जापान के हिरोशिमा में तीसरा क्‍वॉड शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया

तीसरा क्‍वॉड शिखर (Quadrilateral Security Dialogue) सम्मेलन 19 मई को आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन जापान के शहर हिरोशिमा में G-7 सम्मेलन (G-7 Summit) के मौके पर आयोजित किया गया था.

सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्‍बानिस, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हिस्सा लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • क्वॉड नेताओं ने स्पष्ट रूप से सीमा पार आतंकवाद सहित किसी भी रूप में हिंसक उग्रवाद और उससे संबंधित गतिविधियों और आतंकवाद की निंदा की.
  • इन नेताओं ने साझा लोकतांत्रिक मूल्‍यों और आपसी रणनीतिक हितों को ध्‍यान में रखते हुए हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र के विकास को लेकर सकारात्‍मक चर्चा की.
  • मुक्‍त, खुले और समावेशी हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित अपने दृष्टिकोण को लेकर इन नेताओं ने संप्रभुता के सिद्धान्‍त, क्षेत्रीय अखंडता और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के महत्‍व को दोहराया.
  • नेताओं ने क्‍वॉड दृष्टिकोण पर आधारित बयान – हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र के स्‍थायी भागीदार भी जारी किया, जो कि इनके सैद्धान्तिक दृष्टिकोण को दर्शाता है.
  • हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि को मजबूती प्रदान करने के लिए इन नेताओं ने स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला पहल की भी घोषणा की ‘क्वाड इंफ्रास्ट्रक्चर फैलोशिप प्रोग्राम’ को इसे मजबूत करने और इस क्षेत्र के लिए ठोस परिणाम देने के महत्व पर बल दिया गया.
  • भारत वर्ष 2024 में अगली क्वाड बैठक की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री ने क्वॉड नेताओं को 2024 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया.