भारत ने चौथी बार पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता

भारत ने चौथी बार पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीत लिया है. ओमान के सलालाह में 1 जून को खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल देश बन गया है.

भारत की ओर से अंगद बीर सिंह और अरिजीत सिंह हुंदल ने गोल किया. पाकिस्तान की ओर से एक मात्र गोल बशारत अली ने किया.

इससे पहले पूल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था. भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को 9-1 से और पाकिस्तान ने मलेशिया को 6-2 से हराया था.