Time limit: 0
Finish Test
0 of 54 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- 21
- 22
- 23
- 24
- 25
- 26
- 27
- 28
- 29
- 30
- 31
- 32
- 33
- 34
- 35
- 36
- 37
- 38
- 39
- 40
- 41
- 42
- 43
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
Information
- अगस्त 2020 का अति महत्त्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स और विश्व घटना-चक्र क्विज
- कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट — बहुवैलाल्पिक प्रश्न और उत्तर
- केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Test is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 54 questions answered correctly
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- 21
- 22
- 23
- 24
- 25
- 26
- 27
- 28
- 29
- 30
- 31
- 32
- 33
- 34
- 35
- 36
- 37
- 38
- 39
- 40
- 41
- 42
- 43
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
- Answered
- Review
- Question 1 of 54
1. Question
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस ग्रह/उपग्रह के अध्ययन के लिए रोवर ‘Perseverance’ भेजा है?
Hint
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 30 जुलाई को मंगल ग्रह के लिए रोवर ‘Perseverance’ रवाना किया है. यह रोवर 48 करोड़ किलोमीटर की यात्रा कर फरवरी 2021 में मंगल ग्रह पर पहुंचेगा और बहुत सारे नमूने लेकर 2031 में धरती पर लौटेगा.
- Question 2 of 54
2. Question
मर्सिडीज रेसर लुइस हैमिल्टन जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुई फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री (British Grand Prix) 2020 खिताब जीता है, किस देश के हैं?
Hint
ब्रिटेन के मर्सिडीज रेसर लुइस हैमिल्टन ने हाल ही में संपन्न हुई फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री (British Grand Prix) 2020 खिताब जीता लिया है. उन्होंने दूसरे स्थान पर रहे रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन से छह सेकंड कम समय लिया. फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे.
- Question 3 of 54
3. Question
भारत में संस्कृत दिवस मनाया जाता है:
Hint
भारत में प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानि 2020 में श्रावणी पूर्णिमा 3 अगस्त को था.
- Question 4 of 54
4. Question
भारत ने महिला विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप 2020 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. यह प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है:
Hint
भारत ने महिला विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप 2020 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. यह फैसला कोविड-19 महामारी के कारण तैयारी की कमी और यात्रा की अनिश्चतताओं के कारण किया गया है. भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (SRFI) ने यह फैसला खिलाड़ियों से परामर्श के बाद 3 अगस्त को लिया. महिला विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप 2020 प्रतियोगिता 15 से 20 दिसंबर के बीच मलेशिया के कुआलालंपुर आयोजित होना है.
- Question 5 of 54
5. Question
भारतीय औषध महानियंत्रक (DCGI) ने पुणे के भारतीय सीरम संस्थान को कोविड-19 वैक्सीन के मनुष्य पर दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दे दी है. इस वैक्सीन का नाम है:
Hint
भारतीय औषध महानियंत्रक (DCGI) ने पुणे के भारतीय सीरम संस्थान को कोविड-19 वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के मनुष्य पर दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दे दी है. यह वैक्सीन ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ऑस्ट्रा जेनेका ने विकसित की है.
- Question 6 of 54
6. Question
13वां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2020 का आयोजन किया जायेगा:
Hint
सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2020 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित करने की अनुमति दे दी है. यह IPL का 13वां संस्करण है जिसका आयोजन UAE में 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 तक किया जायेगा.
- Question 7 of 54
7. Question
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से संबंधित समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को किया गया था.
- प्रस्तावित राम मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी.
- कोर्ट ने उत्तरप्रदेश सरकार को मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी दी है.
Hint
कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने के भीतर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज का गठन कर विवादित स्थान को मंदिर निर्माण के लिए देने को कहा था.
- Question 8 of 54
8. Question
RBI की हाल ही में संपन्न हुई चालू वित्त वर्ष (2020-21) की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/ से सही सुमेलित नहीं है/ हैं?
- नीति रिपो दर — 4.50%
- प्रत्यावर्तनीय रिपो दर — 3.65%
- बैंक दर — 4.25%
Hint
इस बैठक में RBI ने रेपो दर को 4 प्रतिशत और बैंक दर को 4.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है. RBI गवर्नर ने कहा कि उपभोक्ता सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर जो मार्च 2020 में 5.8 प्रतिशत थी, वह जून में अंतरिम अनुमानों के अनुसार 6.1 प्रतिशत हो गई थी.
