EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: मई 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: मई 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

मई 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ मई 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

हाल ही में संपन्न हुए IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 12वीं IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप था जो इस्ताम्बुल में खेला गया था.
  2. भारतीय दल पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा.
  3. भारत की ओर से निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता.

12वीं IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 8 से 20 मई तक तुर्की के इस्ताम्बुल में खेला गया था. भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण और 2 कांस्य सहित कुल 3 पदक जीते, और वह पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता.

2 / 100

विश्‍व आर्थिक मंच (WEF) ने भारत में जलवायु कार्य गठबंधन की भारतीय शाखा आरंभ की है. इस गठबंधन का/के उद्देश्य है/हैं:

  1. कार्बन मुक्ति प्रयासों में तेजी लाना.
  2. भारत में वनों के अनुपात को 33 प्रतिशत से अधिक करना.
  3. जैविक कृषि को बढ़ावा देना.

विश्‍व आर्थिक मंच (WEF) ने भारत में जलवायु कार्य गठबंधन की भारतीय शाखा आरंभ की है. इसका उद्देश्य जलवायु गतिविधियों और कार्बन मुक्ति प्रयासों में तेजी लाना है. यह गठबंधन WEF के जलवायु कार्यबल का हिस्सा होगा. जलवायु कार्य गठबंधन, वर्ष 2021 में जारी किए गए श्‍वेत-पत्र मिशन 2070 में तय किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करेगा. 2070 तक भारत को कम कार्बन उत्सर्जन वाला देश बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है.

3 / 100

विश्व आर्थिक फोरम (WEF) द्वारा हाल ही में यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2021 भारत 54वें स्थान पर है. इस सूचकांक में शीर्ष तीन देश हैं:

विश्व आर्थिक फोरम (WEF) ने हाल ही में यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2021 जारी किया था. इस सूचकांक में 4.2 अंक के साथ भारत 54वें स्थान पर है. इससे पूर्व भारत 2019 में भारत 46वें स्थान पर था. हालाँकि, भारत अभी भी दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे ऊपर है. अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, सिंगापुर और इटली इस सूची में क्रमशः शीर्ष दस हैं.

4 / 100

वर्तमान में नरिन्दर बत्रा हैं:

  1. भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष
  2. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष
  3. भारतीय हॉकी संघ के अध्यक्ष

भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष नरिन्दर बत्रा ने 26 मई को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. बत्रा 2017 में भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष चुने गए थे. श्री बत्रा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ के भी अध्यक्ष हैं.

5 / 100

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2021 की रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कक्षा, तीन, पांच और आठ में किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया है?

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 26 मई को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2021 की रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में देश में तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों की तीन वर्षों में सीखने की क्षमता का और स्कूली शिक्षा प्रणाली का व्यापक आकलन किया गया है. इस प्रकार का पिछला सर्वेक्षण 2017 में हुआ था. इस रिपोर्ट में पंजाब ने कक्षा, तीन, पांच और आठवीं की सभी विषयों में पहला स्थान हासिल किया है.

6 / 100

भारतीय हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री द्वारा लिखित उपन्यास ‘रेत समाधि’ का अनुवाद 'टॉम्ब ऑफ सैंड' को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है. इस उपन्यास का अनुवाद किसने किया है?

भारतीय हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा लिखित उपन्यास ‘रेत समाधि’ के अनुवाद 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए दिया गया है. इसका अंग्रेजी अनुवाद ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ डेजी रॉकवेल (Daisy Rockwell) ने किया है. पुरस्कार विजेता को 50,000 पाउंड की राशि प्रदान की जाएगी, जो लेखक (गीतांजलि श्री) और अनुवादक (डेजी रॉकवेल) के बीच समान रूप से विभाजित होगी.

7 / 100

25 मई को दुनियाभर में ‘विश्व थायराइड दिवस’ मनाया जाता था. थायराइड ग्रंथि (ग्लैंड) कौन-सा हार्मोन बनाती है?

प्रत्येक वर्ष 25 मई को दुनियाभर में ‘विश्व थायराइड दिवस’ (World Thyroid Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य थायराइड की रोकथाम और इसके उपचार के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. थायराइड सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथियों में से एक हैं. यह गर्दन में स्थित तितली के आकार की ग्रंथि है. थायराइड ग्रंथि (ग्लैंड) थ्योरिकसिन नाम का हार्मोन बनाती है.

8 / 100

हाल ही में संपन्न क्वाड देशों के शिखर सम्मेलन 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह दूसरा शिखर सम्मेलन था जो  तोक्यो में आयोजित किया गया था.
  2. यह सम्मेलन दक्षिण चीन सागर संसाधन के दोहन मुद्दे पर केन्द्रित था.
  3. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीजी ने पहली बार इस सम्मेलन में भाग लिया.

क्वाड देशों (भारत, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और जापान) का दूसरा शिखर सम्मेलन 2022 जापान के तोक्यो 24 मई को आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीजी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भाग लिया. सम्मेलन में नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विकास और आपसी हित के मौजूदा वैश्विक मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श हुआ.

9 / 100

आधुनिक सैन्य विमान की विश्व निर्देशिका (WDMMA) ने हाल ही में वर्ष 2022 की वैश्विक वायु शक्ति रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग के अनुसार शीर्ष तीन देश क्रमशः हैं:

आधुनिक सैन्य विमान की विश्व निर्देशिका (WDMMA) ने हाल ही में वर्ष 2022 की वैश्विक वायु शक्ति रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग रिपोर्ट में भारतीय वायु सेना (IAF)  को चीनी वायु सेना से ऊपर तीसरे स्थान पर रखा गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी वायु सेना शीर्ष स्थान पर है. रूस की वायु सेना को दूसरा स्थान दिया गया है. रिपोर्ट में जापान, इजरायल और फ्रांस की वायुसेना क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं.

10 / 100

टेड्रोस अधानॉम गैब्रियासिस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) को दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का महानिदेशक चुना गया है. वह किस देश के हैं?

टेड्रोस अधानॉम गैब्रियासिस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) को दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  का महानिदेशक चुना गया है. डॉक्टर टेड्रोस इथोपिया के नागरिक हैं. विश्व भर में उनकी पहचान मलेरिया विशेषज्ञ के तौर पर होती है.

11 / 100

वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 83.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारत में इस दौरान किस देश से सर्वाधिक निवेश आया?

वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 83.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया. विभिन्न निवेशक देशों में सिंगापुर 15.87 अरब डॉलर के निवेश के साथ शीर्ष पर रहा. इसके बाद अमेरिका (10.55 डॉलर) और मॉरीशस (9.4 डॉलर) का स्थान है.

12 / 100

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे:

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 23 मई को विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल का स्थान लेंगे जिन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था. नए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

13 / 100

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक रूपरेखा (IPEF) का शुभारम्‍भ किया है. इस आर्थिक रूपरेखा में निम्नलिखित में से कौन-सा देश शामिल नहीं है?

