कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सेवा सहित 15.4 हजार करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

  • देश की पहली यातायात सुरंग वाली हावडा मैदान-एस्‍प्‍लानेड सेक्शन की नई मेट्रो लाइन हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरेगी. यह नदी कोलकाता और हावड़ा शहर को इसके पूर्वी तथा पश्चिमी किनारों पर अलग करती है.
  • इस नई लाइन के हिस्‍से के रुप में हावड़ा मेट्रो स्‍टेशन को भारत के सबसे गहरे मेट्रो स्‍टेशन होने की पहचान मिलेगी.

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित हुआ

उत्तराखंड विधानसभा ने 7 फ़रवरी को राज्य में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) विधेयक पारित किया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह विधेयक विधानसभा के पटल पर रखा था. इस विधेयक के पारित होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

मुख्य बिन्दु

  • इस विधेयक के पास होने के बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. राज्यपाल के दस्तखत होते ही यह कानून बन जाएगा.
  • इस विधेयक का मकसद शादी, तलाक, विरासत, और गोद लेने से जुड़े मामलों में सभी धर्मों पर समान कानून लागू करना है. हालांकि, राज्य की कुछ जनजातियों को इससे अलग रखा गया है.
  • नए कानून के लागू होने के बाद पति या पत्नी के जीवित होने पर दूसरा विवाह करना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा.
  • जन्म और मृत्यु के पंजीकरण की तरह विवाह और विवाह विच्छेद का पंजीकरण कराया जा सकेगा. ये पंजीकरण वेब पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा.
  • पति-पति के विवाह विच्छेद या घरेलू झगड़े के समय में 5 साल तक के बच्चे की कस्टडी मां के पास होगी.
  • नए कानून में जायज या नाजायज बच्चे में कोई भेद नहीं होगा. दोनों ही तरह के बच्चों को संपत्ति में समान अधिकार मिलेगा.
  • वयस्क पुरुष 21 वर्ष का, 18 साल की महिला लिव-इन में रह सकते हैं, इसके लिए उन्हें पंजीकरण कराना होगा.

चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने 2 फ़रवरी को झारखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वे झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री होंगे.

मुख्य बिन्दु

  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सेना की ज़मीन की अवैध बिक्री से जुड़े धन शोधन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को  इस्तीफा सौंप दिया था.
  • श्री सोरेन ने विधायक दल के नेता के रूप में 1 फ़रवरी को राज्यपाल से मुलाकात की थी और महागठबंधन के 43 विधायकों के समर्थन से नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया था.
  • राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को राज्य में नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया था.
  • ऐसा पहली बार हुआ है कि 24 घंटे से ज्यादा समय तक झारखंड बिना मुख्यमंत्री के रहा.

मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी शिवड़ी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को नवी मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी शिवड़ी-न्हावा शेवा अटल सेतु ( Atal Bihari Vajpayee Sewri-Nhava Sheva Atal Setu) का उद्घाटन किया था. यह पुल भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है. प्रधानमंत्री ने दिसम्‍बर 2016 में पुल की आधारशिला रखी थी.

मुख्य बिन्दु

  • अटल सेतु का निर्माण 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. यह लगभग 21.8 किमी लंबा 6-लेन का पुल है. इसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है.
  • यह विश्व का 10वा सबसे लंबा भारत का सबसे लंबा और सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ता है.
  • यह मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को कम करेगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा.

चेन्नई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया

चेन्नई में 7 से 8 जनवरी तक वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) 2024 आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • जर्मनी, डेनमार्क, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, फ्रांस, आस्ट्रिलिया और ब्रिटेन इस सम्‍मेलन के भागीदार देश थे.
  • सम्मेलन के दौरान विभिन्न कंपनियों ने राज्य में छह लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव किये.
  • समापन सत्र में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि कंपनियों ने तमिलनाडु में कुल 6,64,180 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

उत्‍तराखण्‍ड में भारत की पहली जाइरोकॉप्‍टर सेवा शुरू

उत्तराखंड पर्यटन ने पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारत का पहला जायरोकॉप्टर सेवा शुरू किया है. 16 दिसम्बर को सफल परीक्षण के बाद इसे लॉन्च किया गया.

मुख्य बिन्दु

  • इसकी मदद से पर्यटकों को उत्तराखंड की खूबसूरती देखने के साथ-साथ हिमालय एयर सफारी का आनंद लेने का मौका मिलेगा.
  • राज्य सरकार द्वारा इस यात्रा के लिए जर्मनी से जायरोकॉप्टर खरीद कर बुलवाएं गए हैं. वहीं योजना की शुरुआत नागरिक उड्डयन विभाग और जिला अधिकारियों के सहयोग से शुरू की गई है.
  • आने वाले समय में योजना में विस्तार करते हुए विशेष हवाई पट्टियां विकसित करने की योजना बनाई जा रही है.

