https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b22d3672c1a19813ac75622221e920e0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c4de0c6bce5968d44e4d1ed1a3917f31.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5f607ea796a432333940a83cfb17692a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ff0f4d5c8ca1c070fc4a44cbf4e14768.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b5de42736af864f75a1c24eaabccb0b6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_37b939a0e13495c20b0ff9a6c1734518.js
EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: नवम्बर 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: नवम्बर 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

नवम्बर 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ नवम्बर 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को किसके जन्मदिन पर विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया जाता है. विश्व पोलियो दिवस जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट थे. उन्होंने दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी.

2 / 100

24 अक्तूबर 2022 को मनाया गया था, संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस का:

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को पूरे विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस (United Nations Day) मनाया जाता है. 1945 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र का गठन सभी के लिए शांति, विकास और मानव अधिकारों के समर्थन करने के लिए किया गया था. इस वर्ष (2022 में) 77वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया.

3 / 100

वर्ष 2022 का 'सखारोव फ्रीडम पुरस्कार' (Sakharov freedom prize) यूक्रेनी लोगों को दिया गया है. यह पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है?

वर्ष 2022 का 'सखारोव फ्रीडम पुरस्कार' (Sakharov freedom prize) यूक्रेनी लोगों को दिया गया है. यह यूरोपीय संघ का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जो प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार यूक्रेन-रूस संघर्ष में यूक्रेन के लोगों के संघर्ष को सम्मान देने के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार यूक्रेन को यूरोपीय संघ के पूर्ण समर्थन को भी दर्शाता है.

4 / 100

हाल ही में संपन्न टाइगर ट्रायम्फ (Tiger Triumph) अभ्यास में निम्न में से कौन-से देश शामिल थे?

  1. भारत
  2. अमेरिका
  3. ऑस्ट्रेलिया

भारत और अमेरिका के बीच 18 से 20 अक्तूबर तक टाइगर ट्रायम्फ (Tiger Triumph) अभ्यास आयोजित किया गया था. यह अभ्यास आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में दोनों देशों के 50 सैनिकों ने हिस्सा लिया.

5 / 100

भारत ने हाल ही में अग्नि-P (Agni-P) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.
  2. यह एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 2000 किमी है.
  3. इसका विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने किया है.

भारत ने 21 अक्तूबर को नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-P (Agni-P Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडि़सा के बालासौर के निकट डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया था. अग्नि-P (अग्नि प्राइम) एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 2000 किलोमीटर है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.

6 / 100

सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने 1 दिसम्बर 2022 को अपना 58वां स्थापना दिवस (58th Raising Day of the BSF) मनाया था. BSF, किस देश के साथ लगती भारतीय सीमा का प्रहरी है?

  1. पाकिस्‍तान
  2. बंगलादेश
  3. चीन

सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने 1 दिसम्बर 2022 को अपना 58वां स्‍थापना दिवस (58th Raising Day of the BSF) मनाया. लगभग ढाई लाख कर्मियों वाले इस बल की स्‍थापना 1965 में आज ही के दिन की गई थी. BSF, पाकिस्‍तान और बंगलादेश के साथ लगती भारतीय सीमा का प्रहरी है. BSF देश की पांच केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है. यह केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण में आता है. BSF विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है.

7 / 100

1 दिसम्बर को कौन-स/से राज्य अपना स्थापना दिवस मनाता/मानते है/हैं:

  1. सिक्किम
  2. नगालैंड
  3. मणिपुर

प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को नगालैंड अपना स्‍थापना दिवस (Nagaland Foundation Day) मनाता है. 1963 में इसी दिन नगालैंड देश का 16वां राज्‍य बना था. भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन ने नगालैंड को भारत संघ के 16वें राज्य के रूप में उद्घाटन किया था. इस वर्ष यानी 2022 में इस राज्य ने 60वां स्‍थापना दिवस मनाया.

8 / 100

भारत ने हाल ही में जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत की अध्यक्षता में 2023 में 18वां G20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
  2. भारत ने एक वर्ष के लिए जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण की है.
  3. भारत की अध्यक्षता में 2023 में पहली बार G20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

भारत ने 1 दिसम्बर को एक वर्ष के लिए औपचारिक रूप से जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण किया. इंडोनेशिया के बाली में आयोजित 17वें G20 शिखर सम्मेलन 2022 के समापन सत्र में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सांकेतिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपी थी.

9 / 100

भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास का 18वां संस्करण हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास का 18वां संस्करण 15-29 नवंबर तक उत्‍तराखण्‍ड के औली में आयोजित किया गया था.

10 / 100

सातवां वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन भारत में कहाँ आयोजित किया गया था?

सातवां वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसम्बर तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन विदेश मंत्रालय और कारनेगी इंडिया की मेज़बानी में किया गया था.

11 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस तिथि से प्रायोगिक आधार पर डिजिटल मुद्रा शुरू किया है?

भारत में प्रायोगिक आधार पर डिजिटल मुद्रा शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 दिसम्बर 2022 से किया था. डिजिटल रुपया रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोट का ही डिजिटल स्वरूप है. जिसका प्रयोग संपर्क रहित लेन-देन में किया जा सकेगा.

12 / 100

वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष मनाए जाने के कार्यक्रमों का अग्रिम शुभारंभ हाल ही में नई दिल्ली में हुआ था. मोटे अनाजों के वैश्विक उत्पादन में भारत का योगदान है:

वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान भारत में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का अग्रिम शुभारंभ हाल ही में नई दिल्ली में हुआ था. भारत इन अनाजों के उत्पादन में प्रमुख स्थान रखता है. मोटे अनाजों के एशिया में कुल उत्पादन में 80 प्रतिशत और वैश्विक उत्पादन में 20 प्रतिशत का योगदान भारत का है.

13 / 100

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं हैं:

भारत की महान धाविका पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. वह IOA की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. 10 दिसंबर को होने वाले चुनावों में वे अध्यक्ष पद की एकमात्र उम्मीदवार थीं.

14 / 100

हाल ही में संपन्न भारत और फ्रांस के बीच चौथे वार्षिक रक्षा वार्ता में मुख्य रूप से विचार-विमर्श हुआ था:

  1. हिंद-प्रशांत क्षेत्र
  2. आतंकवाद
  3. असैन्य परमाणु संयंत्र

भारत और फ्रांस का चौथा वार्षिक रक्षा वार्ता 28 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस वार्ता की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबस्टियन लेकॉहूं ने की थी. इस वार्ता बैठक में दोनों मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और प्रौद्योगिक साझेदारी सहित विस्तृत विषयों पर बातचीत की. श्री लेकॉहूं ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात कर यूरोप और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वर्तमान स्थिति सहित आपसी हितों के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

15 / 100

हाल ही में संपन्न 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव था जो गोवा में आयोजित किया गया था.
  2. चिरंजीवी को इंडियन फ‍िल्‍म पर्सनैल‍िटी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया.
  3. समापन समारोह में ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्‍मा एंड ऑस्‍कर’ दिखाई गई थी.

भारत का 53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. महोत्सव का आरंभ डाइटर बर्नर द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्‍मा एंड ऑस्‍कर’ से हुआ था. समापन समारोह में करज़िस्तोफ़ ज़ानुसी द्वारा निर्देशित पोलैंड की फिल्‍म ‘परफेक्‍ट नम्‍बर’ दिखाई गई थी. तेलुगू फिल्‍म के सुपरस्‍टार चिरंजीवी को समापन समारोह में वर्ष 2022 के इंडियन फ‍िल्‍म पर्सनैल‍िटी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने '53 घंटे की चुनौती' प्रतियोगिता का आरंभ किया था. इसके तहत 53 घंटे के अंदर पांच लघु फिल्में तैयार की गईं. टीम पर्पल द्वारा बनाई गई फिल्म ‘डियर डायरी’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई.

16 / 100

गणतंत्र दिवस 2023 समारोह के मुख्य अतिथि होंगे:

2021 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. हालांकि, ब्रिटेन में कोरोना महामारी के कारण आखिर में जॉनसन ने भारत आने में असमर्थता जताई थी. कोरोनावायरस महामारी के चलते लगातार दो साल (2021 और 2022) तक गणतंत्र दिवस पर किसी विदेशी नेता को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया था. वर्ष 2020 में ब्राज़ील राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो मुख्य अतिथि थे.

17 / 100

किनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ (National Milk Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ (National Milk Day) मनाया जाता है. यह दिवस ‘श्वेत क्रांति’ के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन के अबसर पर मनाया जाता है.

18 / 100

भारत में ‘संविधान दिवस’ (Constitution Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ (Constitution Day) के रूप में मनाया जाता है. संविधान सभा द्वारा 1949 में इसी दिन भारतीय संविधान को मंजूरी दी गयी और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.

19 / 100

स्‍पेन में हाल ही में संपन्न विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियशिप 2022 में भारतीय दल ने कुल कितने पदक जीते थे?

भारत, विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियशिप में चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्‍य सहित कुल 11 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा. यह प्रतियोगिता 14 से 26 नवंबर तक स्‍पेन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्‍य सहित कुल 10 पदक जीतकर उज्बेकिस्तान ने पहला स्थान प्राप्त किया. तीसरा स्थान इंग्लैंड ने प्राप्त किया.

20 / 100

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 25 नवम्बर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence Against Women) मनाया जाता है.

21 / 100

19 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक के सप्ताह को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर से 25 नवंबर तक के सप्ताह को विश्व धरोहर सप्ताह (World Heritage Week) के रूप में मनाया जाता है. यह सप्ताह सांस्कृतिक धरोहरों और स्मारकों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में लोगों को प्रोत्साहित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

22 / 100

अहोम सेना के प्रसिद्ध सेनापति लचित बारफुकन की हाल ही में 400वीं जयंती मनाई गई थी. लचित बारफुकन ने निम्न में से किसे पराजित किया था?

लचित बारफुकन, अहोम सेना के प्रसिद्ध सेनापति थे, जिन्होंने मुगलों को पराजित किया और औरंगजेब की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को रोक दिया था. लाचित बरफुकन मोमाई तमुली बोरबरुआ के सातवें और सबसे छोटे बेटे थे. उनके पिता अहोम साम्राज्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य न्यायाधीश थे.

23 / 100

मलेशिया के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित हुए हैं:

अनवर इब्राहिम ने 24 नवंबर को मलेशिया के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ ली थी. श्री अनवर इब्राहिम 1990 के दशक में मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

24 / 100

भारत ने लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी संधि के अंतर्गत लीथ सॉफ्ट शेल के संरक्षण के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं. लीथ सॉफ्ट शेल किसकी प्रजाति है?

भारत ने लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी संधि के अंतर्गत लीथ सॉफ्ट शेल कछुए के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाये हैं. कछुए की इस प्रजाति को संधि के परिशिष्ट-2 से परिशिष्ट-1 (गंभीर रूप से लुप्तप्राय) में स्थानांतरित करने का भारत का प्रस्ताव पनामा संधि में शामिल देशों ने स्वीकार कर लिया है. लीथ का सोफ्ट शेल कछुआ ताजे पानी का नरम खोल वाला एक बड़ा कछुआ है. यह कछुआ प्रायद्वीपीय भारत के लिए स्थानिक है और यह नदियों और जलाशयों में रहता है.

25 / 100

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने हाल ही में RH-200 का 200वां सफल प्रक्षेपण किया था. यह है:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 25 नवंबर को RH-200 का 200वां सफल प्रक्षेपण किया था. यह प्रक्षेपण तिरूवनंतपुरम के थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन (TERLS) से किया गया था.

26 / 100

लचित बारफुकन जिनकी 400वीं जयंती हाल ही में मनाई गई थी, के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वह सिक्किम के प्रसिद्ध युद्ध नायक थे.
  2. वह अहोम सेनापति थे.
  3. लचित बारफुकन ने सरायघाट के प्रसिद्ध युद्ध में अंग्रेजों को पराजित किया था.

असम के प्रसिद्ध युद्ध नायक अहोम सेनापति लचित बारफुकन की 400वीं जयंती हाल ही में मनाई गई थी. इस अवसर पर 23 से 25 नवंबर तक एक समारोह नई दिल्ली आयोजित किया गया था. लचित बारफुकन ने सरायघाट के प्रसिद्ध युद्ध में मुगलों को पराजित किया था. लचित बारफुकन, अहोम सेना के प्रसिद्ध सेनापति थे, जिन्होंने मुगलों को पराजित किया और औरंगजेब की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को रोक दिया था.

27 / 100

कजाख्स्तान के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

कासिम जोमार्ट तोकायेव कजाख्स्तान के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. कजाख्स्तान में निर्धारित समय से पहले 19 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव कराये गये थे. इस चुनाव में श्री तोकायेव ने 81 प्रतिशत से अधिक वोट जीत दर्ज की है.

28 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रहे ‘AI-ECTA’ में ‘AI’ से तात्पर्य है:

ऑस्‍ट्रेलियाई संसद ने भारत तथा ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते (AI-ECTA) को स्वीकृति दी है. इस समझौते (AI-ECTA) पर दोनों देशों ने 2 अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए थे.

29 / 100

विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 नवम्बर को ‘विश्व टेलीविजन दिवस’ (World Television Day) मनाया जाता है. यह दिवस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक विविधता के स्तंभ का जश्न मनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

30 / 100

विश्व बाल दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी विश्व बाल दिवस 2022 की थीम: 'समावेशन, हर बच्चे के लिए' (Inclusion, for every child) है. पहला विश्व बाल दिवस 20 नवंबर 1954 को मनाया गया था. इस दिन बाल अधिकारों को अपनाया गया था. भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है.

31 / 100

निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेत्री/गायक को आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री, नृत्यांगना और पूर्व सांसद डॉ. वैजयंतीमाला बाली को संगीत कला केंद्र (SKK) द्वारा आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. SKK अध्यक्ष राजश्री बिड़ला ने 20 नवंबर को 86 वर्षीय डॉ बाली को पुरस्कार प्रदान किया.

