तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का समापन, पंजाब विश्वविद्यालय पहले स्थान पर

तीसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल 23 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश में खेला गया था. लखनऊ के बाबू बनारसी दास खेल परिसर में इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से किया था. इन खेलों का समापन समारोह 3 जून को वाराणसी में हुआ था, जिनमें प्रधानमंत्री भी शामिल हुए थे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल 2023: मुख्य बिन्दु

  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल 2023 के प्रतियोगिताएं वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में आयोजित किए गए थे.इन खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4750 से ज्‍यादा एथलीटों ने भाग लिए था.
  • इस प्रतियोगिता में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ 26 स्वर्ण पदक, 16 रजत और 24 कांस्य के साथ पहले स्थान पर रहा.
  • गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर 22 स्वर्ण, 26 रजत और 17 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर और 16 स्वर्ण, 19 रजत और 6 कांस्य के साथ जैन विश्वविद्यालय कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा.पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला 12 स्वर्ण, 14 रजत और 8 कांस्य के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया.