EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: फरवरी 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: फरवरी 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

फरवरी 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ फरवरी माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

BBIN देशों के बीच मोटर वाहन समझौते (MVA) का समाचार हाल ही दिनों के सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. भारत, बांग्लादेश और नेपाल इस समझौते में शामिल हैं.
  2. भूटान ने अभी तक इस समझौते की पुष्टि नहीं की है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारत, बांग्लादेश और नेपाल के बीच 7-8 मार्च को नई दिल्‍ली में एक बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल (BBIN) मोटर वाहन समझौते (MVA) लागू किये जाने के लिए यात्री और कार्गो नियमों पर विचार-विमर्श हुआ था. BBIN MVA का उद्देश्‍य साझेदार देशों के बीच यात्री और कार्गो वाहन यातायात का नियमन करना है. भूटान ने अभी तक इस समझौते की पुष्टि नहीं की है.

2 / 100

दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति हैं:

दक्षिण कोरिया में विपक्ष के उम्‍मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्‍ता यून सुक-इयोल को देश का नया राष्‍ट्रपति चुना गया है. चुनाव में पीपल पावर पार्टी के उम्‍मीदवार यून सुक इयोल का मुकाबला उदारवादी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार और ग्योंगी प्रांत के पूर्व गर्वनर उदारवादी ली जेई-म्युंग के बीच था.

3 / 100

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में संपन्न संयुक्त युद्धाभ्यास ‘स्लाइनेक्स’ (SLINEX) का आयोजन कहाँ किया गया था?

भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं के बीच 6 से 10 मार्च तक संयुक्त युद्धाभ्यास ‘स्लाइनेक्स’ (SLINEX) का आयोजन किया गया था. यह इस युद्धाभ्यास का नौवां संस्करण है. यह युद्धाभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया था. इसका पहला चरण 7 और 8 मार्च को विशाखापट्टणम में, जबकि दूसरा चरण 9 और 10 मार्च को बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया.

4 / 100

संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में “क्लामेट चेंज 2022: इंपैक्ट, एडप्शन और वल्नरबिलिटी” रिपोर्ट को मंजूरी दी है. इस रिपोर्ट को किसने तैयार किया है?

संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) द्वारा जारी रिपोर्ट “क्लामेट चेंज 2022: इंपैक्ट, एडप्शन और वल्नरबिलिटी” को मंजूरी दी है. रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले नुकसान को बताया गया है और इस नुकसान को कम करने के तरीके पर चर्चा की गई है.  IPCC संयुक्त राष्ट्र का एक अंतर सरकारी समूह है. इसकी स्थापना विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने 1988 में किया था.

5 / 100

भारत के राष्ट्रीय ध्वज में सरकार द्वारा लिए गये हाल के निर्णय के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. 2002 के भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया गया है.
  2. मशीन-निर्मित पॉलिएस्टर राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति दी है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

केंद्र सरकार ने मशीन-निर्मित पॉलिएस्टर राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति दी है. इसके लिए 2002 के भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया गया है. इससे पहले केवल हाथ से काते और बुने हुए ऊन या कपास या रेशम खादी से बनाए गए झंडों की अनुमति थी. 2019 में मशीन से बने झंडों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

6 / 100

हाल ही में संपन्न संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की 5वी सभा (UNEA 5) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह जर्मनी के म्युनिक में आयोजित की गयी थी.
  2. पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
  3. UNEA 5 मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे की बढ़ती समस्या के निदान पर केन्द्रित था.

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की 5वी सभा (UNEA 5) 28 फरवरी से 4 मार्च तक केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित की गयी थी. इस सभा में 175 देशों ने हिस्सा लिया था. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इस बैठक में दुनिया भर के समुद्रों, नदियों और मैदानी भागों में प्लास्टिक कचरे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय रूपरेखा का प्रस्ताव रखा गया.

7 / 100

28 फरवरी 2022 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के अंतिम दिन को ‘विश्व दुर्लभ रोग दिवस’ (World Rare Disease Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुर्लभ बीमारी के प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि ये बीमारियां बहुत कम लोगों को होती हैं. विश्व दुर्लभ रोग दिवस 2022 का थीम- ‘दुर्लभ बीमारियों में एक साथ अनुभव साझा करना’ है.

8 / 100

निम्न में से किस उपलब्धि पर प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. यह दिवस रमन प्रभाव की खोज की स्‍मृति में मनाया जाता है. सर सीवी रमन ने 1928 में इसी दिन रमन प्रभाव की खोज की घोषणा की थी. इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य विषय- ‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण’ है.

9 / 100

द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ में भारत के साथ कौन-सा देश शामिल है?

भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का तीसरा संस्करण 27 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक बेलागवी (बेलगाम), कर्नाटक में आयोजित किया गया.

10 / 100

हाल ही में संपन्न क्वाड नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था:

क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) नेताओं का वर्चुअल शिखर सम्मेलन 3 मार्च को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था. इस बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने हिस्‍सा लिया था.

11 / 100

‘कवच’ प्रणाली के सफल परीक्षण का समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह भारत का प्रथम सुपरसोनिक वायु रक्षा प्रणाली है.
  2. इसका विकास स्वदेशी तकनीक से किया गया है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारतीय रेलवे ने चलती ट्रेनों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपनी स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली तैयार की है जिसे ‘कवच’ नाम दिया गया है. जीरो एक्सीडेंट मिशन के तहत रेलवे ने स्वदेशी तकनीक से इस प्रणाली का विकास किया है. 2022 के बजट में देश में दो हजार किलोमीटर नेटवर्क पर कवच का परीक्षण का लक्ष्य है. कवच प्रणाली में अगर 2 ट्रेन स्पीड से एक दूसरे की तरफ आ रही है तो अपने आप ही ब्रेक लग जाता है.

12 / 100

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. उनका निधन थाईलैंड में हुआ था.
  2. वॉर्न ने टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए थे.
  3. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से थाईलैंड में निधन हो गया. वे 52 वर्ष के थे. वह स्पिन के जादूगर के नाम से मशहूर थे. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए थे. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 293 विकेट लिए. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

13 / 100

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की 5वी सभा हाल ही में आयोजित की गयी थी:

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की 5वां सभा (UNEA 5) 28 फरवरी से 4 मार्च तक केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित किया गया था. इस सभा में 175 देशों ने हिस्सा लिया था. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. UNEA 5 का थीम “सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रकृति के कार्यों को सुदृढ़ बनाना” था.

