विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड में समझौता

भारत और न्यूजीलैंड ने नागर विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें नए मार्गों का निर्धारण, कोड साझा करने की सेवा, यातायात अधिकार और क्षमता पात्रता शामिल होगी.

समझौते के अनुसार न्यूजीलैंड की नामित विमान कंपनी भारत में छह स्थानों – नई दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद से किसी भी तरह के विमानों के साथ कितनी भी सेवाएं संचालित कर सकती है.

इसी तरह भारत की नामित विमानन कंपनी आकलैंड, वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च से किसी भी प्रकार के विमान के माध्यम से कितनी भी सेवाएं संचालित कर सकती है.

प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा: ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 25 अगस्त को ग्रीस की आधिकारिक यात्रा पर थे. वे दक्षिण अफ्रीका के जोहान्‍सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद ग्रीस के एथेंस पहुंचे थे.

ग्रीस यात्रा के मुख्य बिन्दु

  • श्री मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर वहाँ गए थे. 40 साल के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. आखिरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं.
  • प्रधानमंत्री को ग्रीस का सर्वोच्च सम्मान: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीस का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू ने दिया.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और ग्रीस 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने पर सहमत हुए.
  • श्री मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, कृषि, शिक्षा तथा कौशल विकास सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग बढाने का फैसला किया गया.
  • दोनों पक्षों में आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग के बारे में चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के स्तर पर बातचीत का एक संस्‍थागत प्‍लेटफॉर्म बनाए जाने पर सहमति हुई.
  • प्रधानमंत्री ने यात्रा के दौरान ग्रीस के प्रधानमंत्री की पत्‍नी को मेघालय की शॉल उपहार स्‍वरूप दी है. मेघालय की शॉल का समृद्ध इतिहास है. ये मूल रूप से खासी और जयंतिया राजशाही परिवारों के लिए बुनी जाती थी.

भारत-ग्रीस संबंध

  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि ग्रीस भारत के साथ अपने संबंधों का एक नया अध्याय खोलेगा.
  • ग्रीस ने कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत का साथ दिया है. इनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन भी शामिल है.
  • भारत और ग्रीस के रिश्ते प्राचीनकाल से रहे हैं. लेकिन भारत के आजाद होने के बाद 1950 में ग्रीस से उसके राजनयिक रिश्ते कायम हुए.
  • ग्रीस ने भारत में 1950 में दिल्ली में अपना दूतावास खोला था वहीं भारत ने 1980 में अपना दूतावास खोला. ग्रीस ने 1985 में परमाणु निरस्त्रीकरण पर छह देशों की दिल्ली घोषणा में भागीदारी की थी.

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्‍रास रिनपोछे की कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई

मंगोलिया में भारत के पूर्व राजदूत और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्‍रास बकुला रिनपोछे की दो कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई हैं.

मुख्य बिन्दु

  • मॉस्को के बौद्ध मंदिर में बैठी हुई मुद्रा में उनकी 6 फीट की प्रतिमा लगाई गई है. शहर के एक पार्क में खड़ी मुद्रा में उनकी 9 फीट की एक और प्रतिमा भी लगाई गई है.
  • ग्यालस्‍रास बकुला रिनपोछे लद्दाख के जाने-माने नेता थे, जो एक दशक तक मंगोलिया में भारत के राजदूत रहे. वे दो बार लोकसभा सदस्य बने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में मंत्री भी रहे.
  • तत्कालीन सोवियत संघ और मंगोलिया में बौद्ध धर्म को पुनर्जीवित करने के उनके प्रयासों के कारण मंगोलिया और रूस के लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं.

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ की भारत यात्रा

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ 20-21 जुलाई को भारत की यात्रा पर थे. भारत और श्रीलंका के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत पहुंचे थे. राष्‍ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद श्री विक्रमसिंघ की यह पहली भारत यात्रा थी.

मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ ने नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय बैठक की.
  • बैठक में दोनों देशों ने आर्थिक सहयोग से जुडे महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में पांच महत्वपूर्ण समझौते किये. दोनों देशों के बीच पर्यटन क्षेत्र में सहयोग पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई.
  • इन समझौते में नवीकरणीय ऊर्जा पर एक समझौता और श्रीलंका के त्रिंकोमाली में आर्थिक विकास परियोजनाओं पर सहयोग शामिल है.
  • श्रीलंका में यू.पी.आई. के जरिये लेन-देन के लिए एन.आई.पी.एल. और श्रीलंका पे के बीच समझौता हुआ. इससे दोनों देशों के बीच भुगतान प्रणाली आसान होगी.
  • संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के लिए 75 करोड रुपयों की विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की गयी.
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच मौजूद दोस्‍ती को मजबूत करेगी और साथ ही सभी क्षेत्रों में सहयोग को और बढावा देने में लाभकारी होगी.
  • भारत ने 2022 के श्रीलंका के आर्थिक संकट के दौरान आवश्यक वस्‍तुओं के लिए मानवीय सहायता के रूप में चार अरब डॉलर प्रदान किया था. श्री
  • लंका भारत की नेबरहुड फर्स्‍ट नीति और विजन सागर यानी क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास में एक महत्‍वपूर्ण भागीदार है.

