EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: मार्च 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: मार्च 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

मार्च 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ मार्च 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) मनाया जाता है. निम्न में से किन रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था जिस उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है?

  1. जोधपुर
  2. जयपुर
  3. जैसलमेर
  4. बीकानेर

प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) मनाया जाता है. 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है.

2 / 100

प्रधानमंत्री ने हाल ही में मतुआ धर्म महामेला को संबोधित किया था. मतुआ धर्म की स्‍थापना किसने की थी?

अखिल भारतीय मतुआ महासंघ ने 29 मार्च से 5 अप्रैल तक मतुआ धर्म महामेला आयोजित किया है. इसका आयोजन श्री श्रीहरिचंद ठाकुर की 211वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में किया गया है. श्री हरिचंद ठाकुर जी ने स्वतंत्रता से पहले अविभाजित बंगाल में प्रताडित, दलित और वंचित लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. उन्होंने 1860 में बांग्लादेश में ओरकंडी से सामाजिक और धार्मिक आंदोलन शुरू किया था. आंदोलन के बाद मतुआ धर्म की स्‍थापना हुई थी.

3 / 100

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है. सिंधू से पहले इस खिताब की विजेता (महिला सिंगल्स में) बनीं थीं:

  1. सयाना नेहवाल
  2. अपर्णा पोपट
  3. अश्वनी पोनप्पा

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है. 27 मार्च को बासल में खेले गये फाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम-रुंगफान (Busanan Ongbamrungphan) को पराजित कर इस प्रतियोगिता की विजेता बनीं थी. साइना नेहवाल के बाद वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं.

4 / 100

निम्नलिखित में से उत्तर-पूर्व के किन दो राज्यों ने सीमा विवाद के समाधान के लिए हाल ही में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं:

असम और मेघालय सरकार ने सीमा विवाद के समाधान के लिए 29 मार्च को नई दिल्‍ली एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौता ज्ञापन (MoU) पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने हस्ताक्षर किए. मेघालय और असम के बीच 12 क्षेत्रों को लेकर लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है. इस समझौते के बाद 12 में से 6 क्षेत्रों में समाधान किया गया है.

5 / 100

निम्न में से किस फिल्म को 94वें ऑस्कर पुरस्कार 2022 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है?

94वें ऑस्कर पुरस्कार 2022 के विजेताओं की घोषणा 28 मार्च को की गयी थी. पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार फ्रेंच-अमेरिकी फिल्म कोडा (CODA) को दिया गया. CODA, Child of Deaf Adults का संक्षिप्त रूप है.

6 / 100

20 मार्च से 26 मार्च 2022 तक निम्नलिखित में से कौन-सा सप्ताह मनाया गया था?

20 मार्च से 26 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सप्ताह (International Adolescent Health Week) मनाया गया. अंतर्राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सप्ताह 2022 का विषय था – ‘ट्रांज़िशन’ यानी बच्चे से किशोरावस्था और किशोरावस्था से वयस्कावस्था में बदलाव.

7 / 100

27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के दिन जाने-माने रंगकर्मी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश व्यक्त किया जाता है. निम्नलिखित में से वह भारतीय रंगकर्मी कौन है जिनको यह सन्देश देने का अवसर मिला है?

प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस के दिन जाने-माने रंगकर्मी द्वारा रंगमंच और संस्कृति विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश व्यक्त किया जाता है. पहला अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश फ्रांस की जीन काक्टे ने दिया था, जबकि वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा दिया गया था.

8 / 100

26 मार्च 2022 को पूरे विश्व में अर्थ ऑवर मनाया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह दिवस प्रत्येक दो वर्ष में मनाया जाता है.
  2. इसका मुख्य उद्देश्य पृथ्वी को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करना है.
  3. अर्थ ऑवर 2022 का थीम ‘हमारे भविष्य को आकार दें’ था.

प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को ‘अर्थ ऑवर’ (Earth Hour) मनाया जाता है. इस वर्ष 26 मार्च 2021 को पूरे विश्व में अर्थ ऑवर मनाया गया. इसका उद्देश्य ऊर्जा की बचत कर धरती को सुरक्षित रखना है. इस मौके पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों के लोग 8:30 बजे से 9:30 बजे तक अपने घरों की लाइटें बंद करके ऊर्जा की बचत करते हैं. अर्थ ऑवर 2022 का मुख्य विषय (थीम) ‘हमारे भविष्य को आकार दें’ (Shape Our Future) था.

9 / 100

नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी 'निर्यात तैयारी सूचकांक' (Export Preparedness Index) 2021 के अनुसार पहले तीन स्थान पर हैं:

नीति आयोग ने 25 मार्च को को 'निर्यात तैयारी सूचकांक' (Export Preparedness Index) 2021 जारी किया था. यह सूचकांक राज्यों की उनकी निर्यात क्षमता और प्रदर्शन के संदर्भ में उनकी तैयारी का आकलन करता है. इस सूचकांक के अनुसार, 78.86 फीसदी निर्यात तैयारियों के साथ गुजरात लगातार दूसरी बार पहले पायदान पर है, जबकि महाराष्ट्र 77.14 के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं तीसरे स्थान पर कर्नाटक है.

10 / 100

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में ‘RBIH’ की स्थापना की है. इसका मुख्य उद्देश्य है:

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) की स्थापना की है. इसका उद्घाटन RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 25 मार्च को बंगलूरू में किया था. RBIH की स्थापना देश में नवाचारों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए की गई है. यह हब देश के वित्तीय नवाचार क्षेत्र में स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र, BFSI क्षेत्र, अकादमिक और नियामकों जैसे हितधारकों के बीच सामंजस्य लाने की भी तलाश करेगा.

11 / 100

देश ने 50 हजार से अधिक गांवों को खुले में शौच मुक्त- ‘ओडीएफ प्‍लस’ बनाने की उपलब्धि हासिल की है. देश के सर्वाधिक ओडीएफ प्‍लस राज्य हैं:

देश ने 50 हजार से अधिक गांवों को खुले में शौच मुक्त- ‘ओडीएफ प्‍लस’ बनाने की उपलब्धि हासिल की है. तेलंगाना में सर्वाधिक 13960 से अधिक गांव ओडीएफ प्‍लस हैं. इसके  बाद तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में ओडीएफ प्‍लस गांवों की संख्‍या सबसे अधिक है. ओडीएफ प्‍लस वह गांव होते हैं जो खुले में शौच मुक्‍त होने के साथ-साथ ठोस और तरल कचरे का प्रभावी ढंग से प्रबंधन भी करते हैं.

