EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: जुलाई 2021

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: जुलाई 2021
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

जुलाई 2021 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जुलाई माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

किस देश में एक रेत के महल ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल होने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है?

डेनमार्क में एक रेत के महल ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल होने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. इसकी ऊंचाई 21.16 मीटर (69.4 फीट) है. यह नई संरचना 2019 में जर्मनी में 17.66 मीटर मापने वाले सैंडकास्टल द्वारा रखे गए पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 3.5 मीटर लंबा है.

2 / 100

वियतनाम के प्रधानमंत्री नियुक्‍त किये गये हैं:

फाम मिन्ह चिन्ह को वियतनाम का प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया गया है.

3 / 100

हाल के दिनों में ‘पेगासस जासूसी’ आरोप चर्चा में रहा है. पेगासस है:

‘पेगासस’ इजराइल के एनएसओ ग्रुप (NSO Group) द्वारा विकसित एक स्पाइवेयर (spyware) मोबाइल App है. यह App लोगों के फोन के जरिए उनकी जासूसी करते हैं. पेगासस एक लिंक भेजता है और यदि उपयोगकर्ता लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके फोन पर पेगासस इंस्टॉल हो जाता है.

4 / 100

28 जुलाई 2021 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से विश्व हेपेटाइटिस दिवस - ‘Hepatitis can’t wait’ थीम पर मनाया गया था.

5 / 100

हाल ही में संपन्न हुए विम्बलडन 2021 प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. नोवाक जोकोविच ने फाइनल में माटियो बेरेटिनी को हराकर पुरुष एकल का ख़िताब जीता था.
  2. चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा महिला एकल की उप-विजेता हैं.
  3. नोवाक जोकोविच सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाडी बन गये हैं.

इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल का ख़िताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता. 12 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने इटली के माटियो बेरेटिनी को हराकर यह प्रतियोगिता जीता. जोकोविच का यह छठा विम्बलडन खिताब और 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब था. इसके साथ उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली. विम्बलडन  2021 के महिला एकल की विजेता ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी हैं. फाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को हराया था.

6 / 100

भारतीय सेना का अमरीकी नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ हाल ही में किस स्थान पर 'पैसेज नेवल अभ्यास' (Passage Naval Exercise) आयोजित किया गया था?

भारतीय नौसेना और वायुसेना का अमरीकी नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ 23-24 जून को पैसेज नेवल अभ्यास (Passage Naval Exercise) आयोजित किया गया था. इसका आयोजन त्रिवेंद्रम के समीप हिंद महासागर में किया गया था.

7 / 100

विम्बलडन 2021 के महिला एकल की विजेता हैं:

विम्बलडन  2021 के महिला एकल की विजेता ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी रहीं हैं. फाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को हराया. बार्टी का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था.

8 / 100

भारत के 14 बाघ अभयारण्यों को ग्लोबल कंजर्वेशन एश्योर्ड / टाइगर स्टैंडर्ड्स (Conservation Assured / Tigers Standards) की मान्यता मिली है. निम्न में से कौन-सा अभयारण्य इनमें शामिल नहीं है?

भारत के 14 बाघ अभयारण्यों को ग्लोबल कंजर्वेशन एश्योर्ड / टाइगर स्टैंडर्ड्स (Conservation Assured / Tigers Standards) की मान्यता मिली है. जिन 14 बाघ अभयारण्यों को मान्यता दी गई है उनमें असम के मानस, काजीरंगा और ओरंग, मध्य प्रदेश के सतपुड़ा, कान्हा और पन्ना, महाराष्ट्र के पेंच, बिहार में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, उत्तर प्रदेश के दुधवा, पश्चिम बंगाल के सुंदरबन, केरल में परम्बिकुलम, कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व और तमिलनाडु के मुदुमलई और अनामलई टाइगर रिजर्व शामिल हैं.

9 / 100

यूनेस्‍को (UNESCO) ने काकतीय रुद्रेश्‍वर मंदिर को विश्‍व धरोहर स्थल की मान्यता दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मंदिर का निर्माण विजय नगर साम्राज्य के कृष्णदेव राय ने करवाया था.
  2. मंदिर का नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम दिया गया है.
  3. इतालवी यात्री मार्को पोलो ने इस मंदिर को चमकता तारा कहा था.

यूनेस्‍को (UNESCO) ने तेलंगाना के काकतीय रुद्रेश्‍वर मंदिर को विश्‍व स्थल की मान्यता दी है. इस मंदिर को रामप्‍पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर का निर्माण काकतिया वंश के महाराजा गणपति देव के आदेश पर सेनापति रेचारला रुद्र ने करवाया था. इसका निर्माण 13वीं शताब्दी में हुआ था. मंदिर को शिल्पकार रामप्पा का नाम दिया गया है. मार्को पोलो ने इस मंदिर को तमाम मंदिरों में सबसे चमकता तारा कहा था.

10 / 100

खेल मंत्रालय ने किस खेल संगठन को खेल महासंघ (NSF) के रूप में हाल ही में मान्यता प्रदान की है?

खेल मंत्रालय ने भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (IAKO) को खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता प्रदान की है.

11 / 100

पूर्व क्रिकेट खिलाडी यशपाल शर्मा जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से किस वर्ष के विश्‍व कप टीम के सदस्‍य थे?

पूर्व क्रिकेट खिलाडी यशपाल शर्मा का 13 जुलाई को निधन हो गया. श्री शर्मा 1983 विश्‍व कप विजेता टीम के सदस्‍य थे.

12 / 100

किनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन पर यह दिवस मनाया जाता है.

13 / 100

निम्न में से किस देश ने हाल ही में आनुवंशिक रूप से संशोधित (genetically modified) चावल ‘गोल्डन राइस’ के व्यावसायिक उत्पादन की अनुमति दी है?

फ़िलीपीन्स ने आनुवंशिक रूप से संशोधित (genetically modified) ‘गोल्डन राइस’ (golden rice) के व्यावसायिक उत्पादन को अनुमति दी है. वह इसके व्यावसायिक उत्पादन के लिए अनुमोदन प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. इस चावल को फिलीपीन के चावल अनुसंधान संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के साथ साझेदारी में विकसित किया है. इसके चमकीले पीले रंग के कारण इसे गोल्डन राइस नाम दिया गया है.