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक रूपरेखा (IPEF) का शुभारम्‍भ किया है. इस आर्थिक रूपरेखा में अमरीका के अलावा 12 अन्‍य देश - भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, जापान, ब्रनेई, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, न्‍यूजीलैंड, फिलीपिंस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं. ये देश विश्‍व के सकल घरेलू उत्पाद के चालीस प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

14 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 22 मई को ‘अन्तर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस’ (International Day for Biological Diversity) के रूप में मनाया जाता है.

15 / 100

निम्नलिखित में से किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने भारत की महिला आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैश्विक स्वास्थ्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की दस लाख महिला आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैश्विक स्वास्थ्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है. उन्हें यह सम्मान नेतृत्व क्षमता और क्षेत्रीय स्वास्थ्य मुद्दों के लिए प्रतिबद्धता प्रदर्शन के लिए दिया गया है. पुरस्कार की घोषणा WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अधानोम घेब्रेसस ने की.

16 / 100

22 मई से ‘दिल्ली नगर निगम संशोधन अधिनियम 2022’ लागू कर दिल्ली के तीनों नगर निगमों का विलय कर दिया गया. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत इस अधिनियम को लागू किया गया है?

दिल्ली में 22 मई से ‘दिल्ली नगर निगम संशोधन अधिनियम 2022’ लागू हो गया. इस अधिनियम के लागू होने के साथ ही तीनों नगर निगमों का विलय हो गया. यह विधेयक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 239AA-3C के तहत लाया गया है. इस अनुच्छेद में देश की संसद को राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली की विधानसभा द्वारा बनाएं गए किसी भी कानून को संशोधित करने का, उसके स्‍वरूप बदलने का, या तो उसकों निरस्‍त करने का अधिकार देता है.

17 / 100

ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है:

ऑस्ट्रेलिया में एंथनी अल्बानीस को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. 59 वर्षीय अल्बनीज़ी ने एक संक्षिप्त समारोह में कैनबरा में सरकारी भवन में शपथ ली. ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में विपक्षी नेता एंथनी अल्बानीस की लेबर पार्टी ने पर्याप्त बहुमत प्राप्त किया था.  एंथनी अल्बानीस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का स्थान लिया है.

18 / 100

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने फैसले में कहा है कि GST परिषद की सिफारिशें केंद्र और राज्यों के लिए बाध्यकारी नहीं हैं. कोर्ट ने निम्न में से किस अनुच्छेद का जिक्र कर यह फैसला सुनाया है?

सुप्रीम कोर्ट ने 20 मई को अपने फैसले में कहा कि GST परिषद की सिफारिशें केंद्र और राज्यों के लिए बाध्यकारी नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के पास GST पर कानून बनाने की शक्तियां हैं लेकिन परिषद को एक व्यावहारिक समाधान प्राप्त करने के लिए सामंजस्यपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए. न्यायालय कहा कि अनुच्छेद 246A के मुताबिक संसद और राज्य विधायिका के पास कराधान के मामलों पर कानून बनाने की एक समान शक्तियां हैं.

19 / 100

प्रत्येक वर्ष 20 मई को मनाया जाता है:

  1. विश्व मेट्रोलॉजी दिवस
  2. विश्व मधुमक्खी दिवस
  3. आतंकवाद विरोधी दिवस

प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day )  और ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ (World Bee Day) मनाया जाता है. भारत में प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है. यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है.

20 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 मई को अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) के रूप में मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस एक आदर्श वाक्य के साथ मनाया जाता है जो 'फील्ड से लेकर कप तक' (From Field to Cup) है. अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस 2022 की थीम 'दुनिया भर में चाय का जश्न मनाना' (Celebrating Tea Around The World) है.

21 / 100

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने निम्नलिखित में से किन कैरेबियाई देशों यात्रा की थी, जो किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा थी?

  1. जमैका
  2. डोमिनिका
  3. सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनेडीन्‍स

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 14 से 21 मई तक जमैका तथा सेंट विंसेंट औऱ ग्रेनेडीन्‍स की यात्रा पर थे. यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन दो कैरेबियाई देशों की पहली यात्रा थी. कैरिबियाई क्षेत्र अन्ध महासागर में स्थित एक द्वीप समूह है. इसमें कई छोटे देश हैं. इनमें बहुत भारतीय लोग भी हैं.

22 / 100

जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग का चुनाव क्षेत्रों से संबंधित आदेश 20 मई 2022 से लागू हो गया. इस आयोग के अध्यक्ष हैं:

जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग का चुनाव क्षेत्रों से संबंधित आदेश 20 मई से लागू हो गया. परिसीमन आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई ने की. राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार विधानसभा की 7 सीटें बढ़ाई जानी हैं. इससे विधानसभा में सदस्यों की संख्या 83 से बढ़कर 90 की जानी हैं. परिसीमन आयोग ने जम्मू संभाग में 6 व कश्मीर संभाग में 1 विधानसभा सीट को बढ़ाया है.

23 / 100

किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है.

24 / 100

18 मई 2022 को निम्नलिखित में से किस बीमारी का वैक्सीन दिवस मनाया गया था?

दुनिया भर में 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) मनाया जाता है. इस दिन को HIV वैक्सीन जागरुकता दिवस के रूप में जाता है. विश्व एड्स दिवस की परिकल्पना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के मोर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में 18 मई, 1997 को दिए भाषण से आई थी.

25 / 100

फ्रांस के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये हैं:

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिसाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. वह फ्रांस की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने पूर्व-प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स का स्थान लिया है. ज्यां कास्तेक्स ने इमैनुएल मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपेक्षित कदम के तहत इस्तीफा दे दिया था.

26 / 100

हाल ही में आयोजित भारत और कंबोडिया के बीच वर्चुअल शिखर बैठक में मेकांग-गंगा सहयोग (MGC) की समीक्षा की गयी थी. इस सहयोग में भारत और कंबोडिया के अलाबे कौन-से देश शामिल हैं?

भारत और कंबोडिया के बीच 18 मई को वर्चुअल शिखर बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कंबोडिया के प्रधान मंत्री समदेच अक्का मोह सेना पदेई टेको हुन सेन ने हिस्सा लिया था. बैठक में दोनों नेताओं ने मेकांग-गंगा सहयोग (MGC) ढांचे के तहत क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और त्वरित प्रभाव परियोजनाओं सहित दोनों देशों के बीच मजबूत विकास साझेदारी की समीक्षा की. MGC में छह सदस्य देश- भारत, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम  शामिल हैं.

27 / 100

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्‍या कांड में दोषी एजी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 161 में मिले विशेषाधिकार के तहत यह फैसला लिया.
  2. अनुच्छेद 72 के तहत पेरारिवलन को रिहा करने की सिफारिश राज्यपाल से की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्‍या कांड में दोषी एजी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया है. पेरारिवलन इस मामले में पिछले 31 सालों उम्रकैद की सजा काट रहे सात दोषियों में से एक है. कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 में मिले विशेषाधिकार के तहत यह फैसला लिया. अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति का दायरा अनुच्छेद 161 के तहत राज्यपाल की क्षमादान शक्ति से ज्यादा व्यापक है.

28 / 100

सरकार ने भारतीय कपास परिषद के गठन की मंजूरी दी है. इस परिषद के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं:

केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारतीय कपास परिषद के गठन की मंजूरी दी है. प्रसिद्ध वयोवृद्ध कपास व्यापारी श्री सुरेश भाई कोटक को परिषद् का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

29 / 100

'INS सूरत' और 'उदयगिरि' को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ‘INS सूरत’ एक युद्धपोत है जबकि ‘उदयगिरि’ नये जनरेशन की पनडुब्बी.
  2. इसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है.
  3. INS सूरत भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 15B का डिस्ट्रॉयर युद्धपोत है.

भारतीय नौसेना में दो युद्धपोतों INS सूरत और INS उदयगिरि युद्धपोत को शामिल किया गया है. इसका उद्धघाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 मई को मझगांव डॉक में किया था. इन दोनों युद्धपोतों का डिजाइन नौसेना के नेवल डिजाइन निदेशालय ने किया है और उन्हें मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) मुंबई में बनाया गया है. INS सूरत भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 15B का डिस्ट्रॉयर युद्धपोत (नेक्स्ट जेनरेशन स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर) है.

30 / 100

16 मई 2022 को मनाया गया था:

  1. राष्ट्रीय डेंगू दिवस
  2. विश्व हाइपरटेंशन दिवस
  3. विश्व कृषि-पर्यटन दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय ‘डेंगू दिवस’ और  ‘विश्व कृषि-पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है. विश्व हाइपरटेंशन दिवस प्रत्येक वर्ष 17 मई को मनाया जाता है.

31 / 100

16 मई को निम्नलिखित में से किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस (Statehood Day) मनाया था?

प्रत्येक वर्ष 16 मई को सिक्किम स्थापना दिवस (Sikkim Statehood Day) मनाया जाता है. सिक्किम 1975 में इसी दिन भारतीय गणराज्य का 22वां राज्य बना था. इस वर्ष यानी 2022 में इस राज्य ने अपना 47वां स्थापना दिवस मनाया.

32 / 100

प्रत्येक वर्ष 16 मई को किस स्मृति में ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ (International Day of Light) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 16 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ मनाया जाता है. भौतिकशास्त्री और इंजीनियर थियोडोर मेमन (Theodore Maiman) द्वारा लेजर के पहले सफल लेजर ऑपरेशन की सालगिरह के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है. पहला सफल लेजर ऑपरेशन थियोडोर मेमन द्वारा वर्ष 1960 में इसी दिन किया गया था.

33 / 100

भारत थॉमस कप बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022  का विजेता बना है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारतीय टीम पहली बार इस चैम्पियनशिप का विजेता बना है.
  2. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने मलेशिया को पराजित किया था.
  3. इंडोनेशिया ने सबसे अधिक 14 बार थॉमस कप जीता है.

भारत ने थॉमस कप (Thomas Cup) बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 जीत लिया है. भारतीय टीम पहली बार इस चैम्पियनशिप का विजेता बना है. 15 मई को बैंकॉक में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हरा कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

34 / 100

पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स किस देश के क्रिकेटर हैं, जिनका हाल ही में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था?

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 15 मई को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. 46 साल के साइमंड्स की कार क्‍वींसलैंड के टाउंसविले के पास हादसे का शिकार हुई. साइमंड्स 1999 से 2009 तक ऑस्‍ट्रेलिया टीम का हिस्‍सा रहे थे.

35 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 मई को नेपाल किस स्थान की यात्रा की थी?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 मई को नेपाल की यात्रा पर थे. उनकी यह यात्रा नेपाल के प्रधानमत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल में भगवान बुद्ध के जन्म स्थली लुम्बिनी में आयोजित की गयी थी.

36 / 100

फोर्ब्स ने दुनिया भर की कंपनियों की नवीनतम (2022) ‘ग्लोबल 2000’ सूची हाल ही में जारी की थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड विश्व में 53वें जबकि भारत में पहले स्थान पर है.
  2. विश्व स्तर पर बर्कशायर हैथवे ने पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है.
  3. ग्लोबल 2000 में भारत की मात्र पांच कंपनी शामिल हैं.

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दो पायदान चढ़कर विश्व में 53वें स्थान पर जबकि भारत में पहले स्थान पर पहुंच गई है. एसबीआई 56.12 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ भारत की बड़ी कंपनियों के मामले में दूसरे स्थान पर है. विश्व स्तर पर बर्कशायर हैथवे ने पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है. चीन का औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक सूची में दूसरे स्थान पर है. सऊदी अरब की तेल कंपनी ‘सऊदी अरामको’ ने तीसरा स्थान हासिल किया.

37 / 100

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में रूस के स्थान पर किस देश को शामिल करने को मंजूरी दी है?

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में रूस के स्थान पर चेक गणराज्य को शामिल करने को मंजूरी दी है. यह मंजूरी संयुक्त राष्ट्र महासभा में सदस्य देशों के मतदान के आधार पर किया गया. इसके पहले यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के आरोपों पर हुए मतदान के बाद रूस को इस निकाय से निलंबित कर दिया गया था.

38 / 100

जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'मिशन अमृत सरोवर' योजना का पहला अमृत सरोवर बनाया गया है:

उत्तर प्रदेश में रामपुर के पटवाई में देश का पहला अमृत सरोवर बनाया गया है. 'मिशन अमृत सरोवर' जल संरक्षण के लिए केंद्र सरकार की अनूठी योजना है. इस मिशन के तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 सरोवरों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है.

39 / 100

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 15 मई को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष 15 मई 2022 को 27वां 'अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस' मनाया गया.

40 / 100

संयुक्त राष्ट्र (UN) में हिन्दी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों को जारी रखने के लिए भारत ने वर्ष 2022 में कितनी राशि का सहयोग दिया है?

भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में हिन्दी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों को जारी रखने के लिए आठ लाख अमेरिकी डॉलर का सहयोग दिया है.

41 / 100

भारत को 2022-24 के लिए AAEA के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. AAEA का पूर्ण रूप है:

भारत को 2022-24 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. AAEA का वर्तमान अध्यक्ष देश मनीला है. AAEA एक गैर-पक्षपातपूर्ण मंच है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को बढ़ावा देने और शासन और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए विभिन्न देशों के चुनाव अधिकारियों के बीच समन्वय करने वाली संस्था है.