32 / 100

22वें फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 का शुभारंभ किस शहर से हुआ था?

22वें फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 का शुभारंभ 20 नवंबर को कतर की राजधानी, दोहा में हुआ था. उद्घाटन समारोह अल-खोर के अल-बयात स्टेडियम में आयोजित किया गया था. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने विश्व कप की आधिकारिक शुरुआत की थी.

33 / 100

जलवायु परिवर्तन से संबंधित हाल ही में संपन्न 27वें शिखर सम्मेलन (कॉप-27) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. इसका आयोजन मिस्र की अध्यक्षता में किया गया था.
  2. स्पेन और सेनेगल ने संयुक्त रूप से IDRA लॉन्च किया था.
  3. भारतीय प्रतिनिधिमण्‍डल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

जलवायु परिवर्तन से संबंधित 27वां शिखर सम्मेलन (कॉप-27) 6 से 18 नवंबर तक मिश्र के शर्म अल-शेख में आयोजित किया गया था. इस वर्ष (2022) का आयोजन मिस्र की अध्यक्षता में किया गया था. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने भारतीय प्रतिनिधिमण्‍डल का नेतृत्व किया था. भविष्य के सूखे के खिलाफ तैयारियों को बढ़ाने के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्पेन और सेनेगल ने संयुक्त रूप से IDRA (International Drought Resilience Alliance – IDRA) लॉन्च किया.

34 / 100

भारत ने 21 नवंबर से GPAI का अध्यक्ष पद ग्रहण किया है. GPAI का पूरा नाम है:

भारत ने 21 नवंबर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संबंधी वैश्विक भागीदारी (GPAI) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया. इलैक्‍ट्रोनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्र शेखर तोक्‍यो में GPAI की बैठक में सांकेतिक रूप में फ्रांस से अध्यक्ष पद की बागडोर प्राप्त किया. भारत को 2022-23 के लिए GPAI की अध्यक्षता दी गई है. GPAI (Global Partnership on Artificial Intelligence) 25 देशों का एक संगठन है. भारत GPAI में वर्ष 2020 में संस्थापक सदस्य के रुप में शामिल हुआ था.

35 / 100

हाल ही में प्रकाशित नेटवर्क रेडिनेस इन्डेक्स-2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत किस पायदान है?

अर्थव्यवस्था में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी से उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए नेटवर्क तैयारी के मामले में भारत ने अपनी रैंकिंग में छह पायदान का सुधार किया है. हाल ही में प्रकाशित नेटवर्क रेडिनेस इन्डेक्स-2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत अब 61वें स्थान पर पहुंच गया है.

36 / 100

विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शौचालय को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना और स्वच्छता को वैश्विक विकास की प्राथमिकता बनाना है.

37 / 100

17 नवम्बर (गुरुवार) को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे गुरुवार को विश्व फिलॉस्पी दिवस (World Philosophy Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में यह 17 नवम्बर को मनाया गया.

38 / 100

हाल ही में संपन्न ‘नो मनी फॉर टेरर’ (No Money for Terror) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया गया था.
  2. भारत में हाल ही में इंटरपोल की बैठक आयोजित की गई थी.
  3. वर्ष 2022 में आतंकवाद विरोधी तीन वैश्विक सम्मेलन का आयोजन भारत में किया गया है.

आतंकियों के धन आपूर्ति पर रोकथाम संबंधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘नो मनी फॉर टेरर’ (No Money for Terror) नई दिल्ली में 18-19 नवंबर को आयोजित किया गया था. इससे पहले एक साल में आतंकवाद विरोधी 2 वैश्विक सम्मेलन का आयोजन भारत में किया जा चुका है. भारत में हाल ही में इंटरपोल और संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद निरोधी समिति की बैठक आयोजित की गई थी.

39 / 100

भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट ने हाल ही में सफलता के साथ उड़ान भरी थी. इस रॉकेट का नाम है:

भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस (Rocket Vikram-S) ने 19 नवंबर को सफलता के साथ उड़ान भरी और तीन उपग्रहों (सैटलाइट्स) को उनकी कक्षा में स्थापित किया. यह प्रक्षेपण श्री हरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से किया गया. इसके साथ ही देश के अंतरिक्ष कार्यक्रमों में निजी क्षेत्र के प्रवेश का प्रारंभ हुआ. यही कारण है, इस मिशन का नाम ‘प्रारंभ’ रखा गया है.

40 / 100

हाल ही में संपन्न 'कीन सोर्ड' (Keen Sword) संयुक्त सैन्य अभ्यास में निम्न में से किन दो देशों ने हिस्सा लिया था?

जापान और अमेरिका ने 10 से 19 नवंबर तक 'कीन सोर्ड' (Keen Sword) नाम से एक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया था. इसका आयोजन दक्षिणी जापान में एक जापानी हवाई अड्डे और उसके आसपास कई अन्य स्थानों पर किया गया था.

41 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सहिष्णुता के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है.

42 / 100

राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में आम लोगों को प्रेस के बारे में जागरूक करना और उनको प्रेस के नजदीक लाना है.

43 / 100

भारत में तीसरा सी-विजिल हाल ही में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास का आयोजन किस उद्देश्य से किया जाता है?

तीसरा पैन-इंडिया तटीय रक्षा अभ्यास सी-विजिल 15-16 नवंबर को आयोजित किया गया था. यह अभ्यास समूचे 7516 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र और देश के समग्र विशेष आर्थिक क्षेत्र में किया गया था. इस अभ्यास का आयोजन नौसेना, तटरक्षक बल और समुद्री कार्यों में लगे मंत्रालयों के सहयोग से किया गया था.

44 / 100

हाल ही में संपन्न पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह शिलांग में आयोजित किया गया था.
  2. इस स्पर्धा में 240 पदक जीतकर मणिपुर पहले स्थान पर रहा.
  3. यह इस प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण था.

दूसरा पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल 16 नवंबर को संपन्न हो गया. ये खेल मेघालय की राजधानी शिलांग में 10 नवंबर से खेले जा रहे थे. इस स्पर्धा में 88 स्वर्ण सहित कुल 240 पदक जीतकर मणिपुर प्रथम रहा. असम 203 पदक के साथ दूसरे और अरुणाचल प्रदेश 39 स्वर्ण पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा. दूसरे पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल की मेजबानी अरुणाचल को 2019 में करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण शिलांग को मेजबान शहर चुना गया.

45 / 100

हाल ही में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 17वां संस्करण था जो बाली में आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन का विषय था- मिलकर बढें, सशक्त बनें.
  3. सम्मेलन के मुख्य तीन कार्यकारी सत्र में एक रूस-यूक्रेन संघर्ष था.

17वां जी-20 शिखर सम्मेलन 2022 इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था- मिलकर बढें, सशक्त बनें (Recover Together, Recover Stronger). सम्मेलन के एजेंडा के रूप में तीन कार्यकारी सत्र थे. ये थे- खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और डिजिटल परिवर्तन.