12 / 100

सरकार द्वारा हाल ही में जारी एक आंकड़े के अनुसार बिजली की खपत की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है:

भारत विश्‍व में बिजली की खपत की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है. देश में विद्युत मांग हर वर्ष 4.7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.

13 / 100

वर्ष 2022 के एबेल पुरस्कार (Abel Prize) की घोषणा हाल ही में की गयी है. इस पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  • यह पुरस्कार अमेरिकी गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन को दिया गया है.
  • एबेल पुरस्कार गणित के क्षेत्र में दिया जाता है.
  • निवास एसआर वर्धन एक मात्र भारतीय गणितज्ञ हैं जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

वर्ष 2022 का एबेल पुरस्कार (Abel Prize) अमेरिकी गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन को देने की घोषणा हाल ही में की गयी है. एबेल पुरस्कार प्रत्येक वर्ष गणित के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए नॉर्वे के राजा द्वारा प्रदान किया जाता है. यह गणित का नोबेल पुरस्कार से भी जाना जाता है. श्रीनिवास एसआर वर्धन एक मात्र भारतीय गणितज्ञ हैं जिन्हें वर्ष 2007 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

14 / 100

भारत ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में निर्यात कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  • भारत ने इस दौरान 400 बिलियन डॉलर मूल्य के सिर्फ वस्तुओं का निर्यात किया था.
  • भारत के निर्यात में पेट्रोलियम उत्पाद मुख्य रूप से शामिल है.
  • भारत ने इससे पहले 330.07 बिलियन डॉलर मूल्य के वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात कर रिकॉर्ड बनाया था.

भारत ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 400 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का निर्यात कर नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत ने इससे पहले 2018-19 में सबसे ज्यादा 330.07 बिलियन डॉलर मूल्य के वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात कर रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान भारत ने मुख्य रूप से पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, चमड़ा, कॉफी, प्लास्टिक, सभी टेक्सटाइल के रेडिमेड कपड़े, मांस, डेयरी उत्पाद, समुद्र से अर्जित उत्पाद और तंबाकू का निर्यात किया.

15 / 100

24 मार्च 2022 को विश्व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day) किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है. यह दिवस डॉक्टर रॉबर्ट कोच की स्मृति में मनाया जाता है. उन्होंने 1882 में आज ही के दिन तपेदिक (TB) का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी. विश्व तपेदिक दिवस 2022 का विषय (Theme)- ‘टीबी को खत्म करने के लिए निवेश करें. जीवन बचाए’ (Invest to End TB. Save Lives) है.

16 / 100

हाल ही में संपन्न हुए विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारतीय दल का नेतृत्व पैरालिंपियन धर्मबीर ने किया था.
  2. भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा.
  3. प्रणव प्रशांत देसाई ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता.

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स 18 मार्च से 25 मार्च तक दुबई में खेला गया था. भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा. भारतीय दल ने 5 स्वर्ण पदक, 6 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीते. कोलंबिया 12 स्वर्ण सहित 25 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. प्रणव प्रशांत देसाई ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता.

17 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में कोलकाता में बिप्‍लाबी भारत गैलरी (दीर्घा) का उद्घाटन किया था. यह गैलरी किससे संबंधित है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 23 मार्च को शहीद दिवस पर कोलकाता में बिप्‍लाबी भारत गैलरी (दीर्घा) का उद्घाटन किया. यह गैलरी कोलकाता के विक्‍टोरिया मेमोरियल हॉल में बनाया गया है. इस गैलरी में स्‍वाधीनता संग्राम में क्रांन्तिकारियों का योगदान और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ उनका सशस्‍त्र प्रतिरोध दर्शाया गया है.

18 / 100

‘अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस’ मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को विश्व भर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस’ मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस वर्ष यानी 2022 में इस दिवस का विषय (Theme) ‘वन और सतत उत्पादन और खपत’ (Forests and sustainable production and consumption) है.

19 / 100

निम्न में से कौन-सा राज्य 22 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाता है?

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. इस वर्ष यानी 22 मार्च 2022 को बिहार ने अपना 110वां स्‍थापना दिवस मनाया. इस वर्ष बिहार दिवस की थीम- "जल जीवन हरियाली" था.

20 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 23 मार्च को मनाया/मनाये जाता/जाते है/हैं?

  1. विश्व जल दिवस
  2. विश्व मौसम विज्ञान दिवस
  3. पृथ्वी दिवस

प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को ‘विश्व मौसम विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है. विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस पूरे विश्व में 22 अप्रैल को मनाया जाता है.

21 / 100

13वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स (World Para Athletics Grand Prix) 2022 का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

13वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स (World Para Athletics Grand Prix) 21 मार्च से 24 मार्च तक दुबई में खेला गया था.

22 / 100

निम्न में से किस तिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी और 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च को यह दिवस भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. 1931 में इसी दिन इन्हें लाहौर जेल में फांसी दी गई थी. भारत में 30 जनवरी को भी शहीद दिवस मनाया जाता है क्योंकि उसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी.

23 / 100

दिल्ली में कुल कितने नगर निगम हैं, जिनके एकीकरण संबंधी विधेयक को स्वीकृति हाल ही में दी गयी है?

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 22 मार्च को दिल्‍ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण संबंधी विधेयक को स्‍वीकृति दे दी. संसद की मंजूरी के बाद दिल्‍ली में वर्तमान तीन नगर निगमों का एकीकरण कर दिया जायेगा. इन तीन नगर निगमों के एकीकरण से दिल्‍ली में तीन महापौर के स्‍थान पर एक महापौर होगा.

24 / 100

हाल ही में आयोजित भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिखर बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह दोनों देशों के बीच पहली शिखर बैठक थी.
  2. ऑस्ट्रेलिया, क्वैड (QUAD) का एक मात्र देश है जिसके साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक आयोजित किया गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी शिखर बैठक वर्चुअल माध्यम से 21 मार्च को आयोजित की गयी थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हिस्सा लिया. बैठक में दोनों देशों ने महत्‍वपूर्ण खनिज, जल प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढाने पर सहमती व्‍यक्‍त की.

25 / 100

निम्न में से किस पक्षी के संरक्षण के लिए 20 मार्च 2022 को उस पक्षी का दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्‍व गोरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया जाता है. इस पक्षी के संरक्षण और इनके बारे में जागरूकता बढाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. विश्‍व गोरैया दिवस 2022, का मुख्य विषय (थीम)- ‘आई लव स्पैरो’ (I Love Sparrows) है.

26 / 100

हाल ही में जारी विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट (World Happiness Report) 2022 में भारत 136वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट में पहले स्थान पर है:

विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट (World Happiness Report) 2022 हाल ही में जारी की गयी थी. रिपोर्ट में विभिन्न पैमानों के आधार पर 146 देशों को रैंकिंग दी गई है. भारत इस रैंकिंग में 136वें स्थान पर है. फिनलैंड ने लगातार पांचवी बार पहला स्थान हासिल किया है, जबकि अफगानिस्तान सबसे निचले पायदान पर है. इस रिपोर्ट में डेनमार्क दूसरे, आइसलैंड तीसरे, स्विट्जरलैंड चौथे और नीदरलैंड्स पांचवे स्थान पर है.

27 / 100

भारत के बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने निम्नलिखित में से किसे पराजित कर 19वीं एशियन बिलियर्डस चैंपियनशिप (Asian Billiards Championship) 2022 जीती है?

भारत के दिग्‍गज बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 19वीं एशियन बिलियर्डस चैंपियनशिप (Asian Billiards Championship) 2022 जीती है. कतर के दोहा में 19 मार्च को खेले गये फाइनल में आडवाणी ने भारत के ही ध्रुव सितवाला को हराकर यह चैंपियनशिप जीती.

28 / 100

दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता हाल ही में जकार्ता में आयोजित की गयी थी. इसकी अध्यक्षता की थी:

दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता 17 मार्च को जकार्ता में आयोजित की गयी थी. इसकी सह-अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा समन्वय मंत्री मोहम्मद महफूद ने की थी.

29 / 100

पहली बार केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का स्थापना दिवस समारोह दिल्ली से बाहर कहाँ मनाया जा रहा है?

गृह मंत्री अमित शाह ने 19 मार्च को जम्‍मू के मौलाना आज़ाद स्‍टेडियम में CRPF के 83वें स्‍थापना दिवस परेड का निरीक्षण किया था. पहली बार केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)  का स्‍थापना दिवस दिल्‍ली से बाहर मनाया जा रहा है.

30 / 100

भारत और जापान के बीच ‘शिखर वार्ता 2022’ हाल ही में हुई थी. इस वार्ता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 14वीं शिखर वार्ता थी जो नई दिल्ली में हुई थी.
  2. दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा सहित छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
  3. जापान ने भारत में करीब 3.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया है.

भारत और जापान की 14वीं शिखर वार्ता 19 मार्च को नई दिल्ली में हुई थी. इस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो (Fumio Kishida) ने हिस्सा लिया था. जापान ने आने वाले पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन येन मतलब करीब 3.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया है. भारत और जापान ने छह समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए. ये समझौते साइबर सुरक्षा, स्‍वच्‍छ ऊर्जा, बुनियादी ढांचा विकास और शहरी विकास से संबंधित हैं.

31 / 100

हाल ही में ‘भारतीय चीनी और इथेनॉल सम्मेलन 2022’ आयोजित किया गया था:

मुंबई में 19 मार्च को ‘भारतीय चीनी और इथेनॉल सम्मेलन 2022’ आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का आयोजन चीनी मंडी, समाचार और सूचना पोर्टल द्वारा चीनी और सहयोगी उद्योगों के लिए किया गया था. इसमें अधिक नवोन्मेषी सतत चीनी और इथेनॉल क्षेत्र बनाने पर बातचीत हुई.

32 / 100

16 मार्च 2022 को ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ (National Vaccination Day) मनाया गया था. किस उपलक्ष्य में यह दिन चुना गया है?

भारत सरकार प्रत्येक वर्ष 16 मार्च को ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ (National Vaccination Day) मनाती है. साल 1995 में पहली बार यह दिवस हमारे देश में मनाया गया था. इसी साल 16 मार्च के दिन भारत सरकार ने देश में ‘पल्स पोलियों अभियान’ की शुरुआत की थी.

33 / 100

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. विश्व उपभोक्ता दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम) ‘फेयर डिजिटल फाइनेंस’ (Fair Digital Finance) है.

34 / 100

हथियारों की निगरानी करने वाली संस्‍था SIPRI ने हाल ही में हथियार आयातक और निर्यातक देशों की वर्ष 2017-21 की रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार हथियार आयात के मामले में भारत का स्थान है:

हथियारों की निगरानी करने वाली संस्‍था SIPRI ने हाल ही में हथियार आयातक और निर्यातक देशों की वर्ष 2017-21 की रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश है. इस सूची में दूसरे स्थान पर सऊदी अरब, तीसरे स्थान पर मिस्र, चौथे स्‍थान पर आस्‍ट्रेलिया और पांचवें स्‍थान पर चीन है. ये शीर्ष 5 देश दुनिया के कुल हथियारों का 36 फीसदी आयात करते हैं.

35 / 100

भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वह हैं पंजाब के:

भगवंत मान ने 16 मार्च को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के के रूप में शपथ ली है. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित किया गया था.

36 / 100

भारत पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइज़ेशन) के मामले में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है. वर्तमान में निम्नलिखित में से कौन-से देश भारत से आगे हैं:

भारत पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइज़ेशन) के मामले में यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है. वर्तमान में भारत अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के बाद पांचवें स्थान पर है. मार्केट कैपिटलाइज़ेशन (मार्केट कैप) सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी के स्टॉक के शेयरों का कुल बाजार मूल्य है.

37 / 100

हाल ही में संपन्न हुए ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2022 प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता काहिरा में आयोजित किया गया था.
  2. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम पदक तालिका में शीर्ष पर रही.
  3. भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक सौरभ चौधरी ने जीता था.

ISSF निशानेबाजी विश्व कप (ISSF World Cup) 2022 प्रतियोगिता मिस्र के काहिरा में 26 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते. पदक तालिका में भारतीय दल शीर्ष पर रही. नॉर्वे ने छह पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं, और वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. तीन स्वर्ण के साथ फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा.

38 / 100

सरकार ने हाल ही में ड्रोन उद्योग के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू की है. यह योजना निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?

सरकार ने हाल ही में ड्रोन उद्योग के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू किया था. इस उद्देश्य से 10 मार्च को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 120 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के लिए ड्रोन उद्योग (Drone Industry) से आवेदन आमंत्रित किए थे.

39 / 100

अमेरिका ने निम्न में से किस देश को एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा दिया है?

अमेरिका ने कतर को एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप का दर्जा दिया है. अमेरिका उन देशों को प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा देती है जो उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य नहीं हैं, लेकिन अमेरिका के सशस्त्र बलों के साथ रणनीतिक संबंध रखते हैं. अमेरिका ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इज़रायल, जापान और दक्षिण कोरिया को प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा दिया था.