42 / 100

संयुक्त अरब अमारात (UAE) के नए राष्ट्रपति हैं:

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान को संयुक्त अरब अमारात (UAE) का राष्ट्रपति चुना गया है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति और अबू धावी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान का स्थान लिया है, जिनका निधन हो गया था. नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का चुनाव फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने किया.

43 / 100

त्रिपुरा में डॉ. माणिक साहा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वह निम्नलिखित में से किस राजनीति दल से हैं?

त्रिपुरा में डॉ. माणिक साहा ने 15 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. माणिक साहा ने बिप्लब कुमार देब का स्थान लिया है, जिन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था. डॉ. माणिक साहा भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और त्रिपुरा से राज्यसभा सांसद हैं.

44 / 100

वैज्ञानिकों ने निम्नलिखित में से किस ग्रह/उपग्रह से लायी गयी मिट्टी में पहली बार पौधे उगने में सफलता पाई है?

वैज्ञानिकों ने चांद से लायी गयी मिट्टी में पहली बार पौधे उगने में सफलता पाई है. चांद से मिट्टी के ये नमूने 1969 और 1972 में नासा के मिशनों के दौरान इकट्ठे किए गए थे, जिन पर वैज्ञानिकों ने पौधे उगाए हैं.

45 / 100

निम्नलिखित में किसके जन्मदिन पर 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 12 मई को दुनिया भर में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है. यह दिन समाज में नर्सों के योगदान को समर्पित होता है.

46 / 100

श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे किस राजनीतिक दल से हैं?

श्रीलंका में यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने नये प्रधानमंत्री का पदभार संभाल लिया है. राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्ष ने 12 मई को कोलंबो में उन्हें पद की शपथ दिलाई. इससे पहले महिन्दा राजपक्ष ने देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसक हमलों के बाद प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया था.

47 / 100

बालकृष्ण दोशी को ‘रॉयल गोल्ड मेडल’ (Royal Gold Medal) 2022 से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार किस क्षेत्र में उपलब्धि के लिए दिया जाता है?

प्रतिष्ठित भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को ‘रॉयल गोल्ड मेडल’ (Royal Gold Medal) 2022 से सम्मानित किया गया है. रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) के अध्यक्ष साइमन ऑलफोर्ड ने दोशी को अहमदाबाद, गुजरात में यह पुरस्कार प्रदान किया.

48 / 100

राष्ट्रपति ने हाल ही में नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. राजीव कुमार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है.
  2. संविधान के अनुच्छेद 324, चुनाव आयोग सदस्यों की पात्रता से संबंधित हैं.
  3. मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु (दोनों में से जो भी पहले हो) तक होता है.

वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 12 मई को उनके नियुक्ति को मंजूरी दी. वह मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा का स्थान लेंगे. संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित हैं.

49 / 100

दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में पद भार ग्रहण किया है:

यून सुक-इयोल (Yoon Suk-yeol) ने दक्षिण कोरिया के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पद भार ग्रहण किया है. उन्होंने 10 मई को सियोल की नेशनल असेंबली में नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में मून जे-इन की जगह ली है, जिनका पांच वर्ष का कार्यकाल 10 मई को पूर्ण हो गया था.

50 / 100

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की किस धारा के अंतर्गत आने वाले देशद्रोह कानून को स्थगित करने का आदेश दिया है?

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 124-A के अंतर्गत देशद्रोह कानून को स्थगित करने का आदेश दिया है. शीर्ष न्यायालय ने एक अंतरिम आदेश में केंद्र और राज्य सरकारों से इस धारा पर पुनर्विचार होने तक कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आग्रह किया है.

51 / 100

भारत में प्रत्येक वर्ष 11 मई को किस स्मृति में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है. भारत ने 1998 में इसी दिन दूसरी बार सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया था. इस परमाणु परीक्षण को ‘शक्ति’ नाम से जाना जाता है.

52 / 100

हांगकांग के पूर्व सुरक्षा प्रमुख जॉन ली का-चिउ (John Lee Ka-chiu) को अगला नेता (मुख्य कार्यकारी) चुना गया है. हांगकांग है:

हांगकांग के पूर्व सुरक्षा प्रमुख जॉन ली का-चिउ (John Lee Ka-chiu) को अगला नेता (मुख्य कार्यकारी) चुना गया है. हांगकांग, आधिकारिक तौर पर स्वायत्तता प्राप्त विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है. यहाँ "एक देश, दो कानून" के तहत विदेशी मामलों और रक्षा को छोड़कर यहाँ उच्च स्तर की स्वायत्तता प्राप्त है. विदेशी मामले और रक्षा चीन सरकार की जिम्मेदारी है.

53 / 100

हाल ही में संपन्न मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 के पुरुष एकल के विजेता हैं:

13वें मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 में पुरुष एकल का खिताब स्पेन के कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz)  ने और महिला एकल का खिताब ओन्स जबूर (Ons Jabeur) ने जीता. इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल में स्पेन के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया. 19 वर्षीय अल्काराज ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को, और क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल हराया था.

54 / 100

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन हो गया. उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया. इससे पहले संतूर किस राज्य एक अल्पज्ञात वाद्य यंत्र था?

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 10 मई को मुंबई में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. शिवकुमार शर्मा का जन्म सन् जम्मू में हुआ था. उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया. इससे पहले संतूर जम्मू-कश्मीर का एक अल्पज्ञात वाद्य यंत्र था.

55 / 100

रूस में 9 मई को किस उपलक्ष्य में विजय दिवस (Victory Day) मनाया गया?

रूस में 9 मई को 77वां विजय दिवस (Victory Day) मनाया गया था. यह दिवस दूसरे विश्व युद्ध में तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) के विजय की स्मृति में मनाया जाता है. यह 8 मई 1945 को नाजी जर्मनी की हार और आत्मसमर्पण के साथ यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध के अंत का भी प्रतीक माना जाता है.

56 / 100

सार्वजनिक सेवा पत्रकारिता की श्रेणी में निम्नलिखित में से किसे साल 2022 के लिए पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है?

साल 2022 के लिए पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize 2022) के विजेताओं की घोषणा 9 मई को की गई थी. इस वर्ष वाशिंगटन पोस्ट ने सार्वजनिक सेवा पत्रकारिता में पुलित्जर पुरस्कार जीता है, जिसने 6 जनवरी 2021 के कैपिटल हिल पर हमले की रिपोर्टिंग की थी.

57 / 100

8 मई 2022 को मनाया गया था:

  1. विश्व रेडक्रॉस दिवस
  2. विश्व थैलेसीमिया दिवस
  3. बिहार स्थापना दिवस

8 मई को ‘विश्व रेडक्रॉस दिवस’ (Red Cross Day)  और ‘विश्व थैलेसीमिया दिवस’ (World Thalassemia Day) मनाया जाता है.

