EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: जुलाई 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: जुलाई 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

जुलाई 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जुलाई 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है.

2 / 100

22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham 2022 Commonwealth Games) में भारत के लिए पहला पदक किसने जीत है?

22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham 2022 Commonwealth Games) का आयोजन 27 जुलाई से 7 अगस्त 2022 तक इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में किया जा रहा है. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पहला पदक संकेत महादेव ने जीता. संकेत ने 55 किलोभार वर्ग वेटलिफ्टिंग में भारत को रजत पदक दिलाया.

3 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गांघीनगर में गिफ्ट सिटी (गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रौद्योगिकी सिटी) में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का उद्घाटन किया था. IIBX के जरिए किया जा सकता है:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गांघीनगर में गिफ्ट सिटी (गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रौद्योगिकी सिटी) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार (India International Bullion Exchange IIBX) का उद्घाटन किया. IIBX भारत का पहला और दुनिया का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है जो भारत में बुलियन आयात के लिए प्रवेश द्वार होगा. IIBX के जरिए देश में पहली बार मान्यता प्राप्त ज्वैलर्स को सोने की सीधी आयात करने की अनुमति मिलेगी.

4 / 100

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत हाल ही में नौसेना को सौंपा गया है. इस पोत का नाम है:

स्वदेशी विमान वाहक पोत INS विक्रांत को 27 जुलाई को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया गया. यह भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत है जिसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड ने किया है. इसका नाम भारत के पहले विमानवाहक पोत के सम्मान में रखा गया है. भारत के पहले विमान वाहक जहाज का नाम भी विक्रांत था जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस विक्रांत को 31 जनवरी 1997 को कार्य मुक्त किया गया था.

5 / 100

44वें फिडे शतरंज ओलंपियाड 2022 का शुभंकर है:

44वां फिडे शतरंज ओलंपियाड 2022 भारत की मेजबानी में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जा रहा है. इसका आयोजन चेन्नई के निकट ममल्लापुरम् में किया गया है. यह प्रतियोगिता भारत में पहली आयोजित की जा रही है. 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस ओलिंपियाड के शुभंकर और लोगो ‘थम्बी’ का अनावरण किया था.

6 / 100

28 जुलाई 2022 को निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) के रूप में मनाया जाता है. विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाने का उद्देश्य हेपेटाइटिस के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. यह दिवस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारुख ब्लंबरबर्ग के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिन्होंने हेपेटाइटिस B वायरस (HBV) की खोज की थी और टीका विकसित किया था.

7 / 100

हाल ही में संपन्न 18वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता अमेरिका में आयोजित किया किया गया था.
  2. अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
  3. भारत की ओर से एक मात्र पदक नीरज चोपड़ा ने जीता.

18वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 15 से 24 जुलाई तक संयुक्त राज्य अमेरिका के यूजीन और ओरेगोन में किया गया था. इस प्रतियोगिता में, अमेरिका ने 13 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक जीते. 4 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य इस प्रतियोगिता में, अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा. सहित 10 पदक के साथ इथोपिया दूसरे और 2 स्वर्ण, 7 रजत और 1 कांस्य सहित 10 पदक के साथ जमैका तीसरे स्थान पर रहा. भारत ने इस चैंपियनशिप में 1 पदक पदक जीता. यह पदक नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में जीता.

8 / 100

रूस ने वर्ष 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र (ISS) छोड़ने का फैसला किया है. ISS को बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सा देश शामिल नहीं है?

रूस ने वर्ष 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र (ISS) छोड़ने का फैसला किया है. ISS विश्व की कई स्पेस एजेंसियों का संयुक्त उपक्रम है. इसे बनाने में संयुक्त राज्य की नासा के साथ रूस की रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी (RKA), जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA), कनाडा की कनेडियन स्पेस एजेंसी (CSA) और यूरोपीय देशों की संयुक्त यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ESA) काम कर रही हैं.

9 / 100

भारत के 5 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल सूची में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इनमें दो स्थल तमिलनाडु से और मिजोरम और मध्य प्रदेश से एक-एक स्थल हैं.
  2. अब देश में कुल रामसर स्थलों की संख्या 54 हो गई है.
  3. पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट, तमिलनाडु में चेन्नई में मीठे पानी का दलदल है.

रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 5 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) सूची में शामिल किया गया है. इनमें दो स्थल तमिलनाडु से और मिजोरम और मध्य प्रदेश से एक-एक स्थल हैं. इन पांच स्थलों को शामिल किए जाने के बाद देश में कुल रामसर स्थलों की संख्या 54 हो गई है. पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट, तमिलनाडु में चेन्नई में मीठे पानी का दलदल है.

10 / 100

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में निम्नलिखित में से किस/किन खेल/खेलों को शामिल नहीं किया गया गया है?

  1. निशानेबाजी
  2. तीरंदाजी
  3. वाटर पोलो

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में निशानेबाजी, तीरंदाजी, कलात्मक तैराकी, बास्केटबॉल (5गुणा5), गेंदबाजी, तलवारबाजी, नौकायन और वाटर पोलो को शामिल नहीं किया गया है.

11 / 100

निम्नलिखित खेलों में से किस खेल को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पहली बार शामिल किया गया गया है?

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट T-20 को भी शामिल किया गया है. इन खेलों में निशानेबाजी, तीरंदाजी, कलात्मक तैराकी, बास्केटबॉल (5गुणा5), गेंदबाजी, तलवारबाजी, नौकायन और वाटर पोलो को शामिल नहीं किया गया है.

12 / 100

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक हैं:

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के सह-ध्वजवाहक हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद दी गई है.

13 / 100

करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन वर्ष 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय और देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है.

14 / 100

विश्‍व बैंक ने किस भारतीय को अपना मुख्य अर्थशास्त्री और विकासात्‍मक अर्थशास्त्र का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है?

विश्‍व बैंक ने भारतीय नागरिक इंदरमीत गिल को मुख्य अर्थशास्त्री और विकासात्‍मक अर्थशास्त्र का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. श्री गिल अमरीकी अर्थशास्त्री कार्मेन रीनहार्ट का स्‍थान लेंगे और उनकी नियुक्ति एक सितम्बर, 2022 से प्रभावी होगी.