46 / 100

जनजातीय लोगों को शोषण से बचाने के लिए निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में पंचायत अनुसूचित विस्तार अधिनियम लागू किया है?

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में पंचायत अनुसूचित विस्तार अधिनियम लागू कर दिया है. इसका उद्देश्य ग्राम सभाओं की सक्रिय भागीदारी से जनजातीय लोगों को शोषण से बचाना है. यह अधिनियम अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को विशेष रूप से प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में विशेष अधिकार देता है. मध्यप्रदेश यह कानून लागू करने वाला देश का सातवां राज्य बन चुका है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र ने यह कानून बनाया था.

47 / 100

15 नवम्बर 2022 को झारखंड में मनाया गया था:

15 नवम्बर को झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन सन् 2000 में बिहार के विभाजन से झारखंड को पृथक राज्य का दर्जा दिया गया था.

48 / 100

14 नवंबर 2022 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) मनाया जाता है. यह दिवस सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिन पर मनाया जाता है. बैंटिंग ने 1922 में चार्ल्स बेस्ट के साथ इंसुलिन की खोज की थी.

49 / 100

14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाए जाने के मुख्य उद्देश्य में शामिल नहीं है/हैं:

  1. बच्चों की शिक्षा
  2. बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरुकता
  3. पोषण और टीकाकरण

प्रत्येक वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस (Children’s Day) के रूप में मनाया जाता है. भारत में बच्चों की शिक्षा, देखभाल और अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है.

50 / 100

इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप 2022 का विजेता बना है. इस विश्वकप को मिलाकर इंग्लैंड कुल कितनी बार टी-ट्वेंटी विश्वकप का विजेता रहा है?

इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप (T20 World Cup) 2022 का विजेता बना है. उसने 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. इंग्लैंड के सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया. इंग्लैंड ने दूसरी बार यह विश्वकप जीत कर इतिहास रचा है. केवल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो बार T20 विश्वकप का विजेता बने हैं.

51 / 100

निम्न में से किसे मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार 2022 से सम्मानित किया गया है?

मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार को पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से जाना जाता था. टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है.

52 / 100

तमिलनाडु सरकार ने कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभयारण्य को राज्य के 17वें वन्यजीव अभयारण्य रूप में अधिसूचित किया है. यह अभयारण्य निम्न जिले में फैला है:

  1. कृष्णागिरी
  2. धर्मपुरी
  3. विल्लुपुरम

तमिलनाडु सरकार ने कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभयारण्य को राज्य के 17वें वन्यजीव अभयारण्य रूप में अधिसूचित किया है. यह अभयारण्य कृष्णागिरी और धर्मपुरी जिलों में आरक्षित वन क्षेत्रों में आता है.

53 / 100

भारत में पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जा रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह लॉजिस्टिक पार्क तमिलनाडु में बनाया जा रहा है.
  2. इसे विकसित करने का अनुबंध रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दिया गया है.
  3. भारत सरकार लॉजिस्टिक्स लागत को जीडीपी के 10 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा है.

देश का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) तमिलनाडु में तिरुवल्लूर जिले के माप्पेडु में बनाया जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इसे विकसित करने का अनुबंध दिया गया है. MMLP, लॉजिस्टिक्स लागत में कमी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. वर्तमान में, जीडीपी के प्रतिशत के रूप में भारत की लॉजिस्टिक्स लागत 16 प्रतिशत है. भारत सरकार लॉजिस्टिक्स लागत को जीडीपी के 10 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा है.

54 / 100

निम्न में से किस स्मृति में प्रत्येक वर्ष 12 नवम्बर को लोकसेवा प्रसारण दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 12 नवम्बर को लोकसेवा प्रसारण दिवस (Public Service Broadcasting Day) मनाया जाता है. वर्ष 1947 में आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पहली बार आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो) भवन आये थे और इस स्मृति में प्रत्येक वर्ष 12 नवम्बर को यह दिवस मनाया जाता है.

55 / 100

हाल ही में संपन्न आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कंबोडिया के नोम पेन्ह में आयोजित किया गया था.
  2. उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस सम्मेलन में भाग लिया था.
  3. यह आसियान-भारत संबंधों की 25वीं वर्षगांठ थी जिसे ‘मैत्री वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है.

कंबोडिया के नोम पेन्ह में 10 से 13 नवंबर तक आसियान (ASEAN) और संबंधित शिखर सम्‍मेलन 2022 आयोजित किया गया था. उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 12-14 नवंबर तक कंबोडिया यात्रा पर थे. यह आसियान-भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ थी जिसे आसियान-भारत मैत्री वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.

56 / 100

भारत के पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में वर्ल्‍ड ट्रेवल मार्केट प्रदर्शनी 2022 में हिस्सा लिया था. इस प्रदर्शनी और भारत में पर्यटन के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रदर्शनी लंदन में आयोजित की गई थी.
  2. इस वर्ष प्रदर्शनी का थीम था- यात्रा का भविष्य अब शुरू होता है.
  3. वर्ष 2019 के दौरान भारत के GDP में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 5.19 प्रतिशत था.

लंदन में 7 से 9 नवंबर तक वर्ल्‍ड ट्रेवल मार्केट प्रदर्शनी आयोजित की गई थी. भारत के पर्यटन मंत्रालय ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था. इस वर्ष प्रदर्शनी का थीम था- ‘यात्रा का भविष्य अब शुरू होता है’ (The future of travel starts now). वर्ष 2019 के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र का योगदान 5.19 प्रतिशत रहा था. भारतीय पर्यटन क्षेत्र लगभग आठ करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है.

57 / 100

भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच हाल ही में जोधपुर में संपन्न युद्धाभ्यास का नाम था:

भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच सातवां युद्धाभ्यास ‘गरुड़-VII’ 25 अक्तूबर से 12 नवंबर तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर आयोजित किया गया था.

58 / 100

निम्न में से किनके जन्मदिन पर 11 नवम्बर को भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 11 नवम्बर को भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है.

59 / 100

‘शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ (World Science Day for Peace and Development) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 10 नवम्बर को ‘शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ (World Science Day for Peace and Development) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में इस दिवस का विषय (Theme) ‘सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान’ (Basic Sciences for Sustainable Development) है.

60 / 100

सरकार ने अपशिष्ट से ऊर्जा कार्यक्रम के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस कार्यक्रम का कार्यान्वयन राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन द्वारा होता है.
  2. अपशिष्ट से बायोगैस, बायोसीएनजी का उत्पादन किया जाता है.
  3. राष्ट्रीय जैव ऊर्जा कार्यक्रम को 2025-26 तक जारी रखा जाएगा.

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने अपशिष्ट से ऊर्जा कार्यक्रम के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) इस कार्यक्रम के लिये कार्यान्वयन एजेंसी होगी. नए दिशा-निर्देश से औद्योगिक और कृषि अपशिष्ट तथा अवशेषों से बायोगैस, बायोसीएनजी व बिजली का उत्पादन करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने राष्ट्रीय जैव ऊर्जा कार्यक्रम को 2025-26 तक जारी रखने की बात कही है.