14 / 100

निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला तरल प्राकृतिक गैस (LNG) सुविधा संयंत्र स्थापित किया गया है?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 11 जुलाई को नागपुर में भारत के पहले तरल प्राकृतिक गैस (LNG) सुविधा संयंत्र का उद्घाटन किया था.

15 / 100

किस भारतीय फुटबॉलर को AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 चुना गया है?

भारतीय फुटबॉलर संदेश झिंगन को AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 चुना गया है. झिंगन भारतीय फुटबॉल टीम के सेंट्रल डिफेंडर हैं. पहली बार किसी सेंट्रल डिफेंडर को यह अवॉर्ड मिला है. यह अवॉर्ड उन्हें क्लब के कोचों के वोटों के आधार पर दिया गया. मौजूदा समय में संदेश झिंगन एक प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी हैं और एटीके मोहन बगान क्लब की ओर से खेलते हैं.

16 / 100

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. इस वर्ष (2021) के स्तनपान सप्ताह की थीम (मुख्य विषय)- "सुरक्षित स्तनपान: एक साझा जिम्मेदारी" है.

17 / 100

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 के विश्व युवा कौशल दिवस की थीम (विषय)- ‘Reimagining Youth Skills Post Pandemic’ है.

18 / 100

हाल ही में संपन्न हुए 74वें कांस फिल्म समारोह के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. पाल्मे डी ओर – टाइटेन
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रेनेट रेंसिवा
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कैलेब लैंडरी जोनस

इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पाल्म-डे ओर’ (The Palme d’Or) फिल्म 'टाइटेन' (Titane) को दिया गया. समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अमेरिका के कालबे लैंड्री जोन्स को और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नॉर्वे की रेनेट रीन्सवे को दिया गया.

19 / 100

भारत में अमरीका के नए राजदूत है:

अतुल केशप ने भारत में अमरीका के नए राजदूत का कार्यभार संभाल लिया है. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका और मालदीव में अमरीका के राजदूत के रूप में कार्य किया था.

20 / 100

टॉयकैथॉन-2021 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हाल ही में किया गया था. इसका उद्देश्‍य था:

  1. भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना.
  2. बच्चों को अभिनव खिलौने के लिए प्रोत्साहित करना.
  3. खिलौनों और खेलों के लिए विभिन्न स्रोतों से नए विचार और सुझाव आमंत्रित करना.

टॉयकैथॉन-2021 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 22 से 24 जून तक किया गया था. इसका उद्देश्य खिलौनों और खेलों के लिए विभिन्न स्रोतों से नए विचार और सुझाव आमंत्रित करना और भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना था. भारत के खिलौना बाजार का आकार 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा है, जिसमें से 80 प्रतिशत खिलौने आयात किए जाते हैं.

21 / 100

उत्‍तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं:

पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई को उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वह राज्‍य के ग्‍यारहवें मुख्‍यमंत्री होंगे. श्री धामी उत्‍तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में खटीमा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. श्री धामी ने तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया है.

22 / 100

भारतीय मूल के किस अमरीकी ने सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रेंड मास्टर का खिताब जीतकर इतिहास रचा है?

भारतीय मूल के अमरीकी अभिमन्यु मिश्रा ने सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रेंड मास्टर का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने यह उपलब्धि 12 साल चार महीने और 25 दिन की अवधि में हासिल की.

23 / 100

वीरभद्र सिंह जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे?

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वीरभद्र सिंह का 8 जुलाई को निधन हो गया. 87 वर्षीय वीरभद्र सिंह कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता थे और छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे थे.

24 / 100

यूनेस्को ने धोलावीरा को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. धोलावीरा वैदिक सभ्यता का एक सहर है.
  2. यह गुजरात में समुद्र तट पर है.
  3. अब तक भारत के कुल 40 स्थलों को विश्व धरोहर में शामिल किया जा चुका है.

संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने गुजरात के हड़प्पा काल के शहर धोलावीरा को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है. यह गुजरात के कच्छ के ग्रेट रण में खादिर द्वीप पर स्थित है. यह सिंधु घाटी सभ्यता का पांचवां सबसे बड़ा पुरातात्विक स्थल है. अब तक भारत के कुल 40 स्थलों को विश्व धरोहर में शामिल किया जा चुका है.

25 / 100

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में ‘पिनाक’ के नये संस्करण का सफल परीक्षण किया था. यह है:

‘पिनाक’ एक स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है. नये पिनाका रॉकेट की मारक क्षमता 45 किलोमीटर है. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है.

26 / 100

23 जून को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाये गया/गये था/थे:

  1. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
  2. अंतर्राष्‍ट्रीय ओलिम्पिक दिवस
  3. अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्‍ट्रीय ओलिम्पिक दिवस और अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस 23 जून को मनाया जाता है.

27 / 100

हाल ही में भारत में राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस दिवस मनाया गया था. किस तिथि को तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था?

22 जुलाई 1947 को भारतीय संविधान सभा की बैठक में तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था. प्रत्येक वर्ष 22 जुलाई को राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस (National Flag Adoption Day) मनाया जाता है.

28 / 100

दिल्‍ली खेल विश्‍वविद्यालय के प्रथम कुलपति नियुक्‍त किये गये हैं:

दिल्‍ली सरकार ने पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्‍लेश्‍वरी को दिल्‍ली खेल विश्‍वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्‍त किया है. पूर्व भारत्‍तोलक आंध्रप्रदेश की सुश्री मल्‍लेश्‍वरी पहली भारतीय महिला हैं जिन्‍होंने सन 2000 के सिडनी ओलम्पिक्‍स में कांस्‍य पदक जीता था.

29 / 100

नारियल विकास बोर्ड संशोधन विधेयक (Coconut Development Board Amendment Bill) -2021 हाल ही में संसद में पारित किया गया था. इस विधेयक के माध्यम से निम्न में से किस दो राज्य बोर्ड को शामिल किया गया है?

विधेयक में नारियल विकास बोर्ड के अध्‍यक्ष पद को गैर शासकीय बनाया गया है अर्थात अध्‍यक्ष कोई सरकारी अधिकारी नहीं होगा. इन व्‍यवस्‍थाओं से नारियल की खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा.