- Question 9 of 54
9. Question
भारत ने मत्स्य पालन सुविधाओं के लिए हाल ही में किस देश को ऋण सुविधा प्रदान की है?
Hint
भारत ने मालदीव इंडस्ट्रियल फिशिरीज़ कम्पनी (MIFCO) में मत्स्य पालन सुविधाओं के विस्तार के लिए मालदीव सरकार को 1.80 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी है. इस परियोजना में मछलियों को जमा करने और उनके भंडारण की सुविधा और टूना मछली पकाने तथा मछली के चारे की तैयारी के लिए संयत्रों की स्थापना में इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा.
- Question 10 of 54
10. Question
जम्मू-कश्मीर के नए उप-राज्यपाल नियुक्त किये गये हैं:
Hint
मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने गिरीश चंद्र मुर्मू का स्थान लिया है. मुर्मू ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था. मुर्मू का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है.
- Question 11 of 54
11. Question
हिरोशिमा दिवस (Hiroshima Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस (Hiroshima Day) और जापान में शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. जापान के हिरोशिमा पर इसी दिन में परमाणु बम गिराया गया था. इसे मानव इतिहास में काला दिन भी कहा जाता है. इसे दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है, ताकि दुनिया इस तबाही से कुछ सीख ले.
- Question 12 of 54
12. Question
भारत के नये नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने हाल ही में शपथ ली है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- गिरीश चंद्र मुर्मू को देश का 14वां CAG नियुक्त किया गया है.
- उच्चतम न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
- संविधान के अनुच्छेद 148 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का उल्लेख है.
Hint
CAG की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैं. CAG का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो) की अवधि के लिए होता है.
- Question 13 of 54
13. Question
विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week- WBW) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week- WBW) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्तनपान को प्रोत्साहन तथा समर्थन देना है. स्तनपान, बच्चे के जीवन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण व कम लागत वाला प्रयास है.
- Question 14 of 54
14. Question
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और हथकरघा को बढ़ावा देना, बुनकरों की आय को बढ़ाना और उनके गौरव में वृद्धि करना है.
- Question 15 of 54
15. Question
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तनावग्रस्त लोन (stressed assets) को बिना NPA घोषित किए, उसकी रीस्ट्रक्चरिंग के लिए एक एक्सपर्ट समिति का गठन किया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:
Hint
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तनावग्रस्त लोन (stressed assets) को बिना NPA घोषित किए, उसकी रीस्ट्रक्चरिंग के लिए एक एक्सपर्ट समिति का गठन किया है. केवी कामत को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
- Question 16 of 54
16. Question
ICC (International Cricket Council) द्वारा हाल ही में जारी कार्यक्रम के अनुसार T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नमेंट आयोजित किया जायेगा:
Hint
ICC (International Cricket Council) ने T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नमेंट भारत में और T-20 वर्ल्ड कप-2020 टूर्नामैंट ऑस्ट्रेलिया में कराये जाने की पुष्टि की है.
- Question 17 of 54
17. Question
अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर संगठन (ITER) के सत्र का आयोजन हाल ही में किया गया था:
Hint
अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर संगठन (ITER) के सत्र का आयोजन फ्रांस में हाल ही में किया गया था. इस संगठन के सत्र के अवसर पर फ्रांस में एक भव्य आयोजन किया गया था. इस आयोजन का उद्घाटन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने किया था. इस सत्र में दुनिया भर के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने हिस्सा लिया था.
- Question 18 of 54
18. Question
8 अगस्त 2020 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की मनाई गयी:
Hint
भारत छोड़ो आन्दोलन में महाराष्ट्र के अहमदनगर किले की विशेष भूमिका रही है. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बारह प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं को इसी किले में कैद कर रखा गया, जिनमें पंडित जवाहरलाल नेहरू भी शामिल थे. यहीं पर उन्होनें अपना लोकप्रिय ‘द डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ ग्रंथ लिखा. सन 2003 में, भारतीय पुरातत्वशास्त्र सर्वेक्षण ने अहमदनगर किले को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया.
- Question 19 of 54
19. Question
श्रीलंका में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (SLPP) और सहयोगियों को दो-तिहाई सीटें मिली है.
- श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में महिंदा राजपक्षे ने शपथ ली है.