40 / 100

देश के पांच राज्यों में विधानसभा सदस्यों के चुनाव कराये गये थे. इन राज्यों में किस राजनीतिक दल ने सर्वाधिक अनुपात में बहुमत पाने में सफल रहे?

देश के पांच राज्य उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के विधानसभा सदस्यों के चुनाव की मतगणना के नतीजे 10 मार्च को घोषित किये गए. इन चारों राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न चरणों में मतदान हुए थे. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से उसे 92 सीटें मिली.

41 / 100

ऑटोमोबिल कंपनियां फ्लेक्‍स ईंधन से चलने वाले वाहनों का निर्माण प्रारंभ कर रही है. यह इंधन होता है:

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में अपने संबोधन में कहा था कि ऑटोमोबिल कंपनियां फ्लेक्‍स ईंधन से चलने वाले वाहनों का निर्माण प्रारंभ कर रही है. फ्लेक्‍स ईंधन गैसोलीन के साथ मेथेनॉल अथवा एथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है.

42 / 100

8 मार्च 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता’ (Gender equality today for a sustainable tomorrow) है.

43 / 100

विश्व किडनी दिवस 2022 मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष मार्च माह के दूसरे बृहस्पतिवार को ‘विश्व किडनी दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष (2022 में) 10 मार्च को यह दिवस मनाया गया. यह वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान है. इस वर्ष विश्व किडनी दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम) ‘सभी के लिए गुर्दा स्वास्थ्य’ (Kidney Health for All) है.

44 / 100

रूस ने गैर-मित्र देशों की सूची हाल ही में जारी की है. निम्न में से कौन-सा/से देश इस सूची में शामिल नहीं है/हैं?

  1. तुर्की
  2. इजराइल
  3. ईरान

रूस ने गैर मित्र देशों की सूची जारी की है. सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा, यूरोपीय संघ के सभी 27 देश, ब्रिटेन, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, अल्बानिया, आइसलैंड, नॉर्वे, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और ताइवान के नाम हैं.

45 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के डिजिटल लेन-देन लिए ‘यूपीआई 123पे’ (UPI 123PAY) नाम से सिस्टम शुरू की है. इस सेवा के लिए आईवीआई नंबर है:

‘यूपीआई 123पे’ (UPI 123PAY) की मदद से फीचर फोन उपयोगकर्ता अब स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना भी UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) भुगतान कर सकेंगे. यूपीआई 123पे के तहत फीचर फोन उपयोगकर्ता आईवीआई नंबर 08045163666 पर कॉल कर भुगतान कर सकेंगे.

46 / 100

स्वदेश निर्मित पेटास्‍केल सुपर कंप्‍यूटर ‘परम गंगा' (PARAM Ganga) को हाल ही में कहाँ स्थापित (इंस्‍टॉल) किया गया है?

IIT रूड़की में स्वदेश निर्मित पेटास्‍केल सुपर कंप्‍यूटर ‘परम गंगा' (PARAM Ganga) को स्थापित (इंस्‍टॉल) किया गया है. इसकी सुपरकंप्‍यूटिंग कैपिसिटी 1.66 PFLOPS (पेटा फ्लोट‍िंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड) है. इससे पहले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने सुपर कंप्यूटर ‘परम प्रवेग' (Param Pravega) को इंस्‍टॉल किया था. यह देश का सबसे पावरफुल सुपर कंप्‍यूटर है, जिसमें 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपर कंप्यूटिंग कैपेसिटी है.

47 / 100

हाल ही में संपन्न हुए सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ (Dharma Guardian) 2022 में भारत के साथ किस देश ने हिस्सा लिया था?

भारत और जापान के बीच 27 फरवरी से 10 मार्च तक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ (Dharma Guardian) 2022 आयोजित किया गया था. यह अभ्यास बेलागवी, कर्नाटक में आयोजित किया गया था. धर्म गार्जियन भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 2018 में शुरू हुआ था. यह अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं के बीच होता है.

48 / 100

BBIN देशों के बीच मोटर वाहन समझौते (MVA) का समाचार हाल ही दिनों के सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. भारत, बांग्लादेश और नेपाल इस समझौते में शामिल हैं.
  2. भूटान ने अभी तक इस समझौते की पुष्टि नहीं की है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारत, बांग्लादेश और नेपाल के बीच 7-8 मार्च को नई दिल्‍ली में एक बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल (BBIN) मोटर वाहन समझौते (MVA) लागू किये जाने के लिए यात्री और कार्गो नियमों पर विचार-विमर्श हुआ था. BBIN MVA का उद्देश्‍य साझेदार देशों के बीच यात्री और कार्गो वाहन यातायात का नियमन करना है. भूटान ने अभी तक इस समझौते की पुष्टि नहीं की है.

49 / 100

दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति हैं:

दक्षिण कोरिया में विपक्ष के उम्‍मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्‍ता यून सुक-इयोल को देश का नया राष्‍ट्रपति चुना गया है. चुनाव में पीपल पावर पार्टी के उम्‍मीदवार यून सुक इयोल का मुकाबला उदारवादी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार और ग्योंगी प्रांत के पूर्व गर्वनर उदारवादी ली जेई-म्युंग के बीच था.

50 / 100

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में संपन्न संयुक्त युद्धाभ्यास ‘स्लाइनेक्स’ (SLINEX) का आयोजन कहाँ किया गया था?

भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं के बीच 6 से 10 मार्च तक संयुक्त युद्धाभ्यास ‘स्लाइनेक्स’ (SLINEX) का आयोजन किया गया था. यह इस युद्धाभ्यास का नौवां संस्करण है. यह युद्धाभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया था. इसका पहला चरण 7 और 8 मार्च को विशाखापट्टणम में, जबकि दूसरा चरण 9 और 10 मार्च को बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया.

51 / 100

संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में “क्लामेट चेंज 2022: इंपैक्ट, एडप्शन और वल्नरबिलिटी” रिपोर्ट को मंजूरी दी है. इस रिपोर्ट को किसने तैयार किया है?

संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) द्वारा जारी रिपोर्ट “क्लामेट चेंज 2022: इंपैक्ट, एडप्शन और वल्नरबिलिटी” को मंजूरी दी है. रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले नुकसान को बताया गया है और इस नुकसान को कम करने के तरीके पर चर्चा की गई है.  IPCC संयुक्त राष्ट्र का एक अंतर सरकारी समूह है. इसकी स्थापना विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने 1988 में किया था.

