https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b22d3672c1a19813ac75622221e920e0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c4de0c6bce5968d44e4d1ed1a3917f31.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5f607ea796a432333940a83cfb17692a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ff0f4d5c8ca1c070fc4a44cbf4e14768.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b5de42736af864f75a1c24eaabccb0b6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_37b939a0e13495c20b0ff9a6c1734518.js
EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: अक्टूबर 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: अक्टूबर 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

अक्टूबर 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अक्टूबर 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पलवाने बने हैं:

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 स्पेन के पॉन्टेवे (Pontevedra) में 17 से 23 अक्तूबर तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में अमन सहरावत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने हैं. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया ने पिछले संस्करण में फ़ाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वो रजत पदक ही जीतने में कामयाब हो पाए थे.

2 / 100

तराई हाथी अभ्यारण्य (TER) की स्थापना किस राज्य में की जा रही है?

उत्तर प्रदेश में तराई हाथी अभ्यारण्य (TER) की स्थापना को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने यह मंजूरी 23 अक्तूबर, 2022 को दी थी. TER को दुधवा टाइगर रिज़र्व और लखीमपुर एवं पीलीभीत ज़िलों में स्थित पीलीभीत टाइगर रिज़र्व सहित 3,049 वर्ग किमी. क्षेत्र में विकसित किया जाएगा.

3 / 100

गुजरात के वडोदरा में C-295MW परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना शुरू की जा रही है. इसका निर्माण टाटा एयरबस द्वारा किया जाएगा. एयरबस किस देश की कंपनी है?

गुजरात के वडोदरा में C-295MW परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना शुरू की जा रही है. इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अक्तूबर को रखी थी. C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण टाटा एयरबस द्वारा किया जाएगा. यह परियोजना संयुक्त रूप से स्पेन के एयरबस और भारत के टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टाटा समूह की रक्षा शाखा) द्वारा कार्यान्वित की जाएगी.

4 / 100

हाल ही में संपन्न फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप फुटबाल-2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता पहली बार भारत की मेजबानी में खेला गया था.
  2. भारत का पहला मैच अमरीका से था जिसमें भारत 1-0 से विजयी रहा था.
  3. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पेन और कोलंबिया के बीच खेला गया था.

फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप (FIFA U‑17 Women's World Cup) फुटबाल-2022 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक भारत की मेजबानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार भारत ने की. इस प्रतियोगिता का विजेता स्पेन रहा. स्पेन ने फाइनल मैच में कोलंबिया को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

5 / 100

इंडिया स्पेस कांग्रेस 2022 (ISC 2022) का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

इंडिया स्पेस कांग्रेस 2022 (ISC 2022) का आयोजन 26 से 28 अक्तूबर तक नई दिल्ली में किया गया था. इसका आयोजन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), रक्षा मंत्रालय, नीति आयोग, इन-स्पेस, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन (SIAIndia) ने किया था.

6 / 100

हाल ही में संपन्न चुनाव (2022) में ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

लुइज़ इनेसियो लुला द सिल्वा (Lula da Silva) ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को हराया था. लुला द सिल्वा को 50.83 प्रतिशत मत मिले जबकि बोल्सोनारो को 49.17 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.

7 / 100

भारत ने पहली बार डकार मंच में मंत्री स्तर पर भाग लिया है. यह सम्मेलन किस देश में हुआ था?

आठवां डकार अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा सम्मेलन 2022 हाल ही में सेनेगल की राजधानी डकार में आयोजित किया गया था. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. भारत ने पहली बार डकार मंच में मंत्री स्तर पर भाग लिया. डकार इंटरनेशनल फोरम अफ्रीका में नीति निर्माताओं के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है.

8 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल रुपए (CBDC) शुरू की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. RBI ने 1 नवंबर से डिजिटल रुपए की पायलट परियोजना शुरू की है.
  2. शुरुआत में थोक बिक्री क्षेत्र (होलसेल सेगमेंट) में यह परियोजना शुरू की गई है.
  3. भारत में रिटेल और होलसेल सेगमेंट में अलग-अलग डिजिटल करेंसी होगी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 नवंबर से थोक बिक्री क्षेत्र (होलसेल सेगमेंट) में डिजिटल रुपए (CBDC) की पायलट परियोजना शुरू की है. होलसेल सेगमेंट पायलट प्रोजेक्ट में भागीदारी के लिए नौ बैंकों की पहचान की गई है. डिजिटल रुपया या डिजिटल करेंसी (CBDC) आरबीआई द्वारा डिजिटल फॉर्म में जारी करेंसी नोट्स हैं. भारत में डिजिटल करेंसी दो तरह की होगी. रिटेल सीबीडीसी (CBDC-R) और होलसेल सीबीडीसी (CBDC-W).

9 / 100

भारत का सबसे बड़ा भूल-भुलैया पार्क (मेज गार्डन) कहाँ बनाया गया है?

गुजरात के एकता नगर (केवड़ि‍या) में देश का सबसे बड़ा भूल-भुलैया पार्क (मेज गार्डन) बनाया गया है. इस पार्क का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह भूल-भुलैया पार्क, दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति (सरदार पटेल की) ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ (Statue of Unity) के पास ही बनाई गई है.

10 / 100

31 अक्तूबर 2022 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई गयी थी. उनकी जयंती के दिन मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यानी 2022 में उनकी 147वीं जयंती मनाई गयी. वर्ष 2014 से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है.

11 / 100

हाल ही में संपन्न राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?यह चिंतन शिविर देहरादून में आयोजित किया गया था.
गृहमंत्री अमित शाह ने इस शिविर की अध्यक्षता की थी.
इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के घोषित विजन 2047 और पंच प्राण के कार्यान्वयन के लिए एक कार्ययोजना तैयार करना था.

राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर 27-28 अक्तूबर हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया गया था. गृहमंत्री अमित शाह ने इस शिविर की अध्यक्षता की थी. इस चिंतन शिविर का उद्देश्य इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में घोषित विजन 2047 और पंच प्राण के कार्यान्वयन के लिए एक कार्ययोजना तैयार करना था.

12 / 100

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक हाल ही में मुंबई और दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस बैठक का मुख्य विषय था:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति की विशेष बैठक 28-29 अक्तूबर को मुंबई और दिल्ली में आयोजित की गई थी. यह बैठक 28 अक्तूबर को मुंबई में और 29 अक्तूबर को नई दिल्ली में जारी रही थी. बैठक का विषय था- आतंकी कार्रवाइयों में नई तकनीक के इस्तेमाल से निपटना.

13 / 100

संयुक्त राष्ट्र ने 24 से 30 अक्तूबर तक के सप्ताह को मनाया था:

प्रत्येक वर्ष 24 से 30 अक्तूबर तक संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सप्ताह (UN Disarmament Week) मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच निरस्त्रीकरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि विश्व में शांति स्थापित हो सके. यह सप्ताह 24 अक्तूबर से शुरू होता है, जो संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है.

14 / 100

भारतीय सेना निम्न में से किस स्मृति में प्रत्येक वर्ष 27 अक्तूबर को में पैदल सेना दिवस (Infantry Day) मनाती है?

भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष 27 अक्तूबर को में पैदल सेना दिवस (Infantry Day) मनाती है. इसी दिन 1947 में सेना की सिख रेजीमेंट ने वायुसेना के विशेष डकोटा विमान से श्रीनगर में लैंड कर जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों के चंगुल से बचाया था.

15 / 100

विश्व विकास सूचना दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को विश्व विकास सूचना दिवस (World Development Information Day) मनाया जाता है. यह दिवस आम जनता के बीच सूचना के प्रसार के महत्व को दर्शाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में विकास की समस्याओं की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने और उनके समाधान हेतु इस दिवस की शुरुआत की थी.

16 / 100

प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को किसके जन्मदिन पर विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया जाता है. विश्व पोलियो दिवस जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट थे. उन्होंने दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी.

17 / 100

24 अक्तूबर 2022 को मनाया गया था, संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस का:

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को पूरे विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस (United Nations Day) मनाया जाता है. 1945 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र का गठन सभी के लिए शांति, विकास और मानव अधिकारों के समर्थन करने के लिए किया गया था. इस वर्ष (2022 में) 77वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया.

18 / 100

वर्ष 2022 का 'सखारोव फ्रीडम पुरस्कार' (Sakharov freedom prize) यूक्रेनी लोगों को दिया गया है. यह पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है?

वर्ष 2022 का 'सखारोव फ्रीडम पुरस्कार' (Sakharov freedom prize) यूक्रेनी लोगों को दिया गया है. यह यूरोपीय संघ का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जो प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार यूक्रेन-रूस संघर्ष में यूक्रेन के लोगों के संघर्ष को सम्मान देने के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार यूक्रेन को यूरोपीय संघ के पूर्ण समर्थन को भी दर्शाता है.

19 / 100

हाल ही में संपन्न टाइगर ट्रायम्फ (Tiger Triumph) अभ्यास में निम्न में से कौन-से देश शामिल थे?

  1. भारत
  2. अमेरिका
  3. ऑस्ट्रेलिया

भारत और अमेरिका के बीच 18 से 20 अक्तूबर तक टाइगर ट्रायम्फ (Tiger Triumph) अभ्यास आयोजित किया गया था. यह अभ्यास आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में दोनों देशों के 50 सैनिकों ने हिस्सा लिया.

20 / 100

भारत ने हाल ही में अग्नि-P (Agni-P) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.
  2. यह एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 2000 किमी है.
  3. इसका विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने किया है.

भारत ने 21 अक्तूबर को नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-P (Agni-P Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडि़सा के बालासौर के निकट डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया था. अग्नि-P (अग्नि प्राइम) एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 2000 किलोमीटर है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.

21 / 100

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में किसे पराजित किया था?

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं. इससे पहले उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नया नेता चुना गया था. श्री सुनक ने बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से नाम वापस लेने के बाद एक अन्य उम्मीदवार पेनी मोर्डन्ट को पराजित किया.

22 / 100

‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022’ कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष धनवंतरि जयंती (धनतेरस) के दिन ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ (National Ayurveda Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में यह दिवस 23 अक्तूबर को मनाया गया. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने इस दिवस की शुरुआत 2016 में हुई थी. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022 का मुख्य विषय ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ (Har Din Har Ghar Ayurveda) है.

23 / 100

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने हाल ही में भारत के पहले सौर ऊर्जा गांव मोढेरा का दौरा किया था. यह गांव किस राज्य में है?

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस 18 से 20 अक्तूबर तक भारत यात्रा पर थे. श्री गुतेरस की यह दूसरी भारत यात्रा थी. इससे पहले वे अक्तूबर 2018 में भारत की यात्रा पर आए थे. इस दौरान वे भारत के पहले सौर ऊर्जा गांव मोढेरा का दौरा किया था।

24 / 100

मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड ने प्रदेश में ‘वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व’ के गठन की मंजूरी दी है. इस टाइगर रिजर्व के गठन के बाद भारत में सबसे अधिक टाइगर रिजर्व वाला राज्य होगा:

मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड ने प्रदेश में ‘वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व’ के गठन की मंजूरी दी है. यह मध्यप्रदेश का सातवाँ टाइगर रिजर्व होगा. वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व’ के गठन के बाद मध्य प्रदेश में कुल सात टाइगर रिजर्व हो जाएगा. यह भारत का सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व वाला राज्य बन जाएगा. अब तक मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य थे, जहां सबसे अधिक छह-छह टाइगर रिजर्व थे.

25 / 100

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) की 90वीं महासभा का आयोजन हाल ही में किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह इंटरपोल की 90वीं महासभा थी जिसका आयोजन दिल्ली में किया गया था.
  2. भारत में दूसरी बार इंटरपोल की महासभा आयोजित की गई थी.
  3. गृह मंत्री अमित शाह ने इसका उद्घाटन किया था.

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) की 90वीं महासभा का आयोजन भारत में किया गया था. यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में 18 से 21 अक्तूबर तक हुई थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के बाद हुई. पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी.

26 / 100

हाल ही में संपन्न 12वीं भारतीय रक्षा प्रदर्शनी (DefExpo 2022) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस प्रदर्शनी का आयोजन अहमदाबाद और गांधीनगर में किया गया था.
  2. इस बार यह प्रदर्शनी ‘गौरव पथ’ विषय पर आयोजित की गई थी.
  3. इस वर्ष का फोकस अफ्रीका और IOR के देशों को रक्षा निर्यात को बढ़ावा देना था.

12वीं भारतीय रक्षा प्रदर्शनी (DefExpo 2022) का आयोजन 19 से 22 अक्तूबर तक गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में किया गया था. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. इस बार यह प्रदर्शनी ‘गौरव पथ’ (Path to Pride) विषय पर आयोजित की गई थी. इस वर्ष के डिफेंस-एक्सपो का फोकस अफ्रीका और IOR (Indian Ocean Region) के देशों को रक्षा निर्यात को बढ़ावा देना था.

27 / 100

चीन की बढ़ती हठधर्मिता के बीच व्यावहारिक रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर निम्न में से किन दो देशों ने हाल ही में द्विपक्षीय वार्ता की थी?

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबानीज ने द्विपक्षीय वार्ता की थी. दोनों नेताओं ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती हठधर्मिता के बीच व्यावहारिक रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है.

28 / 100

ISRO ने हाल ही में 36 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रक्षेपण PSLV-43 प्रक्षेपण यान से किया गया था.
  2. ये उपग्रह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किए गए थे.
  3. यह PSLV का पहला वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) मिशन था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 23 अक्तूबर को LVM3 प्रक्षेपण यान से 36 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया था. ये उपग्रह ब्रिटिश कंपनी ‘वन वेब’ के थे जिन्हें आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किए गए. LVM3 भारत का सबसे भारी रॉकेट है. यह जियोसिन्क्रोनस सैटलाइट लॉन्च वीइकल-मार्क3 (GSLV-Mk3) नाम से भी जाना जाता है. यह LVM3 का पहला वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) मिशन था. इससे पहले ISRO ने PSLV के माध्यम से वाणिज्यिक मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया था लेकिन GSLV के लिए यह पहला वाणिज्यिक मिशन था.

29 / 100

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की बैठक अक्तूबर 2022 संपन्न बैठक के बाद इस संस्था की काली सूची में शामिल देश है/हैं:

  1. उत्तर कोरिया
  2. ईरान
  3. म्‍यामांर

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की बैठक 20-21 अक्तूबर को पेरिस में आयोजित की गई थी. यह बैठक सिंगापुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. FATF ने पाकिस्तान को अपनी ग्रे-लिस्ट से बाहर कर दिया है. उत्तर कोरिया और ईरान के बाद म्‍यामांर इस सूची में शामिल होने वाला तीसरा देश है.

30 / 100

निम्न में से किस स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है. 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लद्धाख में हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में यह दिवस मनाया जाता है.

31 / 100

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का अध्यक्ष किस देश को चुना गया है?

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की 5वीं बैठक की अध्यक्षता भारत ने की थी. यह बैठक 16-19 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस बैठक में भारत को अगले 2 वर्षों के लिए ISA अध्यक्ष और फ्रांस को सह-अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया.

32 / 100

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिलीप महलानाबिस का हाल ही में निधन हो गया. उन्हें किस क्षेत्र में उपलब्धि के लिए जाना जाता था?

ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) चिकित्सा का नेतृत्व करने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिलीप महलानाबिस का हाल ही में निधन हो गया. डॉ दिलीप महलानाबिस को मौखिक पुनर्जलीकरण चिकित्सा का नेतृत्व करने का श्रेय दिया जाता है. वह 1971 में बांग्लादेश में मुक्ति संग्राम के दौरान सुर्खियों में आए थे, जब डॉक्टर ने पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक शरणार्थी शिविर में सेवा करते हुए हैजा के प्रकोप के दौरान मौखिक पुनर्जलीकरण समाधान के साथ हजारों लोगों की जान बचाई थी.

33 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक अनूठी पहल ‘मिशन लाइफ’ का वैश्विक शुभारंभ किया था. यह पहल संबंधित है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल ‘मिशन लाइफ’ का वैश्विक शुभारंभ किया था. मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक जन-आंदोलन है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवनशैली में बदलाव से जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

34 / 100

वर्ष 2022 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize 2022) श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका (Shehan Karunatilaka) को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके किस पुस्तक के लिए दिया गया है?

वर्ष 2022 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize 2022) श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका (Shehan Karunatilaka) को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्यास ‘दि सेवन मून ऑफ माली अल्मेडा’ (The Seven Moons of Maali Almeida) के लिए दिया गया है.

35 / 100

निम्न में से किस स्थान पर राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर बनाया जा रहा है जिसके निर्माण कार्य की समीक्षा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में की थी?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अक्तूबर को गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की थी. लोथल हड़़प्पा-संस्कृति का एक प्रमुख शहर है और यह मानव निर्मित प्राचीनतम पोतगाह की खोज के लिए जाना जाता है.

36 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) राष्ट्र को समर्पित किया था. DBU के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह केवल विदेशों में रह रहे भारतीय लोगों को सुविधा प्रदान करेगा.
  2. प्रधानमंत्री ने 75 DBUs राष्ट्र को समर्पित किया है.
  3. DBU, ऋण को छोड़कर बैंक की सभी सेवाएं उपलब्ध होगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 अक्तूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) राष्ट्र को समर्पित किया था. DBU बैंक की तरह होगा, जहां बैंक की सभी सेवाएं उपलब्ध होगी. DBU में लोगों को खाता खोलने, राशि अंतरित करने, फिक्स्ड डिपोजिट, ऋण इत्यादि जैसी विभिन्न बैंकिंग डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जायेंगी.

37 / 100

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत में 15 वर्षों के दौरान लगभग 415 मिलियन लोग गरीबी रेखा के बाहर निकल गए हैं.
  2. 111 देशों में 1.2 अरब लोग (19.1%) तीव्र बहुआयामी गरीबी में रहते हैं.
  3. दक्षिण एशिया, गरीबी के उच्चतम प्रसार वाला क्षेत्र है.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक (Multidimensional Poverty Index – MPI) 2022 के अनुसार भारत में 15 वर्षों के दौरान लगभग 415 मिलियन लोग गरीबी रेखा के बाहर निकल गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार 111 देशों में 1.2 अरब लोग (19.1%) तीव्र बहुआयामी गरीबी में रहते हैं. बहुआयामी गरीबी के उच्चतम प्रसार वाला विकासशील क्षेत्र उप-सहारा अफ्रीका (लगभग 579 मिलियन) है, इसके बाद दक्षिण एशिया (385 मिलियन) है.

38 / 100

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत का 50वां मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया गया है. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है?

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत का 50वां मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 16 अक्तूबर को उन्हें इस पद पर नियुक्त किया. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(2) के अनुसार राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सलाह पर मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं.

39 / 100

17 अक्तूबर 2022 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है.

40 / 100

विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विश्व में लोगों को खाद्यान्न की महत्ता समझने और उसकी बर्बादी रोकने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया है. वर्ष 2022 के विश्व खाद्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘किसी को पीछे न छोड़ें’ (Leave NO ONE behind) है.

41 / 100

हाल ही में संपन्न महिला एशिया कप क्रिकेट 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत ने पहली बार महिला एशिया कप क्रिकेट जीता है.
  2. फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पराजित किया.
  3. यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण था जो बांग्लादेश में खेल गया था.

महिला एशिया कप क्रिकेट 2022 का खिताब भारत ने जीत है. बांग्लादेश के सिलहट में 15 अक्तूबर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को आठ विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया. यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण था और टीम इंडिया सभी आठों संस्करण के फाइनल में पहुंची है.

42 / 100

इराक के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं:

इराक की संसद ने कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ राशिद को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना है. इराक के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने संसद में दो दौर के मतदान के बाद इराकी कुर्द बरहम सालेह को मात दी थी.

43 / 100

विश्व वन्यजीव कोष (WWF) ने हाल ही में ‘लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट’ (LPR) 2022 जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. साल 1970 से 2018 के बीच दुनियाभर में 69 प्रतिशत वन्य जीवों की कमी आई है.
  2. वैश्विक स्तर पर लातिन अमेरिका में वन्यजीवों की आबादी में सबसे बड़ी गिरावट आई है.
  3. एशिया-प्रशांत में वन्यजीवों की आबादी में 55 प्रतिशत की कमी आई है.

विश्व वन्यजीव कोष (WWF) ने हाल ही में ‘लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट’ (LPR) 2022 जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार साल 1970 से 2018 के बीच दुनियाभर में निगरानी वाली वन्यजीव आबादी में 69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वैश्विक स्तर पर लातिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में वन्यजीवों की आबादी में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. पांच दशकों में यहां औसतन 94 प्रतिशत की गिरावट आई है. अफ्रीका में वन्यजीवों की आबादी में 66 प्रतिशत और एशिया प्रशांत में 55 प्रतिशत की कमी आई है.

44 / 100

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) 2022 में किस भारतीय सहर को 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' (World Green City) का पुरस्कार दिया गया है?

हैदराबाद को 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' (World Green City) का पुरस्कार दिया गया है. दक्षिण कोरिया के जेजू में 14 अक्टूबर को आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) 2022 में हैदराबाद को यह पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा हैदराबाद ने 'लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' की कैटेगरी में भी पुरस्कार जीता है. हैदराबाद एकमात्र भारतीय शहर है जिसे यह सम्मान दिया गया है.

45 / 100

हाल ही में जारी वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index) 2022 में भारत किस स्थान पर है?

वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index) 2022 के आँकड़े हाल ही में जारी किए गए थे. इस सूचकांक में भारत को 107वें स्थान पर रखा गया है. भारत ने GHI 2022 को खारिज किया है. भारत ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा है कि यह देश की छवि खराब करने का प्रयास है.

46 / 100

विश्व मानक दिवस (World Standards Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 14 अक्तूबर को विश्व मानक दिवस (World Standards Day) मनाया जाता है. यह दिवस वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

47 / 100

15 अक्तूबर 2022 को निम्न दिवस मनाए गए थे:

  1. अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस
  2. विश्व छात्र दिवस
  3. ग्लोबल हैंडवाशिंग डे

प्रत्येक वर्ष 15 अक्तूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ मनाया जाता है. डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’ ‘सार्वभौमिक हाथ स्वच्छता के लिए एकजुट हों’ (Unite for Universal Hand Hygiene) थीम पर मनाया गया.

48 / 100

भारतीय शानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. रुद्राक्ष से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय हैं:

  1. अभिनव बिंद्रा
  2. गगन नारंग
  3. राज्यवर्धन सिंह राठोर

भारतीय शानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. रुद्राक्ष ने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता. रुद्राक्ष, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दूसरे भारतीय हैं. बिंद्रा ने 2006 में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

49 / 100

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन निम्न में से किस प्रयोजन से वाशिंगटन गए थे?

जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक 13 अक्तूबर को अमरीका के वाशिंगटन में आयोजित की गई थी. इस बैठक में हिस्सा लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुनियादी ढांचे में निवेश और अंतरराष्ट्रीय कराधान नियमों को सरल बनाने का आह्वान किया था.

50 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Natural Disaster Reduction) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 13 अक्तूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Natural Disaster Reduction) के रूप में मनाया जाता है.

51 / 100

विश्व आर्थराइटिस दिवस (World Arthritis Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को विश्व आर्थराइटिस दिवस (World Arthritis Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आर्थराइटिस (गठिया) के विषय में जागरूकता बढ़ाना है.

52 / 100

हाल ही में संपन्न 36वें राष्ट्रीय खेलों के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इन खेलों का आयोजन पहली बार गुजरात में किया गया था.
  2. इन खेलों में हरियाणा पहले स्थान पर रहा.
  3. 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा.

36वां राष्ट्रीय खेल गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित किया गया था. राष्ट्रीय खेल पहली बार गुजरात में आयोजित किए गए थे. इन खेलों में 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक सहित कुल 128 पदकों के साथ सेना पदक तालिका में शीर्ष पर रही. 39 स्वर्ण सहित 140 पदक जीतकर महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और हरियाणा ने 38 स्वर्ण सहित 116 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्तूबर 2023 में गोवा में किया जाएगा.

53 / 100

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला (2022) जीती थी:

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीती थी. 11 अक्तूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला जीती.

54 / 100

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हाल ही में यूक्रेन के चार प्रांतों पर रूस के कब्जे के निंदा प्रस्ताव का अनुमोदन किया था. इस प्रस्ताव पर निम्न में से किसने रूस के पक्ष में मतदान किया था?

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन के चार प्रांतों पर रूस के कब्जे के निंदा प्रस्ताव का अनुमोदन किया था. 143 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में और पांच ने इसके खिलाफ वोट दिया. भारत सहित 35 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया. केवल चार देशों- सीरिया, निकारागुवा, उत्तर कोरिया और बेलारूस ने मतदान में रूस का साथ दिया.

55 / 100

11 अक्टूबर 2022 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Girl Child Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है.

56 / 100

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

57 / 100

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव वर्तमान में किस लोकसभा/विधानसभा क्षेत्र से सांसद/विधायक थे?

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्तूबर को निधन हो गया. मुलायम 1967 में पहली बार विधायक बने थे. वह आठ बार विधायक और 7 बार सांसद रहे. तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और दो बार केंद्र में मंत्री रहे. नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. वे वर्तमान में लोकसभा में मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे.

58 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर महाकाल लोक का उद्घाटन किया था?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन किया था. यह उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर की विस्तार परियोजना है जिसे महाकाल लोक नाम दिया गया है. महाकाल लोक में महाकाल मंदिर परिसर का लगभग 20 हेक्टेयर में विस्तार किया जा रहा है.

59 / 100

केंद्रीय गृह मंत्रालय के रजिस्ट्रार जनरल और रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसस कमिश्नर ने हाल ही में एक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी किया था. इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. देश में सबसे अधिक बाल विवाह झारखंड में हो रहे हैं.
  2. केरल में बाल विवाह का कोई मामला सामने नहीं आया है.
  3. भारत में 29.5 प्रतिशत लड़कियों का विवाह 21 साल की उम्र से पहले किया जाता है.

इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक बाल विवाह (Child Marriage) झारखंड में हो रहे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में 5.8 फीसदी लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है. राष्ट्रीय स्तर पर 18 साल की उम्र से पहले विवाह करने वाली लड़कियों का प्रतिशत 1.9 है, जबकि केरल में यह 0.0 है. पश्चिम बंगाल में जहां 54.9 प्रतिशत लड़कियों की विवाह 21 साल की उम्र से पहले किया जाता है. वहीं झारखंड में यह आंकड़ा 54.6 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 29.5 प्रतिशत है.

60 / 100

अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2022 अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों- बेन एस बर्नान्के, डगलस डब्ल्यू डायमंड और फिलिप एच डायबविग को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार किस शोध के लिए दिया गया है?