- गोटबाया राजपक्षे श्रीलंका के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
Hint
हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में महिंदा राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (SLPP) पार्टी और सहयोगियों को दो तिहाई सीटें पाई थीं. SLPP ने 145 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज करते हुए अपने सहयोगियों के साथ कुल 150 सीटें अपने नाम कीं जो 225 सदस्यीय सदन में दो तिहाई बहुमत के बराबर है.
महिंदा राजपक्षे इससे पहले 2005 से 2015 तक करीब एक दशक तक राष्ट्रपति रहे हैं. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में SLPP की टिकट पर जीत दर्ज की थी. गोटबाया राजपक्षे महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई हैं.
- Question 20 of 54
20. Question
निम्न में से किस देश ने अपने समुद्र तट पर ईंधन के रिसाव के कारण ‘पर्यावरणीय आपातकाल’ की घोषणा की है?
Hint
मॉरीशस के पास हिंद महासागर में एक मूंगा चट्टान से जापानी शिप एमवी वाकाशिओ (MV Wakashio) के टकराने के बाद ईंधन लीक होने की वजह से यह पर्यावरण संकट पैदा हुआ. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने कहा था कि रिसाव के रूप में आई ये आपदा करीब 13 लाख आबादी वाले उनके देश के लिए ‘खतरा’ है जो पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है.
- Question 21 of 54
21. Question
‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ (World Biofuel Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ (World Biofuel Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पांरपरिक जीवाश्म ईंधनों के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. जैव ईंधनों के विभिन्न फायदों में आयात निर्भरता में कमी, स्वच्छ पर्यावरण, किसानों को अतिरिक्त आमदनी और रोजगार सृजन शामिल हैं.
- Question 22 of 54
22. Question
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.
- Question 23 of 54
23. Question
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी ‘सबसे अधिक कमाई करने वाले दुनिया के फिल्म अभिनेता 2020’ (Highest-Paid Actors of 2020) सूची में शीर्ष 10 में शामिल होने वाले भारतीय फिल्म अभिनेता हैं:
- अक्षय कुमार
- आमिर खान
- शाहरुख खान
Hint
इस सूची में 48 मिलियन डॉलर (362 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ अक्षय कुमार छठे स्थान पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार अक्षय की अधिकतर कमाई प्रोडक्ट इंडोर्समेंट से होती है.
फोर्ब्स की टॉप-10 स्टार्स की सूची में पहले स्थान पर ड्वेन जॉनसन यानी रॉक हैं. उन्होंने 87.5 मिलियन डॉलर (1402 करोड़ रुपए) की कमाई की है.
- Question 24 of 54
24. Question
13 अगस्त को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?
Hint
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) मनाया जाता है. इस दिवस का आयोजन हाथियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है.
- Question 25 of 54
25. Question
इज़राइल और संयुक्त अरब अमारात (UAE) के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए हाल ही में सहमति बनी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
- इज़राइल और UAE के बीच इस सहमति बैठक में ईरान और फिलीस्तीन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
- UAE इज़राइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला खाड़ी देश है.
- मिस्र और जॉर्डन का इजरायल के साथ राजनयिक संबंध है.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Hint
इज़राइल और संयुक्त अरब अमारात (UAE) के बीच आपसी संबंध सामान्य बनाने और पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए सहमति बनी है. यह सहमति अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता में 13 अगस्त को हुई वार्ता बैठक में बनी. यह बैठक अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू और अबू धाबी के शहजादे मोहम्मद अल नाह्यान के बीच हुई थी.
- Question 26 of 54
26. Question
15 अगस्त 2020 को मनाये गये स्वतंत्रता दिवस समारोह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह 73वां स्वतंत्रता दिवस था.
- प्रधानमंत्री ने लालकिले से सातवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
- प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2020 से नेशनल डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के आरंभ की घोषणा की.
Hint
देशभर में 15 अगस्त 2020 को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लालकिले की प्राचीर से सातवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया.
- Question 27 of 54
27. Question
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कीर्ति चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की है:
Hint
प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की घोषणा 14 अगस्त को की गयी. राष्ट्रपति एवं सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद ने सैन्य बलों के जवानों के लिए 9 शौर्य चक्र सहित 84 वीरता पुरस्कारों की स्वीकृति दी. जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अब्दुल राशिद को मरणोपरांत कीर्ति चक्र दिया जायेगा.
