लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया थल सेना प्रमुख नियुक्त किया गया

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया थल सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह देश के 29वें सेना प्रमुख होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे जनरल एमएम नरवणे का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल, 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे: एक दृष्टि

  • इस पद पर पहुंचने वाले वो पहले इंजीनियर हैं. अब तक इन्फैंट्री, आर्टिलरी और आर्मर्ड अधिकारी ही सेना प्रमुख बनते रहे हैं.
  • लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अभी थल सेना के उप-प्रमुख हैं. थल सेना का उप-प्रमुख बनने से पहले वह पूर्वी सैन्य कमांडर के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान नियंत्रण रेखा (LOC) पर इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी.
  • दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन पराक्रम के तहत पश्चिमी सीमा पर हथियारों और सैनिकों की बड़े पैमाने पर तैनाती कर दी गई थी. इस घटना के वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बन गए थे.
  • उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, थल सेना प्रमुख से प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जा चुका है.

विनय मोहन क्वात्रा को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया, हर्षवर्धन श्रृंगला की लेंगे

नेपाल में भारत के वर्तमान राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. वह  हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगे. वह 30 अप्रैल को विदेश सचिव का कार्यभार संभालेंगे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने क्वात्रा की नियुक्ति को 4 अप्रैल को मंजूरी दी थी.

विनय मोहन क्वात्रा 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं. वर्ष 2020 में नेपाल में राजदूत नियुक्त किए जाने से पहले क्वात्रा ने अगस्त 2017 से फरवरी 2020 तक फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया था.

संजीव सान्याल को EAC-PM का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है. सान्याल वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत थे.

सान्याल फरवरी 2017 में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में वित्त मंत्रालय में शामिल हुए थे. इससे पहले वह ड्यूश बैंक में वैश्विक रणनीतिकार और प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर  रहे थे. उनके काम के लिए सिंगापुर सरकार भी सम्मानित कर चुकी है.

EAC-PM क्या है?

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) केंद्र सरकार द्वारा गठित एक स्वतंत्र निकाय है. यह प्रधानमंत्री को आर्थिक और इससे संबंधित मुद्दों पर सलाह देता है. इस परिषद के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय हैं.

सरकार ने देश के पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक की नियुक्ति की

सरकार ने वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) जी अशोक कुमार को भारत का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (national maritime security coordinator- NMSC) नियुक्त किया है. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने इस पद के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

मुख्य बिंदु

  • नए NMSC की नियुक्ति को 14 साल पहले हुए 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद अपनी समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार के लगातार प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है.
  • NMSC, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के समन्वय में काम करेंगे.
  • NMSC को भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल, तटीय और समुद्री सुरक्षा में शामिल सुरक्षा एजेंसियों और 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच समन्वय का काम सौंपा गया है.

डॉ. एस सोमनाथ इसरो के नए चेयरमैन नियुक्त

डॉ. एस. सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने के सिवन का स्थान लिया है. उन्हें कार्मिक मंत्रालय द्वारा वरिष्ठता के आधार नियुक्त किया गया है. डॉ. सोमनाथ तीन साल के लिए इसरो के निदेशक के रूप में कार्य करेंगे.

डॉ. सोमनाथ ने स्ट्रक्चरल डिजाइन, लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स, मैकेनिज्म डिजाइन, पायरोटेक्निक में विशेषज्ञता हासिल की है.

इसरो के अध्यक्ष: एक दृष्टि

इसरो के अध्यक्ष भारतीय अंतरिक्ष विभाग के कार्यकारी अधिकारी होते हैं. विक्रम साराभाई इसरो के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले अध्यक्ष थे. उन्होंने 12 साल तक अपनी सेवाएं दी. डॉ. एस सोमनाथ इसरो अध्यक्ष नियुक्त होने वाले चौथे केरलवासी हैं. इससे पहले के. राधाकृष्णन, माधवन नायर और के. कस्तूरीरंगन इसरो अध्यक्ष रह चुके हैं.