स्टॉकहोम में रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज में नोबेल समिति ने अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार 2022 की घोषणा 10 अक्तूबर को की थी. इस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों- बेन एस बर्नान्के, डगलस डब्ल्यू डायमंड और फिलिप एच डायबविग को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार बैंकों और वित्तीय संकटों पर शोध के लिए दिया गया है.

61 / 100

किस तिथि को विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है. विश्व डाक दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम) ‘ग्रह के लिए पोस्ट’ (Post for Planet) है. विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है.

62 / 100

भारतीय वायुसेना ने 8 अक्तूबर को अपना 90वां स्थापना दिवस मनाया था. इस अवसर पर वायुसेना दिवस समारोह परेड का आयोजन कहाँ किया गया था?

भारतीय वायुसेना, 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस (Air Force Day) मनाती है. भारतीय वायुसेना का गठन आज के ही दिन 1932 में हुआ था. 8 अक्टूबर 2022 को इसने अपना 90वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर वायुसेना दिवस समारोह परेड का आयोजन पहली बार चण्‍डीगढ में किया गया था. इससे पहले वायुसेना दिवस समारोह परेड का आयोजन गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर ही होता रहा है.

63 / 100

विश्व बिलियर्ड्स चैंपिनशिप 2022 के खिताब विजेता हैं:

विश्व बिलियर्ड्स चैंपिनशिप 2022 का खिताब भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीतकर इतिहास रच दिया. 8 अक्तूबर को क्वालालम्पुर में खेले गए फाइनल में उन्होंने सौरभ कोठारी को चार-शून्य से हराकर 25वीं बार विश्व पटल पर स्वर्ण पदक जीता.

64 / 100

निर्वाचन आयोग ने ‘शिवसेना’ के नाम और प्रतीक-चिह्न के उपयोग पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र में शिवसेना का प्रतीक-चिह्न है:

निर्वाचन आयोग ने ‘शिवसेना’ के नाम और प्रतीक-चिह्न के उपयोग पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे- दोनों गुटों में से कोई भी ‘शिवसेना’ नाम और इसका प्रतीक-चिह्न ‘तीर-धनुष’ का उपयोग नहीं कर सकेंगे.

65 / 100

भारत में 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर 2022 तक निम्न में से कौन-सा सप्ताह मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक भारत में 'राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह' मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण देना है. इस वर्ष यानी 2022 में यह सप्ताह 'पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों की वसूली' (Recovering key species for ecosystem restoration) थीम पर मनाया गया था.

66 / 100

विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) किस दिन मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 7 अक्तूबर को विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य कपास उत्पादक देशों, संबंधित वस्तुओं के उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ पहुँचाना है. विश्व कपास दिवस 2022 का थीम 'कपास के लिए बेहतर भविष्य की बुनाई' (Weaving a better future for cotton) है.

67 / 100

किस उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 4 से 10 अक्तूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 4 से 10 अक्तूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह का विषय ‘अंतरिक्ष और स्थिरता’ (Space and Sustainability) है. विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह, विश्व के पहले मानव निर्मित उपग्रह स्पुतनिक-1 के प्रक्षेपण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. स्पुतनिक-1 का प्रक्षेपण 4 अक्तूबर 1957 को तत्कालीन सोवियत संघ द्वारा किया गया था.

68 / 100

ईरानी कप (Irani Cup) क्रिकेट ट्राफी 2022 का विजेता है:

शेष भारत, ईरानी कप (Irani Cup) क्रिकेट ट्राफी 2022 का विजेता बना है. शेष भारत ने फाइनल में सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर यह प्रतियोगिता जीती थी.

69 / 100

चीनी उत्पादन के मामले में विश्व में पहले स्थान पर है:

भारत, विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश हो गया है. देश में 2021-22 के चीनी के मौसम के दौरान 5 हजार लाख मीट्रिक टन से अधिक गन्ने का उत्पादन हुआ है.

70 / 100

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी UNCTAD द्वारा हाल ही में जारी ‘वार्षिक व्यापार और विकास रिपोर्ट 2022’ के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि 5.7 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है.
  2. 2021 में भारत की जीडीपी वृद्धि जी20 देश में सबसे अधिक था.
  3. 2022 में विश्व अर्थव्यवस्था के 2.6 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी UNCTAD ने हाल ही में अपनी वार्षिक व्यापार और विकास रिपोर्ट 2022 जारी की थी. रिपोर्ट में 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि 5.7 प्रतिशत तक रहने का अनुमान लगाया है. भारत की जीडीपी वृद्धि 2023 में 4.7 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. 2021 में भारत की जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत थी, जो जी20 देश में सबसे अधिक था.

71 / 100

नोबेल शांति पुरस्कार 2022 विजेता एलेस बालियात्स्की (Ales Bialiatski) किस देश के हैं:

नोबेल शांति पुरस्कार 2022 में बेलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता एलेस बालियात्स्की (Ales Bialiatski) सहित दो संगठनों को दिया गया है. बालियात्स्की के साथ ही रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेनी मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को यह पुरस्कार मिला है.

72 / 100

निम्न में से कौन-सा पुस्तक, 2022 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता फ्रांसीसी लेखिका एनी एनॉक्स द्वारा लिखी गई है?

2022 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार फ्रांसीसी लेखिका एनी एनॉक्स को दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार साहसिक क्लिनिकल एक्यूटी (clinical acuity) पर लिखे कई लेख के लिए दिया गया है. उनकी पहली चर्चित किताब La Place (A Man’s Place) थी. इस किताब में उन्होंने अपने पिता के साथ संबंधों का जिक्र किया था जो अपनी शैली की वजह से चर्चित हुई थी.

73 / 100

भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2022 किस क्षेत्र में अनुसंधान के लिए दिया गया है?

भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2022 एलेन एस्पेक्ट (Alain Aspect), जॉन क्लॉसर (John Clauser) और एंटोन ज़िलिंगर (Anton Zeilinger) को प्रदान किया गया. उन्हें क्वांटम यांत्रिकी (quantum mechanics) के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

74 / 100

विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers day) मनाया जाता है. प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को भारत के पहले उप-राष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिन पर देश भर में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

75 / 100

भारत में 5 अक्तूबर 2022 को निम्न में से किस प्राणी का पहला राष्ट्रीय दिवस मनाया गया था?

भारत में 5 अक्तूबर 2022 को पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस (National Dolphin Day) मनाया गया था. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने डॉल्फिन के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाए जाने की घोषणा इसी वर्ष मार्च में की थी.

76 / 100

रूस ने यूक्रेन के निम्न में से किन क्षेत्रों के अधिग्रहण का दावा किया है?