58 / 100

गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती मनाई गयी थी:

9 मई 2022 को गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती मनाई गयी. बंगाली कैलेंडर के हिसाब से टैगोर की जयंती 9 मई को पड़ती है. जार्जियन कैलेंडर के हिसाब से टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के जोड़ासाँको ठाकुरबाड़ी में हुआ था.

59 / 100

एशिया ओलंपिक परिषद (OCA) ने 19वें एशियन गेम्स 2022 को स्थगित करने का फैसला लिया है. यह प्रतियोगिता कहाँ निर्धारित है:

एशिया ओलंपिक परिषद (OCA) ने 19वें एशियन गेम्स 2022 को स्थगित करने का फैसला लिया है. ये खेल प्रतियोगिता 10 से 25 सितंबर 2022 के बीच चीन के हांगझोऊ में खेला जाना था. एशिया की ओलंपिक काउंसिल ने कोविड-19 के चलते इसे 2023 तक स्थगित करने का फैसला लिया है.

60 / 100

विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से सम्मानित वैज्ञानिक डॉ सिंथिया रोसेनज़विग (Cynthia Rosenzweig) किस देश के हैं?

विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन ने अमेरिका के वैज्ञानिक डॉ सिंथिया रोसेनज़विग (Cynthia Rosenzweig) को विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 देने की घोषणा की है. उन्हें ‘जलवायु और खाद्य प्रणालियों के बीच संबंध’ पर उनके शोध के लिये यह पुरस्कार दिया गया है. इस पुरस्कार को कृषि के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार माना जाता है.

61 / 100

वैश्विक खाद्य संकट पर हाल ही में जारी वार्षिक रिपोर्ट ‘ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फ़ूड क्राइसिस’ (GRFC) 2022 के इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2021 में 193 मिलियन से अधिक लोगों ने तीव्र खाद्य असुरक्षा का अनुभव किया.
  2. खाद्य असुरक्षा के मामले में सबसे अधिक प्रभावित तीन देश इथियोपिया, यमन और अफगानिस्तान हैं.
  3. वर्ष 2021 में 2020 की तुलना में खाद्य असुरक्षा के मामले में कमी आई है.

वैश्विक खाद्य संकट पर हाल ही में एक वार्षिक रिपोर्ट ‘ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फ़ूड क्राइसिस’ 2022 जारी की थी. इस रिपोर्ट में विश्व स्तर पर तीव्र खाद्य असुरक्षा पर चर्चा की गयी है. वर्ष 2021 में भुखमरी की समस्या का सामना कर रहे 53 देशों में, 193 मिलियन से अधिक लोगों ने तीव्र खाद्य असुरक्षा का अनुभव किया. सबसे अधिक प्रभावित कांगो, इथियोपिया, यमन और अफगानिस्तान हैं. वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में वैश्विक स्तर पर लगभग 40 मिलियन से अधिक लोगों ने संकट या बदतर स्तर पर तीव्र खाद्य असुरक्षा का अनुभव किया.

62 / 100

7 मई 2022 को निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

7 मई 2022 को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया गया था. इस दिवस की तिथि प्रत्येक वर्ष IAAF द्वारा निर्धारित की जाती है. इसे सामान्यतः मई महीने में ही मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में विश्व एथलेटिक्स दिवस की तिथि 7 मई निर्धारित की गयी थी.

63 / 100

इसरो ने निम्नलिखित में से किस ग्रह की कक्षा में अंतरिक्षयान भेजने की योजना बनाई है.

इसरो ने शुक्र की कक्षा में अंतरिक्षयान भेजने की योजना बनाई है. इसका उद्देश्य शुक्र ग्रह की सतह का अध्ययन और इसके वातावरण में मौजूद सल्फ्यूरिक एसिड के बादलों के रहस्य का पता लगाना है.

64 / 100

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के का हाल ही में जारी पांचवें दौर की रिपोर्ट (NFHS-5) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सर्वेक्षण में प्रजनन दर 2.2 से घटकर 2.0 हो गया है.
  2. सर्वेक्षण के अनुसार बिहार का प्रजनन दर सर्वाधिक है.

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के पांचवें दौर का रिपोर्ट (NFHS-5) 6 मई को जारी की गयी थी. NFHS के अनुसार देश में पांच राज्य हैं जो 2.1 प्रजनन दर से ऊपर हैं. बिहार (2.98), मेघालय (2.91), उत्तर प्रदेश (2.35), झारखंड (2.26) मणिपुर (2.17) है.

65 / 100

जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. परिसीमन के बाद राज्य में विधानसभा सदस्यों की संख्या 90 हो जाएगी.
  2. कश्मीर व जम्मू दोनों संभागों के हिस्से ढाई-ढाई लोकसभा सीटें होंगी.
  3. इस बार परिसीमन 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग ने अंतिम रिपोर्ट 5 मई को जारी की थी. इससे विधानसभा में सदस्यों की संख्या 83 से बढ़कर 90 की जानी हैं. परिसीमन आयोग ने जम्मू संभाग में 6 व कश्मीर संभाग में 1 विधानसभा सीट को बढ़ाया है. अब कश्मीर व जम्मू दोनों संभागों के हिस्से ढाई-ढाई लोकसभा सीटें (कुल 5 सीट) होंगी. इस बार परिसीमन 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है.

66 / 100

निम्नलिखित में से कौन-सा/से दिवस 5 मई को मनाया/मनाये गया/गये था/थे?

  1. विश्‍व अस्थमा दिवस
  2. विश्व हाथ स्वच्छता दिवस
  3. अन्तर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस.

प्रत्येक वर्ष मई माह के पहले मंगलवार को ‘विश्‍व अस्थमा दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में यह दिवस 3 मई को मनाया गया. प्रत्येक वर्ष 4 मई को अन्तर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 5 मई को ‘विश्व स्वच्छता दिवस’ (World Hygiene Day) मनाया जाता है. इस दिवस को ‘विश्व हाथ स्वच्छता दिवस’ (World Hand Hygiene Day) के नाम से भी जाना जाता है.

67 / 100

हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल 2022 प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इन खेलों का आयोजन बंगलुरू में किया गया था.
  2. लवली प्रोफेशनल विश्‍वविद्यालय (LPU), पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
  3. इन खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया था.

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई तक बंगलुरू में किया गया था. इन खेलों का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किया गया था. यह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा संस्करण था. इन खेलों में जैन विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्‍य पदक जीते. पदक तालिका में वह शीर्ष स्थान पर रहा.

68 / 100

वैश्विक संस्था ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (RWB)  द्वरा हाल ही में जारी ‘20वें विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक’ 2022 में शीर्ष तीन देश हैं:

प्रेस की दिशा-दशा पर नज़र रखने वाली वैश्विक संस्था ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (RWB) ने 3 मई को ‘20वां विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक’ (20th World Press Freedom Index) 2022 जारी किया था. इस सूचकांक में भारत 150वें पायदान पर है. इस सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष स्थान पर है. नॉर्वे लगातार छठे वर्ष पहले पायदान पर है. सूचकांक में डेनमार्क दूसरे, स्वीडन तीसरे, एस्टोनिया चौथे और फिनलैंड पांचवें पायदान पर है. सबसे निचली रैंकिंग उत्तर कोरिया की है जो 180वें स्थान पर है.