संशोधन के बाद आंध्र प्रदेश और गुजरात भी बोर्ड में अपने प्रतिनिधि नामित कर सकेंगे जिस कारण बोर्ड के सदस्‍यों की संख्‍या भी चार से बढकर छह हो गई है.

30 / 100

बसवराज बोम्मई ने हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ ले थी. वह हैं कर्नाटक के:

बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

31 / 100

भारतीय मूल की श्रीशा बांदला, हाल के दिनों में निम्न में से किस कारण से चर्चा में रहीं हैं?

भारतीय मूल की श्रीशा बांदला को अमेरिका में अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना गया है. अमेरिकी अंतरक्षि यान कंपनी ‘वर्जिन गैलेक्टिक’ (Virgin Galactic) के रिचर्ड ब्रेनसन (Richard Branson) समेत छह लोग अंतरिक्ष की यात्रा करने जाएंगे. कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद वह तीसरी भारतीय मूल की महिला हैं, जो अंतरिक्ष में जाएंगी.

32 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोवा स्थित मडगाम अर्बन कोऑपरेटिव बैंक कंपनी लिमिटेड (Madgaum Urban Cooperative Bank Co. Ltd) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस बैंक में जमा कर्ताओं को अधिकतम कितनी राशि प्राप्त होगी?

जमा कर्ताओं की जमा राशि बीमा और ऋण गारंटी निगम (DICGC) से प्राप्त हो जाएगी. बैंक का जमा कर्ता पांच लाख रुपए तक की अपनी जमाराशि का बीमा दावा हासिल करने का हकदार होगा. अगर रकम इससे ज्यादा है, तब भी जमा कर्ता को 5 लाख रुपये तक की ही बीमा राशि मिलेगी.

33 / 100

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने हाल ही में आठ राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की स्वीकृति दी है. इस स्वीकृति के तहत निम्न में से कौन-से मिलान सही सुमेलित हैं?

  1. कर्नाटक — थावरचंद गहलोत
  2. मध्‍यप्रदेश — मंगूभाई छगनभाई पटेल
  3. झारखंड — द्रौपदी मुर्मू
  4. हरियाणा — राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय

त्रिपुरा के राज्‍यपाल रमेश बैस झारखंड के राज्‍यपाल बनाए गए हैं. वे द्रौपदी मुर्मू की जगह लेंगे.

34 / 100

भारत और यूरोपीय संघ के देशों के बीच हाल ही में नौसैनिक अभ्यास ‘EU NAVFOR’ आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में शामिल हुए थे:

  1. ब्रिटेन
  2. इटली
  3. स्पेन
  4. फ्रांस

भारत और यूरोपीय संघ के तीन देशों के बीच 19-20 जून को नौसैनिक अभ्यास ‘EU NAVFOR’ आयोजित किया गया था. इस अभ्यास का आयोजन अदन की खाड़ी में किया गया था जिसमें भारत के साथ इटली, स्पेन व फ्रांस की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया था. ब्रिटेन अब यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं है.

35 / 100

आषाढ़ पूर्णिमा का दिन, गौतम बुध के किस स्मृति से जुड़ा हुआ है?

प्रत्येक वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा को धम्म चक्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में यह दिवस 24 जुलाई को मनाया गया था. गौतम बुद्ध द्वारा अपने पांच शिष्यों को पहला उपदेश देने की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. गौतम बुद्ध ने आषाढ़ पूर्णिमा के दिन अपना पहला उपदेश दिया था. गौतम बुद्ध द्वारा पहला उपदेश बौद्ध ग्रन्थ- धम्मचक्क पवत्तन सुत्त में दर्ज है.

36 / 100

किस भारतीय तीरंदाज ने हाल ही में तीरंदाजी विश्व कप में 3 स्वर्ण पदक जीते?

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पेरिस में खेली जा रही तीरंदाजी विश्व कप में 3 स्वर्ण पदक जीते. दीपिका ने कोमोलिका बारी और अंकिता भगत के साथ मिलकर रिकर्व महिला का स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही दीपिका ने अतनु दास के साथ मिलकर मिश्रित युगल का खिताब भी जीत लिया. दूसरा गोल्ड जीतने के कुछ देर बाद ही दीपिका ने दिन का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण एकल रिकर्व महिला का खिताब भी अपने नाम कर लिया.

37 / 100

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत केंद्र सरकार ने निम्न में से किन दो नदियों के प्रबंधन बोर्ड के अधिकार क्षेत्र को हाल ही में अधिसूचित किया है?

केंद्र सरकार ने कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड (KRMB) और गोदावरी नदी प्रबंधन बोर्ड (GRMB) के अधिकार क्षेत्र को अधिसूचित कर दिया है. यह अधिसूचना आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत जारी किया गया है. यह अधिसूचना आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत जारी किया गया है.

38 / 100

26 जून को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 27 जून को अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस मनाया जाता है.

39 / 100

हाल ही में शुरू किया गया राष्ट्रीय अभियान ‘निपुण भारत’ के सन्दर्भ निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसके अंतर्गत कक्षा छठी के बच्चों को कोडिंग में निपुण किया जायेगा.
  2. यह बच्चों में पठन और संख्यात्मक कौशल में प्रवीणता लायेगा.
  3. इसके अंतर्गत शिक्षा के साथ वाणिज्यिक कौशल सिखाया जायेगा.

शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 5 जुलाई को पठन और संख्यात्मक कौशल में प्रवीणता के लिए राष्ट्रीय पहल ‘निपुण भारत’ कार्यक्रम की शुरूआत की थी. निपुण (NIPUN) का का पूरा नाम “National Initiative for Proficiency in reading with Understanding and Numeracy” है. इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वर्ष 2026-27 तक तीसरी कक्षा की पढाई पूरी करने वाले सभी बच्चे लिखने, पढने और संख्यात्मक कौशल में अपेक्षित प्रवीणता हासिल कर सकें.

40 / 100

निम्न में से किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश द्वारा 'नई जनसंख्या नीति 2021-30' को लाये जाने का समाचार सुर्खियों में रहा है?

उत्तर प्रदेश में नई जनसंख्या नीति 2021-30 की घोषणा की गयी है. यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर की थी.