52 / 100

भारत के राष्ट्रीय ध्वज में सरकार द्वारा लिए गये हाल के निर्णय के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. 2002 के भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया गया है.
  2. मशीन-निर्मित पॉलिएस्टर राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति दी है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

केंद्र सरकार ने मशीन-निर्मित पॉलिएस्टर राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति दी है. इसके लिए 2002 के भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया गया है. इससे पहले केवल हाथ से काते और बुने हुए ऊन या कपास या रेशम खादी से बनाए गए झंडों की अनुमति थी. 2019 में मशीन से बने झंडों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

53 / 100

हाल ही में संपन्न संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की 5वी सभा (UNEA 5) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह जर्मनी के म्युनिक में आयोजित की गयी थी.
  2. पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
  3. UNEA 5 मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे की बढ़ती समस्या के निदान पर केन्द्रित था.

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की 5वी सभा (UNEA 5) 28 फरवरी से 4 मार्च तक केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित की गयी थी. इस सभा में 175 देशों ने हिस्सा लिया था. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इस बैठक में दुनिया भर के समुद्रों, नदियों और मैदानी भागों में प्लास्टिक कचरे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय रूपरेखा का प्रस्ताव रखा गया.

54 / 100

28 फरवरी 2022 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के अंतिम दिन को ‘विश्व दुर्लभ रोग दिवस’ (World Rare Disease Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुर्लभ बीमारी के प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि ये बीमारियां बहुत कम लोगों को होती हैं. विश्व दुर्लभ रोग दिवस 2022 का थीम- ‘दुर्लभ बीमारियों में एक साथ अनुभव साझा करना’ है.

55 / 100

निम्न में से किस उपलब्धि पर प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. यह दिवस रमन प्रभाव की खोज की स्‍मृति में मनाया जाता है. सर सीवी रमन ने 1928 में इसी दिन रमन प्रभाव की खोज की घोषणा की थी. इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य विषय- ‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण’ है.

56 / 100

द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ में भारत के साथ कौन-सा देश शामिल है?

भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का तीसरा संस्करण 27 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक बेलागवी (बेलगाम), कर्नाटक में आयोजित किया गया.

57 / 100

हाल ही में संपन्न क्वाड नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था:

क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) नेताओं का वर्चुअल शिखर सम्मेलन 3 मार्च को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था. इस बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने हिस्‍सा लिया था.

58 / 100

‘कवच’ प्रणाली के सफल परीक्षण का समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह भारत का प्रथम सुपरसोनिक वायु रक्षा प्रणाली है.
  2. इसका विकास स्वदेशी तकनीक से किया गया है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारतीय रेलवे ने चलती ट्रेनों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपनी स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली तैयार की है जिसे ‘कवच’ नाम दिया गया है. जीरो एक्सीडेंट मिशन के तहत रेलवे ने स्वदेशी तकनीक से इस प्रणाली का विकास किया है. 2022 के बजट में देश में दो हजार किलोमीटर नेटवर्क पर कवच का परीक्षण का लक्ष्य है. कवच प्रणाली में अगर 2 ट्रेन स्पीड से एक दूसरे की तरफ आ रही है तो अपने आप ही ब्रेक लग जाता है.

59 / 100

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. उनका निधन थाईलैंड में हुआ था.
  2. वॉर्न ने टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए थे.
  3. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से थाईलैंड में निधन हो गया. वे 52 वर्ष के थे. वह स्पिन के जादूगर के नाम से मशहूर थे. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए थे. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 293 विकेट लिए. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

60 / 100

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की 5वी सभा हाल ही में आयोजित की गयी थी:

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की 5वां सभा (UNEA 5) 28 फरवरी से 4 मार्च तक केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित किया गया था. इस सभा में 175 देशों ने हिस्सा लिया था. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. UNEA 5 का थीम “सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रकृति के कार्यों को सुदृढ़ बनाना” था.

61 / 100

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) के मार्च 2022 में संपन्न हुए सत्र के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. सत्र की अध्यक्षता जर्मनी के डॉक्‍टर मार्कस प्लीयर ने की थी.
  2. पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बहार रखने का निर्णय लिया गया.
  3. इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी शामिल हुआ था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) का वर्चुअल सत्र 1-4 मार्च को पेरिस में आयोजित की गयी थी. सत्र की अध्यक्षता जर्मनी के डॉक्‍टर मार्कस प्लीयर ने की थी. इनमें अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष, संयुक्‍त राष्‍ट्र और एगमोंट ग्रुप ऑफ फाइनेंशियल इंटेलिजेंस इकाइयां शामिल थीं. बैठक में FATF ने एक बार फिर पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची (ग्रे लिस्ट) में रखने का निर्णय लिया गया.

62 / 100

भारत में राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस मनाया जाता है:

27 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य प्रोटीन की कमी के बारे में जागरूकता पैदा करना है. इस वर्ष प्रोटीन दिवस की थीम (खाद्य भविष्यवाद) 'Food Futurism' है.

63 / 100

द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ में भारत के साथ कौन-सा देश शामिल हो रहा है?

भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का तीसरा संस्करण 27 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक बेलागवी (बेलगाम), कर्नाटक में आयोजित किया जा रहा है.

64 / 100

किस भारतीय भारोत्तोलक ने सिंगापुर भारोत्तोलन अंतर्राष्ट्रीय 2022 में स्वर्ण पदक जीता है?

भारतीय भारोत्तोलक, मीराबाई चानू ने सिंगापुर भारोत्तोलन अंतर्राष्ट्रीय 2022 में स्वर्ण पदक जीता है. चानू ने 25 फरवरी 2022 को 55 किग्रा वर्ग में 191 किग्रा (86 किग्रा + 105 किग्रा) भार उठाकर इस पदक की विजेता बनीं.

65 / 100

सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किया गया प्रमुख कार्यक्रम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार के प्रमुख कार्यक्रम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को देश में लागू करने की मंजूरी दे दी है. यह अस्‍पतालों में प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

66 / 100

किस तिथि को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 24 फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है. यह दिवस केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग द्वारा मनाया जाता है. यह दिवस 24 फ़रवरी, 1944 को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क तथा नमक क़ानून लागू किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

67 / 100

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 25वी बैठक हाल ही में आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्‍यक्षता की थी:

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 25वी बैठक 22 फरवरी को मुम्बई में आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्‍यक्षता वित्तमत्री निर्मला सीतारामन ने की थी. बैठक में FSDC के विभिन्न अधिदेशों और वैश्विक और घरेलू स्‍तर पर बदलते घटनाक्रम से उपजी वित्तीय चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया था.