विनय कुमार त्रिपाठी रेलवे बोर्ड के महाप्रबंधक नियुक्त किये गये

विनय कुमार त्र‍िपाठी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO न‍ियुक्‍त क‍िया गया है. उनकी नियुक्ति केंद्र सरकार की मंत्रीमंडलीय न‍ियुक्‍त‍ि समित‍ि ने 31 दिसम्बर 2021 को की. विनय कुमार त्र‍िपाठी 1983 बैच के सीन‍ियर आईआरएसईई (IRSEE) अध‍िकारी और पूर्वोत्‍तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक हैं.

महाप्रबंधक विनय कुमार त्र‍िपाठी की न‍ियुक्‍त‍ि न‍िवर्तमान चेयरमैन व CEO सुनीत शर्मा की जगह पर की गई है. यह न‍ि‍युक्‍त‍ि एक जनवरी, 2022 से 30 जून, 2022 के लिए छह माह हेतु की गई है. कमेटी ने उनकी न‍ियुक्‍त‍ि को 31 द‍िसंबर, 2022 तक व‍िस्‍तार देने के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दी है.

पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO नियुक्त किये गये

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO नियुक्त किया गया है. उन्होंने जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का स्थान लिया है जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर के नए CEO को सालाना सैलरी के रूप में 10 लाख डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इससे पहले में पराग अग्रवाल ट्विटर में सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त थे.

पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है. पराग अग्रवाल 2011 से ही ट्विटर में काम कर रहे हैं.

जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इसलिए इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वह एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी सीईओ हैं. स्क्वायर की स्थापना उन्होंने ही की है. जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने 2006 में ट्विटर की स्थापना की थी.

एडमिरल आर. हरि कुमार ने नौसेना के 25वें अध्‍यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया

एडमिरल आर. हरि कुमार ने नौसेना के 25वें अध्‍यक्ष के रूप में 30 नवम्बर को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने सेवानिवृत्त नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह का स्थान लिया है. नौसेना अध्‍यक्ष से पूर्व वे पश्चिमी नौसेना कमान में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पद पर कार्यरत थे.

इंटरपोल ने UAE के मेजर जनरल अहमद नसीर को अपना अध्यक्ष चुना

अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय इंटरपोल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी को अपना अध्यक्ष चुना है. तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित 89वें इंटरपोल की वार्षिक आमसभा में यह चुनाव किया गया था. इस आमसभा में हुए चुनाव में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा, को इंटरपोल की कार्यकारी समिति के लिए एशिया से प्रतिनिधि चुना गया.

मुख्य बिंदु

  • इंटरपोल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अल रायसी का चयन तीन दौर के मतदान के बाद हुआ. इंटरपोल के संविधान के अनुच्छेद 16 के तहत,  इंटरपोल के अध्यक्ष के चुनाव के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी; यदि यह बहुमत दूसरे मतपत्र के बाद प्राप्त नहीं होता है, तो साधारण बहुमत ही पर्याप्त होगा.
  • इंटरपोल के प्रथम चीनी अध्यक्ष मेंग होंगवेई 2018 में चीन जाते वक्त रास्ते में लापता हो गए थे. तब उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था. इसके बाद पता चला कि उन्हें हिरासत में लिया गया है और उन पर रिश्वत लेने और अन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं.
  • इंटरपोल (International Criminal Police Organization)  एक अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है. पूरी दुनिया में इसके सात क्षेत्रीय ब्यूरो हैं. इसका गठन 1923 में हुआ था. इसका आदर्श वाक्य पुलिस को एक सुरक्षित दुनिया से जोड़ना है. इसका मुख्यालय फ्रांस के ल्यों (Lyon) में है. किम जोंग यांग (Kim Jong Yang) इसके अध्यक्ष हैं. इंटरपोल के 195 सदस्य देश हैं.

CBI के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा इंटरपोल की समिति के लिए निर्वाचित

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा गुरुवार को इंटरपोल (Interpol) की कार्यकारी समिति में एशिया का प्रतिनिधि चुना गया है. इस्तांबुल में चल रहे 89वें इंटरपोल (अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन) की आम सभा के दौरान शीर्ष समिति के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुआ था. इस चुनाव में भारत का मुकाबला चीन, सिंगापुर, कोरिया गणराज्य और जॉर्डन के चार अन्य उम्मीदवारों से था.