41 / 100

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने हाल ही में अंतरिक्ष की यात्रा की थी. उन्होंने इस यात्रा में किस 'स्पेसशिप' (launch vehicle) का उपयोग किया था?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने 20 जुलाई को अपनी अंतरिक्ष यात्रा पूरी की. जेफ बेजोस ने यह अंतरिक्ष यात्रा अपनी स्पेस कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ (Blue Origin) के स्पेसशिप ‘न्यू शेपर्ड’ (New Shepard) और कैप्सूल के माध्यम से की. यह न्यू शेपर्ड रॉकेट की कुल 16वीं उड़ान और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पहली उड़ान थी.

42 / 100

भारत ने हाल ही में आकाश-NG का सफल परीक्षण किया था. यह है:

भारत ने 21 जुलाई को दो स्वदेशी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया था. इनमें से एक जमीन से हवा में मार करने वाली नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (आकाश-NG) और दूसरी कम वजन वाली, मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) है. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया था. आकाश-NG की सतह से हवा में हमला करने वाली इस मिसाइल का उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है.

43 / 100

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने निम्न में से किस देश की यात्रा हाल ही में की थी?

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर 25-26 जून को ग्रीस की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने ग्रीस के प्रधानमंत्री कीरियाकोस मित्सोताकिस और विदेशमंत्री निकोस डेनडियास से वार्ता की थी.

44 / 100

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सिरीशा बंदला ने हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा की थी. उनके इस यात्रा के अंतरिक्षयान का नाम है:

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सिरीशा बंदला ने हाल ही में अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की थी. वह कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला हैं. सिरीशा बंदला 11 जुलाई को ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन और चार अन्य लोगों के साथ वर्जिन गैलेक्टिक के ‘स्पेस शिप यूनिटी-22’ में शामिल होकर अमरिकी राज्य न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष की यात्रा पूरी की थी.

45 / 100

भारतीय ग्राफिक कलाकार आनंद राधाकृष्णन को प्रतिष्ठित विल आइजनर अवार्ड (Will Eisner Award) से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

आइजनर पुरस्कार प्रतिवर्ष दिए जाते हैं और इस पुरस्कार को कॉमिक्स की दुनिया में ऑस्कर के बराबर माना जाता है. आइजनर्स नाम के प्रसिद्ध लेखक और कलाकार विल आइजनर (Will Eisner) के सम्मान में दिया है.

46 / 100

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की पहली भारत यात्रा के दौरान निम्न में से किन मुद्दे पर चर्चा की गयी थी?

  1. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि
  2. अफगानिस्‍तान में लोकतांत्रिक स्थिरता
  3. क्‍वाड्रिलेटरल सिक्‍योरिटी डायलॉग

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्री एंटनी के साथ बैठक की थी. बैठक दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि तथा अफगानिस्‍तान में लोकतांत्रिक स्थिरता के लिए प्रयास करने, क्‍वाड्रिलेटरल सिक्‍योरिटी डायलॉग – क्‍वाड को प्रगाढ करने और समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर बल दिया था.

47 / 100

टोक्यो ओलंपिक 2020 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह ओलंपिक खेलों का 32वां संस्करण है.
  2. टोक्यो में अब तक तीन बार ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा चुका है.
  3. इस बार ओलंपिक का शुभांकर- ‘मेरातोयवा’ है.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (32वां ओलम्पियाड के खेल) का आयोजना 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 के बीच टोक्यो, जापान में किया जा रहा है. टोक्यो में पहला ओलंपिक खेल 1964 में हुआ था. यह एशिया में होने वाला पहला ओलंपिक खेल था. इसी के साथ टोक्यो दो बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला एकमात्र एशियाई शहर बन गया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो (आदर्श वाक्य) ‘United by Emotion’ है. इस बार ओलंपिक का शुभांकर- ‘मेरातोयवा’ है.

48 / 100

लॉरेल हबर्ड ओलंपिक में खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट बनेंगी. वह निम्न में से किस प्रतिस्पर्धा में हिसा लेंगी?

वह महिलाओं के प्लस 87 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगी. लॉरेल हबर्ड ने 2013 में अपना लिंग बदलवाया था. हबर्ड 2015 से ही ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पात्र बन गई थी, जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) ने अपने नियमों में बदलाव किया था. इसमें किसी भी ट्रांसजेंडर एथलीट को एक महिला के रूप में खेलने की मंजूरी दी गई. बशर्ते उनकी पहली प्रतियोगिता से कम से कम 12 महीने पहले उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर 10 नैनोमोल प्रति लीटर से कम हो. टेस्टोस्टेरोन एक हार्मोन है जो मांसपेशियों को बढ़ाता है.

49 / 100

केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा?

केन्द्र सरकार ने 25 जून 2021 को “इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020” के परिणाम घोषित किये थे. इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में स्थान दिया गया. प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को राज्यों की श्रेणी में दूसरा पुरस्कार मिला जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा. चंडीगढ़ को सर्वश्रेष्ठ केंद्र शासित प्रदेश का पुरस्कार दिया गया.

50 / 100

हाल ही में संपन्न हुई पहली विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पिनशिप के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत इस चैम्पियनशिप का उप-विजेता है.
  2. इस चैम्पियनशिप का फाइनल मैच न्‍यूजीलैंड में खेला गया था.
  3. न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ चुना गया.

इस चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 से 23 जून तक इंग्लैंड के साउथम्‍प्‍टन में खेला गया था. इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा कर इस टेस्‍ट चैम्पिनशिप का विजेता बना. न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जबकि केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ चुना गया.

51 / 100

हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Championships) 2021 में भारत के लिए अंतिम पदक किसने जीता था?

वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Championships) 2021 का आयोजन 19 जुलाई से 25 जुलाई तक हंगरी के बुडापेस्ट में किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 5 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 पदक जीते थे. इन खेलों के आखिरी दिन प्रिया मलिक ने इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. इस चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक अमन ने दिलाया था.

52 / 100

ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 के विजेता हैं:

ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 का खिताब ब्रिटेन के मर्सडीज ड्राईवर लुईस हैमिल्टन (Mercedes-Great Britain) ने जीत ली है. वह  रिकॉर्ड आठवीं बार इस प्रतियोगिता के विजेता बने हैं.

