नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की भारत यात्रा

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. पिछले वर्ष दिसम्बर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री दहल की यह पहली विदेश यात्रा थी. उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया था.

मुख्य बिन्दु

  • नेपाल के प्रधानमंत्री की यात्रा भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति के अंतर्गत दोनों देशों के बीच नियमित तौर पर हुए आदान-प्रदान की परंपरा के तहत हो रही है.
  • इस यात्रा के दौरान श्री प्रचंड ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों पर बातचीत की थी. इस बातचीत के बाद कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए.
  • भारत और नेपाल के बीच व्यापार और वाणिज्य, सीमापार पेट्रोलियम पाइपलाइन बिछाने, एकीकृत चेकपोस्ट विकसित करने, पनबिजली परियोजनाओं और भुगतान प्रणाली के क्षेत्र में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
  • दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, अवसंरचना, शिक्षा और सम्पर्क को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
  • इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्म और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड से मुलाकात की. श्री प्रचंड ने उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन किए और इंदौर में स्वक्षता प्रबंधन कार्यों को भी देखा.