68 / 100

वर्ष 2023 को घोषित किया गया है:

भारत सरकार ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में वर्ष 2023 को अंतरराष्‍ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के प्रस्‍ताव का अभियान चलाया था. भारत के प्रस्‍ताव का 72 देशों ने समर्थन किया और मार्च 2021 में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज अंतरराष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया.

69 / 100

युवा गणितज्ञों को दिया जाने वाला रामानुजन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किये गये हैं:

प्रोफेसर डॉ. नीना गुप्ता को युवा गणितज्ञों को दिए जाने वाले रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डॉ. गुप्ता कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान की एक गणितज्ञ हैं. यह पुरस्कार 45 साल से कम उम्र के युवा गणितज्ञों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने एक विकासशील देश में उत्कृष्ट शोध किया है. यह पुरस्कार श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में प्रदान किया जाता है.

70 / 100

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किये गये थे:

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है. सान्याल वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत थे.

71 / 100

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘बहुभाषा सीखने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग में चुनौतियाँ और अवसर’ है.

72 / 100

सरकार ने RUSA योजना के समय-सीमा में विस्तार को मंजूरी दी है. इस योजना के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. RUSA योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को रणनीति वित्तपोषण प्रदान करना है.
  2. इस योजना पर केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा क्रमशः 60:40 है.
  3. RUSA का पूरा नाम Regional Unemployment Solving Agency है.

सरकार ने ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान’ (RUSA) योजना को 31 मार्च, 2026 तक या अगली समीक्षा तक (जो भी पहले हो) जारी रखने की मंज़ूरी दी है. RUSA योजना का उद्देश्य पूरे भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों को रणनीति वित्तपोषण प्रदान करना है. केंद्रीय वित्तपोषण (सामान्य श्रेणी के राज्यों के लिये 60:40 के अनुपात में, विशेष श्रेणी के राज्यों के लिये 90:10 के अनुपात में और केंद्रशासित प्रदेशों के लिये 100%) मानदंड और परिणाम आधारित है.

73 / 100

जापान ने हाइड्रोजन इंधन (Hydrogen Fuel) से चलने वाली ट्रेन विकसित किया है. इस ट्रेन के विकसित किये जाने का मुख्य कारण है/हैं:

  1. ट्रेन के स्पीड क्षमता को बढाना.
  2. यातायात की लागत को कम करना.
  3. पर्यावरण की रक्षा करना.

जापान ने हाइड्रोजन इंधन (Hydrogen Fuel) से चलने वाली ट्रेन विकसित किया है. यह जापान के पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन है. जो 2050 तक कार्बन न्यूट्रल (Carbon Neutral) बनने के देश के लक्ष्य की ओर एक कदम है. जापान का लक्ष्य साल 2050 तक एक प्रमुख क्लीन एनर्जी सोर्स के रूप में हाइड्रोजन (क्लीन एनर्जी सोर्स) के उपयोग की मात्रा को 20 मिलियन टन तक बढ़ाना है.

74 / 100

बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ (Milan) 2022 का आयोजन कहाँ किया गया था?

बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ (Milan Exercise) 2022 का आयोजन विशाखापत्तनम में 25 फरवरी से 4 मार्च तक दो चरणों में किया गया था. ‘मिलन 2022’ अभ्यास में QUAD देश (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) सहित 46 देशों ने हिस्सा लिया था.

75 / 100

शीतकालीन ओलंपिक खेल (Winter Olympic Games) 2022 का हाल ही में समापन हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ये खेल टोकयो, जापान में खेले गये थे.
  2. नॉर्वे, जर्मनी और चीन पदक तालिका में शीर्ष तीन स्थान पर रहे.
  3. भारत ने इन खेलों का राजनीयिक विरोध किया था.

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 का 20 फरवरी को समापन हो गया. ये शीतकालीन ओलंपिक खेल बीजिंग, चीन में 4 से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था. इन खेलों में नॉर्वे लगातार दूसरी बार पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. जर्मनी दूसरे स्थान पर, जबकि मेजबान देश चीन तीसरे स्थान पर रहा. अमेरिका, भारत सहित इन खेलों में कई देशों ने इन खेलों का राजनीयिक विरोध किया था.

76 / 100

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन, ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियंस (All England Open Badminton Championships) 2022 के उप-विजेता रहे हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्हें किसने पराजित किया था?

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन, ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियंस (All England Open Badminton Championships) 2022 के उप-विजेता रहे हैं. बर्मिंघम में खेले गये फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलेसन (Viktor Axelsen) ने सेन को पराजित कर इस प्रतियोगिता के विजेता बने. वह फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने.

77 / 100

हाल ही संपन्न हुए बिम्‍सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह पांचवां शिखर सम्मेलन था जिसकी मेजबानी श्रीलंका ने की थी.
  2. इस सम्मेलन में बिम्‍सटेक चार्टर पर हस्ताक्षर किया गया जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय संगठन के तौर पर मान्यता मिली.
  3. BIMSTEC, ‘बांग्लादेश भारत म्‍यामांर श्रीलंका थाईलैंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन’ का संक्षिप्त रूप है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

बिम्‍सटेक का पांचवां शिखर सम्मेलन (5th BIMSTEC Summit) 30 मार्च 2022 को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था. पांचवें बिम्‍सटेक शिखर सम्मेलन में एक चार्टर पर हस्ताक्षर किया गया. इस चार्टर पर हस्ताक्षर होने से बिम्सटेक को एक प्रतीक, ध्वज औपचारिक रूप से सूचीबद्ध सिद्धांतों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के तौर पर मान्यता मिली. बिम्सटेक, ‘Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation’ का संक्षिप्त रूप है.

78 / 100

भारत सरकार ने पूर्वोत्‍तर के निम्नलिखित में से किन तीन राज्यों में AFSPA (आर्म्‍ड फोर्सेज स्‍पेशल पावर्स ऐक्‍ट) के तहत आने वाले क्षेत्रों में हाल ही में कमी की है?

भारत सरकार ने पूर्वोत्‍तर के असम, नगालैंड और मणिपुर में AFSPA (आर्म्‍ड फोर्सेज स्‍पेशल पावर्स ऐक्‍ट) के तहत आने वाले क्षेत्रों में कमी की गयी है. AFSPA के जरिए सुरक्षा बलों को कई खास अधिकार दिए गये हैं. इसके तहत सुरक्षा बलों को कानून के खिलाफ जाने वाले व्यक्ति पर गोली चलाने, सर्च और गिरफ्तारी का अधिकार है.