14 / 100

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) के मार्च 2022 में संपन्न हुए सत्र के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. सत्र की अध्यक्षता जर्मनी के डॉक्‍टर मार्कस प्लीयर ने की थी.
  2. पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बहार रखने का निर्णय लिया गया.
  3. इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी शामिल हुआ था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) का वर्चुअल सत्र 1-4 मार्च को पेरिस में आयोजित की गयी थी. सत्र की अध्यक्षता जर्मनी के डॉक्‍टर मार्कस प्लीयर ने की थी. इनमें अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष, संयुक्‍त राष्‍ट्र और एगमोंट ग्रुप ऑफ फाइनेंशियल इंटेलिजेंस इकाइयां शामिल थीं. बैठक में FATF ने एक बार फिर पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची (ग्रे लिस्ट) में रखने का निर्णय लिया गया.

15 / 100

भारत में राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस मनाया जाता है:

27 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य प्रोटीन की कमी के बारे में जागरूकता पैदा करना है. इस वर्ष प्रोटीन दिवस की थीम (खाद्य भविष्यवाद) 'Food Futurism' है.

16 / 100

द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ में भारत के साथ कौन-सा देश शामिल हो रहा है?

भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का तीसरा संस्करण 27 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक बेलागवी (बेलगाम), कर्नाटक में आयोजित किया जा रहा है.

17 / 100

किस भारतीय भारोत्तोलक ने सिंगापुर भारोत्तोलन अंतर्राष्ट्रीय 2022 में स्वर्ण पदक जीता है?

भारतीय भारोत्तोलक, मीराबाई चानू ने सिंगापुर भारोत्तोलन अंतर्राष्ट्रीय 2022 में स्वर्ण पदक जीता है. चानू ने 25 फरवरी 2022 को 55 किग्रा वर्ग में 191 किग्रा (86 किग्रा + 105 किग्रा) भार उठाकर इस पदक की विजेता बनीं.

18 / 100

सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किया गया प्रमुख कार्यक्रम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार के प्रमुख कार्यक्रम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को देश में लागू करने की मंजूरी दे दी है. यह अस्‍पतालों में प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

19 / 100

किस तिथि को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 24 फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है. यह दिवस केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग द्वारा मनाया जाता है. यह दिवस 24 फ़रवरी, 1944 को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क तथा नमक क़ानून लागू किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

20 / 100

बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ (Milan) 2022 का आयोजन कहाँ किया गया था?

बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ (Milan Exercise) 2022 का आयोजन विशाखापत्तनम में 25 फरवरी से 4 मार्च तक दो चरणों में किया गया था. ‘मिलन 2022’ अभ्यास में QUAD देश (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) सहित 46 देशों ने हिस्सा लिया था.

21 / 100

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 25वी बैठक हाल ही में आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्‍यक्षता की थी:

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 25वी बैठक 22 फरवरी को मुम्बई में आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्‍यक्षता वित्तमत्री निर्मला सीतारामन ने की थी. बैठक में FSDC के विभिन्न अधिदेशों और वैश्विक और घरेलू स्‍तर पर बदलते घटनाक्रम से उपजी वित्तीय चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया था.

22 / 100

वर्ष 2023 को घोषित किया गया है:

भारत सरकार ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में वर्ष 2023 को अंतरराष्‍ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के प्रस्‍ताव का अभियान चलाया था. भारत के प्रस्‍ताव का 72 देशों ने समर्थन किया और मार्च 2021 में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज अंतरराष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया.

23 / 100

युवा गणितज्ञों को दिया जाने वाला रामानुजन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किये गये हैं:

प्रोफेसर डॉ. नीना गुप्ता को युवा गणितज्ञों को दिए जाने वाले रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डॉ. गुप्ता कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान की एक गणितज्ञ हैं. यह पुरस्कार 45 साल से कम उम्र के युवा गणितज्ञों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने एक विकासशील देश में उत्कृष्ट शोध किया है. यह पुरस्कार श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में प्रदान किया जाता है.

24 / 100

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किये गये थे:

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है. सान्याल वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत थे.

25 / 100

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘बहुभाषा सीखने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग में चुनौतियाँ और अवसर’ है.

26 / 100

शीतकालीन ओलंपिक खेल (Winter Olympic Games) 2022 का हाल ही में समापन हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ये खेल टोकयो, जापान में खेले गये थे.
  2. नॉर्वे, जर्मनी और चीन पदक तालिका में शीर्ष तीन स्थान पर रहे.
  3. भारत ने इन खेलों का राजनीयिक विरोध किया था.

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 का 20 फरवरी को समापन हो गया. ये शीतकालीन ओलंपिक खेल बीजिंग, चीन में 4 से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था. इन खेलों में नॉर्वे लगातार दूसरी बार पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. जर्मनी दूसरे स्थान पर, जबकि मेजबान देश चीन तीसरे स्थान पर रहा. अमेरिका, भारत सहित इन खेलों में कई देशों ने इन खेलों का राजनीयिक विरोध किया था.

27 / 100

सरकार ने RUSA योजना के समय-सीमा में विस्तार को मंजूरी दी है. इस योजना के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. RUSA योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को रणनीति वित्तपोषण प्रदान करना है.
  2. इस योजना पर केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा क्रमशः 60:40 है.
  3. RUSA का पूरा नाम Regional Unemployment Solving Agency है.

सरकार ने ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान’ (RUSA) योजना को 31 मार्च, 2026 तक या अगली समीक्षा तक (जो भी पहले हो) जारी रखने की मंज़ूरी दी है. RUSA योजना का उद्देश्य पूरे भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों को रणनीति वित्तपोषण प्रदान करना है. केंद्रीय वित्तपोषण (सामान्य श्रेणी के राज्यों के लिये 60:40 के अनुपात में, विशेष श्रेणी के राज्यों के लिये 90:10 के अनुपात में और केंद्रशासित प्रदेशों के लिये 100%) मानदंड और परिणाम आधारित है.

28 / 100

जापान ने हाइड्रोजन इंधन (Hydrogen Fuel) से चलने वाली ट्रेन विकसित किया है. इस ट्रेन के विकसित किये जाने का मुख्य कारण है/हैं:

  1. ट्रेन के स्पीड क्षमता को बढाना.
  2. यातायात की लागत को कम करना.
  3. पर्यावरण की रक्षा करना.