15 / 100

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तीनों अंगों की संयुक्त थिएटर कमान स्थापित करने की घोषणा की. इस कमान का उद्देश्य है:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तीनों अंगों की संयुक्त थिएटर कमान स्थापित करने की घोषणा की. इस कमान का उद्देश्य सशस्त्र बलों के बीच समन्वय बढ़ाना है. उन्होंने यह घोषणा जम्मू में 24 जुलाई को करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में की.

16 / 100

नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं, भारत की:

नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को भारत की 15वीं राष्‍ट्रपति पद की शपथ ग्रहण के. भारत के प्रधान न्‍यायाधीश एनवी रमना ने श्रीमती मुर्मू को शपथ दिलाये. शपथग्रहण समारोह संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित किया गया था.

17 / 100

23 जुलाई को निम्नलिखित में से किनकी जयंती थी?

  1. बाल गंगाधर तिलक
  2. चंद्र शेखर आजाद
  3. लाल लाजपत राय

23 जुलाई को देश के दो वीर सपूतों लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्र शेखर आजाद की जयंती है. इन दोनों सपूतों में देश की आजादी में अहम योगदान दिया था.

18 / 100

प्रत्येक वर्ष 24 जुलाई को भारत में आयकर दिवस मनाया जात है. किस वर्ष पहली बार एक शुल्क के रूप में आयकर लगाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 24 जुलाई को भारत में आयकर दिवस (Income Tax Day) मनाया जात है. भारत में वर्ष 2010 में आयकर प्रणाली के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयकर दिवस की शुरुआत की गई थी. वर्ष 1860 में पहली बार एक शुल्क के रूप में आयकर लगाया गया था, उसी वर्ष 24 जुलाई को आयकर प्राधिकरण शुरू हुआ था. 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए 24 जुलाई 1860 को सर जेम्स विल्सन द्वारा भारत में भारत में आयकर पेश किया गया था.

19 / 100

प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) मनाया जाता है. यह दिवस किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

23 जुलाई 1927 को देश का पहला रेडियो प्रसारण एक निजी कंपनी- इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (IBC) के तहत बॉम्बे केंद्र से किया गया था. 1930 में सरकार ने इस कंपनी को अपने नियंत्रण में ले लिया और ‘भारतीय प्रसारण सेवा’ के नाम से उन्‍हें परिचालित करना शुरू कर दिया. 8 जून 1936 को भारतीय प्रसारण सेवा को ‘ऑल इंडिया रेडियो’ नाम दिया गया. 1956 में इसे ‘आकाशवाणी’ नाम दिया गया.

20 / 100

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में संपन्न हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीत था. उनसे पहले इस चैंपियनशिप में पदक विजेता रह चुके हैं:

  1. अंजू बॉबी जॉर्ज
  2. पीटी उषा
  3. मिलखा सिंह

नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक एंडरसन पीटर्स ने अपने नाम किया. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से यह महज दूसरा पदक है. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

21 / 100

कौन-स जिला देश का पहला ‘हर घर जल’ जिला बना है जहां सभी लोगों को नल से पीने का साफ जल मिल रहा है?

मध्यप्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है. बुरहानपुर देश का पहला ऐसा जिला है जहां सभी 254 गांवों में लोगों को नल से पीने का साफ जल मिल रहा है.

22 / 100

भारत ने विलुप्त चीतों को देश में लाने के लिए निम्नलिखित में से किस देश के साथ एक महत्वपूर्ण सहमति-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है?

भारत ने विलुप्त चीतों को देश में लाने के लिए नामीबिया के साथ एक महत्वपूर्ण सहमति-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. भारत में 1952 में चीता को विलुप्त घोषित कर दिया गया था. इस सहमति के अनुसार अगस्त में नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया जाएगा, जिसमें चार नर और चार मादा चीते होंगे.

23 / 100

अमेरिका में एक व्यक्ति में पोलियो संक्रमण का एक नया मामला आया है. यह व्यक्ति कथित तौर पर ओरल पोलियो रोधी टीके में इस्तेमाल किए जाने वाले पोलियो वायरस के संपर्क में आया था. ओरल पोलियो रोधी टीके में इस्तेमाल में इस्तेमाल किया जाता है:

अमेरिका में एक व्यक्ति में पोलियो संक्रमण का एक नया मामला आया है. यह व्यक्ति कथित तौर पर उस प्रकार के पोलियो वायरस के संपर्क में आया जो जिसका इस्तेमाल पोलियो रोधी टीका में किया गया. पिलाये जाने वाले पोलियो टीके में वायरस के कमजोर रूप की मौजूदगी बीमारी को जन्म नहीं दे सकती. यदि यह कमजोर वायरस लंबे समय तक एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचकर उत्परिवर्तित (म्युटेट) होता रहा, तो यह संक्रामक हो सकता है.

24 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रहे मंकीपॉक्स संक्रमण के लिए जिम्मेदार है:

WHO ने मंकीपॉक्स संक्रमण को वैश्विक स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित किया है. मंकीपॉक्स एक वायरल इंफेक्शन है. मंकीपॉक्स वायरस, वायरस से संबंधित एक जूनोटिक ऑर्थोपॉक्स डीएनए वायरस है जो चेचक का कारण बनता है, पहली बार 1970 में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (पूर्व में ज़ैरे) में मनुष्यों में इस वायरस पाए गए थे.

25 / 100

किस फिल्म को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया है?

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 22 जुलाई 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समरोह में की गयी. सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘तुलसीदास जूनियर’ को दिया गया. इस फिल्म का निर्देशन मृदुल महेंद्र ने किया है. सुधा कंगारा के निर्देशन वाली तमिल फिल्‍म ‘सोरारई पोट्रू’ को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया. ‘तान्हाजी’ को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया.

26 / 100

सरकार ने हाल ही में भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया है. इस संशोधन के तहत राष्ट्रीय ध्वज संहिता को फहराने की अनुमति है:

सरकार ने 23 जुलाई 2022 को भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया है. इस संशोधन के तहत राष्ट्रीय ध्वज संहिता को दिन-रात फहराने की अनुमति दी गई है.