61 / 100

संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है?

संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है. मोटे अनाज के निर्यात और इसे बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार विश्‍वभर में भारतीय 16वीं अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी और विक्रेता बैठकों में निर्यातकों, किसानों और व्यापारियों के शामिल होने के लिए सुविधा प्रदान करने की योजना तैयार की है.

62 / 100

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता फैलाना है.

63 / 100

9 नवम्बर 2022 को किस राज्य ने अपना 21वां स्थापना दिवस मनाया था?

प्रत्येक वर्ष 9 नवम्बर को उत्तराखंड अपना स्थापना दिवस (Uttarakhand Sthapna Diwas) मनाता है. वर्ष 2000 में इसी दिन उत्तराखंड अस्तित्व में आया था. इसके पहले यह उत्तर प्रदेश का हिस्सा था. कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तराखण्ड को सत्ताईसवें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया था.

64 / 100

निम्न में से किनके जन्मदिन पर 8 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiology) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiology) मनाया जाता है. यह दिवस भौतिकी के वैज्ञानिक विल्हेम कॉनराड रॉन्टगन जिन्होंने एक्स-रे की खोज की थी, के जन्मदिन पर मनाया जाता है. वर्ष 1895 में आज के ही दिन रॉन्टगन ने एक्स-रे की खोज की थी.

65 / 100

पन्द्रहवें शहरी सचलता भारत सम्मेलन और प्रदर्शनी 2022 का आयोजन कहाँ किया गया था?

पन्द्रहवां शहरी सचलता भारत सम्मेलन और प्रदर्शनी 4-6 नवंबर तक कोच्चि में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने संयुक्त रूप से किया था. केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, नीति निर्धारण, मेट्रो रेल कम्‍पनियों के प्रबंध निदेशक, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस सम्मेलन में भाग लिया था. सम्‍मेलन का विषय था- “आजादी @ 75 - सतत आत्मानिर्भर शहरी गतिशीलता”.

66 / 100

भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 समूह का प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस लोगो में निम्न में से कौन-सा रंग नहीं है?

भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 समूह का प्रतीक चिह्न (लोगो), विषय और वेबसाइट का अनावरण कर दिया गया है. इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को किया था. इस लोगो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के जीवंत रंगों- केसरिया, सफेद, हरे और नीले रंग से प्रेरित है. भारत 1 दिसम्बर 2022 को जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा.

67 / 100

विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने नवंबर 2022 में किस देश की यात्रा की थी?

विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्‍यम जयशंकर 8-9 नवंबर को रूस की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने, मॉस्‍को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ के साथ विदेश मंत्री स्तर की द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों, विभिन्न क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं पर विदेश मंत्री स्तर की वार्ता हुई.

68 / 100

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं.
  2. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति संसद द्वारा गठित कमिटी द्वारा की जाती है.
  3. मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 124 में दिए गए हैं.

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) की रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति श्री एचजे कनिया भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश थे. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(2) के अनुसार राष्ट्रपति अपनी इच्छानुसार सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सलाह पर मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं.

69 / 100

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 7 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता’ दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उद्देश्य कैंसर के निदान, समय रहते पहचान और उपचार के महत्व पर प्रकाश डालना और जागरूकता बढ़ाना है. इसके अलाबा प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है.

70 / 100

हाल ही में संपन्न स्क्वैश एशियाई चैंपियनशिप 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने फाइनल में कुवैत को 2-0 से हराया था.
  2. इस प्रतियोगिता में महिला टीम ने कांस्य पदक जीता.
  3. भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है.

भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीता है. सौरव घोषाल की अगुवाई में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल की. भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने फाइनल में कुवैत को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इस प्रतियोगिता में महिला टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

71 / 100

आल्पस (अल्बुला/बर्निना मार्ग) की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच हाल ही में दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. यह पहाड़ी/ मार्ग किस देश में है?

स्विट्जरलैंड ने हाल ही में दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. इस ट्रेन को आल्पस की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच चलाया जा रहा है. यह ट्रेन सुंदर मार्ग अल्बुला/बर्निना से गुजरेगी जो 22 सुरंगों और 48 पुलों के लिए प्रसिद्ध है.

72 / 100

हाल ही में संपन्न सातवें भारतीय जल सप्ताह (IWW) 2022 में भागीदार देश था/थे:

  1. डेनमार्क
  2. सिंगापुर
  3. फिनलैंड

सातवें भारतीय जल सप्ताह (IWW) 2022 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 1 से 5 नवंबर तक किया गया था. इसका आयोजन जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय ने जल संसाधनों के संरक्षण और उनके एकीकृत उपयोग के प्रयासों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया था. IWW 2022 का विषय था- सतत विकास के लिए जल सुरक्षा. इसमें डेनमार्क, सिंगापुर और फिनलैंड भागीदार देश थे.

73 / 100

विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 5 नवंबर को दुनिया भर में ‘विश्व सुनामी जागरूकता दिवस’ (World Tsunami Awareness Day) मनाया जाता है. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस का लक्ष्य ‘सेंदाई सेवेन कैम्पेन’ (Sendai Seven Campaign) को बढ़ावा देना है, जो महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे में आपदा नुकसान को कम करने और बुनियादी सेवाओं के विघटन पर केंद्रित है. शब्द Tsunami (सुनामी) जापानी नाम है. “tsu” का अर्थ है बंदरगाह और “nami” का अर्थ है लहर.

74 / 100

31 अक्तूबर से 6 नवम्बर 2022 तक के सप्ताह को मनाया गया था:

केन्द्रीय सतर्कता आयोग(CVC) प्रति वर्ष ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ (Vigilance Awareness Week) का आयोजन करता है. इस वर्ष यानी 2022 में यह सप्ताह 31 अक्तूबर से 6 नवम्बर तक आयोजित किया गया था. सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का विषय- ‘विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ (Corruption-free India for a developed nation) रखा गया है.

75 / 100

17वें प्रवासी भारतीय दिवस 2023 सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे:

गयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्‍मद इरफान अली 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे. यह सम्मेलन 8 से 10 जनवरी 2023 तक मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा. ऑस्‍ट्रेलिया की संसद सदस्य जैनेट मैस्‍करनहैंस 8 जनवरी 2023 को ‘युवा प्रवासी भारतीय दिवस’ में मुख्य अतिथि होंगी.

76 / 100

हाल ही में संपन्न हुए इस्राइल के आम चुनावों में बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू की अगुवाई वाली राजनीतिक दल दक्षिणपंथी 'लिकुड पार्टी' ने जीत हासिल की है. उन्होंने निकटतम किस राजनीतिक दल को पराजित किया?

आम चुनावों में 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में नेतन्याहू की ‘लिकुड’ पार्टी ने जीत हासिल की है. नेतन्याहू ने मौजूदा प्रधानमंत्री यार लापिड की ‘येश अतीद’ पार्टी को चुनाव में हराया है. यार लापिड इजरायल में पिछले चार महीने से अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे थे.