53 / 100

पुणे के आर्मामेंट रिसर्च एण्‍ड डेवलेपमेंट इस्‍टैब्लिशमेंट (ARDA) ने लड़ाकू विमानों के लिए 'कैनोपी सेवरेन्‍स सिस्‍टम' (CSS) विकसित किया है. यह है:

CSS एक जीवन रक्षक उपकरण है जो आपात संकट के समय पायलट को सुरक्षित निकलने में मदद करता है. यह पायलट को कम से कम समय में छतरी को अलग कर सुरक्षित निकलने का मौका देती है.

54 / 100

23 जुलाई को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई जाती है?

23 जुलाई को बाल गंगाधर तिलक और चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई जाती है. लोकमान्य तिलक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता थे. बाल गंगाधर तिलक ने ही सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग उठाई थी.

55 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के निम्न में से किस देश को हाल ही में मलेरिया से मुक्त देश घोषित किया है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन को मलेरिया से मुक्त देश घोषित कर दिया है. चीन में पिछले 70 सालों से इस जानलेवा बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के प्रयास किए जा रहे थे. पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चीन पहला देश है जिसे तीन दशकों से ज्यादा समय में मलेरिया मुक्त प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. इस स्थिति को हासिल करने वाले क्षेत्र के अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया (1981), सिंगापुर (1982) और ब्रुनेई दारुस्सलाम (1987) शामिल हैं.

56 / 100

हाल ही में संपन्न हुई फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की थी जिसमें पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची (ग्रे-लिस्ट) में बरकरार रखने का निर्णय लिया गया था?

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) का वर्चुअल सत्र 21-25 जून को पेरिस में आयोजित की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता जर्मनी ने की थी. बैठक में FATF ने एक बार फिर पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची (ग्रे-लिस्ट) में रखने का निर्णय लिया था.

57 / 100

भारत ने हाल ही में नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-P (Agni-P Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस मिसाइल की अधिकतम मारक क्षमता है:

अग्नि-P (अग्नि प्राइम) एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 2000 किलोमीटर है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जो लगभग 1000 किलोग्राम का पेलोड या परमाणु शस्त्र ले जा सकती है.

58 / 100

शंघाई सहयोग संगठन परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गयी थी?

शंघाई सहयोग संगठन परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक 14 जुलाई को ताजिकिस्‍तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित की गयी थी. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

59 / 100

RBI द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वित्त वर्ष (2020-21) में चालू खाते का अधिशेष (current account surplus) दर्ज किया है:

रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वित्त वर्ष (2020-21) में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 0.9% चालू खाते का अधिशेष (current account surplus) दर्ज किया है. वित्त वर्ष (2019-20) में, GDP का  0.9 प्रतिशत चालू खाता घाटा दर्ज किया था. भारत ने 17 वर्षों में पहली बार चालू खाता अधिशेष देखा है.

60 / 100

निम्न में से किस देश की सत्तारूढ़ राजनीतिक दल ने अपने स्थापना की 100वीं वर्षगांठ हाल ही में मनाई है?

चीन में 1 जुलाई को कम्युनिस्ट पार्टी की 100वीं वर्षगांठ मनाई गयी थी. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 में माओ जेडोंग और उनके सहयोगियों ने की थी. पार्टी ने घरेलू स्तर पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और जापानी हमलावरों के खिलाफ रक्तरंजित युद्ध लड़े और 1949 में देश की सत्ता पर कब्जा किया और इसे चीनी गणराज्य का नाम दिया.

61 / 100

विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के रूप में मनाया जाता है.

62 / 100

निम्न में से किस देश ने 4 जुलाई को अपनी स्वतंत्रता की वर्षगांठ मनाई थी?

अमेरिका प्रत्येक वर्ष 4 जुलाई को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इस वर्ष अमेरिका का 245वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. 1776 में इसी दिन संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्‍ट्र निर्माताओं ने स्‍वतंत्रता संबंधी घोषणा-पत्र पर हस्‍ताक्षर किए थे. इसमें 13 अमरीकी उपनिवेशों के ब्रिटिश साम्राज्‍य से मुक्‍त हो जाने की घोषणा की गई.

63 / 100

टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक हैं:

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह जबकि समापन में बजरंग पुनिया को भारतीय ध्वजवाहक चुना गया है. वर्ष 2020 का ओलंपिक खेल टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो, जपान में आयोजित किया जा रहा है.

64 / 100

राजेंद्र किशोर पांडा को प्रतिष्ठित ‘कुवेम्पु पुरस्कार’ (Kuvempu Rashtriya Puraskar) 2020 के लिये चुना गया है. वह किस भाषा के प्रसिद्ध कवि एवं उपन्यासकार हैं?

उड़िया कवि डॉ. राजेंद्र किशोर पांडा को ‘कुवेम्पु पुरस्कार’ (Kuvempu Rashtriya Puraskar) 2020 के लिये चुना गया है. डॉ. पांडा ओडिशा के एक प्रसिद्ध कवि एवं उपन्यासकार हैं. अब तक उनके कुल 16 कविता संग्रह और एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं.

65 / 100

हाल ही में संपन्न हुए कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 के विजेता हैं:

अर्जेंटीना ने कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. रियो ड‍ि जिने‍रो के मराकाना स्‍टेडियम में फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से पराजित कर इस टूर्नामेंट का विजेता बना. खेल का एकमात्र गोल अर्जेंटीना के ऐंजिल मारिया ने किया. लियोनल मैस्‍सी के नेतृत्‍व में अर्जेंटीना की यह पहली प्रमुख जीत है.

66 / 100

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ओलंपिक के आदर्श वाक्य (motto) में निम्न में से किस शब्द को हाल ही में जोड़ा है?

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ओलंपिक के आदर्श वाक्य को “Citius, Altius, Fortius” से बदलकर “Citius, Altius, Fortius, Communiter” करने का निर्णय किया है. “Citius, Altius, Fortius” तीन लेटिन शब्दों से बना था जिसका अर्थ “Faster, Higher, Stronger” है. अब इसमें एक और लेटिन शब्द ‘Communiter’ को जोड़ा गया है, जिसका अर्थ ‘Together’ (एकजुट) होता है.