जापान ने हाइड्रोजन इंधन (Hydrogen Fuel) से चलने वाली ट्रेन विकसित किया है. यह जापान के पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन है. जो 2050 तक कार्बन न्यूट्रल (Carbon Neutral) बनने के देश के लक्ष्य की ओर एक कदम है. जापान का लक्ष्य साल 2050 तक एक प्रमुख क्लीन एनर्जी सोर्स के रूप में हाइड्रोजन (क्लीन एनर्जी सोर्स) के उपयोग की मात्रा को 20 मिलियन टन तक बढ़ाना है.

29 / 100

हाल ही में पेरिस में संपन्न हुए हिन्द-प्रशांत पर यूरोपीय संघ की मंत्रिस्तरीय बैठक पेरिस में भारत और फ्रांस ने 'नीली अर्थव्यवस्था' के रोडमैप पर सहमति जताई थी. यह अर्थव्यवस्था संबंधित है:

हिन्द-प्रशांत पर यूरोपीय संघ की मंत्रिस्तरीय बैठक पेरिस में 22 फरवरी को आयोजित की गयी थी. विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने इस बैठक में हिस्सा लिया था. भारत और फ्रांस ने नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर रोडमैप पर सहमति जताई थी. नीली अर्थव्यवस्था का अर्थ आर्थिक विकास, समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य और बेहतर आजीविका और नौकरियों के लिए समुद्री संसाधनों का सतत उपयोग है.

30 / 100

हाल ही में विश्व सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था:

जर्मनी के म्यूनिख में 18-20 फरवरी को सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था. नाटो और यूरोपीय संघ के वरिष्ठ राजनेताओं, राजनयिकों, सैन्य और सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ-साथ भारत, चीन, जापान, ईरान और रूस जैसे अन्य देशों को इस सम्मेलन में रक्षा और सुरक्षा नीतियों में मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया था. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

31 / 100

कोरोना रोधी टीका ‘कोर्बेवैक्स’ जिसके आपात उपयोग को मंजूरी हाल ही में दी गयी है, का निर्माण किस कंपनी ने किया है?

भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के लिए कोरोना रोधी टीका कोर्बेवैक्स के आपात उपयोग को मंजूरी दे दी है. इस टीके को हैदराबाद की फार्मास्‍यूटिकल कंपनी बायोलॉजिकल-ई ने विकसित किया है.

32 / 100

यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यूक्रेन कभी भी सोवियत संघ का हिस्सा नहीं रहा है.
  2. यूक्रेन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य देश है.
  3. अभी तक रूस का कोई पड़ोसी देश NATO का सदस्य नहीं है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

यूक्रेन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य देश बनना चाहता है और रूस इसका विरोध कर रहा है. अगर यूक्रेन भी NATO का हिस्सा बन गया तो रूस हर तरफ से अपने दुश्मन देशों से घिर जाएगा और अमेरिका जैसे देश उस पर हावी हो जाएंगे. रूस के सामने चुनौती यह है कि उसके कुछ पड़ोसी देश पहले ही NATO में शामिल हो चुके हैं.

33 / 100

विश्व भर में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को विश्व भर में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष 2022 में विश्व सामाजिक न्याय दिवस की थीम 'औपचारिक रोजगार के माध्यम से सामाजिक न्याय प्राप्त करना' (Achieving Social Justice through Formal Employment)  है.

34 / 100

निम्न में से कौन-से राज्य 20 फरवरी को अपना स्थापना दिवस मनाते हैं?

  1. अरूणाचल प्रदेश
  2. मिजोरम
  3. सिक्किम

प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्‍थापना दिवस मनाया जाता है. अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम को 1987 में आज ही के दिन राज्य का दर्जा मिला था. इस वर्ष यानी 2022 में 36वां स्थापना दिवस मनाया गया.

35 / 100

देशभर में ‘मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिवस’ (Soil Health Card Day) 2022 मनाया गया:

19 फरवरी को देशभर में ‘मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिवस’ (Soil Health Card Day) मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के हनुमानगढ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया था.

36 / 100

भारत को वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के सत्र की मेज़बानी करने का अधिकार मिला है. इसका आयोजन किया जायेगा:

भारत को वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के सत्र की मेज़बानी करने का अधिकार मिल गया है. इसका आयोजन मुंबई में किया जायेगा. भारत दूसरी बार ओलिंपिक समिति के सत्र की मेज़बानी करेगा. इससे पहले 1983 में नई दिल्ली में इसका आयोजन किया गया था.

37 / 100

भारत में किस स्थान पर एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी ‘गोबर-धन’ संयंत्र शुरू किया गया है?

मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी ‘गोबर-धन’ संयंत्र शुरू किया गया है. इस संयंत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 18 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से किया था. भारत के शहरों को स्‍वच्‍छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, क्‍लीन एनर्जी को बढावा देने के उद्देश्य से गोबर-धन अभियान चलाया जा रहा है.

38 / 100

निम्नलिखित में से किस देश ने भारत के एकीकृत भुगतान व्यवस्था ‘UPI’ को लागू किया है?

नेपाल, भारत के एकीकृत भुगतान व्यवस्था ‘UPI’ को अपनाने वाला पहला पड़ोसी देश बन गया है. भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) ऐप UPI का उपयोग कर भुगतान करने की एक आसान प्रणाली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल भुगतान के लिए भीम UPI ऐप की शुरूआत 21 दिसंबर 2016 को की थी.

39 / 100

भारत और संयुक्त अरब अमारात (UAE) के बीच हाल ही में शिखर बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच एक साझा स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण किया गया था.
  2. दोनों देशों के बीच एक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किये गये.
  3. यह दोनों देशों के बीच पहला शिखर बैठक था.

प्रधानमंत्री और अमारात के युवराज ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ और अमारात की स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक साझा स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण भी किया. सम्मेलन के दौरान एक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किये गये. इस समझौते से दोनों देशों में व्यवसाय को लाभ होगा, एक दूसरे के बाजारों तक पहुंच बढ़ेगी और शुल्कों में कमी आएगी.

40 / 100

सरकार ने किसे भारत का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (NMSC) नियुक्त किया है?