77 / 100

विश्व नगर दिवस (World Cities Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को ‘विश्व नगर दिवस’ (World Cities Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस शहरीकरण की चुनौतियों का सामना करने और दुनिया भर में सतत शहरी विकास में योगदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

78 / 100

राज्यों के निम्नलिखित में से कौन-से समूह 1 नवंबर को अपना स्थापन दिवस मानते हैं?

प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, केरल, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ अपना स्थापना दिवस मनाते हैं. इन सभी राज्यों का गठन 1 नवंबर को ही हुआ था.

79 / 100

DRDO ने हाल ही में BMD इंटरसैप्टर AD-1 के दूसरे चरण का सफल परीक्षण किया था. यह है:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 2 नवंबर को बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) इंटरसैप्टर AD-1 के दूसरे चरण का सफल परीक्षण किया था। यह परीक्षण ओडिसा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया था. यह लंबी दूरी की इंटरसेप्‍टर मिसाइल है. यह दो चरण वाले ठोस ईंधन से संचालित होती है और देश में ही विकसित उन्नत नियंत्रण प्रणाली से युक्त है.

80 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक तपेदिक/क्षयरोग (TB) रिपोर्ट 2022 के अनुसार वर्ष 2021 में भारत में TB मरीज़ों की संख्या प्रति 100,000 जनसंख्या पर रही थी:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में वैश्विक तपेदिक/क्षयरोग (TB) रिपोर्ट 2022 जारी की थी. इस रिपोर्ट में पूरी दुनिया में टीबी के निदान, उपचार और बीमारी के बोझ पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में भारत में TB मरीज़ों की संख्या प्रति 100,000 जनसंख्या पर 210 रही जो कि वर्ष 2015 में 256 थी.

81 / 100

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पलवाने बने हैं:

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 स्पेन के पॉन्टेवे (Pontevedra) में 17 से 23 अक्तूबर तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में अमन सहरावत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने हैं. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया ने पिछले संस्करण में फ़ाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वो रजत पदक ही जीतने में कामयाब हो पाए थे.

82 / 100

तराई हाथी अभ्यारण्य (TER) की स्थापना किस राज्य में की जा रही है?

उत्तर प्रदेश में तराई हाथी अभ्यारण्य (TER) की स्थापना को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने यह मंजूरी 23 अक्तूबर, 2022 को दी थी. TER को दुधवा टाइगर रिज़र्व और लखीमपुर एवं पीलीभीत ज़िलों में स्थित पीलीभीत टाइगर रिज़र्व सहित 3,049 वर्ग किमी. क्षेत्र में विकसित किया जाएगा.

83 / 100

गुजरात के वडोदरा में C-295MW परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना शुरू की जा रही है. इसका निर्माण टाटा एयरबस द्वारा किया जाएगा. एयरबस किस देश की कंपनी है?

गुजरात के वडोदरा में C-295MW परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना शुरू की जा रही है. इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अक्तूबर को रखी थी. C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण टाटा एयरबस द्वारा किया जाएगा. यह परियोजना संयुक्त रूप से स्पेन के एयरबस और भारत के टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टाटा समूह की रक्षा शाखा) द्वारा कार्यान्वित की जाएगी.

84 / 100

हाल ही में संपन्न फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप फुटबाल-2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता पहली बार भारत की मेजबानी में खेला गया था.
  2. भारत का पहला मैच अमरीका से था जिसमें भारत 1-0 से विजयी रहा था.
  3. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पेन और कोलंबिया के बीच खेला गया था.

फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप (FIFA U‑17 Women's World Cup) फुटबाल-2022 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक भारत की मेजबानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार भारत ने की. इस प्रतियोगिता का विजेता स्पेन रहा. स्पेन ने फाइनल मैच में कोलंबिया को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

85 / 100

इंडिया स्पेस कांग्रेस 2022 (ISC 2022) का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

इंडिया स्पेस कांग्रेस 2022 (ISC 2022) का आयोजन 26 से 28 अक्तूबर तक नई दिल्ली में किया गया था. इसका आयोजन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), रक्षा मंत्रालय, नीति आयोग, इन-स्पेस, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन (SIAIndia) ने किया था.

86 / 100

हाल ही में संपन्न चुनाव (2022) में ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

लुइज़ इनेसियो लुला द सिल्वा (Lula da Silva) ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को हराया था. लुला द सिल्वा को 50.83 प्रतिशत मत मिले जबकि बोल्सोनारो को 49.17 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.

87 / 100

भारत ने पहली बार डकार मंच में मंत्री स्तर पर भाग लिया है. यह सम्मेलन किस देश में हुआ था?

आठवां डकार अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा सम्मेलन 2022 हाल ही में सेनेगल की राजधानी डकार में आयोजित किया गया था. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. भारत ने पहली बार डकार मंच में मंत्री स्तर पर भाग लिया. डकार इंटरनेशनल फोरम अफ्रीका में नीति निर्माताओं के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है.

88 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल रुपए (CBDC) शुरू की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. RBI ने 1 नवंबर से डिजिटल रुपए की पायलट परियोजना शुरू की है.
  2. शुरुआत में थोक बिक्री क्षेत्र (होलसेल सेगमेंट) में यह परियोजना शुरू की गई है.
  3. भारत में रिटेल और होलसेल सेगमेंट में अलग-अलग डिजिटल करेंसी होगी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 नवंबर से थोक बिक्री क्षेत्र (होलसेल सेगमेंट) में डिजिटल रुपए (CBDC) की पायलट परियोजना शुरू की है. होलसेल सेगमेंट पायलट प्रोजेक्ट में भागीदारी के लिए नौ बैंकों की पहचान की गई है. डिजिटल रुपया या डिजिटल करेंसी (CBDC) आरबीआई द्वारा डिजिटल फॉर्म में जारी करेंसी नोट्स हैं. भारत में डिजिटल करेंसी दो तरह की होगी. रिटेल सीबीडीसी (CBDC-R) और होलसेल सीबीडीसी (CBDC-W).

89 / 100

भारत का सबसे बड़ा भूल-भुलैया पार्क (मेज गार्डन) कहाँ बनाया गया है?

गुजरात के एकता नगर (केवड़ि‍या) में देश का सबसे बड़ा भूल-भुलैया पार्क (मेज गार्डन) बनाया गया है. इस पार्क का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह भूल-भुलैया पार्क, दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति (सरदार पटेल की) ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के पास ही बनाई गई है.

90 / 100

31 अक्तूबर 2022 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई गयी थी. उनकी जयंती के दिन मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यानी 2022 में उनकी 147वीं जयंती मनाई गयी. वर्ष 2014 से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है.

91 / 100

हाल ही में संपन्न राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?यह चिंतन शिविर देहरादून में आयोजित किया गया था.
गृहमंत्री अमित शाह ने इस शिविर की अध्यक्षता की थी.
इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के घोषित विजन 2047 और पंच प्राण के कार्यान्वयन के लिए एक कार्ययोजना तैयार करना था.

राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर 27-28 अक्तूबर हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया गया था. गृहमंत्री अमित शाह ने इस शिविर की अध्यक्षता की थी. इस चिंतन शिविर का उद्देश्य इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में घोषित विजन 2047 और पंच प्राण के कार्यान्वयन के लिए एक कार्ययोजना तैयार करना था.

92 / 100

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक हाल ही में मुंबई और दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस बैठक का मुख्य विषय था:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक 28-29 अक्तूबर को मुंबई और दिल्ली में आयोजित की गई थी. यह बैठक 28 अक्तूबर को मुंबई में और 29 अक्तूबर को नई दिल्ली में जारी रही थी. बैठक का विषय था- आतंकी कार्रवाइयों में नई तकनीक के इस्तेमाल से निपटना.

93 / 100

संयुक्त राष्ट्र ने 24 से 30 अक्तूबर तक के सप्ताह को मनाया था:

प्रत्येक वर्ष 24 से 30 अक्तूबर तक संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सप्ताह (UN Disarmament Week) मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच निरस्त्रीकरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि विश्व में शांति स्थापित हो सके. यह सप्ताह 24 अक्तूबर से शुरू होता है, जो संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है.

94 / 100

भारतीय सेना निम्न में से किस स्मृति में प्रत्येक वर्ष 27 अक्तूबर को में पैदल सेना दिवस (Infantry Day) मनाती है?

भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष 27 अक्तूबर को में पैदल सेना दिवस (Infantry Day) मनाती है. इसी दिन 1947 में सेना की सिख रेजीमेंट ने वायुसेना के विशेष डकोटा विमान से श्रीनगर में लैंड कर जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों के चंगुल से बचाया था.

95 / 100

विश्व विकास सूचना दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को विश्व विकास सूचना दिवस (World Development Information Day) मनाया जाता है. यह दिवस आम जनता के बीच सूचना के प्रसार के महत्व को दर्शाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में विकास की समस्याओं की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने और उनके समाधान हेतु इस दिवस की शुरुआत की थी.

96 / 100

विश्व एड्स दिवस 2022 निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के विश्व एड्स दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘ईक्‍वलाइज़्‌’ (Equalize) है. HIB एड्स एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है जिसे 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है.

97 / 100

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार के 21 निर्जन द्वीपों के नाम, परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं. द्वीप संख्या ‘आईएनएएन 370’ को क्या नाम दिया गया है?

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार में 21 निर्जन द्वीपों के नाम, परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं. उत्तर और मध्य अंडमान में निर्जन द्वीप संख्या ‘आईएनएएन 370’ को मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर ‘सोमनाथ द्वीप’ के नाम से जाना जाएगा. मेजर सोमनाथ शर्मा देश के पहले परमवीर चक्र विजेता हैं.

98 / 100

हाल ही में संपन्न 'गरुड़ शक्ति' अभ्यास में भारत के साथ शामिल हुआ/हुए था/थे:

  1. इंडोनेशिया
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. जापान

भारत और इंडोनेशिया के बीच 21 नवंबर से 3 दिसम्बर तक गरुड़ शक्ति अभ्यास (Garuda Shakti Exercise) आयोजित किया गया था. यह इस अभ्यास का आठवां संस्करण था जिसका आयोजन इंडोनेशिया के करावांग में संगगा बुआना प्रशिक्षण क्षेत्र में किया गया था. गरुड़ शक्ति अभ्यास भारत और इंडोनेशिया के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास है.

99 / 100

अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस (International Day for the Abolition of Slavery) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस (International Day for the Abolition of Slavery) मनाया जाता है.

100 / 100

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है. यह दिवस भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है.

Your score is

The average score is 61%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

September 28, 2023

वहीदा रहमान को 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा

September 28, 2023

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 78वां अधिवेशन, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री ने किया

September 27, 2023

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक अमृतसर में आयोजित की गई

September 26, 2023

सी-295 एम.डब्‍ल्‍यू परिवहन विमान वायुसेना में शामिल, भारत ड्रोन शक्ति का उद्घाटन

September 24, 2023

संसद ने 128वां संविधान संशोधन विधेयक पारित किया

September 24, 2023

भारत और संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त क्षमता निर्माण अभियान की शुरूआत की

September 21, 2023

19 सितम्बर से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नये संसद भवन में शुरू हुई

September 18, 2023

प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया

September 18, 2023

श्रीलंका को पराजित कर भारत एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

September 18, 2023

प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ का लोकार्पण किया

September 16, 2023

सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपये मूल्य के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मंजूरी दी

September 10, 2023

18वां जी20 शिखर सम्मेलन 2023 नई दिल्ली में आयोजित किया गया

September 9, 2023

जर्काता में आसियान भारत सम्‍मेलन और पूर्वी एशिया सम्‍मेलन आयोजित किया गया

September 3, 2023

इसरो ने सूर्य के अध्ययन के ‘आदित्य एल-1’ उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

September 3, 2023

एक राष्ट्र- एक चुनाव की सम्भावना का पता लगाने के लिए समिति का गठन

September 2, 2023

चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर को निष्क्रिय किया गया

August 31, 2023

संसद का विशेष सत्र बुलाया गया, जानिए संवैधानिक तथ्य

August 30, 2023

गृह मंत्री की अध्यक्षता में पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आयोजित की गयी

August 30, 2023

जून तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े जारी, जीडीपी वृद्धि 7.8 फीसदी

August 29, 2023

विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड में समझौता

August 28, 2023

दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक

August 27, 2023

लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट जारी

August 26, 2023

प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा: ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

August 25, 2023

जोहान्‍सबर्ग में 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया

August 24, 2023

भारत चंद्रमा ने दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का पहला देश बना

August 24, 2023

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप का उप-विजेता बना

August 24, 2023

69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा

August 24, 2023

चीन ने जापान से समुद्री भोजन के सभी आयात पर प्रतिबंध लगाया

August 21, 2023

स्पेन ने इंग्लैंड को पराजित कर महिला फीफा विश्व कप का विजेता बना

August 21, 2023

रूस का चंद्र मिशन लूना-25 अनियंत्रित होकर चन्द्रमा पर दुर्घटनाग्रस्‍त

August 20, 2023

जी20 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक गांधी नगर में आयोजित की गई

August 18, 2023

पारंपरिक शिल्‍पकारों को सहयोग देने के लिए ‘पीएम-विश्‍वकर्मा’ योजना को मंजूरी

August 17, 2023

शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए पीएम ई-बस सेवा को स्‍वीकृति

August 16, 2023

मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की सात परियोजनाओं की अनुमति दी

August 15, 2023

निवार्चन आयुक्त (सेवा नियुक्ति शर्तें और पद की अवधि) विधेयक 2023

August 14, 2023

न्याय प्रणाली में सुधार के लिए संसद में तीन विधेयक पेश किए गए

August 11, 2023

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: नया रेपो दर 6.5% पर अपरिवर्तित

August 9, 2023

संसद ने अंतर-सेना संगठन सहित चार विधेयकों को पारित किया

August 8, 2023

मध्यस्थता विधेयक 2023 संसद में पारित

August 7, 2023

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार संशोधन विधेयक-2023 पारित

August 6, 2023

विश्व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप: अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