67 / 100

रूस ने हाल ही में S-500 का सफल परीक्षण किया था. यह है:

रूस ने S-500 वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम (air defence missile systems) का हाल ही में परीक्षण कर इसका लाइव वीडियो जारी किया था. यह वीडियो दक्षिणी रूस में अस्त्रखान के पास कपुस्टिन यार (Kapustin Yar) में शूट किया गया है. इस दौरान एस-500 वायु रक्षा प्रणाली की मिसाइल ने अपने लक्ष्य एक दूसरी बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया. एस-500 मिसाइल सिस्टम की अधिकमत रेंज 595 किलोमीटर हैं.

68 / 100

निम्न में से किस रेलवे स्‍टेशन के ऊपर पहली बार एक पांच सितारा होटल का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में किया था?

गुजरात में गांधी नगर रेलवे स्‍टेशन के ऊपर एक पांच सितारा होटल का निर्माण किया गया है. इस होटल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 16 जुलाई को किया था. 318 कमरों वाली नयी फाइव स्टार होटल इस प्रकार का देश में पहला होटल है.

69 / 100

किस महिला फुटबॉलर को 'AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21' चुना गया है?

संदेश झिंगन को पुरुष और नंगंगोम बाला देवी को महिला 'AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21' चुना गया है. यह अवार्ड अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) क्लब के कोचों के वोटों के आधार पर दिया गया है.

70 / 100

भारत किस वर्ष विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?

2026 में आयोजित होने वाले विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को दिया गया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने इसकी घोषणा 14 जुलाई को की थी.

71 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में वाराणसी में नवनिर्मित अन्तरराष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया था. इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में किस देश ने सहायता की है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी में नवनिर्मित अन्तरराष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया था. शिवलिंग के आकार में निर्मित यह भवन जापान के सहयोग से बनाया गया है. इसके लिए जापान ने 186 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इसका शिलान्यास दिसंबर 2015 में जापान के पीएम शिंजो अबे के भारत यात्रा के दौरान किया गया था.

72 / 100

दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार जिनका हाल में निधन हो गया, द्वारा अभिनीत पहला फिल्म था:

दिलीप कुमार ने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘नया दौर’, ‘बाबुल’, ‘दीदार’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया था. उनके द्वारा अभिनीत पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ (1944) था.

73 / 100

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने हाल ही में वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (GCI) 2020 जारी किया था. इस सूचकांक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस सूचकांक में भारत 10वें स्थान पर है.
  2. भारत ने इस सूचकांक में 37 स्थानों का सुधार किया है.
  3. सूची में सबसे ऊपर अमेरिका है.

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने हाल ही में वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (GCI) 2020 जारी किया था. इस सूचकांक में भारत ने 37 स्थानों की बढ़त के साथ शीर्ष 10 देशों में जगह बनाई है. साइबर सुरक्षा के लिहाज से सूची में सबसे ऊपर अमेरिका है. उसके बाद ब्रिटेन व सऊदी अरब एक साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर एस्टोनिया है.

74 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है. यह दिवस बाघ और उनके प्राकृतिक परिवास के सरंक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

75 / 100

नन्‍द कुमार महादेव नाटेकर जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?

प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी नन्‍द कुमार महादेव नाटेकर का 28 जुलाई को निधन हो गया. वे नन्‍दू नाटेकर के नाम से लोकप्रिय थे. 15 वर्ष के बैडमिंटन करियर में उन्‍होंने छह बार राष्‍ट्रीय एकल खिताब सहित सौ से अधिक राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खिताब जीते थे.

76 / 100

प्रत्येक वर्ष 29 जून को किसकी जयंती को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) के रूप में मनाया जाता है?

प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने सांख्यिकी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसी को ध्यान में रखते हुए 2007 में उनकी जन्मतिथि के अवसर पर हर वर्ष 29 जून का दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था.

तोक्यो ओलिम्पिक खेलों में भारत के लिए पहला पदक मीरा बाई चानू ने जीता. उन्होंने यह पदक वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन) के 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम भार उठा कर जीता. मीरा बाई चानू, भारोत्तोलक में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी हैं.

77 / 100

32वें ओलम्पियाड खेल 2020 तोक्यो, में भारत के लिए पहला पदक किस स्पर्धां में मिला है?

78 / 100

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इस्राइल में अपना पहला दूतावास खोला है. UAE से पहले खाड़ी के निम्न में से किस देश ने अपना दूतावास इस्राइल में खोला था?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इस्राइल के तेल अवीव में पहला दूतावास खोला है. UAE के राजदूत मोहम्मद अल खाजा ने अपने देश का झंडा इमारत पर फहराकर इसकी शुरुआत की थी. खाड़ी के किसी भी देश का इस्राइल में यह पहला दूतावास है.

79 / 100

हाल ही में संपन्न हुए यूरो कप फुटबॉल-2020 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यूरो कप फुटबॉल-2020 का खिताब इटली ने जीता है.
  2. फाइनल मुकाबले का निर्णय पैनेलिटी शूट आउट से हुआ था जिसमे इंग्‍लैंड उप-विजेता रहा.
  3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर 'गोल्डन बूट' का पुरस्कार जीता.

इटली ने यूरो कप फुटबॉल-2020 का खिताब जीत लिया है. लंदन के वेंबले स्टेडियम में 11 जुलाई को खेले गये फाइनल में इटली ने इंग्‍लैंड को पैनेलिटी शूट आउट में 3-2 से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. पुर्तगाल के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता.

80 / 100

भारत के अतिरिक्त निम्न में से किस देश में BHIM-UPI भुगतान प्रणाली की शुरुआत हुई है?

भूटान अपने QR कोड (Quick Response) हेतु UPI मानकों को अपनाने वाला पहला देश है. यह भीम एप के माध्यम से भारत के निकटतम पड़ोसी देशों में मोबाइल आधारित भुगतान स्वीकार करने वाला प्रथम देश भी है. व्यापारिक स्थलों पर BHIM-UP स्वीकृति प्राप्त करने वाला सिंगापुर के बाद यह दूसरा देश भी है.

81 / 100

अफगान शांति प्रक्रिया के लिए एक नया क्वॉड समूह बनाने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी है. इस समूह में शामिल हैं:

अफगान शांति प्रक्रिया के लिए अमेरिका, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान व पाकिस्तान का एक नया क्वॉड समूह बनाने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी है.