सरकार ने वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) जी अशोक कुमार को भारत का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (national maritime security coordinator- NMSC) नियुक्त किया है. NMSC, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के समन्वय में काम करेंगे.

41 / 100

केन्द्र सरकार ने 'हरित हाइड्रोजन' या 'हरित अमोनिया' के उत्पादन के लिए एक प्रमुख नीति प्रवर्तक की घोषणा की है. इस नीति का उद्देश्य है:

केन्द्र सरकार ने 'हरित हाइड्रोजन' या 'हरित अमोनिया' के उत्पादन के लिए एक प्रमुख नीति प्रवर्तक की घोषणा की है. इस नीति के लागू होने से जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होगी और कच्चे तेल का आयात भी कम होगा.

42 / 100

सरकार ने वित्‍तीय वर्ष 2022 से 2027 तक की अवधि के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (New India Literacy Programme) मंजूर किया है. यह कार्यक्रम संबंधित है:

सरकार ने वित्‍तीय वर्ष 2022 से 2027 तक की अवधि के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (New India Literacy Programme) मंजूर किया है. इसका उद्देश्‍य प्रौढ़ शिक्षा के सभी पहलुओं को राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और बजट 2021-22 में की गई घोषणाओं के साथ जोड़ना है. यह योजना देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के गैर-साक्षर लोगों को कवर करेगी.

43 / 100

महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से किस संगीत के लिए सबसे अधिक चर्चित थे?

महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 15 फरवरी को मुंबई में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का वास्तविक नाम अलोकेश लाहिड़ी है. बप्पी लाहिड़ी वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, कमांडो, शोला और शबनम समेत कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

44 / 100

किस तिथि को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस मनाया जाता है?

12 से 18 फरवरी को ‘राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह’ (National Productivity Week) मनाया गया था. यह सप्ताह राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. इस वर्ष 12 फरवरी, 2022 को NPC का 64वां स्थापना दिवस था. NPC अपने स्थापना दिवस को ‘उत्पादकता दिवस’ के रूप में मनाती है.

45 / 100

भारत ने G20 की अध्यक्षता से संबंधित तैयारियों के लिए कई मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत 1 दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा.
  2. भारत की अध्यक्षता में 2022 में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा.
  3. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक शीर्ष समिति का गठन किया गया है.

भारत की G20 2023 की अध्यक्षता और G20 सचिवालय की स्थापना और नियुक्तियों से संबंधित तैयारियों को 16 फरवरी को मंजूरी दी गयी. यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने दी. भारत 1 दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा. अध्यक्षता के इस कार्यकाल का समापन 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक शीर्ष समिति इस सचिवालय का मार्गदर्शन करेगी.

46 / 100

जी-20 समूह के वित्त मंत्रियों और प्रमुख बैंकों के गवर्नर्स की बैठक हाल ही में आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की थी?

जी-20 समूह के वित्त मंत्रियों और प्रमुख बैंकों के गवर्नर्स की बैठक 17 फरवरी को वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्‍यक्षता इंडोनेशिया ने की थी. वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का 17वां शिखर सम्मेलन इस साल नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में होगा.

47 / 100

प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को निम्नलिखित में से किनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय महिला दिवस’ (National Women’s Day) के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को ‘राष्ट्रीय महिला दिवस’ (National Women’s Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस भारत के स्वतंत्रता सेनानी और कवि सरोजिनी नायडू के जन्मदिन पर मनाया जाता है. सरोजिनी नायडू का जन्म इसी दिन 1879 में हुआ था. इस वर्ष यानी 2022 में उनकी 143वीं जयंती मनाई गयी.

48 / 100

जर्मनी के मौजूदा राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर को राष्ट्रपति चुना गया है. उनका कार्यकाल होगा:

जर्मनी के मौजूदा राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर (Frank Walter Steinmeier) को अगले पांच सालों के लिए फिर से राष्ट्रपति चुन लिया गया है. वह 2017 में पहली बार राष्ट्रपति चुने गये थे. जर्मन राष्ट्रपति लगातार दो कार्यकाल (पांच वर्ष) के लिए चुने जा सकते हैं. जर्मनी में सरकार की संसदीय प्रणाली है, जहां चांसलर सरकार का मुखिया होता है. ओलाफ शोल्ज जर्मनी के वर्तमान चांसलर हैं.

49 / 100

नेपाल में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) जिनके खिलाफ हाल ही में महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है, हैं:

नेपाल में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) चोलेंद्र शमशेर जेबी राणा के खिलाफ 13 फरवरी को महाभियोग प्रस्ताव लाया गया. जस्टिस बनने वाले राणा को 2 जनवरी 2019 को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इस प्रस्ताव के आते ही वह पद से स्वत: निलंबित हो गए हैं. इस बीच जस्टिस दीपक कुमार कर्की को कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.

50 / 100

भारत में निम्न में से किस देश का अपना औद्योगिक टाउनशिप है, जिसमें निवेश के लिए उस देश को आमंत्रित किया गया है?

भारत ने जापान की कंपनियों को औद्योगिक टाउनशिप में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. जापानी औद्योगिक टाउनशिप (JIT) की स्थापना अप्रैल, 2015 में हुई थी. जापान एकमात्र देश है जिसके पास भारत भर में किसी देश पर केंद्रित औद्योगिक टाउनशिप हैं.

51 / 100

भारत के शीर्ष चिकित्सा शिक्षा नियामक, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने डॉक्टरों के शपथ में बदलाव का सुझाव दिया है. नया शपथ आधारित होगा:

भारत के शीर्ष चिकित्सा शिक्षा नियामक, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने डॉक्टरों को हिपोक्रेटिक शपथ की जगह 'चरक शपथ' दिलाये जाने का सुझाव दिया है. डॉक्टरों को यह शपथ पढ़ाई पूरी करने के बाद स्नातक समारोह के दौरान दिया जाता है. चरक शपथ, आयुर्वेद विशारद महर्षि चरक की चिकित्सा को लेकर किताब 'चरक संहिता' पर आधारित होगी. यह शपथ दिलाये जाने का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है.

52 / 100

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C52) का सफलतापूर्वक परीक्षण किस स्थान से किया था?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 14 फरवरी को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C52) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह परीक्षण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया था. यह 2022 का पहला प्रक्षेपण अभियान था. इस परीक्षण में PSLV-C52 के माध्यम से पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘EOS-04’ और दो छोटे उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया.