भारत और मंगोलिया के बीच ‘Nomadic Elephant – 2023’ सैन्य अभ्यास

भारत और मंगोलिया के बीच 17-31 जुलाई तक ‘Nomadic Elephant – 2023’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है. यह इस सैन्य अभ्यास का 15वां संस्करण है, जिसे मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित किया गया है.

‘Nomadic Elephant’ भारत और मंगोलिया के बीच एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है. इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना है.

भारतीय सेना की जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट इस युद्ध अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग ले रही है.

विदेश मंत्री इंडोनेशिया और थाईलैन्‍ड की यात्रा संपन्न की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर 12 से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा पर थे.

मुख्य बिन्दु

  • इस यात्रा के पहले चरण में वे इंडोनेशिया के जकार्ता में 14 जुलाई को आसियान भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच में विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था. इससे पहले उन्‍होंने आसियान महासचिव के साथ बैठक की थी.
  • थाईलैन्‍ड डॉ. जयशंकर ने वहाँ के उप-प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री दोन प्रमुदविनई से भी वार्ता बैठक की. वह म्‍यांमार के विदेशमंत्री यू-थान-स्‍बे से भी मिले. बैठक में उन्होंने भारत-म्‍यांमार-थाईलैण्‍ड त्रि-स्‍तरीय राजमार्ग के निर्माण को प्राथमिकता दी.
  • विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बैंकाक में लाओस के विदेश मंत्री सालेमक्‍से कोमासित के साथ 12वीं मेकांग-गंगा सहयोग बैठक में भाग लिया.
  • भारत और मेकांग गंगा सहयोग के भागीदार देशों ने आर्थिक सहयोग के लिए एक कारोबार परिषद बनाने का निर्णय लिया.
  • दोनों नेताओं ने इसके दायरे को कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा जल संसाधन प्रबंधन तक बढाने का फैसला किया.

मेकांग गंगा सहयोग (MGC)

यह गंगा और मेकांग नदी घाटियों को साझा करने वाले छह आसियान देशों के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई एक परियोजना है.

MGC को वर्ष 2000 में लाओस की राजधानी वियनतियाने में पेश किया गया था. कंबोडिया, भारत, लाओस, म्यानमार और थाईलैंड, वियतनाम इसके सदस्य देश हैं.

प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा, फ्रांस के सबसे बडे नागरिक सम्‍मान से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 13 से 15 जुलाई तक दो देशों फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री अपने दौरे के पहले चरण में फ़्रांस पहुंचे थे. इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें निमंत्रण पर वहाँ गए थे.

मुख्य बिन्दु

  • फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राष्ट्रपति मैक्रों और प्रथम महिला ब्रिजेट मैक्रॉन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिसाबेथ बोर्न और फ्रांस की संसद के अध्‍यक्ष गेरार्ड लार्चर के साथ बैठकें की.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमेनुअल मैक्रॉ के साथ प्रतिनिधि स्‍तर की वार्ता की. वार्ता में उन्होंने आपसी हित के कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस ‘बैस्टिल डे’ परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस समारोह में भारतीय वायु सेना के विमान सहित भारत की तीनों सेनाओं की टुकडी ने भाग लिया.
  • फ्रांस के राष्‍ट्रीय दिवस या बैस्टिल डे का फ्रांसीसी चेतना में विशेष महत्‍व है. फ्रांस की क्रांति के दौरान 1789 में बैस्टिल जेल पर लोगों ने धावा बोल दिया था.
  • राष्‍ट्रपति मेक्रॉ ने श्री मोदी को फ्रांस के सबसे बडे नागरिक और सैनिक सम्‍मान ‘द ग्रान्‍ड क्रॉस ऑफ द लिजिन ऑफ ऑनर’ से सम्‍मानित किया.
  • फ्रांस में भारत के यूपीआई के उपयोग को लेकर भी समझौता हुआ. इसकी शुरूआत आइफिल टॉवर से की जाएगी. यानि अब भारतीय टूरिस्‍ट मोबाइल ऐप के जरिए रुपए में भुगतान कर पाएगा.

अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत की यात्रा संपन्न की

अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन 4-5 जून तक भारत की यात्रा पर थे.वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की जून में होने वाली अमरीका यात्रा से पहले द्विपक्षीय सामरिक सम्‍पर्क बढ़ाने के मुख्य उद्देश्य से यह यात्रा की थी.