69 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नीतिगत दरों में संशोधन किया है. इस संशोधन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. नीति रिपो दर — 4.4%
  2. सीमांत स्‍थायी सुविधा दर (MSF) — 4.65%
  3. बैंक दर — 4.65%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नीतिगत रेपो दर में 40 आधार अंक यानी 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. यह निर्णय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने लिया. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो दर 4.4 प्रतिशत हो गई है.

70 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में यूरोप के तीन देशों की यात्रा की थी. उनके इस यात्रा के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रयोजन शामिल था/थे?

  1. भारतीय-जर्मनी अंतर सरकारी परामर्श बैठक
  2. भारत-नोर्डिक शिखर सम्मेलन
  3. भारत-यूरोपीय यूनियन मुक्त व्यापर बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 2 से 4 मई तक यूरोप के तीन देशों की यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा की थी. उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत जर्मनी से की थी, जबकि यात्रा के अंतिम चरण में फ्रांस गये थे. जर्मनी में वह 6ठे भारतीय-जर्मनी अंतर सरकारी परामर्श में शामिल हुए थे. श्री मोदी डेनमार्क की मेजबानी में दूसरे भारत-नोर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया था.

71 / 100

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘डिजिटल घेरे में पत्रकारिता’ (Journalism under digital siege) है. 1991 में यूनेस्को की सिफारिश के बाद, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने दिसंबर 1993 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी.

72 / 100

निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने जीन बैंक (Gene Bank) बनाये जाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जीन बैंक (Gene Bank) बनाये जाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य राज्य के भीतर जेनेटिक संसाधनों का संरक्षण प्रदान करना है. यह देश में अपनी तरह की पहला प्रोजैक्ट है.

73 / 100

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को किसने पराजित किया था?

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा.

74 / 100

हाल ही में खेले गये 75वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल के विजेता हैं:

75वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता केरल ब्लास्टर्स ने जीत ली है. मंजेरी के पायनाड स्‍टेडियम में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में केरल ब्लास्टर्स ने 32 बार के चैंपियन पश्चिम बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर विजेता बना. केरल सातवीं बार इस ट्रॉफी का विजेता बना है.

75 / 100

सेमीकॉन इंडिया सम्‍मेलन 2022 का आयोजन हाल ही में किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन दिल्ली में किया गया था.
  2. इसके आयोजन का उद्देश्य देश को इलेक्‍ट्रोनिक्‍स विनिर्माण को बढावा देना है.

बेंगलुरू में 29 अप्रैल से 1 मई तक सेमीकॉन इंडिया सम्‍मेलन (Semicon India Conference) 2022 का आयोजन किया गया था. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. इस सम्‍मेलन का आयोजन भारत को इलेक्‍ट्रोनिक्‍स विनिर्माण, सेमी-कंडेक्‍टर डिजाइन और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से किया गया था.

76 / 100

1 मई को निम्नलिखित में से कौन-से राज्य अपना स्थापना दिवस मनाते हैं?

  1. महाराष्ट्र
  2. गुजरात
  3. आंध्रप्रदेश

महाराष्ट्र और गुजरात, प्रत्येक वर्ष 1 मई को अपना स्थापना दिवस (Maharashtra Day and Gujarat Day) मनाते हैं. 1960 में इसी दिन मराठी एवं गुजराती भाषियों के बीच संघर्ष के कारण बम्बई राज्य (बांबे स्टेट) का बंटवारा करके महाराष्ट्र एवं गुजरात नामक दो राज्यों की स्थापना की गई थी. भारत के संसद ने बांबे स्टेट को गुजरात और महाराष्ट्र में विभाजित करने के लिए ‘बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम 1960’ पारित किया था. यह अधिनियम 1 मई 1960 को लागू हुआ था.

77 / 100

1 मई 2022 को निम्नलिखित में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाये गया/गए था/थे?

  1. अंतर्राष्‍ट्रीय श्रमिक दिवस
  2. विश्व हास्य दिवस
  3. बिहार दिवस

प्रत्येक वर्ष 1 मई को अंतर्राष्‍ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है.  भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 1 मई, 1923 को इसकी शुरूआत की थी. प्रत्येक वर्ष मई महीने के पहले रविवार को ‘विश्व हास्य दिवस’ (World Laughter Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में यह दिवस 1 मई को मनाया गया. विश्व हास्य दिवस की शुरुआत डॉ. मदन कटारिया ने 11 जनवरी 1998 को मुंबई में की थी. मदन कटारिया विश्व हास्य-योग आंदोलन के संस्थापक थे.

78 / 100

24-30 अप्रैल 2022 को निम्नलिखित में से किस सप्ताह के रूप में मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह को ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ (World Immunization Week) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के विश्व टीकाकरण सप्ताह का विषय (थीम) 'सभी के लिए लंबा जीवन' (Long Life for All) था.

79 / 100

संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (USTR) ने कई देशों को बौद्धिक संपदा संरक्षण के लिए अपनी प्राथमिकता निगरानी सूची में रखा है. निम्न में से कौन-से देश इस सूची में शामिल हैं:

  1. भारत, अर्जेंटीना और चिली
  2. रूस और वेनेजुएला
  3. चीन, और इंडोनेशिया

संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (USTR) ने भारत सहित सात देशों को बौद्धिक संपदा संरक्षण (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज) के लिए अपनी प्राथमिकता निगरानी सूची (Priority Watch List) में बरकरार रखा है. भारत के अलाबे ये देश हैं- अर्जेंटीना, चिली, चीन, इंडोनेशिया, रूस और वेनेजुएला. इस वर्ष की सूची के शामिल सातों देश पिछले वर्ष की सूची में भी शामिल थे.

80 / 100

एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य सत्कार मेला ‘AAHAR-2022’ का आयोजन 26 से 30 अप्रैल तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया था. इस मेले के आयोजनकर्ता हैं:

  1. कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA)
  2. भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO)
  3. विश्व पर्यटन संगठन (WTO)

एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य सत्कार मेला ‘AAHAR-2022’ का आयोजन 26 से 30 अप्रैल तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया था. यह इस मेले का 36वां संस्करण था. इस मेले का आयोजन कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) और भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के सहयोग से आयोजित किया गया था. इस मेले में 80 से अधिक निर्यातकों ने हिस्सा लिया था.

81 / 100

नासा के इन्जेन्यूटी हेलीकॉप्टर ने हाल ही में किस ग्रह/उपग्रह पर पर्सेवेरेंस रोवर के मलबे की तस्वीरें भेजीं है?