53 / 100

प्रत्येक वर्ष विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) मनाया जाता है. विश्व रेडियो दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम) ‘रेडियो और विश्वास’ (Radio and Trust) है.

54 / 100

हाल ही में 40 स्टारलिंक सैटेलाइट के नष्ट हो जाने का समाचार सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. ये सैटेलाइट सौर तूफान (जियोमैग्नेटिक) के कारण नष्ट हुए हैं.
  2. ये सैटेलाइट अमेरिकी उद्योगपति एलोन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स के थे.
  3. ये सैटेलाइट निचली कक्षा में धरती से 550 किलोमीटर दूर नष्ट हुए हैं.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

स्पेसएक्स द्वारा प्रक्षेपित 40 स्टारलिंक सैटेलाइट, सौर तूफान (जियोमैग्नेटिक) के कारण नष्ट हो था. स्पेसएक्स, अमेरिकी उद्योगपति एलोन मस्क (Elon Musk) की कंपनी है. ये 40 स्टारलिंक सैटेलाइट सौर तूफान (जियोमैग्नेटिक) के कारण वातावरण में (निचली कक्षा में धरती से 210 किलोमीटर दूर) पुन: प्रवेश करके नष्ट हुए हैं. यह भू-चुंबकीय तूफान 10 फरवरी को आया था. स्पेसएक्स के पास अब भी करीब 2,000 स्टारलिंक उपग्रह हैं, जो पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं.

55 / 100

किस देश ने हाल के दिनों में चर्चा में रहे कोआला (Koala) प्रजाति को लुप्तप्राय सूची में शामिल किया है?

कोआला, ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक जानवर है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित कोआला (Koala) प्रजाति को लुप्तप्राय सूची में शामिल कर लिया है. सरकार ने संकटग्रस्त प्रजाति समिति की सिफारिश पर ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र न्यू साउथ वेल्स और क्वीनंसलैंड में कोआला आबादी की स्थिति को देखते हुए उसे लुप्तप्राय घोषित किया है.

56 / 100

सरकार ने किस वर्ष तक देश में कृषि क्षेत्र को डीजल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है?

सरकार ने वर्ष 2024 तक देश में कृषि क्षेत्र को डीजल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कृषि क्षेत्र में डीजल के स्थान पर अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) के शत-प्रतिशत इस्‍तेमाल प्रतिवाधता दोहराई है. इससे भारत के कृषि क्षेत्र को डीजल से मुक्ति मिलेगी.

57 / 100

हाल ही में संपन्न हुई क्वाड (Quad) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह चौथी बैठक थी जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित की गयी थी.
  2. बैठक में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया था.
  3. बैठक में हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र को बाधा-रहित और समावेशी बनाने पर मुख्य रूप से चर्चा हुई.

क्वाड (Quad) देशों के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित की गयी थी. बैठक में क्वाड के सभी सदस्य देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया था. विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्यम जयशंकर ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. बैठक में हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र को बाधा-रहित और समावेशी बनाने पर मुख्य रूप से चर्चा हुई.

58 / 100

वन ओशन समिट (One Ocean Summit) का आयोजन हाल ही में किया गया था. इसका आयोजन किस देश ने किया था?

वन ओशन समिट (One Ocean Summit) का आयोजन फ्रांस में 9-11 फरवरी को किया गया था. इसका आयोजन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व में किया गया था. इस सम्मलेन को भारत सहित यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया और कनाडा सहित कई राष्ट्राध्यक्षों ने संबोधित किया था.

59 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हाल ही में संपन्न हुई मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-से मिलान सही सुमेलित हैं?

  1. नीति रिपो दर - 4%
  2. रिवर्स रेपो दर - 3.35%
  3. बैंक दर - 4.25%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 8-10 फरवरी को मुंबई में हुई थी. यह चालू वित्त वर्ष (2021-22) की छठी द्विमासिक (फरवरी-मार्च) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक थी. रिजर्व बैंक ने वर्तमान में रेपो रेट 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है.

60 / 100

विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस के रूप में मनाया जाता है. पहला विश्व दाल दिवस 10 फरवरी 2019 को मनाया गया था. इस वर्ष यानी 2022 में विश्व दाल दिवस का मुख्य विषय (theme) ‘युवाओं को स्थायी कृषि खाद्य प्रणाली प्राप्त करने में सशक्त बनाने के लिए दलहन’ है.

61 / 100

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भारत के निम्न में से किस सुरंग (tunnel) को आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में प्रमाणित किया है?

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अटल सुरंग को आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में प्रमाणित किया है. अटल सुरंग 10,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित विश्व की सबसे लंबी सुरंग है. 9.02 किलोमीटर लंबी यह सुरंग मनाली को लेह (लाहौल-स्पीति घाटी) से जोड़ती है.

62 / 100

अमेरिकी स्पेस एजेंसी (नासा) ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के संचालन को वर्ष 2030 के अंत तक बंद करने की घोषणा की है. नासा ने ISS को धरती पर गिराने के लिए किस जगह का चुनाव किया है?

अमेरिकी स्पेस एजेंसी (नासा) ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के संचालन को वर्ष 2030 के अंत तक बंद करने की घोषणा की है. वर्ष 2031 में इसे कक्षा (ऑर्बिट) से बाहर निकाल दिया जाएगा. नासा ने ISS को धरती पर गिराने के लिए दक्षिण प्रशांत महासागरीय निर्जन क्षेत्र क्षेको चुना है, जिसे प्वाइंट निमो (Point Nemo) नाम से जाना जाता है.

63 / 100

भारत में किस स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे ‘स्नोग्लू’ (Snowglu)  का निर्माण किया गया है?

जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे का निर्माण किया गया है. यह इग्लू कैफे गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट में खोला गया है. इस इग्लू के निर्माता सैयद वसीम शाह हैं. इस कैफे का नाम स्नोग्लू (Snowglu) है. बर्फ से बने घर को इग्लू कहा जाता है. यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा, बल्कि सबसे ऊंचा इग्लू कैफे भी है. इसकी ऊंचाई 37.5 फीट है जबकि इसका व्यास 44.5 फीट है.