79 / 100

हाल ही में संपन्न विश्‍व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर (WTT Star Contender) 2022 प्रतियोगिता में भारतीय जोडी ने कांस्‍य पदक जीता था. इस जोड़ी में हैं:

विश्‍व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर (WTT Star Contender) 2022 प्रतियोगिता में मणिका बत्रा और अर्चना कामथ की जोडी ने कांस्‍य पदक जीता है. 30 मार्च को महिला डबल्स सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ली यू-झुन और चेंग आई-चिंग ने भारतीय जोडी को पराजित किया था. विश्‍व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर 2022 प्रतियोगिता 25 मार्च से 31 मार्च तक क़तर की राजधानी दोहा में खेला गया था.

80 / 100

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी?

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इसकी स्थापना इसी दिन 1935 में हुई थी. RBI की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुई थी.

81 / 100

1 अप्रैल को निम्नलिखित में से कौन-सा/से राज्य अपना स्थापना दिवस मनाता/मनाते है/हैं?

  1. ओडिशा
  2. बिहार
  3. पश्चिम बंगाल

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को ओडिशा दिवस (Odisha Day) मनाया जाता है. 1936 में इसी दिन ओडिशा को स्वतंत्र राज्य बनाया गया था. इस प्रकार 2022 में 86वां ओडिशा दिवस मनाया गया. ओडिशा का गठन भाषाई आधार पर संयुक्त बंगाल प्रांत से अलग कर बनाया गया था.

82 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आये नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने एक यात्री रेलगाडी की शुरुआत की थी. यह रेलगाड़ी किन दो स्थानों के बीच चल रही है?

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने 1-2 अप्रैल को भारत की यात्रा की थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और श्री देउबा ने कई परियोजनाओं का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया. उन्‍होंने बिहार के जयनगर और नेपाल के कुरथा के बीच यात्री रेलगाडी को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया.

83 / 100

भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ हाल ही में आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता किया है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2 अप्रैल को आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये. ये समझौते वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और भारत की यात्रा पर आये ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन टेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान किये गये थे. इस समझौते के तहत, ऑस्ट्रेलिया अपने बाजार में चमड़े, कपड़ा, खेल उत्पादों और आभूषणों जैसे 95% से अधिक भारतीय सामानों के लिए शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करेगा.

84 / 100

लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 5वां संस्करण हाल ही में नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम में संवाद में हिस्सा लिया था:

बहुप्रतीक्षि‍त वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 5वां संस्करण 1 अप्रैल को नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की थी.

85 / 100

किस भारतीय खिलाडी ने फ्रांस में हाल ही में संपन्न 'ओरलियंस मास्‍टर्स बैडमिंटन' के पुरुष सिंगल्‍स में रजत पदक जीता है?

फ्रांस में ओरलियंस मास्‍टर्स बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्‍स में भारत के मिथ‍ुन मंजूनाथ ने रजत पदक जीता है. फाइनल में मंजूनाथ को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने पराजित किया था.

86 / 100

निम्नलिखित में से किस ऐतिहासिक धरोहर में हाल ही में “भारत भाग्य विधाता” महोत्सव मनाया गया था?

25 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक “लाल किला महोत्सव – भारत भाग्य विधाता” मनाया गया था. यह उत्सव नई दिल्ली में स्थित प्रतिष्ठित लाल किले में मनाया गया.

87 / 100

2 अप्रैल 2022 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ऑटिज्म से ग्रस्त लोगों को इससे लड़ने तथा इसका निदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे समाज में अन्य लोगो की तरह पूर्ण और सार्थक जीवन जी सकें.

88 / 100

निम्नलिखित में से कौन-से मिलान '64वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स 2022' के सन्दर्भ में सही सुमेलित हैं?

  1. एल्बम ऑफ द ईयर – जॉन बैटिस्ट
  2. सॉंग ऑफ द ईयर – लीव द डोर ओपन
  3. बेस्ट कंट्री एल्बम – स्टार्टिंग ओवर

64वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (64th Annual Grammy Awards) 2022 की घोषणा 4 अप्रैल की गयी थी. पुरस्कार समारोह पहली बार लास वेगास (अमेरिका) के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में आयोजित किए गये थे.

89 / 100

भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को निम्नलिखित में से किस एल्बम के लिए 64वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया हैं?

पुरस्कार समारोह में भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने अपना दूसरा ग्रैमी जीता. उन्हें यह अवॉर्ड ‘डिवाइन टाइड्स’ (Devine Tides) के लिए 'बेस्ट न्यू एज एल्बम' (Best New Age Album) की कैटिगरी में दिया गया. वहीं, भारतीय-अमेरिकन आर्टिस्ट फाल्गुनी शाह को 'ए कलरफुल वर्ल्ड' (A Colorful World) के लिए 'बेस्ट चिंल्ड्रंस म्यूजिक एलबम' (Best Children Music Album) कैटगरी में सम्मानित किया गया.

90 / 100

हाल ही में संपन्न सैन्य अभ्यास 'वरुण-2022' में भारतीय नौसेना के साथ निम्नलिखित में से किस देश की नौसेना शामिल थे?

भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'वरुण-2022'  का आयोजन 30 मार्च से 03 अप्रैल, 2022 तक किया गया था. यह ‘वरुण’ अभ्यास का 20वां संस्करण था जिसका आयोजन अरब सागर में किया गया था. दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 1993 से आयोजित किया जा रहा है और इस अभ्यास को 2001 में 'वरुण' नाम दिया गया था.

91 / 100

हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार विजेता बना है.
  2. इंग्लैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी
  3. यह टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था.

ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट (ICC Women's World Cup) 2022 का विजेता बना है. 3 अप्रैल को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 71 रनों से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना था. इंग्लैंड ने 2017 में यह खिताब हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में जीत हासिल की थी.

92 / 100

संसद ने भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हाल ही दिल्‍ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण संबंधी “दिल्ली नगर निगम-संशोधन विधेयक 2022” को पारित किया है?

संसद ने दिल्‍ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण संबंधी “दिल्ली नगर निगम-संशोधन विधेयक 2022” को पारित कर दिया है. यह विधेयक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 239AA-3C के तहत लाया गया है. इस अनुच्छेद में देश की संसद को राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली की विधानसभा द्वारा बनाएं गए किसी भी कानून को संशोधित करने का, उसके स्‍वरूप बदलने का, या तो उसकों निरस्‍त करने का अधिकार देता है.

93 / 100

भारत में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल को देशभर में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ (National Maritime Day) मनाया जाता है. इस वर्ष (5 अप्रैल 2022 को) राष्ट्रीय समुद्री दिवस का 59वां संस्करण मनाया गया.