27 / 100

राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस (National Flag Adoption Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 22 जुलाई को राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस (National Flag Adoption Day) मनाया जाता है. इसी दिन 1947 में भारतीय संविधान सभा की बैठक में तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था.

28 / 100

निम्नलिखित में से किसने ISSF विश्‍व कप में पुरुषों की स्किट स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है?

भारतीय निशानेबाज मेराज अहमद खान ने 18 जुलाई को ISSF विश्‍व कप में पुरुषों की स्किट स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता. वह इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. भारतीय शूटर, पिस्टल और राइफल शूटिंग में कई पदक जीतते आए हैं, किन्तु अब स्कीट शूटिंग में भारत को पहली बार सफलता मिली है.

29 / 100

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

रानिल विक्रमसिंघ श्रीलंका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने 21 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उन्होंने न्यायमूर्ति जयंत जयसूर्या की उपस्थिति में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

30 / 100

हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस इंडेक्स में जापान पहले ओर भारत 87वें स्थान पर है.
  2. यह रैंकिंग किसी देश द्वारा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पर आधारित होता है.
  3. भारत के पासपोर्ट पर बिना वीजा के 60 देशों की यात्रा किया जा सकता है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स (Henley Passport Index) 2022 आंकड़ों में 199 देशों में पावरफुल पासपोर्ट के आधार पर रैंकिंग की गई है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में जापान पहले स्थान पर रहा. सिंगापुर और साउथ कोरिया इस क्रम में दूसरे स्थान जबकि जर्मनी और स्पेन देशों के पासपोर्ट तीसरे स्थान पर रहे. भारत के पासपोर्ट को 87वें स्थान की रैंकिंग मिली है. भारत के पासपोर्ट पर यात्री बिना वीजा के 60 देशों की यात्रा कर सकते हैं. यह रैंकिंग पासपोर्ट के जरिए वीजा मुक्त प्रवेश के आधार पर तय किया जाता है.

31 / 100

हाल ही में अमेरिका ने CAATSA संशोधित विधेयक को पारित किया था. यह विधेयक किससे संबंधित है?

अमेरिका ने भारत को रूस के साथ हथियार (एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली) खरीदने के लिए आर्थिक प्रतिबंधों से छूट दी है. इसके लिए अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने CAATSA प्रतिबंधों से खास छूट दिलाने वाले एक संशोधित विधेयक को पारित किया था. CAATSA का पूरा नाम Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act है. इसके तहत रूस से रक्षा और खुफिया लेन-देन करने वाले किसी भी देश के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का प्रावधान है.

32 / 100

सरकार द्वारा हाल ही में गठित संजय अग्रवाल समिति का संबंध किससे है?

सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की अधिक असरदार एवं पारदर्शी व्यवस्था के निर्माण के लिए एक 26 सदस्यीय समिति का गठन किया है. पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

33 / 100

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति होंगी.
  2. वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली देश की पहली राष्ट्रपति हैं.
  3. उनका गृह प्रदेश झारखंड है.

द्रोपदी मुर्मू, झारखंड की पहली महिला राज्यपाल थीं. 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति होंगी. वह भारत की पहली राष्ट्रपति होंगी जिनका जन्म स्वतंत्रता के बाद हुआ है. उनका जन्म 20 जून, 1958 को ओडिशा के मयूरभंज जिले में हुआ था. मुर्मू आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली देश की पहली राष्ट्रपति हैं.

34 / 100

हाल ही में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू निर्वाचित हुई हैं. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वह भारत की 15वीं राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं.
  2. उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.
  3. वह भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं.

द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं. चुनाव में उन्होंने यशवंत सिन्हा को पराजित कर निर्वाचित हुई. प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.

35 / 100

20 जुलाई को निम्नलिखित में से किस खेल/खेल प्रतियोगिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस (International Chess Day) मनाया जाता है. 1924 में इसी दिन इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) की स्थापना हुई थी.

36 / 100

जाने-माने पार्श्व गायक भूपिंदर सिंह का हाल ही में निधन हो गया. निम्नलिखित में से कौन-स जीत उनके द्वारा नहीं गया गया है?

उन्होंने फिल्‍मों में कई गीतों को अपनी मधुर आवाज दी. उन्हें मौसम, सत्ते पे सत्ता, आहिस्ता आहिस्ता, दूरियां, हकीकत और कई अन्य फिल्मों में सुरीले गीतों के लिए याद किया जाता है. 'दो दीवाने शहर में', 'नाम गुम जाएगा', 'कभी किसी को मुक्कम्मल' और 'एक अकेला इस शहर में' शामिल हैं।

37 / 100

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है, हैं:

भारत के अनुभवी खेल प्रशासक नरिंदर बत्रा ने 18 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सदस्यता भी छोड़ दी. इससे पहले 25 मई को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने हॉकी इंडिया में 'आजीवन सदस्य' के पद को खत्म कर दिया था. बत्रा ने 2017 में हॉकी इंडिया के आजीवन सदस्य के रूप में ही IOA का चुनाव लड़ा और जीता था.

38 / 100

भारतीय नौसेना ने हाल ही में INS सिंधुध्वज पनडुब्बी (सबमरीन) को सेवामुक्त कर दिया. इसका निर्माण किस देश में किया गया था?

नौसेना में 35 साल तक सेवा देने के बाद INS सिंधुध्वज पनडुब्बी (सबमरीन) को सेवामुक्त किया गया है. INS सिंधुध्वज रूस द्वारा निर्मित डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक पनडुब्बी हैं, जिन्हें 1970 के दशक में डिजाइन किया गया था. रूस से प्राप्त इस पनडुब्बी को 1987 में नौसेना में शामिल किया गया था.

39 / 100

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में देशभर के उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2022 रैंकिंग जारी की थी. इसके अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज की श्रेणी में पहले स्थान पर है:

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 16 जुलाई को देशभर के उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2022 रैंकिंग जारी की थी. NIRF इंजीनियरिंग रैंकिग 2022 में IIT मद्रास पहले स्थान पर है. IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

40 / 100

उपभोक्ता मामलों के विभाग (DOCA) ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर सशक्त बनाने हेतु किस नाम से एक शुभंकर का अनावरण किया है?

