भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर दोमाराजू गुकेश ने 22 अप्रैल को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (FIDE CANDIDATES Tournament) 2024 जीतकर इतिहास रचा.

मुख्य बिन्दु

  • डी गुकेश ने टोरंटो में अंतिम राउंड में अमेरिके के हिकारू नाकामुरा के साथ ड्रॉ खेला. उन्होंने टूर्नामेंट में 14 में से 9 अंक अर्जित किए.
  • उन्होंने 17 साल की उम्र में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर सबसे कम उम्र में यह टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
  • गुकेश पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर हैं. आनंद ने साल 2014 में इस टूर्नामेंट को जीता था.
  • कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का आयोजन वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए होता है. गुकेश को अब इस साल के आखिर में चीन के डिंग लिरिन के विरुद्ध खेलने का अवसर मिलेगा.
  • उन्होंने रूस के गैरी कास्पोरोव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने 1984 में 22 साल की उम्र में कैंडिडेट्स जीता था.

6ठा हॉकी इंडिया पुरस्कार 2023: सलीमा और हार्दिक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया

हॉकी इंडिया ने 31 मार्च 2024 को छठे हॉकी इंडिया पुरस्कार (6th Hockey India Awards) 2023 की घोषणा की थी. पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस समारोह में पिछले कैलेंडर वर्ष (2023) के उत्कृष्ट भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

इस समारोह में सलीमा टेटे और हार्दिक सिंह को क्रमशः वर्ष की महिला और पुरुष खिलाड़ी चुना गया. इसके लिए उन्हें बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार दिया गया. साथ ही 25-25 लाख रुपये भी दिए गए.

6ठा हॉकी इंडिया पुरस्कार 2023: मुख्य बिन्दु

  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी: भारतीय पुरुष टीम के उप-कप्तान हार्दिक सिंह को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाएं के लिए बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार दिया गया. वह टोक्यो 2023 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम और एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी: ओलंपियन सलीमा टेटे को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुने जाएं के लिए बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार दिया गया. पिछले वर्ष हांग्जो एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम में उनकी भूमिका के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: म्यूनिख 1972 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अशोक कुमार को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. अशोक कुमार, मेजर ध्यानचंद के बेटे हैं.
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: पीआर श्रीजेश को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • डिफेंडर ऑफ द ईयर: हरमनप्रीत सिंह ने डिफेंडर ऑफ द ईयर के लिए हॉकी इंडिया परगट सिंह पुरस्कार जीता.
  • मिडफील्डर ऑफ द ईयर: हार्दिक सिंह ने मिडफील्डर ऑफ द ईयर के लिए हॉकी इंडिया अजीत पाल सिंह पुरस्कार भी जीता.
  • फॉरवर्ड ऑफ द ईयर: अभिषेक को फॉरवर्ड ऑफ द ईयर के लिए हॉकी इंडिया धनराज पिल्ले पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

हॉकी इंडिया: एक दृष्टि

हॉकी इंडिया भारत में हॉकी संचालन हेतु अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है. इसकी स्थापना मई 2009 में भारतीय हॉकी महासंघ (IHF) और भारतीय महिला हॉकी महासंघ (IWHF) के विलय के बाद हुई थी. हॉकी इंडिया ने 2014 में वार्षिक हॉकी इंडिया पुरस्कार शुरू किया था.

मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024, बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब जीता

मियामी ओपन (Miami Open) टेनिस टूर्नामेंट 2024 मायामी, अमेरिका में 17-31 मार्च तक खेला गया था. यह एक वार्षिक पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में मियामी गार्डन, फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है.