64 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा 'स्‍टैचू ऑफ इक्‍वेलिटी' का अनावरण किया है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 5 फरवरी को हैदराबाद के मुन्‍चीताल में संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा 'स्‍टैचू ऑफ इक्‍वेलिटी' का अनावरण किया था. उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी संत रामानुजाचार्य के ज्ञान, अनासक्ति और आदर्शों का प्रतीक है जो युवाओं को प्रेरित करेगी. रामानुजाचार्य की यह प्रतिमा 216 फुट ऊंची है. यह बैठने की मुद्रा में विश्‍व में धातु की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से एक है.

65 / 100

अंतरराष्ट्रीय अर्द्ध शुष्क उष्ण कटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) की स्‍वर्ण जयंती (50वीं वर्षगांठ) हाल ही में मनाई गयी थी. यह संस्थान किस जगह है?

हैदराबाद के पतन्‍चेरू में अंतराष्‍ट्रीय अर्द्ध शुष्‍क उष्‍ण कटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्‍थान (ICRISAT) की स्‍वर्ण जयंती (50वीं वर्षगांठ) मनाई गयी थी. इस समारोह का शुभारम्‍भ प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने 5 फरवरी को किया था. उन्‍होंने संस्‍थान की 50वीं वर्षगांठ समारोहों पर एक डाक टिकट भी जारी किया.

66 / 100

भारतीय निर्यात आयात बैंक (EXIM बैंक) ने पेट्रोलियम उत्पादों के वित्तपोषण के लिये किस देश को 500 मिलियन डॉलर की ऋण सुविधा के लिये समझौता किया है?

भारतीय निर्यात आयात बैंक (EXIM बैंक) ने श्रीलंका को पेट्रोलियम उत्पादों के वित्तपोषण के लिये 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा के लिये समझौता किया है. इसके साथ एक्जिम बैंक भारत सरकार की तरफ से अब तक श्रीलंका को कुल 2.18 अरब डॉलर मूल्य की 10 कर्ज सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है.

67 / 100

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने प्राकृतिक गैस प्रणाली में हाइड्रोजन के मिश्रण की परियोजना किस जगह शुरू की है?

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने प्राकृतिक गैस प्रणाली में हाइड्रोजन के मिश्रण की परियोजना शुरू की है. यह भारत की अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसे मध्यप्रदेश के इंदौर में शुरू किया गया है. इस हाइड्रोजन मिश्रित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति अवंतिका गैस लिमिटेड को की जाएगी. अवंतिका गैस लिमिटेड इंदौर में कार्यरत HPCL के साथ गेल की संयुक्त उद्यम कंपनी है.

68 / 100

भारत में दो नए रामसर स्थलों को शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. भारत में अब कुल 49 रामसर स्थल हैं.
  2. रामसर स्थल प्राकृतिक पर्यावरण का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है.
  3. भारत में आर्द्रभूमि के राज्य-वार वितरण में गुजरात शीर्ष पर है.

02 फरवरी 2022 को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) के दिन भारत में दो नए रामसर स्थलों (अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमि) को शामिल किया गया था. ये दो स्थल- गुजरात में खिजड़िया वन्यजीव अभयारण्य और उत्तर प्रदेश में बखिरा वन्यजीव अभयारण्य हैं. आर्द्रभूमि के राज्य-वार वितरण में गुजरात शीर्ष पर है (एक लंबी तटरेखा के कारण). इसके बाद आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का स्थान है.

69 / 100

महान गायिका लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था. उन्हें किस वर्ष देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था?

महान गायिका लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था. लता मंगेशकर को 1990 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. भारतीय संगीत में उनके योगदान के लिए, उन्हें 1969 में पद्म भूषण और 2001 देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.

70 / 100

भारत ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 का विजेता बना है. इस विश्व कप के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस विश्व कप का फाइनल मैच UAE में खेला गया था.
  2. भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को पराजित किया था.
  3. दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ नामित किया गया.

5 फरवरी को एंटीगा में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. भारत के राज अंगद बावा को फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ नामित किया गया.

71 / 100

हाल ही में संपन्न हुए ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के कप्तान थे:

यह प्रतियोगिता यश ढुल की कप्तानी में खेला गया था. यश ढुल, मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ के बाद खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं.

72 / 100

विश्व कैंसर दिवस 2022 निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 4 फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस को एक थीम, अभियान के साथ मनाया जाता है. 2016 से हर तीन साल एक ही थीम रखने का फैसला लिया गया. वर्ष (2022-2024) अभियान का थीम ‘केयर गैप बंद करें’ (Close the Care Gap) है. वर्ष (2019-2021) अभियान का थीम ‘मैं हूं और मैं रहूंगी/रहूंगा’ (I Am and I Will) था.

73 / 100

विश्व आर्द्र भूमि दिवस (World Wetlands Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्र भूमि दिवस (World Wetlands Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस प्रत्‍येक वर्ष पृथ्‍वी के लिए आर्द्र भूमि की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर वैश्विक जागरुकता बढाने के उद्देश्‍य से मनाया जाता है. विश्व आर्द्र भूमि दिवस 2022 का विषय ‘लोगों और प्रकृति के लिए आर्द्रभूमि की कार्रवाई’ है.

74 / 100

निम्न में से किस भारतीय खिलाडी को प्रतिष्ठित ‘लॉरियस विश्‍व खेल पुरस्‍कार’ के लिए नामित किया गया है?

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को प्रतिष्ठित लॉरियस विश्‍व खेल पुरस्‍कारों के लिए नामित किया गया है. उन्हें लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 के लिए पांच अन्‍य खिलाड़ि‍यों के साथ नामित किया गया है. नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. यह ओलिंपिक में एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक था.

75 / 100

होयसला मंदिर किस राज्य में है, जिसे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल किया है?

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसला मंदिरों को वर्ष 2022-2023 की विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल किया गया है. होयसला के पवित्र स्मारक 15 अप्रैल, 2014 से यूनेस्को की संभावित सूची में शामिल हैं और मानव रचनात्मक प्रतिभा के उच्चतम बिंदुओं में से एक का प्रतिनिधित्व करते हैं.

76 / 100

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश के GDP वृद्धि दर का पहला संशोधित अनुमान हाल ही में जारी किया था. इन अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 भारत की GDP वृद्धि दर है:

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश के GDP वृद्धि दर का पहला संशोधित अनुमान 1 फरवरी को जारी किया था. इन अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 भारत की GDP वृद्धि दर -6.6 प्रतिशत है. इससे पहले यह अनुमान -7.3 प्रतिशत था. COVID महामारी के कारन लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस दौरान भारतीय GDP में कमी आई है.