इंटरपोल (International Criminal Police Organization)  एक अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है. पूरी दुनिया में इसके सात क्षेत्रीय ब्यूरो हैं. इसका गठन 1923 में हुआ था. इसका आदर्श वाक्य पुलिस को एक सुरक्षित दुनिया से जोड़ना है. इसका मुख्यालय फ्रांस के ल्यों (Lyon) में है. किम जोंग यांग (Kim Jong Yang) इसके अध्यक्ष हैं. इंटरपोल के 195 सदस्य देश हैं.

एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना के नए प्रमुख होंगे, आरकेएस भदौरिया का स्थान लेंगे

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे. वर्तमान में वह उप-प्रमुख पद पर कार्यरत हैं. वह मौजूदा वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वह देश के 27वें वायुसेना प्रमुख होंगे.

अपने करियर के दौरान वीआर चौधरी को उनकी सेवा के लिए 2004 में वायुसेना मेडल, 2015 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 2021 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

विवेक राम चौधरी वायुसेना के कुछ बेहद अहम मिशन का हिस्‍सा रहे हैं. उन्‍हीं में से ऑपरेशन मेघदूत और ऑपरेशन सफेद सागर शामिल हैं.

ऑपरेशन मेघदूत सियाचिन में भारतीय सशस्‍त्र सेना का पाकिस्तान के खिलाफ सफल अभियान रहा है. इसके चलते ही भारतीय सेना ने कश्‍मीर के सियाचिन ग्लेशियर पर पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लिया था. इस अभ‍ियान को 13 अप्रैल 1984 की सुबह को अंजाम दिया गया था. इसमें वायु सेना ने अहम भूमिका निभाई थी. चौधरी इस ऑपरेशन का हिस्‍सा थे.

ऑपरेशन सफेद सागर भी थल सेना के साथ वायु सेना का संयुक्‍त अभियान था. 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान इसकी जिम्मेदारी सेना को सौंपी गई थी. इसका मकसद नियंत्रण रेखा के साथ कारगिल सेक्टर में भारतीय चौकियों को पाकिस्‍तान के कब्‍जे से खाली कराना था. पाकिस्‍तानी सैनिकों ने इन पर धोखे से कब्‍जा जमा लिया था. इसमें भी विवेक राम चौधरी की बड़ी भूमिका रही थी.

नौ नये न्‍यायाधीशों ने उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली

तीन महिला न्‍यायाधीशों सहित नौ नये न्‍यायाधीशों ने 31 अगस्त को उच्‍चतम न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली. प्रधान न्‍यायाधीश एन.वी. रमन्‍ना ने नई दिल्‍ली में एक विशेष समारोह में नये न्‍यायाधीशों को शपथ दिलाई. नौ नये न्‍यायाधीशों के नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों की कुल संख्या 33 हो गयी है.

शपथ लेने वालों में कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश अभय श्रीनिवास ओका, गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश विक्रमनाथ, सिक्किम उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति जितेन्‍द्र कुमार महेश्‍वरी, तेलंगाना उच्‍च न्‍यायालय न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति हिमा कोहली, और कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय की पूर्व न्‍यायाधीश बीवी नागरत्‍ना शामिल हैं.

इनके अलावा केरल उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति सी टी रवि कुमार, मद्रास उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति एम एम सुन्‍दरेश, गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और पूर्व अपर सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्‍हा को न्‍यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई.

महिला न्यायाधीश

उच्‍चतम न्‍यायालय में तीन महिला न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. इस नियुक्ति के बाद उच्‍चतम न्‍यायालय में महिला न्यायाधीशों की संख्या चार हो गयी है. न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी सर्वोच्च न्यायालय में सेवारत महिला न्यायाधीश हैं. उच्‍चतम न्‍यायालय में पहली महिला न्यायाधीश एम. फातिमा बीवी थीं, जिन्हें 1989 में नियुक्त किया गया था.