उपभोक्ता मामलों के विभाग (DOCA) ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर सशक्त बनाने हेतु जागृति नाम का शुभंकर का अनावरण किया है. इसे विभिन्न मीडिया अभियानों में टैगलाइन "जागो ग्राहक जागो" के साथ दिखाया जाएगा.

41 / 100

विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस (World Day for International Justice) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 17 जुलाई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस (World Day for International Justice) मनाया जाता है. यह दिन 17 जुलाई 1998 को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के रोम संविधि नामक एक संधि पर हस्ताक्षर करने के वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. इस संधि द्वारा ही अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Court of Justice) बनाया गया था.

42 / 100

निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से 18 जुलाई को दुनियाभर में ‘नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में नेल्सन मंडेला के जन्मदिवस 18 जुलाई को ‘नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस लोकतंत्र के लिए संघर्ष और दुनिया भर में शांति को बढ़ावा देने में नेल्सन मंडेला के योगदान की स्मृति में मनाया जाता है. वह दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति थे. मंडेला को 1962 में नस्लभेद शासन के तहत जेल में डाल दिया गया था और उन्हें 1990 में रिहा किया गया.

43 / 100

फाइनल में निम्नलिखित में से किसे पराजित कर भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन 2022 की विजेता बनी हैं?

सिंगापुर ओपन (Singapore Open) 2022 बैडमिंटन के महिला सिंगल्स का खिताब भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में सिंधु ने चीन की वैंग झी यी को पराजित कर यह खिताब जीता.

44 / 100

हाल ही में संपन्न FIH महिला हॉकी विश्वकप 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. स्पेन को पराजित कर नीदरलैंड्स विजेता बना.
  2. गोलकीपर सविता भारतीय महिला टीम की कप्तान थी.
  3. भारतीय टीम नौवें स्थान पर रही.

नीदरलैंड्स, FIH महिला हॉकी विश्वकप 2022 का विजेता बना है. स्पेन के टेरेसा में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में नीदरलैंड्स ने दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराते हुए लगातार तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम ने जापान को 3-1 से पराजित कर इस विश्व कप में नौवां स्थान प्राप्त किया. गोलकीपर सविता भारतीय महिला टीम की कप्तान थी.

45 / 100

सरकार, मरम्मत का अधिकार (Right to Repair) के लिए एक कानून लाने की तैयारी कर रही है. इसकी तैयारी के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:

सरकार, मरम्मत का अधिकार (Right to Repair) के लिए एक कानून लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग ने निधि खत्री के नेतृत्व में एक समिति गठित की है. 'राइट टू रिपेयर' कानून के तहत कंपनी ग्राहकों के पुराने सामान को रिपेयर करने से मना नहीं कर सकती है.

46 / 100

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने निम्नलिखित में से किस शहर को पहली सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी घोषित किया है?

वाराणसी को एक वर्ष के लिए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की पहली सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी घोषित किया जाएगा. यह घोषणा SCO के महासचिव झांग मिंग ने 15 जुलाई को की थी. यह पहल आठ सदस्य देशों में लोगों से लोगों के बीच संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए है. इसके तहत सदस्य देशों को बारी-बारी से मौका मिलेगा.

47 / 100

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है. युवाओं को अधिक से अधिक कौशल विकास के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के विश्व युवा कौशल दिवस की थीम (विषय)- ‘भविष्य के लिए युवा कौशल को बदलना’ (Transforming youth skills for the future) है.

48 / 100

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को निम्नलिखित में से किसके स्थान पर G-20 का नया शेरपा नियुक्त किया गया है?

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को G-20 का नया शेरपा नियुक्त किया गया. वे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे. भारत इस साल जी-20 का अध्यक्ष बनने वाला है, ऐसे में पूर्णकालिक शेरपा की जरूरत है. भारत साल 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा.

49 / 100

हाल ही में संपन्न FIH महिला हॉकी विश्वकप 2022 कहाँ खेला गया था?

  1. नीदरलैंड्स
  2. स्पेन
  3. जर्मनी

FIH महिला हॉकी विश्वकप नीदरलैंड्स और स्पेन में खेला गया था. FIH महिला हॉकी विश्व कप में भारतीय महिला हॉकी टीम नौवें स्थान पर रही. भारतीय टीम ने 13 जुलाई को खेले गए मैच में जापान को 3-1 से पराजित कर इस विश्व कप में नौवां स्थान प्राप्त किया.

50 / 100

I2-U2 अंतर्राष्ट्रीय समूह का शिखर बैठक हाल ही में आयोजित किया गया था. इस समूह में निम्नलिखित में से कौन-सा देश/समूह शामिल नहीं है?

I2-U2 एक अंतर्राष्ट्रीय समूह है जिसमें भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) और अमरीका सदस्य देश हैं. I2 का तात्पर्य भारत, इस्राइल जबकि U2 का तात्पर्य UAE और अमरीका (US) से है. I2-U2 समूह गठित करने का विचार 18 अक्‍टूबर 2021 को इन चार देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान सामने आया था.

51 / 100

हाल ही में संपन्न भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) और अमरीका के समूह (I2-U2) के नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सम्‍मेलन में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा संकट और स्‍वच्‍छ ऊर्जा पर ध्‍यान केंदि‍त किया गया था.
  2. UAE ने भारत में एकीकृत फूड पार्को की श्रृंखला विकसित करने के लिए दो अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है.
  3. यह भारत, इस्राइल, UAE और यूरोपियन यूनियन समूह का पहला शिखर सम्मेलन था.

भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) और अमरीका के समूह (I2-U2) के नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन 14 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था. सम्‍मेलन में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा संकट और स्‍वच्‍छ ऊर्जा पर ध्‍यान केंदि‍त किया गया. UAE ने भारत में एकीकृत फूड पार्को की श्रृंखला विकसित करने के लिए दो अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है.

52 / 100

विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के विश्व जनसंख्या दिवस का मुख्य विषय (थीम)- “आठ बिलियन की दुनिया: सभी के लिए एक लचीला भविष्य की ओर – अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना” है.

53 / 100

मनामा (बहरीन) में हाल ही में संपन्न एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती प्रतियोगिता में भारत को कितना पदक प्राप्त हुआ था?