- Question 28 of 54
28. Question
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम विजेता बना था:
- T-20 विश्वकप
- वनडे विश्वकप
- चैंपियंस ट्रोफी
Hint
धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में ही 2007 में भारत ने पहले वर्ल्ड T20 का खिताब जीता था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 2 अप्रैल 2011 को उनकी कप्तानी में भारत ने करीब 28 साल बाद वर्ल्ड कप का विजेता बना था. उन्होंने साल 2013 में चैंपियंस ट्रोफी पर भी कब्जा किया. वह पहले कप्तान बने जिन्होंने तीनों ICC ट्रोफी जीतीं.
- Question 29 of 54
29. Question
फॉर्मूला वन स्पेनिश ग्रां प्री (Spanish Grand Prix) 2020 के खिताब विजेता हैं:
Hint
ब्रिटेन के मर्सिडीज रेसर लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन स्पेनिश ग्रां प्री (Spanish Grand Prix) 2020 का खिताब जीत लिया है. हैमिल्टन ने दूसरे स्थान पर रहे नीदरलैंड के रेड बुल रेसर मैक्स वेरस्टापेन को पराजित किया. फिनलैंड के मर्सिडीज रेसर वालटेरी बोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया.
यह हैमिल्टन की इस सीजन की चौथी और उनके फॉर्मूला वन करियर की 88वीं जीत है. हैमिल्टन अब माइकल शूमाकर के फॉर्मूला वन में सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन जीत पीछे हैं. शूमाकर का फॉर्मूला वन में 91 जीत का रिकॉर्ड है. इस जीत के साथ हैमिल्टन ने ड्राइवरों की अंक तालिका में 37 अंक की बढ़त बना ली है.
- Question 30 of 54
30. Question
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चौहान जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य सरकार में मंत्री थे?
Hint
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का 16 अगस्त को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. चेतन चौहान को पिछले महीने लखनऊ के PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे. चेतन चौहान उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में युवा और खेल मंत्री थे और उन्होंने यूपी मंत्रिमंडल में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया है.
- Question 31 of 54
31. Question
सत्यपाल मलिक को निम्न में से किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
Hint
गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उन्होंने तथागत रॉय का स्थान लिया है. गोवा के राज्यपाल का अतितिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा गया है.
- Question 32 of 54
32. Question
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किये गये हैं:
Hint
राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान में, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के प्रमुख एसएस देसवाल इस BSF महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. राकेश अस्थाना BSF के 27वें महानिदेशक होंगे.
- Question 33 of 54
33. Question
पंडित जसराज जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित हैं:
Hint
पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रमुख गायको में जाने जाते हैं. जसराज का मेवाती घराने से ताल्लुक था, जो संगीत का एक स्कूल है और ‘ख़याल’ के पारंपरिक प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है. शास्त्रीय संगीत के प्रदर्शन के अलावा, जसराज ने अर्ध-शास्त्रीय संगीत शैलियों को लोकप्रिय बनाने के लिए भी काम किया है, जैसे हवेली संगीत, जिसमें मंदिरों में अर्ध-शास्त्रीय प्रदर्शन शामिल हैं.
- Question 34 of 54
34. Question
वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रथम पुरस्कार दिया गया है:
Hint
इस वर्ष का प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को दिया गया है. इंदौर ने यह पुरस्कार लगातार चौथी बार प्राप्त किया है. स्वच्छ सर्वेक्षण में गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा है. गंगा नदी के किनारे बसे हुए शहरों में वाराणसी को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला. वहीं नई दिल्ली को, देश की सबसे स्वच्छ राजधानी, शहर के लिए पुरस्कृत किया गया.
- Question 35 of 54
35. Question
निम्न में से किनकी जयंती पर सद्भावना दिवस मनाया जाता है?
Hint
20 अगस्त 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 76वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. यह दिन साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढावा देने के लिए ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है.
- Question 36 of 54
36. Question
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों (National Sports Awards) 2020 की घोषणा हाल ही में की गयी है. इस घोषणा के अनुसार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं:
- रोहित शर्मा
- विनेश फोगाट
- मरियप्पन थंगवेलु
- मनिका बत्रा और रानी रामपाल
Hint
इस वर्ष क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरा ऐथलीट मरियप्पन थंगवेलु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.
- Question 37 of 54
37. Question
हाल ही में आयोजित आसियान-भारत नेटवर्क थिंक टैंकों (AINTT) की 6ठी गोलमेज बैठक में हिस्सा लिया था:
Hint
आसियान-भारत नेटवर्क थिंक टैंकों (AINTT) की 6ठी गोलमेज बैठक 20 अगस्त को विडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित की गयी थी. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हिस्सा लिया था.
