पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक श्रीनगर में आयोजित की गई

भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अन्तर्गत पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक 22 से 24 मई तक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित की गई थी.

बैठक की मुख्य कार्यवाही श्रीनगर के शेर-ए-कश्‍मीर इंटरनेशनल कन्‍वेंशन सेंटर में शुरू हुई थी. बैठक में हरित पर्यटन, डिजिटिकरण, कौशल, पर्यटन, सुक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम तथा पर्यटन स्‍थानों जैसे प्राथमिकता के पांच क्षेत्रों पर चर्चा हुई.

बैठक के दौरान इसके गणमान्य प्रतिनिधि राज्य सरकार द्वारा आयोजित कला और शिल्प बाजार का भी दौरा किया. इसमें स्थानीय हस्तशिल्प, कारीगरों के काम और सामुदायिक भागीदारी के महत्व को प्रदर्शित किया गया था.