August 3, 2023

मोर्गन स्टेनली ने भारतीय बाजार को ओवरवेट श्रेणी में रखा

August 2, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

August 1, 2023

31वीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंग्दू में किया गया

July 31, 2023

संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक-2023 पारित किया

July 31, 2023

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को हराकर टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो टूर्नामेंट जीता

July 31, 2023

गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन आयोजित किया गया

July 30, 2023

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्‍रास रिनपोछे की कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई

July 29, 2023

29 जुलाई: अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, भारत में बाघों की स्थिति पर मुख्य तथ्य

July 27, 2023

राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार-2022: डॉ अमिय को राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f020b4fca8430bd92d5043175cc896b2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7e9160300e991b92f52ec0e034617017.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_59b19c107b3097f8eb9e9cec9a77ad75.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4e4cddbe5c2b00deaeeb97f61d1cbc10.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3a0c1d6dd61456e5b221dbd7256c7b27.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_fd44425b7b1e10064af255004eb76bbc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4806f133c9d55a0b4a9f0aadb9e98ce1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_11579415141de905eafc531701d6c4f7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b30b682a4f3c551616af6d94219fc8af.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_73873fbd4954aab62f837b2b134694e6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e4ba02c019356a2c07c0d4059dfceeb7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a82f2ec5b19e074017983125ebb695eb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_723b0f9b17bd277392babe76ec37d907.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a8577775b5b48764015dbb8b1947cc9f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ac93cdad303a1a2acb34dd8058ded306.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3e53aa78ff936c20194c67220d0c3082.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2a4a06e42b7b9a6b5e7c30a9a0aa2baf.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_53ebe3dea93eae78be7ad8cca29da772.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e3fea80b8b895482a3b870cabc5c8502.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_84d120cc386a60d7330bf3277ca5a409.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b70d99dc2a791fcc3abc3a36ca287373.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f31de7e8a04e99fb4a538aa44efa5306.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ed88532606bc5b52da2d74413853cf0e.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5d2af9fc09e72af6adbdb7ffd6fca10a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4193f0617ea0526eeb7e0f7db307b91a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_58f76fcf76d701090484250f341b4823.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c1efbb294af842bdee68f688022ad878.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_43324e865a1b6d3641b3ca83371a1806.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_47cfc65a5a2284a423a3a853819d06d9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8f8e1915147bb25f17ce7ee4eb3c04aa.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_fa0742b508db156b3704f2104ee1828c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2f3fe14fe9c9eba5c782174b63b2116f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_753e6e00d51922bdc6d25e9fbb16618a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_946178f5a27b4f5513f93d3180af8047.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_501aa992ce29e4c4e34aa7c5e359f501.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3f94f24ff29759699ed6ec895fd09c3b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0ee474a69cc848d57527427989cdbd48.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1c9723ea112d6f560b549e3515bba505.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_12ee57c1c2d63deffea51fa245c632b9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f4d9ec9de0d0aaab43b35ab8f9b007b0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1bb730b0efaf18645cb568624450e5a7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8a556b62950f3bfe45ae19719014eec6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_39541a4424b4604323aac99e51298672.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0b854813530d16ce5ed6d0663027c7c1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_9636e91b8cb3943fe1d79abeb8daf108.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6f6100cd60378737d7e4f009e667e7e6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b1751b90f561340cd0eae09f98f60a44.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2cbba21e8ef45f7e794d91e6beb06bba.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8d1cd521b88128053b23e5832814868b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6a0b90532eab4f01b50593d3b56db7bb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_242ad7e186e7510b666346e0045c8802.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_87e0282ffde035719e0f00f2bf734b4b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_16a382faf193ed43336e98e64ca8c047.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_9263d6d2649e3f4fa43957b4285533ae.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3e3ba90f980ea100e729b23fa45abb03.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8b0a66dbec52e3fabf2b16114fac9087.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_dcae791cd4b409c32cfe7753fe55d0b7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_aaebe6dc507fd6d47c0d989e6e95f6c9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f2b66c09a4c117924e0d1e579f731593.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2c9656c85bc12a7a68e466d38d7083ce.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d79d7409cba3b86d014e4a8f1ec51202.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a24465dd48c4f04d519b9a0427c7ba68.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_80b8fe30e738696aced099a6aa125bb8.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_410cc300fd80746db728127d9f77436c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_98fd32cb0e15484430d4b9b497c2f386.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_27b4acdcfd505be952b92beb8801765e.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8e4cf8d231ab28399397653b0ce42021.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_85712380e576aeea32f2b4a3f9d47eb4.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8fc0307f5e5d9e5ae0e296a2d2621709.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b9921478fb61f280ecd18136f4ef8073.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_16d2b0b3cbd88a555b8aa5822b8f9249.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1728c43a442beeeb0b67ad3f219c6300.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_57cb37d3f88ffc13712664c248ec3ad0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e15658de0caabe57fbde081e6238505a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8b59eb56809ad862fb4c05458d6e9ec6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0e208d222a4abed7f027cc64889239fe.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0c95a2207491a746974ca3101e688481.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_15d393c2df641df29da8ca8c0f4d160f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ec2258accd02ed75d98160f59633078f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8e825b3888c6411b3876d32674f8d0ff.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f271d091df019ccc72a482371c2ddced.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_68d1f7c55264cbcd15f6596985ff82eb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0df104ba1784ce53632c0aebae1b0011.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b448ec7481e4d42c9e14d85f8fe1f43a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_86367be6f666bee01cb72fc529e59d1b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8ec7904c7c75998196f717f598141a12.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_09ed38bc3bef1ed5ce346544737ebcb7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ec906f751eff0b5f43cd691ff1683742.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0427ae83693d1b844c01cf6deff889df.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_981a5410b3f96cdcab5ec9fa66c42ba6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b6fb42f26883d59b8d61bb9a5419c5b5.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_df4eb9d11950cb88901d78d8b460a5f7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7864dd5ac9af8876d11447ebbd2234e5.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_19a3a408b23dda528e291bcc37778f1b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4fe11c7bfa686c8443e2c91b7013bac3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_278adae12dc8f110252118b59c45aa3e.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a64822845038bbd5534040fa275ac60b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7f7a3f107be98e97cb533f0369631fd7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_50155b0f96616347738b571a3b653af4.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0ae6d4cf3e278889fcbdc6fc216d0e1a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_9d862422d8b128ec0d65f96cb0fe0835.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a9d82422ea649288cef823927400f7e1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ad9048d9b458111a2f19aaf156691b70.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_26218c0953e9ca62e8579016c5f5f7b2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b08e5cec6c43194f1c16535bbd2718c9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5deff5e72587507b1f65bb14ef4aec63.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_36ee49cdc954b245969bc2ed6be0ffbb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1aaa77a7243c2191c07db49310dc6dd3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_eb747593d9447bbca9b75a2b9dca23df.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_84f487c2f0f3df8315475d43c1f00b26.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_db04c921935eaf4440ba47ce6e9e9431.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6c2fc634b6687dd8333e40281f384e0e.js