  1. लुहांस्क
  2. दोनेत्‍सक
  3. खेरसन
  4. जेपोरिजिया

रूस यूक्रेन के उन चार क्षेत्रों का अधिग्रहण का दावा किया था जहां उसने जनमत संग्रह करवाया था. ये क्षेत्र हैं- लुहांस्क, दोनेत्‍सक, खेरसन और जेपोरिजिया. रूस का दावा है कि इन क्षेत्रों के निवासियों ने रूस के शासन में रहने के पक्ष में मतदान किया है.

77 / 100

भारतीय मूल के निम्न में से किसे हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

भारतीय मूल के एयरो स्‍पेस इंजीनियर विवेक लाल को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार सम्मानित किया गया है. विवेक लाल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र के साथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

78 / 100

भारत में 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरूआत कब हुई/होगी?

भारत में 1 अक्तूबर 2022 को 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरूआत हुई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित छठे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में इसकी शुरुआत की थी.

79 / 100

स्वीडन के अनुवांशिकी वैज्ञानिक स्वांते पाबो को पेलोजेनोमिक्स (paleogenomics) के क्षेत्र में उनके शोध के लिए चिकित्सा विज्ञान के लिए इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. 'पेलोजेनोमिक्स' में अध्ययन किया जाता है:

स्वीडन के अनुवांशिकी वैज्ञानिक स्वांते पाबो (Svante Paabo) को चिकित्सा विज्ञान के लिए इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. स्वंते पाबो को पेलोजेनोमिक्स (paleogenomics) के क्षेत्र में उनके शोध के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. पेलोजेनोमिक्स में विलुप्त पूर्वजों से आधुनिक युग के मानव के विकास का अध्ययन किया जाता है.

80 / 100

LCH हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ जिसे हाल ही में भारतीय वायु सेना को सौंप गया था, का विकास किसने किया है?

देश में बने हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर LCH को 3 अक्तूबर भारतीय वायुसेना को सौपा गया था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इन हेलिकॉप्टरों को राजस्‍थान के जोधपुर में भारतीय वायु सेना को सौंप था. इस हेलिकॉप्टर का नाम ‘प्रचंड’ दिया गया है. LCH हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ का डिजाइन और विनिर्माण हिन्‍दुस्‍तान वैमानिकी लिमिटेड (HAL) ने किया गया है.

81 / 100

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है.
  2. इंदौर को लगातार पांचवीं बार देश का सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है.
  3. इंदौर भारत का पहला 7 सितारा कचरा मुक्त शहर बन गया है.

इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है. छत्‍तीसगढ़ को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला है. इंदौर को लगातार छठवीं बार देश का सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार सूरत दूसरे स्थान पर बना हुआ है. विजयवाड़ा की जगह नवी मुंबई तीसरे स्थान पर आ गया है.

82 / 100

विश्व समुद्री दिवस (World Maritime Day) 2022 कब मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह के अंतिम बृहस्पतिवार को “विश्व समुद्री दिवस” (World Maritime Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में यह दिवस 29 सितम्बर को मनाया गया. इस दिवस के मनाने के उद्देश्य समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री उद्योग पर प्रकाश डालना है.

83 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 30 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस बाइबल के अनुवादक सेंट जीरोम की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विभिन्न देशों में अनुवाद कार्य का महत्व प्रदर्शित करना है.

84 / 100

1 अक्टूबर 2022 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day for Older Persons) के रूप में मनाया जाता है. बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

85 / 100

भारत ने हाल ही में ‘VSHORADS’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. VSHORADS के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है.
  2. यह परीक्षण चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था.
  3. इसे DRDO ने डिजाइन और विकसित किया है.

भारत ने 27 सितम्बर को कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल ‘VSHORADS’ के दो सफल परीक्षण किए थे. ये परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिसा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था. यह कम दूरी की सुगम्य वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से DRDO ने डिजाइन और विकसित किया है.

86 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में किस प्रयोजन से जापान गए थे?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितम्बर को जापान यात्रा पर थे. वे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के प्रयोजन से गए थे. 8 जुलाई 2022 को चुनाव प्रचार के दौरान शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार ने 9 जुलाई को उनके सम्मान में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी.

87 / 100

निम्न में से किसे वर्ष 2020 का दादासाहेब फाल्‍के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने 68वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों का वितरण 30 सितम्बर को किया गया था. पुरस्कार समारोह में मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 का दादासाहेब फाल्‍के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

88 / 100

निम्न में से किस फिल्म को 68वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म पुरस्‍कार दिया गया है?

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने 68वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों का वितरण 30 सितम्बर को किया गया था. पुरस्कार समारोह में श्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म पुरस्‍कार तमिल फिल्‍म सूराराइ पोट्टरू को दिया गया. श्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार हिन्दी फिल्म तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर को दिया गया.

89 / 100

विश्व बौद्धिक सम्‍पदा संगठन (WIPO) ने हाल ही में वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) जारी किया था. इस सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर है. वर्ष 2021 में भारत किस स्थान पर था?

विश्व बौद्धिक सम्‍पदा संगठन (WIPO) ने 30 सितम्बर को वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) जारी किया था. इस सूचकांक में भारत 132 देशों में 40वें स्थान पर पहुंच गया है. वर्ष 2021 में भारत 46वें स्थान पर था.

90 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की सितम्बर 2022 में हुई बैठक के निर्णय के बाद वर्तमान रेपो दर है:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 28-30 सितम्बर को मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी. RBI ने इस समीक्षा में रेपो दर में 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत करने का निर्णय लिया था.

91 / 100

सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (IDUAI) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (IDUAI) मनाया जाता है. सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच का अर्थ है कि सभी को जानकारी मांगने, प्राप्त करने और प्रदान करने का अधिकार. इस वर्ष यानी 2022 में IDUAI की थीम (मुख्य विषय) ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-गवर्नेंस और सूचना तक पहुंच’ है.

92 / 100

किनकी पूण्यतिथि के दिन प्रत्येक वर्ष विश्व रेबीज़ दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को विश्व रेबीज़ दिवस (World Rabies Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में ‘विश्व रेबीज़ दिवस’ की थीम (मुख्य विषय) ‘रेबीज: वन हेल्थ, जीरो डेथ्स’ है. यह दिवस फ्रांस के प्रसिद्ध रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी लुई पाश्चर की पूण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. लुई पाश्चर ने पहला रेबीज टीका विकसित विकसित किया था.

93 / 100

28 सितम्बर को निम्न में से किस स्वतंत्रता सेनानी की जयंती थी?

28 सितम्बर को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती थी. भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था. यह मौजूदा पाकिस्तान का हिस्सा है. 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह पर अमिट छाप छोड़ा.