- Question 38 of 54
38. Question
‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ (World Senior Citizen’s Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ (World Senior Citizen’s Day) मनाया जाता है. यह दिवस बुजुर्गों को सम्मान देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
- Question 39 of 54
39. Question
पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को छोड़कर कितने निर्वाचन आयुक्त हैं?
Hint
भारतीय संविधान का भाग 15 चुनावों से संबंधित है. संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित हैं.
मूल संविधान में निर्वाचन आयोग में केवल एक चुनाव आयुक्त का प्रावधान था. 1 अक्तूबर, 1993 को इसे तीन सदस्यीय आयोग वाला कर दिया गया. तब से निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं.
- Question 40 of 54
40. Question
किस तिथि से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क का चिन्ह अनिवार्य कर दिया गया है?
Hint
सोने के आभूषणों और अन्य सामान पर हॉलमार्क का चिन्ह अगले साल 1 जून से अनिवार्य हो जाएगा.
- Question 41 of 54
41. Question
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के वर्तमान अध्यक्ष हैं:
Hint
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के वर्तमान अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी के कार्यकाल को दो वर्ष का विस्तार दिया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने DRDO अध्यक्ष के रूप में रेड्डी के कार्यकाल के विस्तार को 24 अगस्त को मंजूरी दी.
- Question 42 of 54
42. Question
केन्द्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर परिषद (National Council for Transgender) की स्थापना की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- इसका गठन ‘ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम’ 2019 के तहत किया गया है.
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इसके पदेन अध्यक्ष हैं.
- यह परिषद सरकार को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के संदर्भ में नीतियां तैयार करने के बारे में सलाह देगी.
Hint
केन्द्र सरकार ने एक अधिसूचना के जरिये राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर परिषद (National Council for Transgender- NCT) की स्थापना की है. इसका गठन ‘ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम’ 2019 के तहत किया गया है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इसके पदेन अध्यक्ष और सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता राज्य मंत्री इसके पदेन उपाध्यक्ष होंगे.
राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर परिषद सरकार को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के संदर्भ में नीतियां, कार्यक्रम, कानून और परियोजनाएं तैयार करने के बारे में सलाह देगी.
- Question 43 of 54
43. Question
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में अफ्रीका महाद्वीप को पोलियो मुक्त घोषित किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- नाइजीरिया, पोलियो मुक्त घोषित होने वाला अंतिम अफ्रीकी देश है.
- अब केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसे देश बचे हैं जहां अभी तक पोलियो वायरस मौजूद है.
- WHO ने 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था.
Hint
WHO के अनुसार अफ्रीका महाद्वीप में पोलियो वायरस केवल अफ्रीका के नाइजीरिया में ही बचा था. 1996 में पूरे अफ्रीका में करीब 75 हजार बच्चे पोलियो का शिकार हुए थे. इस दौरान अफ्रीका का हर एक देश प्रभावित था. WHO ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था. इस दिन दिल्ली स्थित WHO के कार्यालय में आयोजित समारोह में दक्षिण-पूर्व एशिया को पोलियो मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया. इसी के तहत भारत भी पोलियो मुक्त घोषित हो गया था. कभी भी एक देश को अकेले पोलियो मुक्त घोषित नहीं किया जाता है.
- Question 44 of 54
44. Question
नदियों में पाई जाने वाली डॉल्फ़िन के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भारत की कई देशों के साथ सहयोग पर सहमति बनी है. इस सहमति में शामिल देश हैं:
- बांग्लादेश
- नेपाल
- म्यांमार
- श्रीलंका
Hint
नदियों में पाई जाने वाली डॉल्फ़िन के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भारत, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमा के विशेषज्ञ मिलकर सहयोग करने पर सहमत हुए हैं.
- Question 45 of 54
45. Question
हाल में लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (MSO) के ‘मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप’ (MCWC) में स्वर्ण पदक विजेता बने हैं:
Hint
हैदराबाद के नीलकंठ भानु ने ‘मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप’ (MCWC) में भारत को पहला स्वरण पदक जीता है. उन्होंने यह चैंपियनशिप हाल में लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (MSO) में जीती.