भारत ने एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती (Asian U-20 Wrestling Championship) प्रतियोगिता में 4 स्‍वर्ण सहित 22 पदक जीते हैं. इस चैंपियनशिप में भारत ने 9 रजत और 9 कांस्‍य पदक हासिल किए. यह प्रतियोगिता बहरीन के मनामा में आयोजित किया गया था.

54 / 100

विम्बलडन 2022 टेनिस प्रतियोगिता में महिला एकल का खिताब जीतने वाली एलेना रयबाकिना किस देश की हैं?

कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना ने ट्यूनीशिया की ओन्स जबेउर को हराकर महिला एकल का खिताब जीता था. यह कजाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. जबेउर ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में इस मुकाम तक पहुंचने वाली अरब दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

55 / 100

हाल ही में संपन्न विम्बलडन 2022 टेनिस प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम के मामले में शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर हैं.
  2. पुरुष एकल खिताब के उप-विजेता ऑस्ट्रेलिया से हैं.
  3. इस बार कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंची थी.

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल खिताब जीत. फाईनल मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस को हराया. यह जोकोविच का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब था. अब वे राफेल नडाल के रिकॉर्ड से बस एक खिताब पीछे हैं. सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम के मामले में राफेल नडाल (कुल 22 खिताब) पहले स्थान पर और रोजर फेडरर (कुल 20 खिताब) तीसरे स्थान हैं.

56 / 100

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के अनुसार पिछले छह वर्ष के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों ने कृषि उत्पादों के निर्यात में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. निम्नलिखित में से किस देश को सर्वाधिक निर्यात किया गया था?

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के अनुसार असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम और मेघालय जैसे पूर्वोत्‍तर क्षेत्र ने पिछले छह वर्ष के दौरान कृषि उत्‍पादों के निर्यात में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. 2016-17 में यह निर्यात वर्ष 25.20 लाख डॉलर था जो कि 2021-22 में बढ़कर 1.70 करोड़ डॉलर पहुंच गया. इस दौरान कृषि उत्‍पादों का सर्वाधिक निर्यात बांग्लादेश, भूटान, मध्‍य-पूर्व देशों, ब्रिटेन और यूरोप में किया गया.

57 / 100

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या विभाग की आर्थिक और सामाजिक मामलों की इकाई ने 11 जुलाई को ‘विश्व जनसंख्या संभावना 2022’ रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत का 2023 में दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाला देश होने का अनुमान है.
  2. 2022 के अंत दुनिया की आबादी आठ अरब से अधिक पहुंचने का अनुमान है.
  3. 2022 में लगभग 10 प्रतिशत वैश्विक आबादी 65 वर्ष से अधिक आयु का है.

इस रिपोर्ट के अनुसार भारत का 2023 में दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकलने का अनुमान है. दुनिया की आबादी नवंबर 2022 के मध्य तक आठ अरब तक पहुंचने का अनुमान है. 65 वर्ष और उससे अधिक आयु की वैश्विक आबादी का हिस्सा वर्ष 2022 के 10 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2050 में 16 प्रतिशत होने का अनुमान है.

58 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपये में व्यापारिक भुगतान की प्रणाली शुरू की है. RBI के इस अतिरिक्त व्यवस्था का उद्देश्य है:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपये में व्यापारिक भुगतान की प्रणाली शुरू की है. RBI ने यह अतिरिक्त व्यवस्था भारतीय मुद्रा (INR) में निर्यात और आयात के चालान, भुगतान तथा अदायगी के लिए की है.

59 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन की छत पर निम्नलिखित में से किस छवि/आकृति का अनावरण किया है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 जुलाई को नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ का अनावरण किया. देश की नई संसद का निर्माण टाटा द्वारा किया जा रहा है. शौर्य और साहस का यह प्रतीक चिह्न कांसे से बना है. इसका कुल वजन 9,500 किलोग्राम है. इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है.

60 / 100

विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ का समुद्री परीक्षण हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. इस पोत का डिजाइन किस देश ने किया है?

स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत के समुद्री परीक्षण का चौथा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस पोत विक्रांत का डिजाइन और निर्माण भारतीय नौसेना और कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल का उत्कृष्ट उदाहरण है. इसमें 76 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है.

61 / 100

जापान के किस प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट की नींव रखी गई थी?

जपान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पश्चिमी जापान के नारा में एक चुनावी भाषण के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. शिंजो आबे की प्रधानमंत्री के रूप में भारत की आखिरी यात्रा 2017 में हुई. तब वह गुजरात गए थे जहां मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट की नींव रखी गई.

62 / 100

निम्नलिखित में से किस देश के एक पूर्व-प्रधानमंत्री के निधन पर हाल ही में भारत में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था?

जपान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का 8 जुलाई को निधन हो गया. 67 वर्षीय आबे को पश्चिमी जापान के नारा में एक चुनावी भाषण के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनके निधन पर 9 जुलाई 2022 को भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था.

63 / 100

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, किस राजनीतिक दल से हैं?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में अपने इस्‍तीफे की घोषणा 7 जुलाई को की थी.

64 / 100

राष्ट्रपति ने हाल ही में राज्यसभा के लिए कुछ सांसदों को मनोनीत किया है. इनमें शामिल हैं:

  1. पीटी उषा
  2. इलैयाराजा
  3. वीरेंद्र हेगड़े
  4. वी विजेंद्र प्रसाद

राज्यसभा में राष्ट्रपति विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले 12 सांसदों को मनोनीत करते हैं. इस श्रेणी में 6 जुलाई को  राष्ट्रपति ने चार सांसदों को मनोनीत किया था. ये सांसद हैं- पीटी उषा, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वी विजेंद्र प्रसाद. ये सांसद क्रमशः खेल, फिल्म, संगीत और समाजसेवा क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान रखते हैं.

65 / 100

राष्ट्रपति ने हाल ही में राज्यसभा के लिए कुछ सांसदों को मनोनीत किया था. राष्ट्रपति अधिकतम कितने सदस्यों का मनोनयन कर सकते हैं?