82 / 100

तोक्‍यो ओलिम्पिक 2020 की भारतीय टीम के लिए ‘चीयर सॉंग’ हाल ही में जारी किया था. इस सॉंग को संगीतबद्ध किया है:

खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज तोक्‍यो ओलिम्पिक की आधिकारिक टीम इंडिया के लिए चीयर सॉंग जारी किया था. इस गीत को एआर रहमान और अनन्‍या ने संगीतबद्ध किया है.

83 / 100

2020 के टोक्यो ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम का आधिकारिक थीम सॉन्ग है:

2020 के टोक्यो  ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक थीम सॉन्ग “लक्ष्‍य तेरा सामने है ...” का शुभारंभ किया गया है. इस गाने को लोकप्रिय पार्श्व गायक मोहित चौहान ने संगीतबद्ध किया और गाया है. इस गीत को सुश्री प्रार्थना गहिलोटे ने लिखा हैं. 2020 का टोक्यो  ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.

84 / 100

covid-19 के लिए DRDO द्वारा विकसित दवा ‘2-DGTM’ का उत्पादन करने वाली कंपनी है:

जानी-मानी दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज ने 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज का उत्‍पादन कर रही है. यह दवा 2-डीजीटीएम के नाम से बेची जाएगी. कंपनी ने इस दवा को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्‍थान के साथ मिलकर तैयार किया है. यह दवा कोविड के रोगियों के इलाज में इस्‍तेमाल की जाएगी.

85 / 100

राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) मनाया जाता है. 1927 में आज के ही दिन देश का पहला रेडियो प्रसारण एक निजी कंपनी- इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (IBC) के तहत बॉम्बे केंद्र से किया गया था.

86 / 100

सरकार ने सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) को किस मंत्रालय के अधीन कर दिया है?

सरकार ने सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) को वित्त मंत्रालय के अधीन कर दिया है. इससे पहले यह विभाग, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का हिस्सा था.

87 / 100

देश में पहली बार छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों का उत्पादन शुरू किया जा रहा है. इसके लिए किस राज्य में प्लांट लगाया गया है?

देश में पहली बार गुजरात में छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों का उत्पादन शुरू किया जाएगा. इसके लिए राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने निजी कंपनी एयरो फ्रेयर इंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने अमरेली एयर स्ट्रिप के पास एक निर्माण इकाई शुरू करने का काम शुरू किया है.

88 / 100

किस उपलक्ष्य में 18 जुलाई को 'नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस' मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में नेल्सन मंडेला के जन्मदिवस 18 जुलाई को ‘नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

89 / 100

ओलंपिक खेलों में अब तक की सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता बनी हैं:

जापान की 13 वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया (Momiji Nishiya) ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है. निशिया ओलंपिक खेलों में अब तक की सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता बनीं हैं. निशिया ने यह पदक स्केटबोर्ड स्पर्धा में जीता. निशिया ने ब्राजील की 13 वर्षीय रेसा लील को पराजित किया. कांस्य पदक जीतने वाली जापान की फुना नाकायमा की उम्र 16 साल है.

90 / 100

भारतीय सेना ने हाल ही में लद्दाख और काराकोरम में एक स्कीइंग अभियान चलाया था. इस अभियान का नाम था:

भारतीय सेना ने स्कीइंग अभियान ‘आर्मेक्स-21’ अभियान का आयोजन किया था. इस अभियान के दौरान दल ने 5,000-6,500 मीटर ऊंचाई के कई दर्रों, ग्लेशियरों, घाटियों और नदियों के जरिए यात्रा करके कुल 1,660 किलोमीटर की दूरी तय की.

91 / 100

दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर नियुक्त किये गये हैं:

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति की गयी है. वे पूर्व पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव का स्थान लेंगे जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे. राकेश अस्थाना इस समय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (डीजी) पद पर तैनात हैं.

92 / 100

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर द्वारा भारत के लिए कंपनी का निवासी शिकायत अधिकारी (RGO) नियुक्त किये गये हैं:

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए कंपनी का निवासी शिकायत अधिकारी (RGO) नियुक्त किया है. भारत में नए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों का अनुपालन करने में विफल रहने की वजह से ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में थी. नए IT नियमों के तहत 50 लाख से अधिक प्रयोगकर्ताओं वाली सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महत्वपूर्ण नियुक्तियां– मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने की जरूरत है. ये तीन अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए.

93 / 100

किस देश ने हाल ही में मैग्लेव ट्रेन को शुरू किया है?

चीन ने नई मैग्लेव ट्रेन परिवहन प्रणाली की सार्वजनिक तौर पर शुरुआत की है. इस ट्रेन की चाल 600 किलोमीटर प्रति घंटा है. मैग्लेव यानी मैगनेटिक लेविटेशन. परंपरागत ट्रेनों की तरह मैग्लेव रेल के पहिये रेल ट्रैक के संपर्क में नहीं आते हैं.

94 / 100

26 जुलाई 2021 को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की मनाई गयी:

प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन वर्ष 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय और देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है.

95 / 100

विदेश मंत्री एस जयशंकर, हाल ही में किस प्रयोजन से इटली के माटेरा गये थे?

जी-20 देशों के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक 29 जून को इटली के माटेरा में आयोजित की गयी थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

96 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में केन्द्रीय मंत्री परिषद् का विस्तार किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. अश्विनी वैष्णव — रेल मंत्री
  2. ज्योतिरादित्य सिंधिया — नागरिक उड्डयन मंत्रालय
  3. भूपेंद्र यादव — श्रम मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री परिषद् का विस्तार किया था. यह प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला विस्तार था. इस विस्तार में कुल 43 सदस्यों को मंत्री पद (केंद्रीय एवं केंद्रीय राज्य मंत्री) की शपथ दिलाई गई और कई विभागों में बदलाव किया गया.

97 / 100

संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNCTAD द्वारा हाल ही में जारी विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत ने साल 2020 के दौरान 64 अरब अमेरिकी डॉलर का FDI प्राप्त किया था.
  2. भारत 2020 में FDI हासिल करने वाला दुनिया का पाँचवां सबसे बड़ा देश था.
  3. 2020 में भारत में FDI 27 प्रतिशत बड़ा है.

रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत में FDI 27 प्रतिशत बढ़कर 64 अरब डॉलर हो गया, जो 2019 में 51 अरब अमेरिकी डॉलर था. इसके साथ ही भारत FDI हासिल करने वाला दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश था.

