9 नवम्बर 2023: उत्तराखंड का 23वां स्‍थापना दिवस

प्रत्येक वर्ष 9 नवम्बर को उत्तराखंड अपना स्थापना दिवस (Uttarakhand Sthapna Diwas) मनाता है. वर्ष 2000 में इसी दिन उत्तराखंड अस्तित्‍व में आया था. इसके पहले यह उत्‍तर प्रदेश का हिस्सा था. 9 नवम्बर 2023 को उत्तराखण्ड ने अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया.

राज्य स्थापना दिवस मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. मुख्य आयोजन देहरादून में पुलिस लाइन्स में था जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल हुई थीं.

उत्तराखंड: मुख्य बिंदु

  • कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तराखण्ड को 27वें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया था.
  • वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से पुकारा जाता था, लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखण्ड कर दिया गया.
  • उत्तराखंड की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं. पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं.
  • उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कई प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ ही यह राज्य हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली देश की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना का उद्गम स्थल है.

19 अगस्त: विश्व मानवतावादी दिवस से संबंधित जानकारी

प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को ‘विश्व मानवतावादी दिवस’ (World Humanitarian Day- WHD) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उन मानवीय कर्मियों को उचित सम्मान देना है, जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया है.

इस वर्ष यानी 2022 में WHD का मुख्य विषय (थीम) ‘मानवीय कार्यों के महत्व, प्रभावशीलता और सकारात्मक प्रभाव को दिखाने के लिए’ (to show the importance, effectiveness, and positive impact of humanitarian work) है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2008 में यह दिवस मनाए जाने की शुरूआत की थी. यह दिवस 19 अगस्त को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन वर्ष 2003 को बगदाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर बमबारी हुई थी. इस बमबारी में इराक में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष दूत सर्जियो विएरा डी मेल्लो समेत 22 अन्य मानवतावादी कर्मी मारे गए थे.

24 जनवरी: अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को ‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ (International Day of Education) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शांति और विकास में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करना है. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2020 का विषय ‘Learning for people, planet, prosperity and peace’ है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जनवरी को ‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ मनाने के लिए एक प्रस्ताव 3 दिसंबर 2018 को पारित किया था. 24 जनवरी 2019 को पहला अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया था. इस प्रकार इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का दूसरा संस्करण है.

भारत में 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है…»

10 दिसंबर: विश्व मानवाधिकार दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति कार्रवाई के लिए जागरूक करना है.

इस वर्ष यानी 2019 के विश्व मानवाधिकार दिवस का विषय (थीम) ‘मानवाधिकारों के पक्ष में खड़े युवा’ (Youth stand up for human rights) है.

संयुक्त राष्ट्र ने 1948 में इस दिन को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था जिसका मकसद दुनिया भर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है. मानवाधिकार दिवस की आधिकारिक स्थापना 4 दिसम्बर, 1950 को की गयी थी. इस वर्ष मानव अधिकारों को अपनाए जाने की 71वीं वर्षगांठ हैं.

1993 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन
भारत में 28 सितंबर 1993 को मानवाधिकार कानून बनाया गया. इसके बाद भारत सरकार ने 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया था.

क्या है मानवाधिकार?
मानवाधिकार वे मूलभूत नैसर्गिक अधिकार हैं जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित या प्रताड़ित नहीं किया जा सकता. इसके अनुसार सभी को स्वतंत्रता और समानता का अधिकार जन्मजात ही प्राप्त है और उसे छीनना या बाधा पहुंचाना मानवाधिकारों का हनन होता है.

जापान के ओसाका में 14वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन आयोजित किया गया

21 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 23 भारतीय संस्‍थानों को श्रेष्‍ठ वैश्विक विश्‍वविद्यालय का दर्जा मिला

फ्रेंच ओपन टेनिस 2019 का समापन: विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची

चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा

नई शिक्षा नीति पर गठित कस्तूरीरंगन कमेटी ने अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपी

फिल्म Parasite को 72वें कान फिल्‍मोत्‍सव 2019 में ‘पाल्म-डे ओर’ पुरस्कार दिया गया