भारतीय संविधान का अनुच्छेद- 80 राज्यसभा के गठन का प्रावधान करता है. राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है, परंतु वर्तमान में यह संख्या 245 है. इनमें से 12 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला, खेल और समाज सेवा से संबंधित क्षेत्रों से मनोनीत किया जाता है.

66 / 100

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राज्य रैंकिंग सूचकांक 2022 में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है?

केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने 5 जुलाई को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राज्य रैंकिंग सूचकांक सूचकांक जारी किया था. इस सूचकांक में ओडिसा ने शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त किया. रैंकिंग में उत्तर प्रदेश दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा. श्री गोयल ने दिल्ली में खाद्य और पोषण सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन में यह सूचकांक जारी किया था.

67 / 100

निम्नलिखित में से किस/किन देश/देशों को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल करने पर हाल ही में सहमति बन बनी है.

  1. स्वीडन
  2. फिनलैंड
  3. यूक्रेन

स्वीडन और फिनलैंड को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल करने पर सहमति बन गई है. यह सहमति फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्टो और स्वीडन की विदेश मंत्रि एन लिंडे की उपस्थिति में बेल्जियम के ब्रसेल्स में स्थित नैटो मुख्यालय में बनी.

68 / 100

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने हाल ही में वन (संरक्षण) नियम 2022 जारी किया था. भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021 के अनुसार, भारत में भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है?

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने हाल ही में वन (संरक्षण) नियम 2022 जारी किया था. भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021 के अनुसार, भारत का कुल वन और वृक्षावरण क्षेत्र अब 7,13,789 वर्ग किलोमीटर है, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 21.71% है. भारत में सर्वाधिक वनावरण क्षेत्रफल के मामले में मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्रमशः शीर्ष तीन राज्य हैं.

69 / 100

अमेरिका ने 4 जुलाई 2022 को मनाया था:

अमेरिका प्रत्येक वर्ष 4 जुलाई को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इस वर्ष अमेरिका का 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. 1776 में इसी दिन संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्‍ट्र निर्माताओं ने स्‍वतंत्रता संबंधी घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसमें 13 अमरीकी उपनिवेशों के ब्रिटिश साम्राज्‍य से मुक्‍त हो जाने की घोषणा की गई. घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में थॉमस जैफर्सन और बेंजामिन फ्रैंकलिन शामिल थे.

70 / 100

अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में सिंगापुर के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था. यह प्रक्षेपण निम्नलिखित में से किस प्रक्षेपण यान के माध्यम से किया गया था?

अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ‘PSLV-C 53’ का सफल परीक्षण किया था. इस परीक्षण में PSLV-C 53 के माध्यम से सिंगापुर के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अभीष्ट कक्षा में प्रक्षेपित किया गया. यह प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था. यह PSLV का 55वां मिशन था.

71 / 100

भारतीय मूल के सिंगापुर के टी राजा कुमार FATF के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. FATF के प्रमुख के रूप में उन्होंने किसका स्थान लिया है?

भारतीय मूल के सिंगापुर के टी राजा कुमार FATF के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. FATF एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की निगरानी करने वाली संस्था है. राजा कुमार FATF के प्रमुख के रूप में जर्मनी के डॉ मार्कस प्लीयर की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल दो साल का रहेगा.

72 / 100

मिस इंडिया (Miss India) 2022 की विजेता बनीं हैं?

सिनी शेट्टी मिस इंडिया (Miss India) 2022 की विजेता बनीं. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस इंडिया 2022 का ख़िताब सिनी शेट्टी को दिया गया। शेट्टी को फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का ताज उनकी पूर्ववर्ती मिस इंडिया 2020, मनासा द्वारा पहनाया गया।

73 / 100

देश में स्थापित सबसे बड़ी सचल (तैरती) सौर ऊर्जा परियोजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह आंध्रप्रदेश राज्य में है.
  2. NTPC द्वारा परियोजना संचालित है जिसकी क्षमता 100 मेगावाट है.
  3. यह परियोजना समुद्र में लगाया गया है.

भारत की सबसे बड़ी सचल (तैरती) सौर ऊर्जा परियोजना ‘रामागुंडम फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना’ अब पूरी तरह से आरंभ हो गई है. NTPC द्वारा संचालित यह परियोजना तेलंगाना के रामागुंडम में है. एनटीपीसी ने जुलाई से 100 मेगावाट क्षमता के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की थी. यह एक जलाशय के 500 एकड़ क्षेत्र में फैली है. परियोजना को 40 खंडों में बांटा गया है, प्रत्येक खंड 2.5 मेगावाट बिजली बनाता है.

74 / 100

UCAV क्या है जिसका हाल ही में भारत सफल परीक्षण किया गया था?

भारत ने पहला मानव रहित लड़ाकू विमान “मानवरहित कॉम्‍बेट एरियल व्‍हीकल” (UCAV)  का सफल परीक्षण 1 जुलाई को किया था. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रगुप्त स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में किया गया था.

75 / 100

देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट कहाँ लगाया जायेगा?

देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट मथुरा में लगाया जायेगा. इसके जरिए वैकल्पिक ऊर्जा का नया विकल्प तैयार. इससे देश में कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी. ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए पानी से हाइड्रोजन व ऑक्सीजन को इलेक्ट्रोलाइजर के जरिए अलग किया जाता है.

76 / 100

भारत में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. इसमें पवन उर्जा द्वारा पनबिजली तैयार किया जाना है.
  2. इसका मुख्य लक्ष्य देश में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है.
  3. यह नेशनल हाइड्रोजन मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारत में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. इसके जरिए वैकल्पिक ऊर्जा का नया विकल्प तैयार. इससे देश में कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी. ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए पानी से हाइड्रोजन व ऑक्सीजन को इलेक्ट्रोलाइजर के जरिए अलग किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान किया था. इसका मकसद देश को दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोजन हब बनाना है.

77 / 100

30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) मनाया जाता है. किन दो ग्रहों के बीच अधिकतर क्षुद्रग्रह हैं:

क्षुद्रग्रह ब्रह्माण्ड में विचरण कर रहे एक खगोलिय पिंड हैं. यह आकार में ग्रहो से छोटे और उल्का पिंडो से बड़े होते हैं. वे ज्यादातर मंगल और बृहस्पति की के बीच पाए जाते हैं जिसे क्षुद्रग्रह बेल्ट कहा जाता है.