94 / 100

सरकार ने UAPA के तहत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को 5 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. UAPA के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. UAPA एक कानून है, जिसका पूरा नाम Unwanted Activities (Prevention) Act है.
  2. इस कानून का मुख्य उद्देश्य आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है.
  3. UAPA संविधान के अनुच्छेद 19(1) के दुरुपयोग को रोकने के लिए लाया गया था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को UAPA के तहत 5 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. UAPA एक कानून है, जिसका पूरा नाम Unlawful Activities (Prevention) Act यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम है. इस कानून का मुख्य उद्देश्य आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है. इस कानून को संविधान के अनुच्छेद 19(1) के तहत दी गई बुनियादी आजादी पर तर्कसंगत सीमाएं लगाने के लिए लाया गया था.

95 / 100

इटली में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी किस राजनीतिक दल/गठबंधन से हैं?

इटली में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय चुनाव में ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ (Brothers of Italy) को बहुमत मिला था. ब्रदर्स ऑफ इटली की अध्यक्ष जियोर्जिया मेलोनी अगली प्रधानमंत्री होंगी. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी.

96 / 100

भारतीय जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में निम्न में से किस उद्देश्य से ‘ऑपरेशन मेघा चक्र’ नाम से एक बड़ा वैश्विक अभियान चलाया था?

भारतीय जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में ‘ऑपरेशन मेघा चक्र’ (Operation Megh Chakra) नाम से एक बड़ा वैश्विक अभियान चलाया था. अंतरराष्ट्रीय संपर्कों और संगठित साइबर वित्तीय अपराधियों के संरक्षण में चल रहे बाल यौन शोषण के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था.

97 / 100

भारत के दूसरे प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) हैं:

सरकार ने सेवा निवृत्त लेफ्ट‍िनेंट जनरल अनिल चौहान को अगला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) नियुक्त किया है. 8 दिसम्‍बर 2021 को हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मृत्‍यु के बाद से प्रमुख सेना अध्यक्ष का पद रिक्त था. बिपिन रावत देश के पहले CDS थे.

98 / 100

27 सितम्बर 2022 को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह पर्यटन दिवस ‘पर्यटन पर पुनर्विचार’ थीम पर मनाया गया.
  2. इंडोनेशिया के बाली को इस वर्ष का मेजबान देश चुना है.
  3. 2019 में भारत को पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना गया था.

प्रत्येक वर्ष के 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने बाली, इंडोनेशिया (Bali, Indonesia) को इस वर्ष यानी 2022 में पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना है. भारत को 2019 में पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना गया था जिसमें भारत ने पहली बार विश्व पर्यटन दिवस का अधिकृत आयोजन किया था. पर्यटन दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम)- ‘पर्यटन पर पुनर्विचार’ (Rethinking Tourism) है.

99 / 100

परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 26 सितम्बर को परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Total Elimination of Nuclear Weapons) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक परमाणु हथियार परीक्षणों के प्रभावों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और एक सुरक्षित दुनिया को प्राप्त करने के लिए एक कदम के रूप में परमाणु परीक्षणों पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करना है.

100 / 100

हाल ही में संपन्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला (2022), भारत ने जीती है:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीती थी. 25 सितम्बर को हैदराबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था.

Your score is

The average score is 52%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

September 28, 2023

वहीदा रहमान को 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा

September 28, 2023

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 78वां अधिवेशन, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री ने किया

September 27, 2023

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक अमृतसर में आयोजित की गई

September 26, 2023

सी-295 एम.डब्‍ल्‍यू परिवहन विमान वायुसेना में शामिल, भारत ड्रोन शक्ति का उद्घाटन

September 24, 2023

संसद ने 128वां संविधान संशोधन विधेयक पारित किया

September 24, 2023

भारत और संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त क्षमता निर्माण अभियान की शुरूआत की

September 21, 2023

19 सितम्बर से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नये संसद भवन में शुरू हुई

September 18, 2023

प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया

September 18, 2023

श्रीलंका को पराजित कर भारत एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

September 18, 2023

प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ का लोकार्पण किया

September 16, 2023

सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपये मूल्य के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मंजूरी दी

September 10, 2023

18वां जी20 शिखर सम्मेलन 2023 नई दिल्ली में आयोजित किया गया

September 9, 2023

जर्काता में आसियान भारत सम्‍मेलन और पूर्वी एशिया सम्‍मेलन आयोजित किया गया

September 3, 2023

इसरो ने सूर्य के अध्ययन के ‘आदित्य एल-1’ उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

September 3, 2023

एक राष्ट्र- एक चुनाव की सम्भावना का पता लगाने के लिए समिति का गठन

September 2, 2023

चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर को निष्क्रिय किया गया

August 31, 2023

संसद का विशेष सत्र बुलाया गया, जानिए संवैधानिक तथ्य

August 30, 2023

गृह मंत्री की अध्यक्षता में पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आयोजित की गयी

August 30, 2023

जून तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े जारी, जीडीपी वृद्धि 7.8 फीसदी

August 29, 2023

विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड में समझौता

August 28, 2023

दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक

August 27, 2023

लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट जारी

August 26, 2023

प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा: ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

August 25, 2023

जोहान्‍सबर्ग में 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया

August 24, 2023

भारत चंद्रमा ने दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का पहला देश बना

August 24, 2023

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप का उप-विजेता बना

August 24, 2023

69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा

August 24, 2023

चीन ने जापान से समुद्री भोजन के सभी आयात पर प्रतिबंध लगाया

August 21, 2023

स्पेन ने इंग्लैंड को पराजित कर महिला फीफा विश्व कप का विजेता बना

August 21, 2023

रूस का चंद्र मिशन लूना-25 अनियंत्रित होकर चन्द्रमा पर दुर्घटनाग्रस्‍त

August 20, 2023

जी20 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक गांधी नगर में आयोजित की गई

August 18, 2023

पारंपरिक शिल्‍पकारों को सहयोग देने के लिए ‘पीएम-विश्‍वकर्मा’ योजना को मंजूरी

August 17, 2023

शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए पीएम ई-बस सेवा को स्‍वीकृति

August 16, 2023

मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की सात परियोजनाओं की अनुमति दी

August 15, 2023

निवार्चन आयुक्त (सेवा नियुक्ति शर्तें और पद की अवधि) विधेयक 2023

August 14, 2023

न्याय प्रणाली में सुधार के लिए संसद में तीन विधेयक पेश किए गए

August 11, 2023

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: नया रेपो दर 6.5% पर अपरिवर्तित

August 9, 2023

संसद ने अंतर-सेना संगठन सहित चार विधेयकों को पारित किया

August 8, 2023

मध्यस्थता विधेयक 2023 संसद में पारित

August 7, 2023

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार संशोधन विधेयक-2023 पारित

August 6, 2023

विश्व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप: अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

August 3, 2023

मोर्गन स्टेनली ने भारतीय बाजार को ओवरवेट श्रेणी में रखा

August 2, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

August 1, 2023

31वीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंग्दू में किया गया

July 31, 2023

संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक-2023 पारित किया

July 31, 2023

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को हराकर टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो टूर्नामेंट जीता