नासा के इन्जेन्यूटी हेलीकॉप्टर ने हाल ही में  मंगल ग्रह पर पर्सेवेरेंस रोवर के मलबे की तस्वीरें भेजीं है. दरअसल पर्सेवरेंस रोवर का कुछ हिस्सा मंगल की सतह पर लैंड करते समय उससे अलग हो गया था. पर्सेवरेंस रोवर को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और यह 18 फरवरी 2021 में सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर लैंड हुआ था. यह रोवर इन्जेन्यूटी हेलीकॉप्टर को भी साथ लेकर गया था.

82 / 100

जम्‍मू-कश्‍मीर में क्‍वार पनबिजली परियोजना के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. यह परियोजना किस नदी पर होगा?

जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड जिले में चिनाब नदी पर क्‍वार पनबिजली परियोजना के निर्माण की स्‍वीकृति दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने 28 अप्रैल को यह स्‍वीकृति दी थी.

83 / 100

हाल ही में संपन्न 7वें रायसीना डायलॉग में मुख्‍य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था:

7वें रायसीना डायलॉग का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक दिल्ली में किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस डायलॉग का शुभारंभ किया था. यह इस प्रतिष्ठित संवाद का 7वां संस्करण था. भारत की यात्रा पर आयीं यूरोपीय संघ की अध्यक्ष वर्सुला फॉन डे लायन इस संवाद में मुख्य अतिथि थीं.

84 / 100

भारत ने नयी विमान लैंडिंग तकनीक 'गगन' का हाल ही में परीक्षण किया है. इस तकनीक और परीक्षण के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गगन का पूरा नाम ग्लोबल एडेड जियो आग्मेंटेड नेविगेशन है.
  2. अमरीका- यूरोप और जापान के बाद भारत चौथा ऐसा देश है, जिसने यह तकनीक विकसित की है.
  3. गगन का विकास इसरो के सहयोग से किया गया है.

भारत ने नयी विमान लैंडिंग तकनीक 'गगन' विकसित की है. इस तकनीक के माध्यम से खराब मौसम में भी आसानी से विमान उतारे जा सकेंगे. अमरीका- यूरोप और जापान के बाद भारत चौथा ऐसा देश है, जिसने यह तकनीक विकसित की है. गगन (GAGAN) का पूरा नाम जीपीएस एडेड जियो आग्मेंटेड नेविगेशन है.

85 / 100

भारत ने निम्नलिखित में से किस देश/समूह के साथ व्यापार और प्रौद्योगिक परिषद के गठन का निर्णय लिया है?

भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने व्यापार और प्रौद्योगिक परिषद के गठन का निर्णय लिया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की यात्रा पर आयीं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच हुई 25 अप्रैल को हुई वार्ता में लिया गया था. व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद स्थापित करने का फैसला भारत के लिए पहला और यूरोपीय संघ के लिए दूसरा होगा. यूरोपी संघ ने अमेरिका के साथ इस प्रकार की एक परिषद की स्थापना की है.

86 / 100

स्वीडन स्थित रक्षा ‘थिंक-टैंक’ सिपरी (SIPRI) ने 2021 में हुए वैश्विक सैन्य व्यय पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत का सैन्य खर्च था:

स्वीडन स्थित रक्षा ‘थिंक-टैंक’ सिपरी (SIPRI) ने 2021 में हुए वैश्विक सैन्य व्यय पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत का सैन्य व्यय दुनिया में तीसरे नंबर पर था. साल 2021 में भारत का सैन्य खर्च बढ़कर 76.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 2020 के आंकड़ों से 0.9 फीसद अधिक है. सबसे ज्यादा रक्षा व्यय करने वाले शीर्ष पांच देशों में क्रमशः अमेरिका, चीन, भारत, ब्रिटेन और रूस थे.

87 / 100

विश्‍व बौद्धिक सम्‍पदा दिवस (World Intellectual Property Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 26 अप्रैल को विश्‍व बौद्धिक सम्‍पदा दिवस (World Intellectual Property Day) मनाया जाता है. इसी दिन 1970 में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की स्थापना के लिए समझौता लागू हुआ था. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य बौद्धिक संपदा के अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट इत्यादि) के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

88 / 100

किस देश ने हाल ही में भारत को अत्याधुनिक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) की आपूर्ति की है?

इजरायल ने भारत को अत्याधुनिक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) की आपूर्ति की है. भारत के इमरजेंसी ऑर्डर पर इजरायल ने इसकी आपूर्ति की है जिसे भारतीय सेना और एयरफोर्स ने अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. इजरायल के इस खतरनाक हथियार को टैंकों का काल यानी 'टैंक किलर' (Israeli Tank Killer) कहा जाता है.

89 / 100

भारत-बंगलादेश सीमा पर सीमा हाट दो वर्ष के अंतराल के बाद पुनः खोला गया है. यह सीमा भारत के किस राज्य में है?

मेघालय में भारत-बंगलादेश सीमा पर सीमा हाट दो वर्ष के अंतराल के बाद 26 अप्रैल को खोल दिया गया. संयुक्‍त सीमा हाट प्रबंधन समि‍ति ने मेघालय के पूर्व खासी पर्वतीय जिले बलात और बंगलादेश के सूनामगंज जिले के दलोरा में लाउवाघर के बीच सीमा हाट खोलने का फैसला लिया था.

90 / 100

किस उद्योगपति ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण किया है?

चर्चित अमेरिकी उद्योगपति ऐलोन मस्‍क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण कर लिया है. यह अधिग्रहण सौदा 44 अरब डॉलर का है.

91 / 100

हाल ही में अंतर्राज्यीय परिषद (ISC) का पुनर्गठन किया गया है. पुनर्गठन के बाद अंतर्राज्यीय परिषद के स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं:

सरकार ने हाल ही में अंतर्राज्यीय परिषद (ISC) का पुनर्गठन किया है. इस परिषद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अध्यक्ष और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और 16 केंद्रीय मंत्री सदस्य हैं. अंतर्राज्यीय परिषद का एक स्थायी समिति भी होता है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अध्यक्ष और पांच केन्द्रीय मंत्री सदस्य होते हैं.

92 / 100

भारत और बांग्लादेश ने निम्नलिखित में से किस द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया था जिसका आयोजन बंगाल की उत्तरी खाड़ी में किया गया था?

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘बोंगोसागर’ का आयोजन 24 से 27 मई तक किया गया था. यह बोंगोसागर अभ्यास का तीसरा संस्करण जो दो चरणों में बंगाल की उत्तरी खाड़ी में आयोजित किया गया था.

93 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में नैनो तरल यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह विश्‍व का पहला नैनो तरल यूरिया संयंत्र है जो गांधीनगर के कलोल में लगाया गया है.
  2. नैनो यूरिया को इफको ने विकसित किया है.
  3. यूरिया का इस्तेमाल फसलों में नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 28 मई को गुजरात में गांधीनगर के कलोल में नैनो तरल यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया था. यह संयंत्र इफको (IFFCO) द्वारा शुरू किया गया है. इफको ने दुनिया का पहला नैनो यूरिया विकसित किया है. किसान यूरिया का इस्तेमाल फसलों में नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए करते हैं. नैनो तरल यूरिया के इस्तेमाल से सामान्य यूरिया की खपत 50 फीसदी तक कम हो सकती है.