78 / 100

सनदी लेखाकार दिवस (Chartered Accountants Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को सनदी लेखाकार दिवस (Chartered Accountants Day) मनाया जाता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मान देने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के स्थापना दिवस के यह दिवस मनाया जाता है. ICAI की स्थापना 1949 में आज के दिन ही हुई थी.

79 / 100

किसके जन्मदिन पर भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन पर यह दिवस मनाया जाता है. वह पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में भी जाने जाते हैं.

80 / 100

1 जुलाई 2022 को वस्तु और सेवा कर (GST) को लागू होने का मनाया गया:

1 जुलाई को वस्तु और सेवा कर दिवस (GST Day) मनाया जाता है. वर्ष 2017 में इसी दिन संसद के केन्द्रीय कक्ष में एक विशेष समारोह में पुरानी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के स्थान पर GST का शुभारम्‍भ किया गया था. इस वर्ष यानी 2022 में 5वां वस्तु और सेवा कर दिवस मनाया गया.

81 / 100

राजस्थान में निम्नलिखित में से किस जिले में यूरेनियम के विशाल भंडार की खोज की गयी है?

राजस्थान में यूरेनियम के विशाल भंडार की खोज की गयी है. यह भंडार सीकर जिले में रोहिल (खंडेला तहसील) में खोजा गया है. यूरेनियम और उससे जुड़े खनिजों के विशाल भंडार 1086.46 हेक्टेयर के विस्तृत क्षेत्र में पाए गए हैं. इस क्षेत्र में लगभग 12 मिलियन टन यूरेनियम और अन्य तत्वों के गहरे नीचे पड़े होने की उम्मीद है.

82 / 100

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ किसने दिलाई?

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी नेता देवेन्‍द्र फडणवीस को उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

83 / 100

निम्नलिखित में से किस स्थान पर हाल ही में शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया है?

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नागालैंड के दीमापुर में शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया था.

84 / 100

किनकी जयंती पर 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) मनाया जाता है. सांख्यिकी दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम)- ‘सतत विकास के आंकड़े’ था. यह दिवस प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है.

85 / 100

अरबपति कारोबारी और शापूरजी पालोनजी (SP) समूह के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री का हाल ही में निधन हो गया. SP समूह निम्नलिखित में से किस समूह में सबसे बड़ा शेयर धारक है?

अरबपति कारोबारी और शापूरजी पालोनजी (SP) समूह के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री का 28 जून को मुंबई में निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. मिस्त्री का SP समूह 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टाटा समूह का सबसे बड़ा शेयर धारक है. उन्होंने आयरलैंड की नागरिकता हासिल कर ली थी. मिस्त्री को 2016 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

86 / 100

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड (Miss India World Wide) 2022 की विजेता हैं:

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड (Miss India World Wide) 2022 का खिताब खुशी पटेल को दिया गया है. इस प्रतियोगिता में अमेरिका की वैदेही डोंगरे को उप-विजेता और श्रुतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसकी घोषणा 25 जून को वाशिंगटन में आयोजित समारोह में की गयी.

87 / 100

हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक 2022 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 26वीं बैठक थी जो रवांडा के किगाली में आयोजित की गयी थी.
  2. विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था.
  3. इस बैठक में अफ्रीकी देश गैबॉन और टोगो को राष्ट्रमंडल देशों के समूह में शामिल किया गया.

राष्ट्र मंडल देशों के शासनाध्यक्षों की 26वीं शिखर बैठक 25 जून को रवांडा के किगाली में आयोजित की गयी थी. इस शिखर सम्मेलन (चोगम) की मेजबानी रवांडा ने और अध्यक्षता रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे ने की थी. इस बैठक में अफ्रीकी देश गैबॉन और टोगो को राष्ट्रमंडल देशों के समूह में शामिल किया गया. विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था.

88 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी निम्नलिखित में से किस प्रयोजन से जर्मनी गये थे?

विकसित देशों के समूह जी-7 शिखर सम्मेलन 27 जून को जर्मनी के श्लॉस एल्‍माओ में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज के निमंत्रण पर इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. भारत के अलावा अर्जेन्‍टीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका भी सम्‍मेलन में आमंत्रित किए गए थे. शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने के बाद श्री मोदी 28 जून को संयुक्‍त अरब अमारात (UAE) गये थे.

89 / 100

हाल ही में संपन्न 47वें G-7 शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह जर्मनी के श्लॉस एल्‍माओ में आयोजित किया गया था.
  2. रूस ने 2014 के बाद पहली बार इस सम्मेलन में हिस्सा लिया.
  3. जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकासशील देशों को छह खरब डॉलर की ढांचागत सहायता की घोषणा की गयी.

विकसित देशों के समूह जी-7 शिखर सम्मेलन 27 जून को जर्मनी के श्लॉस एल्‍माओ में आयोजित किया गया था. बैठक में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकासशील देशों को छह खरब डॉलर की ढांचागत सहायता की घोषणा की.

90 / 100

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) द्वारा हाल ही जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में भारत का निर्धनता अनुपात है:

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) द्वारा हाल ही जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्‍त वर्ष 2017 के बाद से भारत में आय असमानता में कमी आई है. यह रिपोर्ट स्‍टेट बैंक के ग्रुप मुख्‍य आर्थिक सलाहकार सौम्‍या कांति घोष द्वारा तैयार की गई है. रिपोर्ट के अनुसार भारत का निर्धनता अनुपात वर्ष 2011-12 के 21.9 प्रतिशत से कम होकर वर्ष 2020-21 में 17.9 प्रतिशत पर आ गया है.

91 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस (MSME Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 27 जून को अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस (Micro, Small and Medium Sized Enterprises - MSME Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के MSME दिवस की थीम ‘लचीलापन और पुनर्निर्माण: सतत विकास के लिए एमएसएमई’ है.

92 / 100

26 जून को निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाया जाता है. मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम पर आधारित जागरूकता के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

93 / 100

निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को अपने खेल में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2021 का गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया है?