94 / 100

संसद ने हाल ही में 'दण्‍ड प्रक्रिया पहचान विधेयक' (Criminal Procedure Identification Bill) 2022 पारित किया है. यह अधिनियम निम्नलिखित में से किस अधिनियम का स्थान लेगा?

संसद ने हाल ही में दण्‍ड प्रक्रिया पहचान विधेयक (Criminal Procedure Identification Bill) 2022 पारित किया है. इस विधेयक में अपराधियों की पहचान और आपराधिक मामलों की छानबीन तथा अपराध से जुडे मामलों के रिकार्ड रखने की व्‍यवस्‍था है. यह विधेयक कैदी पहचान अधिनियम-1920 की जगह लेगा.

95 / 100

भारत के नए विदेश सचिव नियुक्त किये गये हैं?

नेपाल में भारत के वर्तमान राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. वह हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने क्वात्रा की नियुक्ति को 4 अप्रैल को मंजूरी दी थी.

96 / 100

हाल ही में पेरिस में संपन्न हुए हिन्द-प्रशांत पर यूरोपीय संघ की मंत्रिस्तरीय बैठक पेरिस में भारत और फ्रांस ने 'नीली अर्थव्यवस्था' के रोडमैप पर सहमति जताई थी. यह अर्थव्यवस्था संबंधित है:

हिन्द-प्रशांत पर यूरोपीय संघ की मंत्रिस्तरीय बैठक पेरिस में 22 फरवरी को आयोजित की गयी थी. विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने इस बैठक में हिस्सा लिया था. भारत और फ्रांस ने नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर रोडमैप पर सहमति जताई थी. नीली अर्थव्यवस्था का अर्थ आर्थिक विकास, समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य और बेहतर आजीविका और नौकरियों के लिए समुद्री संसाधनों का सतत उपयोग है.

97 / 100

हाल ही में विश्व सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था:

जर्मनी के म्यूनिख में 18-20 फरवरी को सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था. नाटो और यूरोपीय संघ के वरिष्ठ राजनेताओं, राजनयिकों, सैन्य और सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ-साथ भारत, चीन, जापान, ईरान और रूस जैसे अन्य देशों को इस सम्मेलन में रक्षा और सुरक्षा नीतियों में मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया था. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

98 / 100

कोरोना रोधी टीका ‘कोर्बेवैक्स’ जिसके आपात उपयोग को मंजूरी हाल ही में दी गयी है, का निर्माण किस कंपनी ने किया है?

भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के लिए कोरोना रोधी टीका कोर्बेवैक्स के आपात उपयोग को मंजूरी दे दी है. इस टीके को हैदराबाद की फार्मास्‍यूटिकल कंपनी बायोलॉजिकल-ई ने विकसित किया है.

99 / 100

यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यूक्रेन कभी भी सोवियत संघ का हिस्सा नहीं रहा है.
  2. यूक्रेन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य देश है.
  3. अभी तक रूस का कोई पड़ोसी देश NATO का सदस्य नहीं है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

यूक्रेन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य देश बनना चाहता है और रूस इसका विरोध कर रहा है. अगर यूक्रेन भी NATO का हिस्सा बन गया तो रूस हर तरफ से अपने दुश्मन देशों से घिर जाएगा और अमेरिका जैसे देश उस पर हावी हो जाएंगे. रूस के सामने चुनौती यह है कि उसके कुछ पड़ोसी देश पहले ही NATO में शामिल हो चुके हैं.

100 / 100

विश्व भर में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को विश्व भर में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष 2022 में विश्व सामाजिक न्याय दिवस की थीम 'औपचारिक रोजगार के माध्यम से सामाजिक न्याय प्राप्त करना' (Achieving Social Justice through Formal Employment)  है.

Your score is

The average score is 60%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

February 26, 2023

बेंगलुरु में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक आयोजित की गई

February 26, 2023

खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक

February 26, 2023

FATF ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित किया

February 26, 2023

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की भारत यात्रा

February 24, 2023

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया

February 23, 2023

भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूह की बैठक

February 22, 2023

रूस, अमरीका के साथ परमाणु संधि से बाहर हुआ

February 22, 2023

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की

February 22, 2023

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

February 22, 2023

जीएसटी परिषद ने जीएसटी अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को स्वीकार किया

February 22, 2023

चंद्रयान-3 का विद्युत चुंबकीय व्‍यवधान और योग्‍यता संबंधी सफल परीक्षण

February 19, 2023

बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया

February 18, 2023

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित

February 18, 2023

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया

February 17, 2023

वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय आम बजट का सार

February 12, 2023

श्रीलंका में, भारत सरकार के सहयोग से जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का निर्माण

February 12, 2023

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2022 का भोपाल में समापन

February 11, 2023

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLVD-2 का प्रक्षेपण किया

February 2, 2023

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 प्रस्तुत किया

February 1, 2023

चर्चा में: अदानी समूह पर हिंडनबर्ग वित्तीय शोध कंपनी की रिपोर्ट

January 31, 2023

जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

January 30, 2023

राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत

January 30, 2023

बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन

January 28, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा, जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

January 28, 2023

मिस्र के राष्ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि की भारत यात्रा

January 27, 2023

भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण

January 27, 2023

बिजनेस-20 की पहली बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई

January 27, 2023

26 जनवरी 2023: भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

January 26, 2023

पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

January 26, 2023

उच्चतम न्यायालय ने इच्छा मृत्यु के बारे में अपने आदेश में संशोधन किया

January 26, 2023

भोपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

January 26, 2023

प्रौद्योगिकी के उपयोग और चुनाव शुचिता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

January 24, 2023

रूस और एस्टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित किया

January 24, 2023

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण सैनिकों के नाम पर

January 24, 2023

भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी वागीर को अपने बेड़े में शामिल किया

January 24, 2023

राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया

January 23, 2023

दिल्‍ली में पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया

January 22, 2023

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

January 22, 2023

विदेश मंत्री ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा संपन्न की

January 21, 2023

भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

January 18, 2023

जी-20 देशों की थिंक-20 बैठक भोपाल में

January 18, 2023

वियतनाम के राष्ट्रपति न्यूयेन षुआन फुक ने त्यागपत्र की घोषणा की

January 17, 2023

जी-20 के आधारभूत संरचना समूह की पहली बैठक

January 15, 2023

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को वाराणसी से शुरू किया गया

January 15, 2023

अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया

January 14, 2023

दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ का 11वां जैविक ऊर्जा शिखर सम्मेलन

January 14, 2023

भारत समुद्र में खनिजों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू करेगा

January 13, 2023

जयपुर में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

इंदौर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

विश्व बैंक रिपोर्ट: भारतीय अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top