77 / 100

निम्नलिखित में से किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021' का पुरस्कार दिया गया है?

भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर (World Games Athlete of the Year) 2021 का पुरस्कार दिया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाली रानी रामपाल (Rani Rampal) के बाद दूसरे भारतीय हैं.

78 / 100

सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं:

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 के पुरुष एकल का खिताब स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. इस जीत के साथ वह सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हो गए हैं. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

79 / 100

हाल ही में संपन्न हुए 'ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022' के महिला एकल की विजेता किस देश की हैं:

ऑस्‍ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी ने यूएस की डेनियल कोलिन्स (Danielle Collins) को हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया था. बार्टी ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए यह ग्रैंड स्‍लैम खिताब 44 वर्ष बाद जीता है. उनसे पहले 1978 में यह खिताब क्रिस्‍टीन ओ नील ने जीता था.

80 / 100

इटली के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

सर्जियो मातारेला को इटली का दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है. वह पहली बार 2015 में राष्ट्रपति बने थे. अब उन्हें दोबारा 7 साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है.

81 / 100

भारत सरकार की आमदनी में निम्न में से किसका हिस्सा सर्वाधिक है?

वस्तु एवं सेवा कर (GST) - 16%; केन्द्रीय उत्पाद शुल्क - 7%; सीमा शुल्क - 5%; आय कर - 15%; निगम कर - 15%

82 / 100

आम बजट 2022-23 में रक्षा बजट कितना प्रतिशत है?

भारत का रक्षा बजट कुल बजट का 8 प्रतिशत है.

83 / 100

वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए हाल ही में प्रस्तुत आम बजट के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. सरकार को सबसे अधिक कमाई उधार व अन्य देनदारियों से होती है.
  2. सरकार का सबसे बड़ा हिस्सा ब्याज चुकाने में खर्च होता है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

सरकार को सबसे अधिक कमाई उधार व अन्य देनदारियों से होगी. इसकी कुल कमाई में 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी. अगले वित्त वर्ष में सरकार की पूरी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा (20%) ब्याज चुकाने में खर्च होगा.

84 / 100

वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए हाल ही में प्रस्तुत आम बजट के अनुसार निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बजट 39.44 लाख करोड़ रुपये का है.
  2. बजट अनुमान में वित्‍तीय घाटा GDP का 6.8 प्रतिशत है.
  3. केंद्र सरकार का प्रभावी पूंजीगत व्यय GDP का लगभग 4.1% है.

वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 39.44 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. चालू वर्ष (2021-22) में संशोधित वित्‍तीय घाटा GDP का अनुमानत: 6.9 प्रतिशत है, जबकि बजट अनुमान में यह 6.8 प्रतिशत है. 2022-23 में राजकोषीय घाटा GDP का अनुमानत: 6.4 प्रतिशत है. 2022-23 में केंद्र सरकार का प्रभावी पूंजीगत व्यय 10.68 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 4.1% है.

85 / 100

वित्त वर्ष 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2021-22 में GDP वृद्धि दर का अनुमान है:

2022-23 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 8 से 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो सकती है. 2020-21 में GDP वृद्धि -7.3 प्रतिशत थी. 2021-22 में GDP वृद्धि वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जो दुनिया की समस्‍त बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सर्वाधिक है.

86 / 100

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी और 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. 1948 में आज ही के दिन उनकी हत्या कर दी गई थी. इस वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि थी. भारत में 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है क्योंकि उसी दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी.

87 / 100

विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस 2022 मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस (World Leprosy Day) के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2022 के World Leprosy Day का विषय (थीम) ‘यूनाइटेड फॉर डिग्निटी’ (United for Dignity) है.

88 / 100

यूरोपीय संघ (EU) ने चीन के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. लिथुआनिया के साथ व्यापार भेदभाव के लिए WTO में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
  2. लिथुआनिया ने अपना कार्यालय चीनी ताइपे के बजाय ताइवान नाम से खोला है.
  3. चीन, ताइवान को अपना अभिन्न अंग मानता है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

यूरोपीय संघ (EU) ने चीन के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत चीन द्वारा लिथुआनिया के साथ व्यापार भेदभाव करने के लिए दर्ज करायी है. लिथुआनिया ने चीन के साथ कूटनीतिक परंपरा को तोड़ते हुए ताइवान में अपना कार्यालय चीनी ताइपे के बजाय ताइवान नाम से खोला है. चीन, ताइवान को अलग देश के बजाय अपना अभिन्न अंग मानता है.

89 / 100

28 जनवरी 2022 को निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी की 157वीं जयंती मनाई गयी थी?

28 जनवरी 2022 को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 157वीं जयंती थी. उनका जन्म 1865 में इसी दिन पंजाब के फिरोजपुर जिले के धूदिकी गांव में हुआ था. उनकी देशभक्ति के लिए उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ़ पंजाब’ का खिताब दिया गया था.

90 / 100

होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में 'अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस' मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस (International Holocaust Remembrance Day) के तौर पर मनाया जाता है. यह दिवस होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने होलोकॉस्ट में मारे गए 6 मिलियन यहूदियों को सम्मानित करने के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस’ चिह्नित किया था.

91 / 100

स्वदेश निर्मित पेटास्‍केल सुपर कंप्‍यूटर ‘परम गंगा' (PARAM Ganga) को हाल ही में कहाँ स्थापित (इंस्‍टॉल) किया गया है?

IIT रूड़की में स्वदेश निर्मित पेटास्‍केल सुपर कंप्‍यूटर ‘परम गंगा' (PARAM Ganga) को स्थापित (इंस्‍टॉल) किया गया है. इसकी सुपरकंप्‍यूटिंग कैपिसिटी 1.66 PFLOPS (पेटा फ्लोट‍िंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड) है. इससे पहले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने सुपर कंप्यूटर ‘परम प्रवेग' (Param Pravega) को इंस्‍टॉल किया था. यह देश का सबसे पावरफुल सुपर कंप्‍यूटर है, जिसमें 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपर कंप्यूटिंग कैपेसिटी है.