98 / 100

भारत में किस स्थान पर एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक ‘NATRAX’ (National Automotive Test Tracks) बनाया गया है.

भारत में एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक ‘NATRAX’ (National Automotive Test Tracks) बनाया गया है. यह हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में है. इस ट्रैक पर 250 किमी की रफ्तार से सुपर कार (Super Car High Speed Testing Track) की टेस्टिंग हो सकेगी.

99 / 100

20 जुलाई को किस खेल का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया जाता है. शतरंज, खेलों के इतिहास में सबसे प्राचीन और सबसे लोकप्रिय होने के कारण यह राष्ट्रों के बीच निष्पक्षता, समानता, आपसी सम्मान और समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

100 / 100

‘INDRA NAVY’ नमक समुद्री अभ्यास हाल ही में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में भारत के साथ शामिल हुआ था:

समुद्री अभ्यास ‘INDRA NAVY’ भारत और रूस के बीच एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है. यह अभ्यास “INDRA NAVY” दोनों नौसेनाओं के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक संबंध का प्रतीक है.

Your score is

The average score is 63%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

June 23, 2022

ISRO ने संचार उपग्रह जी-सैट 24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

June 23, 2022

1 जुलाई से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिवंध

June 23, 2022

वामपंथी नेता गुस्तावो पेट्रो कोलंबिया के नए राष्ट्रपति निर्वाचित

June 23, 2022

रूचिरा कांबोज संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि नियुक्‍त

June 22, 2022

भारत महिला U-17 कुश्ती एशियाई चैम्पियनशिप का विजेता बना

June 22, 2022

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू

June 21, 2022

बहुराष्ट्रीय सेनाओं का अभ्यास खान क्वेस्ट मंगोलिया में आयोजित किया गया

June 21, 2022

44वां शतरंज ओलंपियाड: दिल्ली में ऐतिहासिक मशाल रिले की शुरूआत

June 20, 2022

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-ट्वेंटी श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर रहा

June 20, 2022

चीन ने अत्याधुनिक विमानवाहक पोत फुजियान का जलावारण किया

June 19, 2022

FATF की बैठक: पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बने रहने का फैसला

June 19, 2022

अब्दुल मक्की को UNSC की वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव पर वीटो

June 19, 2022

धर्मशाला में राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

June 17, 2022

भारत की जीवन प्रत्‍याशा 2 वर्ष बढ़कर 69.7 वर्ष हुई

June 15, 2022

भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की शुरुआत

June 15, 2022

कपिलवस्तु से भगवान बुद्ध से संबद्ध अवशेष का मंगोलिया में प्रदर्शनी

June 15, 2022

पहली भारत गौरव रेलगाड़ी कोयम्‍बटूर उत्‍तर से शिरडी के लिए शुरू हुई

June 15, 2022

चौथे खेलो इंडिया युवा खेल 2021: हरियाणा पदक तालिका में शीर्ष पर

June 14, 2022

राहुल श्रीवत्सव भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बने

June 13, 2022

बहु-भाषावाद पर भारत के समर्थन से लाया गया प्रस्‍ताव संयुक्‍त राष्‍ट्र में पारित

June 13, 2022

QS वर्ल्ड रैंकिंग 2023: IISC बेंगलुरु देश में सर्वश्रेष्ठ और दक्षिण एशिया में उभरता संस्थान

June 12, 2022

आर प्रज्ञानानंद ने नॉर्वे शतरंज ग्रुप-A ओपन टूर्नामेंट जीता

June 12, 2022

पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक दीव में आयोजित की गयी

June 12, 2022

इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोज़ाम्बिक और स्विटज़रलैंड को UNSC का अस्थायी सदस्य चुना गया

June 11, 2022

खाद्य सुरक्षा सूचकांक-2021-22: तमिलनाडु बड़े राज्यों में शीर्ष पर

June 11, 2022

अमनदीप सिंह गिल संयुक्त राष्ट्र में प्रौद्योगिकी संबंधी दूत नियुक्त

June 10, 2022

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में भारत विश्व में सातवें स्थान पर

June 10, 2022

सोलहवें राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा, राष्ट्रपति का चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

June 9, 2022

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

June 9, 2022

दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन

June 9, 2022

विपणन वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ फसलों के MSP में बढ़ोतरी की गयी

June 8, 2022

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: नया रेपो दर 4.9%, रिवर्स रेपो दर 3.35%

June 7, 2022

फ्रेंच ओपन 2022: राफेल नडाल ने पुरुष और इगा स्विटेक ने महिला एकल जीता

June 7, 2022

बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती में भारत 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर

June 7, 2022

भारत ने FIH हॉकी 5-S चैंपियनशिप का खिताब जीता

June 7, 2022

विदेश मंत्री स्लोवाकिया और चेक गणराज्य की यात्रा संपन्न की

June 5, 2022

तुर्की ने अपना आधिकारिक नाम परिवर्तित कर ‘तुर्किये’ किया

June 5, 2022

गांधीनगर में शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन, पीएम श्री स्कूल की योजना

June 5, 2022

17वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया गया

June 4, 2022

कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.1% ब्याज दर को मंजूरी

June 1, 2022

अर्थव्यवस्था की वृद्धि से संबंधित आंकड़े जारी, 2021-22 में वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत

June 1, 2022

चीन को पीछे छोड़ अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना

June 1, 2022

75वां कान फिल्‍मोत्‍सव 2022: फिल्म ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

June 1, 2022

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी

May 30, 2022

कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की वैश्विक पहल ‘फर्स्ट मूवर्स कोलिशन’ में शामिल हुआ भारत

May 30, 2022

प्राची यादव ने दिव्यांग जनों के ICF नौकायन विश्व कप में कांस्य पदक जीता

May 30, 2022

राजस्थान रॉयल्स को पराजित कर गुजरात टाइटंस IPL 2022 क्रिकेट का विजेता बना

May 29, 2022

गांधीनगर में विश्‍व के पहले नैनो तरल यूरिया संयंत्र का उद्घाटन

May 29, 2022

लवलीना बोरगोहेन IBA एथलीट कमेटी की अध्यक्ष चुनी गईं

May 28, 2022

भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘बोंगोसागर’ आयोजित किया गया

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top