July 31, 2023

गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन आयोजित किया गया

July 30, 2023

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्‍रास रिनपोछे की कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई

July 29, 2023

29 जुलाई: अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, भारत में बाघों की स्थिति पर मुख्य तथ्य

July 27, 2023

राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार-2022: डॉ अमिय को राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c1c66a381f69897c9e7b92f5cfaab702.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a3a034d3e74c2e0e6bd19857344c9b7f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_bf909ee395845281aa4eb33261a6e71d.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d90945bc6b1811249b828a752d5b0ace.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_bd64cc92c3ce7529bc8a2956eaf87ceb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_65c817672b86c14885d914237356da56.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d252a9bee1e898817a01a19379b5a6d8.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_11d5bb3297f6e1ad9dbf5410e8e67948.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e4b0af1f863ac5bd9ae45cd5083e1707.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b16876e0b85f29a23f6daf616d5701fc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b670a135ca5e09893576ea59d4a08fbf.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_98e4215b44c5bea07e7f6d546af83fb4.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ea1370f3be1e3c89fea04f7444c79708.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ec00ea0e329f1d191012414d7881fc84.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_9e19cea02b8778fde89c862529f6a41c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0e19dfd339a63fee84b3797931338f28.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c0e7e9bce010d8d44922c2defe372e12.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b93bf97e902a6cb848be00aa49b6455f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_66ef445403c4d394c9a70c94882ad286.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8b9092f57d1040247ec618357c56637a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3b72ea1da40c2eb29bb7328a20aa3cec.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_37b24a8db922a2e8c2f4431cad90cd9c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d81bc86e6532d51207212a5f5c16d1a1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a1f58e368dc810d7e975274217aebfbf.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_576c88d4e8f88687f7b22fc6d7995cd6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6ad9c74283a2b8aa72b5c34af8f5a996.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5b9f712640f6464c144d077403b690b5.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0bef3b987be6c455c12b11b0075f83f9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_02a99d1db65dd6a76735ca6f49d0a047.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e0a409410a837014d3939fc7767499db.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f549111185d7972a1234eb9d9a6229a1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e13695cd0e5ab7b41bc1e93013bb76dd.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3a878ecbbc9ce0dba3d190109c32d6db.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_169cb071a11e3840282a256369ba1b3e.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4139f1faf09d0dc89ddcb1e98b68eee1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1ede8404b8a84edd8a0de95bf83efb95.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_10d475d8d9cb6ead9bf74d1d08353dee.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3c9ae08672e1fb5a8f705389d2b9964a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_64bdb78cdf962d2b4498e648be05a105.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2f4cd61618d63ea7a26c8f57410c59f2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ac470e28aab4ba811e252c8464e56321.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_084128252ba615ea1b8537ae67d4cdf1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_98bf6aba129fe22a06fa21b7f6b2a0ea.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5f655f39a0dca613e1cda78c71dbd74c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1c8630ee6f7ab7f5334a87073c744937.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5b383a46c6d8bd07714c356684611927.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1affc7cb8773784d72a446d98253cd76.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_868fed6be01d0f98680beae869bc80f9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1fa55975ab4ddc81d2dc5875154b662f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_eb3873cec5048b67252613f0ddc5967c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_045699bdc7fe71a3c2e8741c671affce.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f49ee59c6e20a6365b88c249563e397a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c4842f62853ad702426d4ac5467fb4ef.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_fe77658398077a0142c4490bfc884167.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ff129eec3c14a887ff86f75ca59bc140.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5fbf7770fea696b7f8fee9467f9e787c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e79fcb8d747ca0a3b2247c56a49aa13d.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_49fffd2bb834d3527abd07a75a5671b8.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_bb1a298fe57dc4d1f443dce2411fa035.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3ada6970a612d5155667eef7de6a1d46.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d717e111c0174dc2a0ed26353abbc96c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_322785f060ecf8e274491d7abe689ce4.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_781e584af0546b3ba55958daab211d02.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_07485f1e63c543526cb88233bcbb9a19.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_84a10d3a28d10808b688c1f0a4e0e1ba.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_eaa0ba5b1748ce1826d77c06ef01d887.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_97e3d9a2229a725f49ff918fb00d79a0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2e417f03a37ea07c4ccd1303b42e0c57.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_60658c90f83ff303032cff8faf894d66.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1202566075316669f0eaa978dd4604ee.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a2871e376a8ec3f28ca176ba8ee6bbd4.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e7007a5754db47d955a22f54f62607a0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_984b569299137e75517fd712e1f09c6c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b0369306d6144b2a8d6d1818137f4fe0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7832ee9e1a2be0a173b000ffad10ae0e.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2d9ccaaa15de3eb66332bef74bdc7336.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4a1e286b6723baa54d02b763e47dc463.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f4820b6c2cc9a34808fc1ea4a3947873.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ed73141f00f10975365e37ded263ee91.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_254aa43199b67f01d895b07ea4ce5ffc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4c478b43beca885252cbe6db1ee36f64.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b0cac8f5eab614989be09e87badf03e0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_19bdaab441b16227c90b606b1a6a7cef.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8718ea2986fa1e1444c96ee60dbb4e43.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e5e284bcec6311aa76cecc3657a70ff8.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_34f982197a35f1d8f6669859c16e031f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f3251217df752456a318946da649deec.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a724d7d2fd7d954c12d252f1becd3868.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ab445f3aedb4fb5b06fc2a128931499a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_488dbd1e530d6da336b71a4bc6f15cab.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8db476c4c7d741b07470d401f9514cc2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c43d6e7c0381ff6e8dbba7ad1b34c090.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_14e498b5504ee4c78c0936dc5b973e4b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7fdb37e2c347a200893e08d1de4f49ec.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c6a89fc1263bd1e019b1d5a05c47d13f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b9986406254ff16b1c7ef62abd52125b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_da022a7e37bfbb7a656dae6dae30c0cc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_aeaf25e2ceebf283ebddfce306ce3f98.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_101e5ae144298ee88d49e60028310276.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_157261e2d9922bd1086d851cf5fa36a2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e3bd1fb44ff86b4551ce88ef729e90d8.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a9d82422ea649288cef823927400f7e1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ad9048d9b458111a2f19aaf156691b70.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_26218c0953e9ca62e8579016c5f5f7b2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b08e5cec6c43194f1c16535bbd2718c9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5deff5e72587507b1f65bb14ef4aec63.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_36ee49cdc954b245969bc2ed6be0ffbb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1aaa77a7243c2191c07db49310dc6dd3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_eb747593d9447bbca9b75a2b9dca23df.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_84f487c2f0f3df8315475d43c1f00b26.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_db04c921935eaf4440ba47ce6e9e9431.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6c2fc634b6687dd8333e40281f384e0e.js