दिल्ली में प्रशांत देशों का सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नमस्ते पैसिफिक’ आयोजित हुआ

प्रशांत देशों का सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नमस्ते पैसिफिक’ का आयोजन 31 अगस्त को नई दिल्ली में किया गया. इस आयोजन में न्यूजीलैंड उच्चायोग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और फ़िजी के उच्च आयोगों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम प्रशांत देशों की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है.


45वीं विश्‍व कौशल कज़ान प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने चार पदक जीते

भारतीय टीम ने 27 अगस्त को रूस में 45वीं विश्‍व कौशल कज़ान प्रतियोगिता में एक स्‍वर्ण, एक रजत और दो कांस्‍य पदक जीतकर इतिहास रचा. एस असावत नारायण ने जल प्रौद्योगिकी में स्वर्ण पदक, प्रणव नटलापति ने वेब प्रौद्योगिकियों में रजत पदक, संजय प्रमाणिक और श्वेता रतनपुरा ने आभूषण और ग्राफिक डिज़ाइन तकनीक में एक-एक कांस्य पदक जीता. वर्ष 2007 में पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद से भारतीय टीम का यह सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.


भारतीय अमेरिकी किशोर नवनीत मुरली ने ‘साउथ एशियन स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता जीती

भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर नवनीत मुरली ने 2019 के ‘साउथ एशियन स्पेलिंग बी’ (SASB) प्रतियोगिता जीत ली है. इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप कैलिफॉर्निया के वायुन कृष्णा, टैक्सास के हेपजिबाह सुजॉय और ऑस्टिन के प्रनव नंदकुमार रहे. न्यूजर्सी के रहने वाले मुरली ने फ्लाइप (flipe) की सही स्पेलिंग बताकर इस टाइटल और पुरस्कार राशि को जीता है. उन्हें 3000 डॉलर का पुरस्कार दिया जायेगा.

SASB प्रतियोगिता अमेरिका में आयोजित होने वाला वार्षिक कार्यक्रम है जो दक्षिण एशियाई मूल के बच्चों के लिए है. इस प्रतियोगिता में 14 साल तक के वे बच्चे हिस्सा ले सकते हैं, जिनके माता-पिता या दादा-दादी में से कोई एक दक्षिण एशियाई वंश का हो. यानी उनके पूर्वज अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के होने चाहिए.


नेपाल में खोजी गई नई काजिन सारा झील दुनिया की सबसे ऊंची झील होगी

नेपाल के मनांग जिले में खोजी गई नई काजिन सारा झील दुनिया की सबसे ऊंची झील होगी. वर्तमान में यह खिताब तिलिचो झील (मानंग में भी) के पास है. यह झील 5,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस झील को स्थानीय लोग सिंगार कहते हैं. इसका निर्माण हिमालय की पिघली बर्फ से हुआ है. इसकी खोज हाल ही में पर्वतारोहियों की एक टीम ने की थी. हालांकि अभी इसे आधिकारिक तौर पर सत्यापित किया जाना बाकी है.


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी डिस्‍कवरी टीवी चैनल की श्रृंखला ‘मैन वर्सेज वाइल्‍ड’ में हिस्सा लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 12 अगस्त को डिस्‍कवरी टीवी चैनल की श्रृंखला ‘मैन वर्सेज वाइल्‍ड’ में दिखें. इस कार्यक्रम का संचालन साहसि‍क नायक बेयर ग्रिल्‍स ने किया है. यह कार्यक्रम जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान में बनाया गया है. इसका उद्देश्य पर्यावरण परिवर्तनों और वन्‍य जीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस कार्यक्रम को डिस्‍कवरी नेटवर्क के चैनलों पर 180 से अधिक देशों में एक साथ देखा गया.

बेयर ग्रिल्‍स: एक परिचय
45 वर्षीय बेयर ग्रिल्‍स का पूरा नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स (बेयर) है. वह ब्रिटेन के नागरिक हैं. बेयर के पिता रॉयल मरीन कमांडो थे. उन्होंने ही बेयर को अच्छा क्लाइंबर बनाया. फिर बाद में बेयर स्काउट और फिर 1994 में यूके स्पेशल फोर्स में शामिल हुए. बेयर ने 1998 में 23 साल के आयु में माउंट एवरेस्ट को फतह कर उस समय यह कारनामा करने वाले सबसे युवा बने थे. स्पेशल फोर्स में रहने के दौरान बेयर ने नेवी के साथ काम किया. उस दौरान महासागरों में उनका सामना जिस भी चीज से हुआ, सबमें टीम को बेयर ने आगे की राह दिखाई.


विदिशा बालियान ने ‘मिस डेफ वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीता

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली विदिशा बालियान ने ‘मिस डेफ वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीता है. विदिशा बाधिर हैं और वह यह खिताब जीतने वाली पहली भीरतीय हैं. इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दक्षिण अफ्रीका की एक महिला ने हासिल की. यह प्रतियोगिता दक्षिण अफ्रीका के बोमबेला में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से बधिर उम्मीदवार भाग लेते हैं.


देशभर के दस ऐतिहासिक स्‍मारकों के रात 9 बजे तक खुला रखने का फैसला

भारतीय पुरातत्‍व विभाग ने देशभर के दस ऐतिहासिक स्‍मारकों के रात 9 बजे तक खुला रखने का फैसला किया है. इससे पहले, ये समारक सुबह 9 बजे से शाम 5:30 तक ही खुलते थे.

इन स्मॉरकों में दिल्ली में सफदरजंग और हुमायूं मकबरा, कर्नाटक में गोल गुम्बद स्मारक समूह, ओडिसा में राजारानी मंदिर परिसर, मध्यप्रदेश में दुल्हादेव मंदिर, हरियाणा में शेखचिल्ली का मकबरा, महाराष्ट्र के मरकंडा मंदिर समूह, गुजरात में रानी की वाव और उत्तर प्रदेश में मान महल वेधशाला शामिल हैं. इस निर्णय से इन स्‍मारकों पर और अधिक संख्‍या में पर्यटक आ सकेंगे और अतुल्‍य भारत के विभिन्‍न पहलुओं को समझ सकेंगे.


भूमि पुनर्स्थापन और बोन चुनौती पर क्षमता बढ़ाने के लिए परियोजना की शुरुआत

ताइवान समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला पहला एशियाई देश बना

संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन ISIS की खुरासान पर प्रतिबंध लगाया

भारत को GFDRR पर वैश्विक केंद्र के सलाहकारी समूह का सह-अध्यक्ष चुना गया