94 / 100

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) ने निम्नलिखित में से किस भारतीय महिला बॉक्सर (मुक्केबाज) को IBA एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना है?

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) ने भारतीय महिला बॉक्सर (मुक्केबाज) लवलीना बोरगोहेन को IBA एथलीट समिति की अध्यक्ष और भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को सदस्य के रूप में चुना है.

95 / 100

हाल ही में संपन्न ISSF जूनियर विश्‍व कप 2022 निशानेबाजी प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता अजरबैजान के बाकू में खेला गया था.
  2. पदक तालिका में भारतीय दल पहले स्थान पर रहा.
  3. भारत ने कुल 33 पदक जीते.

ISSF जूनियर विश्‍व कप 2022 निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय दल ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. भारत ने 13 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीते. 11 पदकों के साथ इटली दूसरे स्थान पर रहा. पोलैंड ने पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया. ISSF जूनियर विश्‍व कप 2022, 9 मई से 20 मई तक जर्मनी के सुहल में खेला गया था.

96 / 100

भारतीय प्रतिनिधि अनवर हुसैन शेख को निम्न में से किस वैश्विक संगठन के एक परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

भारतीय प्रतिनिधि अनवर हुसैन शेख को विश्व व्यापार संगठन (WTO ) में तकनीकी बाधाओं की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह दस साल बाद समिति की अध्यक्षता करने वाले भारतीय प्रतिनिधि हैं. वह मेक्सिको की एलिसा मारिया ओल्मेडा डी एलेजांद्रो का स्थान लेंगे.

97 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति-रक्षक दिवस (International Day of United Nations Peacekeepers) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 29 मई को अन्तर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति-रक्षक दिवस (International Day of United Nations Peacekeepers) मनाया जाता है. यह दिन उन सभी को समर्पित है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में कार्य किया है.

98 / 100

हाल ही में संपन्न हुए IPL 2022 क्रिकेट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष पर रहा था.
  2. राजस्थान रॉयल्स पहली बार प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा था.
  3. ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) पुरस्कार जोस बटलर को दिया गया.

गुजरात टाइटंस पहली बार IPL खिताब विजेता बना है. वह अंक तालिका में भी शीर्ष पर रहा था. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा था.

99 / 100

IPL 2022 क्रिकेट का खिताब गुजरात टाइटंस (GT) ने जीता है. गुजरात टाइटंस कुल कितनी बार IPL का विजेता बना है?

IPL 2022 क्रिकेट का खिताब गुजरात टाइटंस (GT) ने जीता है. 29 मई को खेले गये फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से पराजित कर खिताब विजेता बना. गुजरात टाइटंस पहली बार IPL खिताब विजेता बना है.

100 / 100

भारत, वैश्विक पहल ‘फर्स्ट मूवर्स कोलिशन' (First Movers Coalition) में शामिल हुआ है. इसका/इसके उद्देश्य है/हैं:

  1. भारी उद्योगों के क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना.
  2. लंबी दूरी वाले परिवहन क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना.
  3. ताप उर्जा क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना.

भारत कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की वैश्विक पहल ‘फर्स्ट मूवर्स कोलिशन' (First Movers Coalition) में शामिल हुआ है. इस पहल का उद्देश्य भारी उद्योगों और लंबी दूरी वाले परिवहन क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है. इस पहल के लक्षित क्षेत्रों में एल्यूमीनियम, विमानन, रसायन, कंक्रीट, शिपिंग, स्टील और ट्रकिंग शामिल हैं.

Your score is

The average score is 53%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

February 26, 2023

बेंगलुरु में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक आयोजित की गई

February 26, 2023

खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक

February 26, 2023

FATF ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित किया

February 26, 2023

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की भारत यात्रा

February 24, 2023

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया

February 23, 2023

भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूह की बैठक

February 22, 2023

रूस, अमरीका के साथ परमाणु संधि से बाहर हुआ

February 22, 2023

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की

February 22, 2023

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

February 22, 2023

जीएसटी परिषद ने जीएसटी अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को स्वीकार किया

February 22, 2023

चंद्रयान-3 का विद्युत चुंबकीय व्‍यवधान और योग्‍यता संबंधी सफल परीक्षण

February 19, 2023

बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया

February 18, 2023

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित

February 18, 2023

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया

February 17, 2023

वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय आम बजट का सार

February 12, 2023

श्रीलंका में, भारत सरकार के सहयोग से जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का निर्माण

February 12, 2023

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2022 का भोपाल में समापन

February 11, 2023

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLVD-2 का प्रक्षेपण किया

February 2, 2023

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 प्रस्तुत किया

February 1, 2023

चर्चा में: अदानी समूह पर हिंडनबर्ग वित्तीय शोध कंपनी की रिपोर्ट

January 31, 2023

जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

January 30, 2023

राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत

January 30, 2023

बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन

January 28, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा, जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

January 28, 2023

मिस्र के राष्ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि की भारत यात्रा

January 27, 2023

भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण

January 27, 2023

बिजनेस-20 की पहली बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई

January 27, 2023

26 जनवरी 2023: भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

January 26, 2023

पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

January 26, 2023

उच्चतम न्यायालय ने इच्छा मृत्यु के बारे में अपने आदेश में संशोधन किया

January 26, 2023

भोपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

January 26, 2023

प्रौद्योगिकी के उपयोग और चुनाव शुचिता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

January 24, 2023

रूस और एस्टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित किया

January 24, 2023

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण सैनिकों के नाम पर

January 24, 2023

भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी वागीर को अपने बेड़े में शामिल किया

January 24, 2023

राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया

January 23, 2023

दिल्‍ली में पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया

January 22, 2023

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

January 22, 2023

विदेश मंत्री ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा संपन्न की

January 21, 2023

भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

January 18, 2023

जी-20 देशों की थिंक-20 बैठक भोपाल में

January 18, 2023

वियतनाम के राष्ट्रपति न्यूयेन षुआन फुक ने त्यागपत्र की घोषणा की

January 17, 2023

जी-20 के आधारभूत संरचना समूह की पहली बैठक

January 15, 2023

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को वाराणसी से शुरू किया गया

January 15, 2023

अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया

January 14, 2023

दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ का 11वां जैविक ऊर्जा शिखर सम्मेलन

January 14, 2023

भारत समुद्र में खनिजों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू करेगा

January 13, 2023

जयपुर में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

इंदौर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

विश्व बैंक रिपोर्ट: भारतीय अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top