- Question 46 of 54
46. Question
नीति आयोग ने हाल ही में देश के राज्यों का निर्यात तत्परता सूचकांक (Export Preparedness Index- EPI) 2020 जारी किया है. इस सूचकांक के अनुसार कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?
Hint
EPI से पता लगा है कि निर्यात विविधता, यातायात व्यवस्था और मूलभूत ढांचे के पैमाने पर अधिकांश भारतीय राज्यों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसमें यह भी कहा गया है कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले राज्यों में अधिकतर तटवर्ती राज्य हैं. गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु को शीर्ष तीन स्थान प्राप्त हुए हैं. केंद्र शासित प्रदेशो में दिल्ली ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसके बाद गोवा और चंडीगढ़ हैं.
- Question 47 of 54
47. Question
मारिके लुकास रिजनेवेल्ड को निम्न में से किस पुस्तक के लिए वर्ष 2020 का अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया है?
Hint
रिजनेवेल्ड को यह पुरस्कार उनकी की पुस्तक ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ (The Discomfort of Evening) के लिए दिया गया है. यह पुस्तक ग्रामीण नीदरलैंड के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की कहानी है. इस पुस्तक को पहली बार डच भाषा में 2018 में प्रकाशित किया गया था. मिशेल हचिसन ने इस पुस्तक का अंग्रेजी में अनुवाद किया है. यह पुरस्कार मूल बुकर पुरस्कार से अलग है और इसका लक्ष्य विश्वभर में अच्छे उपन्यास के अधिक प्रकाशन और उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.
- Question 48 of 54
48. Question
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के हाल ही में छह वर्ष पूरे हुए हैं. इस योजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह योजना स्वस्थ बीमा से संबंधित है.
- 2014 में यह योजना लागू की गई थी.
- यह योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लिए है.
Hint
प्रधानमंत्री जनधन योजना के 28 अगस्त को छह वर्ष पूरे हो गए. देश के सभी लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोडने के लिए 28 अगस्त, 2014 को यह योजना लागू की गई थी. इस योजना के तहत खोले गए कुल खातों में से 63.6 फीसदी ग्रामीण इलाकों में खोले गए हैं. वहीं 55.2 फीसदी खाताधारक महिलाएं हैं.
- Question 49 of 54
49. Question
‘उड़ान’ योजना संबंधित है:
Hint
सरकार ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के चौथे दौर में 78 नये मार्गों की मंजूरी दी है. इससे देश के दुर्गम और क्षेत्रीय इलाकों को विमान सेवा मिल सकेगी. इस चरण के शुरू होने के बाद अब तक इस योजना में 274 मार्गों पर विमान सेवा शुरू की जा चुकी है जो 45 हवाई अड्डो पर जुड़े हैं. इसके अलावा तीन हेलिकॉप्टर सेवाएं भी काम कर रही है.
- Question 50 of 54
50. Question
जापान के प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया, हैं:
Hint
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से 28 अगस्त को त्यागपत्र दे दिया. 65 वर्षीय आबे ने जापान के प्रधानमंत्री के रूप में 7 साल और 8 महीने कार्य किया.
- Question 51 of 54
51. Question
निम्न में से किसे द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- जूड फेलिक्स
- योगेश मालवीय
- जसपाल राणा
- कुलदीप कुमार हंडू
Hint
द्रोणाचार्य पुरस्कार 2020 प्राप्तकर्ता
जूड फेलिक्स (हॉकी), योगेश मालवीय (मलखंब), जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप कुमार हंडू (वुशु), गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन).
द्रोणाचार्य पुरस्कार उन प्रशिक्षक (कोच) को दिया जाता है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए जाते हैं. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपए का नकद, लघु-प्रतिमाएं और प्रमाण पत्र दिया जाता है.
- Question 52 of 54
52. Question
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता को प्रदान की जाती है:
Hint
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता को दिए जाने वले धान-राशि में बढ़ोतरी की गयी है. इसकी आधिकारिक घोषणा खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 29 अगस्त को की. राजीव गांधी खेल रत्न की पुरस्कार राशि को 7.5 लाख रुपये बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी इस साल से प्रभावी होगी.
- Question 53 of 54
53. Question
निम्न में से किनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है?
Hint
प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उनका जन्म इसी दिन 1905 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था.
- Question 54 of 54
54. Question
परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Nuclear Tests) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य परमाणु हथियारों से होने वाले नुकसान एवं उनके दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरुक करना है.