मुख्य बिन्दु

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और श्री ऑस्टिन के बीच 5 जून को बैठक हुई थी.इस बैठक में रक्षा सहयोग से जुड़़ी विभिन्न नई परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया.बैठक में युद्ध और निगरानी प्रणाली के क्षेत्रों में आपसी सहयोग की रूपरेखा तय की गई है.
  • दोनों नेताओं की बातचीत में टेक्नॉलजी ट्रांसफर के जरिए भारत में ही GE-414 फाइटर जेट इंजन का निर्माण, भारतीय सेना के लिए अमेरिका से हाइटेक ड्रोन की खरीद, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हालात सहित कई मुद्दों पर चर्च हुई.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून 2023 में होने वाली चार दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान भारत में GE-414 इंजन बनाने की डील की घोषणा की जा सकती है.
  • यह इंजन हल्के लड़ाकू विमान (LCA) Mk-2 समेत भारत के अन्य स्वदेशी लड़ाकू विमानों को ताकतवर बनाएगा.
  • इनमें एडवांस्ड मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (AMCA) और ट्विन इंजन डेक बेस्ड फाइटर (TEDBF) भी शामिल हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की भारत यात्रा

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. पिछले वर्ष दिसम्बर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री दहल की यह पहली विदेश यात्रा थी. उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया था.

मुख्य बिन्दु

  • नेपाल के प्रधानमंत्री की यात्रा भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति के अंतर्गत दोनों देशों के बीच नियमित तौर पर हुए आदान-प्रदान की परंपरा के तहत हो रही है.
  • इस यात्रा के दौरान श्री प्रचंड ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों पर बातचीत की थी. इस बातचीत के बाद कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए.
  • भारत और नेपाल के बीच व्यापार और वाणिज्य, सीमापार पेट्रोलियम पाइपलाइन बिछाने, एकीकृत चेकपोस्ट विकसित करने, पनबिजली परियोजनाओं और भुगतान प्रणाली के क्षेत्र में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
  • दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, अवसंरचना, शिक्षा और सम्पर्क को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
  • इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्म और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड से मुलाकात की. श्री प्रचंड ने उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन किए और इंदौर में स्वक्षता प्रबंधन कार्यों को भी देखा.

भारत और वियतनाम के बीच तीसरी समुद्री सुरक्षा वार्ता

भारत और वियतनाम के बीच तीसरी समुद्री सुरक्षा वार्ता 31 मई को नई दिल्‍ली में हुई. दोनों देशों के वरिष्‍ठ अधिकारियों और समुद्री सेवाओं से संबंधित प्रति‍निधियों ने बात-चीत में हिस्‍सा लिया.

दोनों पक्षों ने समावेशी विकास के लिए अनुकूल समुद्री वातावरण सुरक्षित बनाने के उपायों पर विचार किया. उन्‍होंने समुद्री सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं और व्‍यापक समुद्री सुरक्षा के लिए अंतरराष्‍ट्रीय तथा क्षेत्रीय तंत्र को मजबूत करने के आयामों की समीक्षा की.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हरित हाइड्रोजन कार्यबल से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 23 मई को प्रवासन, गतिशीलता भागीदारी और हरित हाइड्रोजन कार्यबल से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे.

मुख्य बिन्दु

  • ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज के बीच सिडनी में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद इन सहमति-पत्रों का आदान-प्रदान हुआ.
  • दोनों नेताओ के बीच सामरिक सहयोग मजबूत करने पर सकारात्‍मक बातचीत की. श्री मोदी ने कहा कि बातचीत में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच व्‍यापक नीतिगत भागीदारी को नई उंचाइयों पर ले जाने पर विचार-विमर्श हुआ.

इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा

इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. इस यात्रा के क्रम में 9 मई को उन्होंने विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रहमण्यम जयशंकर के साथ नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता बैठक की थी. बैठक में भारत-इस्राइल संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई.

  • बैठक में दोनों देशों ने आई 2 यू 2 संगठन में प्रगति और बहुपक्षीय मंचों में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया. इसके अलावा यूक्रेन,  हिंद-प्रशांत और संबंधित क्षेत्रों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया गया.
  • विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत-इजरायल के बीच कृषि, जल, रक्षा और सुरक्षा पर विशेष साझेदारी है जो द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ा रही है.
  • इस्राइली विदेश मंत्री भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित भारत-इजरायल बिजनेस फोरम में शामिल हुए.
  • इस वर्ष के अंत में इजरायल के प्रधान मंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा की तैयारी के सिलसिले में इजरायली विदेश मंत्री की भारत यात्रा हो रही है.
  • इससे पहले अप्रैल में व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ इजरायल के वित्त मंत्री नीर बरकत भारत की यात्रा पर आए थे.