92 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के डिजिटल लेन-देन लिए ‘यूपीआई 123पे’ (UPI 123PAY) नाम से सिस्टम शुरू की है. इस सेवा के लिए आईवीआई नंबर है:

‘यूपीआई 123पे’ (UPI 123PAY) की मदद से फीचर फोन उपयोगकर्ता अब स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना भी UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) भुगतान कर सकेंगे. यूपीआई 123पे के तहत फीचर फोन उपयोगकर्ता आईवीआई नंबर 08045163666 पर कॉल कर भुगतान कर सकेंगे.

93 / 100

रूस ने गैर-मित्र देशों की सूची हाल ही में जारी की है. निम्न में से कौन-सा/से देश इस सूची में शामिल नहीं है/हैं?

  1. तुर्की
  2. इजराइल
  3. ईरान

रूस ने गैर मित्र देशों की सूची जारी की है. सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा, यूरोपीय संघ के सभी 27 देश, ब्रिटेन, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, अल्बानिया, आइसलैंड, नॉर्वे, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और ताइवान के नाम हैं.

94 / 100

विश्व किडनी दिवस 2022 मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष मार्च माह के दूसरे बृहस्पतिवार को ‘विश्व किडनी दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष (2022 में) 10 मार्च को यह दिवस मनाया गया. यह वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान है. इस वर्ष विश्व किडनी दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम) ‘सभी के लिए गुर्दा स्वास्थ्य’ (Kidney Health for All) है.

95 / 100

8 मार्च 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता’ (Gender equality today for a sustainable tomorrow) है.

96 / 100

सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली विमानन कम्‍पनी ‘एयर इंडिया’ कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी टैलेस ने खरीदी है?

टाटा समूह ने अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया. टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस ने 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 18,000 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई थी.

97 / 100

भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन (India-Central Asia Summit) का आयोजन हाल ही में किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह शीर्ष नेताओं के स्तर पर भारत और मध्य एशियाई देशों का पहला सम्मेलन था.
  2. इस सम्मेलन में कज़ाखस्तान, किर्गिज़ गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान ने हिस्सा लिया.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन (India-Central Asia Summit) का आयोजन 27 जनवरी को किया गया था. इस सम्मेलन में कज़ाखस्तान, किर्गिज़ गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने हिस्सा लिया. यह शीर्ष नेताओं के स्तर पर भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच अपनी तरह का पहला जुड़ाव था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्‍तान के घटनाक्रम पर चर्चा की थी.

98 / 100

किस तिथि को बीटिंग द रिट्रीट (Beating the Retreat)  के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन होता है?

29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट (Beating the Retreat)  के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन हो गया. इस खास मौके पर तीनों सेनाएं विशेष धुनें बजाकर राष्ट्रपति से अपनी बैरकों में वापस जाने के की अनुमति मांगती हैं. पारंपरिक धुनों के साथ मार्चपास्ट करती सेनाएं गणतंत्र दिवस समारोह के समापन की घोषणा भी करती हैं.

99 / 100

भारत ने किस देश को ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की बिक्री के लिए एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया है?

भारत और‍ फिलिपींस ने फिलीपींस की नौसेना को ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की बिक्री के लिए एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सौदा 37.50 करोड़ डॉलर का है.

100 / 100

देश में 26 जनवरी 2022 को मनाया गया था:

देश में 26 जनवरी 2022 को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. यह दिवस 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के आधिकारिक रूप से लागू होने की याद में मनाया जाता है. इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था.

Your score is

The average score is 60%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

February 26, 2023

बेंगलुरु में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक आयोजित की गई

February 26, 2023

खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक

February 26, 2023

FATF ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित किया

February 26, 2023

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की भारत यात्रा

February 24, 2023

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया

February 23, 2023

भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूह की बैठक

February 22, 2023

रूस, अमरीका के साथ परमाणु संधि से बाहर हुआ

February 22, 2023

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की

February 22, 2023

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

February 22, 2023

जीएसटी परिषद ने जीएसटी अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को स्वीकार किया

February 22, 2023

चंद्रयान-3 का विद्युत चुंबकीय व्‍यवधान और योग्‍यता संबंधी सफल परीक्षण

February 19, 2023

बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया

February 18, 2023

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित

February 18, 2023

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया

February 17, 2023

वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय आम बजट का सार

February 12, 2023

श्रीलंका में, भारत सरकार के सहयोग से जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का निर्माण

February 12, 2023

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2022 का भोपाल में समापन

February 11, 2023

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLVD-2 का प्रक्षेपण किया

February 2, 2023

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 प्रस्तुत किया

February 1, 2023

चर्चा में: अदानी समूह पर हिंडनबर्ग वित्तीय शोध कंपनी की रिपोर्ट

January 31, 2023

जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

January 30, 2023

राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत

January 30, 2023

बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन

January 28, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा, जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

January 28, 2023

मिस्र के राष्ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि की भारत यात्रा

January 27, 2023

भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण

January 27, 2023

बिजनेस-20 की पहली बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई

January 27, 2023

26 जनवरी 2023: भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

January 26, 2023

पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

January 26, 2023

उच्चतम न्यायालय ने इच्छा मृत्यु के बारे में अपने आदेश में संशोधन किया

January 26, 2023

भोपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

January 26, 2023

प्रौद्योगिकी के उपयोग और चुनाव शुचिता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

January 24, 2023

रूस और एस्टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित किया

January 24, 2023

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण सैनिकों के नाम पर

January 24, 2023

भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी वागीर को अपने बेड़े में शामिल किया

January 24, 2023

राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया

January 23, 2023

दिल्‍ली में पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया

January 22, 2023

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

January 22, 2023

विदेश मंत्री ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा संपन्न की

January 21, 2023

भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

January 18, 2023

जी-20 देशों की थिंक-20 बैठक भोपाल में

January 18, 2023

वियतनाम के राष्ट्रपति न्यूयेन षुआन फुक ने त्यागपत्र की घोषणा की

January 17, 2023

जी-20 के आधारभूत संरचना समूह की पहली बैठक

January 15, 2023

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को वाराणसी से शुरू किया गया

January 15, 2023

अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया

January 14, 2023

दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ का 11वां जैविक ऊर्जा शिखर सम्मेलन

January 14, 2023

भारत समुद्र में खनिजों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू करेगा

January 13, 2023

जयपुर में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

इंदौर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

विश्व बैंक रिपोर्ट: भारतीय अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top