भारत के विजय अमृतराज को टेनिस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2021 का गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ प्रत्येक वर्ष गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करता है. अमृतराज को विश्व में टेनिस के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में जाना जाता है.

94 / 100

हाल ही में संपन्न एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के सन्दर्भ में निम्न कथनों में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता IGI स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली में आयोजित किया गया था.
  2. जापान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
  3. भारत के रोनाल्डो सिंह ने चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.

IGI स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली में आयोजित 41वीं सीनियर और 28वीं जूनियर एशियन ट्रैक और 10वीं पैरा ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में जापान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. भारत के रोनाल्डो सिंह ने चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. भारतीय साइक्लिंग टीम ने चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण, 6 रजत और 15 कांस्य सहित 23 पदक जीते, जो किसी भी भारतीय साइकिलिंग दल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

95 / 100

रणजी ट्रॉफी 2021-22 के विजेता टीम हैं:

मध्य प्रदेश पहली बार रणजी ट्रॉफी 2021-22 का विजेता बना है. मध्य प्रदेश की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई को छह विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

96 / 100

भारत के सार्वजनिक परिवहन सेवा ‘मो बस’ सहित विश्व के 10 वैश्विक पहलों को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार (यूएन पब्लिक सर्विस अवार्ड्स) से सम्मानित किया गया है. ‘मो बस’ किस राज्य से संबंधित है?

ओडिशा के एक सार्वजनिक परिवहन सेवा मो बस सहित विश्व के 10 वैश्विक पहलों को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार (यूएन पब्लिक सर्विस अवार्ड्स) से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार दुनिया को कोविड-19 से बेहतर तरीके से उबरने में उनकी भूमिका और प्रयासों के लिए दिया गया है.

97 / 100

नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं:

परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)  नियुक्त किया गया है. उन्होंने मौजूदा CEO अमिताभ कांत का स्थान लिया है. इनकी नियुक्ति अभी दो साल के लिए या अगले आदेश तक के लिए की गई है.

98 / 100

हाल ही में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन था जिसकी अध्यक्षता चीन ने की थी.
  2. इस सम्मेलन में भारत का नेतृत्व रक्षा मंत्री एस जयशंकर ने किया.
  3. दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिक्स के संदस्य के रूप में पहली बार हिस्सा लिया.

14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 23-24 जून को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था. इसकी मेजबानी चीन ने की थी. इस सम्मेलन में भारत का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोलसानारो, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन, चीन के राष्‍ट्रपति षी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने हिस्सा लिया.

99 / 100

निम्नलिखित में से किस देश के शीर्ष न्यायालय ने महिलाओं के गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को समाप्त कर दिया है?

अमरीका में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के गर्भपात के अधिकार को समाप्त करने का निर्देश दिया है. 50 वर्ष पुराने एक फैसले में अमरीका में गर्भपात को महिलाओं का संवैधानिक अधिकार माना गया था.

100 / 100

निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस 21 जून 2022 को मनाया गया था?

  1. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
  2. विश्व संगीत दिवस
  3. विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस

प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अलाबे विश्व संगीत दिवस (World Music Day) भी मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 21 जून को ही ‘विश्व हाइड्रोग्राफी डे’ (World Hydrography Day) मनाया जाता है.

Your score is

The average score is 59%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

February 26, 2023

बेंगलुरु में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक आयोजित की गई

February 26, 2023

खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक

February 26, 2023

FATF ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित किया

February 26, 2023

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की भारत यात्रा

February 24, 2023

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया

February 23, 2023

भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूह की बैठक

February 22, 2023

रूस, अमरीका के साथ परमाणु संधि से बाहर हुआ

February 22, 2023

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की

February 22, 2023

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

February 22, 2023

जीएसटी परिषद ने जीएसटी अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को स्वीकार किया

February 22, 2023

चंद्रयान-3 का विद्युत चुंबकीय व्‍यवधान और योग्‍यता संबंधी सफल परीक्षण

February 19, 2023

बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया

February 18, 2023

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित

February 18, 2023

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया

February 17, 2023

वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय आम बजट का सार

February 12, 2023

श्रीलंका में, भारत सरकार के सहयोग से जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का निर्माण

February 12, 2023

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2022 का भोपाल में समापन

February 11, 2023

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLVD-2 का प्रक्षेपण किया

February 2, 2023

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 प्रस्तुत किया

February 1, 2023

चर्चा में: अदानी समूह पर हिंडनबर्ग वित्तीय शोध कंपनी की रिपोर्ट

January 31, 2023

जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

January 30, 2023

राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत

January 30, 2023

बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन

January 28, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा, जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

January 28, 2023

मिस्र के राष्ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि की भारत यात्रा

January 27, 2023

भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण

January 27, 2023

बिजनेस-20 की पहली बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई

January 27, 2023

26 जनवरी 2023: भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

January 26, 2023

पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

January 26, 2023

उच्चतम न्यायालय ने इच्छा मृत्यु के बारे में अपने आदेश में संशोधन किया

January 26, 2023

भोपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

January 26, 2023

प्रौद्योगिकी के उपयोग और चुनाव शुचिता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

January 24, 2023

रूस और एस्टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित किया

January 24, 2023

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण सैनिकों के नाम पर

January 24, 2023

भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी वागीर को अपने बेड़े में शामिल किया

January 24, 2023

राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया

January 23, 2023

दिल्‍ली में पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया

January 22, 2023

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

January 22, 2023

विदेश मंत्री ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा संपन्न की

January 21, 2023

भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

January 18, 2023

जी-20 देशों की थिंक-20 बैठक भोपाल में

January 18, 2023

वियतनाम के राष्ट्रपति न्यूयेन षुआन फुक ने त्यागपत्र की घोषणा की

January 17, 2023

जी-20 के आधारभूत संरचना समूह की पहली बैठक

January 15, 2023

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को वाराणसी से शुरू किया गया

January 15, 2023

अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया

January 14, 2023

दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ का 11वां जैविक ऊर्जा शिखर सम्मेलन

January 14, 2023

भारत समुद्र में खनिजों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू करेगा

January 13, 2023

जयपुर में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

इंदौर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

विश्व बैंक रिपोर्ट: भारतीय अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top