वित्तीय प्रौद्योगिकीय कार्यक्रम ‘इंफिनिटिव फोरम’ का आयोजन

वित्तीय प्रौद्योगिकीय कार्यक्रम ‘इंफिनिटिव फोरम’ के दूसरे संस्करण (Infinity Forum 2.0) का आयोजन गुजरात के गिफ्ट सिटी में 9 दिसम्बर को किया गया था. आयोजन का विषय था- गिफ्ट- अंतरराष्ट्रीय केंद्र -नए युग के वैश्विक वित्तीय सेवा के केंद्र. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के दूसरे संस्करण को संबोधित किया.

मुख्य बिन्दु

  • यह कार्यक्रम एकसाथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में आयोजित किया गया था. अर्थात् गिफ्टसिटी में  न केवल आमंत्रित अतिथि ही शामिल हुए बल्कि वर्चुअल तरीके से दुनिया भर से लोगों की भागीदारी की.
  • इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय़ वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण और गुजरात अंतर्राष्ट्रीय वित्त टेकसिटी अर्थात् गिफ्टसिटी ने मिलकर किया था.
  • इंफिनिटिव फोरम वित्तीय मामलों का एक वैश्विक चिंतन मंच है जिसमें मौजूदा समस्याओं और उनके समाधान के लिए नई तकनीकों के उपयोग पर विचार-विमर्श किया जाता है.

देहरादून में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया

उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Uttarakhand Global Investors Summit) 2023 का आयोजन 8 से 9 दिसम्बर तक देहरादून में किया गया था. सम्मेलन का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह सम्मेलन देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था- शांति से समृद्धि.

  • सम्मेलन में विश्व भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेशकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने 27 से अधिक नई नीतियां बनाई है और कुछ नीतियों में संशोधन भी किया गया है.
  • इस महत्वाकांक्षी सम्मेलन से पहले राज्य सरकार ने विभिन्न निवेशकों और औद्योगिक समूहों के साथ करीब तीन लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन कर लिए थे.
  • निवेशक सम्मेलन से पहले राज्य में जिलास्‍तरीय मिनी निवेशक सम्मेलन आयोजित किए गए थे, जिनमें निवेशकों ने खासी रूचि दिखाई थी.
  • गृहमंत्री अमित शाह 9 दिसम्बर को इस सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए थे.

बैक टू विलेज कार्यक्रम की सफलता के लिए एक समिति का गठन

जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने ‘बैक टू विलेज’ यानी चलो गांव की ओर कार्यक्रम के पांचवें चरण की सफलता के लिए एक समिति का गठन किया है. इसमें वित्त, ग्रामीण और पंचायती-राज, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य विभागों के उच्‍चाधिकारी शामिल हैं.

मुख्य बिन्दु

  • चलो गांव की ओर कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकारी अधिकारियों के साझा प्रयास से विकास के लाभ ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाना है.
  • कार्यक्रम दौरान सरकारी कर्मी प्रत्‍येक पंचायत में एक निश्‍चित समय तक रूककर लोगों से उनके विचार लेते हैं ताकि गांव की जरूरत के अनुरूप सेवा उपलब्ध कराई जा सके.

असम के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिसीमन अधिसूचना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिसीमन अधिसूचना को स्वीकृति दी है. निर्वाचन आयोग ने असम में विधानसभा और लोकसभा सीटों के परिसीमन के बारे में अंतिम रिपोर्ट 11 अगस्‍त को प्रकाशित की थी.

  • निर्वाचन आयोग ने राज्‍य में विधानसभा की 126 सीटों और लोकसभा की 14 सीटों की कुल संख्‍या को यथावत रखा है.
  • विधानसभा की 19 और लोकसभा की दो सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए तथा विधानसभा की 9 और लोकसभा की 1 सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है.

विश्व की सर्वाधिक तेज बाइक रेस ‘मोटो जीपी’ 2023 का आयोजन उत्तर प्रदेश में होगा

‘मोटो जीपी’ 2023 का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में होगा. यह विश्व की सर्वाधिक तेज बाइक रेस प्रतियोगिता है जिसका आयोजन भारत में पहली बार किया जा रहा है.

मोटो जीपी 2023: मुख्य बिन्दु

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जून को ‘मोटो जीपी 2023’ का पहला टिकट जारी किया.
  • मोटोजीपी दुनिया की सबसे पुरानी सबसे तेज और सबसे बड़ी बाइक प्रतियोगिता है. इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में मौजूद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जाएगा.
  • यह दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट है. यह पहली बार होगा कि मोटो जीपी रेस का आयोजन यूरोप से बाहर हो रहा है और यह उत्तर प्रदेश में होगा.
  • मोटोजीपी के सदस्य देशों में से 12 देश जी-20 समूह में भी शामिल हैं. भारत इस समय जी-20 समूह की मेजबानी कर रहा है.

महिलाओँ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना

मध्यप्रदेश में महिलाओँ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 जून को ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में इस योजना की शुरुआत करते हुए प्रथम माह की राशि लगभग सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में जमा कराए.

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, उनके स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार लाना  और परिवार के फैसलों में उनकी भूमिका बढ़ाना है.