मियामी ओपन 2024: मुख्य विजेता
  • मियामी ओपन टूर्नामेंट 2024 के पुरुष सिंगल्स का खिताब इटली के यानिक सिन्‍नर ने जीता. दूसरी वरीयता प्राप्त सिन्‍नर ने फाइनल में बुल्गारियाई खिलाड़ी ग्रि‍गोर दिमित्रोव को हराया.
  • महिला सिगल्‍स का खिताब गैर वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी डेनिएल कोलिन्स ने जीता. उन्होंने फाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी ऐलेना आंद्रेयेवना को हराया.
  • पुरुष डबल्‍स खिताब भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जीता. उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई खिलाड़ी इवान डोडिग और अमेरिकी खिलाड़ी ऑस्टिन क्राजिसेक को हराया.

तीरंदाजी एशिया कप 2024 का बगदाद में समापन

तीरंदाजी एशिया कप (Archery Asia Cup) 2024 26 फ़रवरी को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता इराक के बगदाद में 20 फ़रवरी से खेला जा रहा था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में भारत ने 9 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित 14 पदक जीते थे. भारत सभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान के साथ-साथ पुरुष और महिला दोनों कंपाउंड स्पर्धाओं में भी पहले स्थान पर रहा था.
  • तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी ने एशिया कप 2024 तीरंदाजी स्टेज -1 विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में महिला व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज बोम्मदेवरा ने ओलंपियन तरूणदीप राय को 7-3 से हराकर पुरुष रिकर्व तीरंदाजी का खिताब जीता.
  • परनीत कौर ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए ईरान की फतेमेह हेम्मती को हराया, जबकि पुरुषों के खिताब के लिए प्रथमेश जावकर ने टीम के साथी कुशल दलाल को हराया.
  • सिमरनजीत कौर, दीपिका कुमारी और भजन कौर की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने फाइनल में करीबी मुकाबले में शूटआउट के जरिए उज्बेकिस्तान को 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरूणदीप राय की तिकड़ी ने पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में बांग्लादेश को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज और सिमरनजीत ने भी मिश्रित टीम रिकर्व में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और फाइनल में दीया सिद्दीकी और मोहम्मद सगोर इस्लाम की बांग्लादेशी टीम को मात दी.
  • अदिति स्वामी ने व्यक्तिगत महिला कंपाउंड स्पर्धा में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में टीम की साथी प्रिया गुर्जर को हराकर कांस्य पदक जीता.

एशिया कप 2024 तीरंदाजी: भारतीय पदक विजेता

  1. प्रथमेश जावकर, प्रियांश और कुशल दलाल – स्वर्ण पदक (पुरुष कंपाउंड टीम)
  2. प्रथमेश जावकर – स्वर्ण पदक (पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत)
  3. कुशल दलाल – रजत पदक (पुरुष कंपाउंड टीम)
  4. अदिति स्वामी, प्रिया गुर्जर और परनीत कौर – रजत पदक (महिला कंपाउंड टीम)
  5. परनीत कौर – स्वर्ण पदक (महिला कंपाउंड व्यक्तिगत)
  6. अदिति स्वामी – कांस्य पदक (महिला कंपाउंड व्यक्तिगत)
  7. प्रथमेश जावकर और अदिति स्वामी – स्वर्ण पदक (कंपाउंड  मिश्रित टीम)
  8. धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरूणदीप राय – स्वर्ण पदक (पुरुष रिकर्व टीम)
  9. धीरज बोम्मदेवरा – स्वर्ण पदक (पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत)
  10. तरूणदीप राय – रजत पदक (पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत)
  11. सिमरनजीत कौर, दीपिका कुमारी और भजन कौर – स्वर्ण पदक (महिला रिकर्व टीम)
  12. दीपिका कुमारी – स्वर्ण पदक (महिला रिकर्व व्यक्तिगत)
  13. सिमरनजीत कौर – रजत पदक (महिला रिकर्व व्यक्तिगत)
  14. सिमरनजीत कौर और धीरज बोम्मदेवरा – स्वर्ण पदक (रिकर्व मिश्रित टीम)

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports Awards) 2023 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इन पुरस्कारों की घोषणा 21 दिसम्बर 2023 को की थी.

बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्कार दिया गया. इस वर्ष क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पैरा एशियाई खेलों की चैम्पियन तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया. 8 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 3 खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किए गए. पढ़ें पूरा आलेख…»

अनहत सिंह ने स्‍कॉटिश जूनियर ओपन स्‍कवॉश-2023 का खिताब जीत

भारतीय खिलाडी अनहत सिंह ने 31 दिसम्बर को स्‍कॉटिश जूनियर ओपन स्‍कवॉश (Scottish Junior Open) 2023 के गर्ल्‍स अंडर-19 स्‍पर्धा का खिताब जीत लिया. यह प्रतियोगिता एडिनबर्ग में आयोजित किया गया था. अनहत ने फाइनल में रॉबिन मैकअल्‍पाइन को 11-6, 11-1 और 11-5 से पराजित किया.

दिल्ली की अनहत ने अंडर-19 और सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में डबल रिकॉर्ड बनाया और आरंभिक मिक्‍ड डबल्‍स चैंपियनशिप और एशियन गेम्‍स दोनों में अभय सिंह के साथ मिक्‍स डबल्‍स का कांस्‍य पदक जीता.

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किया

भारतीय खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2203 को नवनियुक्त भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) को निलंबित कर दिया. संजय सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय कुश्ती संघ के संविधान का उल्लंघन पाए जाने के बाद इसे निलंबित किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • संजय सिंह के नेतृत्व वाले प्रशासनिक निकाय ने बिना पूर्व सूचना दिए अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल की घोषणा की और इसका आयोजन 28-30 दिसंबर तक नंदिनी नगर, गोंडा, उत्तर प्रदेश में निर्धारित किया गया था.
  • WFI के संविधान की प्रस्तावना के खंड 3 (E) के अनुसार, WFI का उद्देश्य, कार्यकारी समिति (EC) द्वारा चयनित स्थानों पर UWW (United World Wrestling) नियमों के अनुसार सीनियर, जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने की व्यवस्था करना है.
  • इस तरह के निर्णय कार्यकारी समिति (EC) द्वारा लिए जाते हैं, जिसके समक्ष एजेंडा को विचार के लिए रखा जाना आवश्यक होता है.
  • WFI संविधान के अनुच्छेद XI के अनुसार, (EC) बैठक के लिए न्यूनतम नोटिस अवधि 15 दिन है. यहां तक कि आपातकालीन EC बैठक के लिए भी न्यूनतम नोटिस अवधि 7 दिन है और इसमें एक तिहाई सदस्यों का शामिल होना जरूरी है.
  • इसके अलावा, खेल मंत्रालय ने यह भी पाया है कि WFI के महासचिव गोंडा के नंदिनी नगर में अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल को अंतिम रूप देने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल नहीं थे.

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स की आधिकारिक जर्सी और शुभंकर जारी

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स (Khelo India Youth Games) 2023 की आधिकारिक जर्सी और शुभंकर 22 दिसम्बर को जारी किया गया. केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन ने इसे चेन्‍नई में जारी किया.

मुख्य बिन्दु

  • खेलो का शुभंकर है ‘वीरा मंगाई वेलू नाचियार’. रानी वेलु नचियार भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता के खिलाफ लड़ने वाली पहली रानी थीं. तमिल लोग उन्हें वीरमंगई के नाम से जानते हैं. वह रामनाथपुरम की राजकुमारी थीं I
  • ये खेल अगले वर्ष 19 से 31 जनवरी तक आयोजित होंगे. ये खेल चेन्‍नई, त्रिची, मदुरई और कोयम्‍बटूर में आयोजित किये जायेंगे.
  • इसमें पांच हजार पांच सौ से अधिक खिलाडी तथा एक हजार छह सौ से अधिक कोच के भाग लेने की उम्मीद है. पहली बार स्‍क्‍वॉश को इन खेलों में शामिल किया गया है.
  • वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के नाम से इसकी शुरुआत की थीI  वर्ष 2019 में इसका नाम बदलकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया थाI

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports Awards) 2023 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इन पुरस्कारों की घोषणा 21 दिसम्बर 2023 को की थी.

बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्कार दिया गया. इस वर्ष  क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पैरा एशियाई खेलों की चैम्पियन तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया. 8 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 3 खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किए गए.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023

मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्न पुरस्कार को पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से जाना जाता था. यह देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. इस पुरस्कार के विजेता को ₹25 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाते हैं.

वर्ष 2023 का मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्कार, बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दिया गया है. अब तक पांच बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें पुलेला गोपीचंद (2001), साइना नेहवाल (2010), पीवी सिंधु (2016), प्रमोद भगत (2021) और कृष्णा नागर (2021) शामिल हैं.

अर्जुन पुरस्कार 2023

अर्जुन पुरस्कार के लिए चार साल तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था. अर्जुन पुरस्कार विजेता को लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और 15 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

इस वर्ष 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिए गए. ये खिलाड़ी हैं:
ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति स्वामी (तीरंदाजी), एम श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), पुखरामबम सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो) पिंकी (लॉन बाउल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश), अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023

द्रोणाचार्य पुरस्कार उन प्रशिक्षक (कोच) को दिया जाता है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए जाते हैं. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य (आजीवन) पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये और नियमित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपये दिये जाते हैं.

इस वर्ष 8 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित और आजीवन) दिए गए. ये कोच हैं:

द्रोणाचार्य पुरस्कार: नियमित
गणेश प्रभाकरन (मलखंब), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), शिवेंद्र सिंह (हॉकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार: आजीवन
जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस)

खेल-कूद में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए 2023 ध्यानचंद पुरस्कार​

लंबे वक़्त तक खेल के क्षेत्र में काम करने वाले खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है. ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को भी लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

इस वर्ष 3 खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा. ये हैं:
कविता (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन) विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)

प्रथम ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स’ नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया

प्रथम ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स’ (Khelo India Para Games) 2023 दिल्‍ली में 10 से 17 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था. इस आयोजन में देशभर के लगभग 1450 पैरा एथलीटों ने भागीदारी की थी. इन खेलों में 32 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के एथलीटों ने भागीदारी की.

मुख्य बिन्दु

  • पैरा गेम्स में शामिल खिलाड़ी 7 प्रतियोगिताओं एथलैटिक्स, निशानेबाजी, तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन टेबलटेनिस और भारोत्तोलन के लिए प्रतिस्पर्धा किए.
  • हरियाणा ने 40 स्‍वर्ण, 49 रजत और 26 कांस्‍य पदक सहित 105 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
  • उत्‍तर प्रदेश 25 स्‍वर्ण, 23 रजत और 14 कांस्‍य पदक सहित 62 पदक जीतकर दूसरे स्‍थान पर रहा. जबकि तमिलनाडु 20 स्‍पर्ण, 8 रजत और 14 कांस्‍य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 क्रिकेट श्रृंखला 4-1 से जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला जीत ली. 3 दिसम्बर को बेंगलुरू में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराकर यह श्रृंखला 4-1 से जीत ली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान भारत की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. मेहमान टीम आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. इस मैच में अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप: भारत नौ पदकों के साथ शीर्ष पर

एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (Asian Archery Championships) 2023 का 23 नवंबर को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित की गई थी.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ कुल 9 पदक हासिल कर शीर्ष पर रहे. दक्षिण कोरिया की टीम 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीतकर दूसरे स्थान पर रही.
  • चैंपियनशिप में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज राकेश कुमार ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, जिसके दम पर भारत ने दक्षिण कोरिया जैसी दिग्गज टीम को पीछे धकेलकर शीर्ष पर पहुंच गया.
  • राकेश और सूरज सिंह ने पुरूषों के कंपाउंड वर्ग में चीनी ताइपै के पुंग हुंग वू और चिह चियांग चांग को हराकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता.
  • राकेश ने शीतल देवी के साथ इंडोनेशिया के टी आडी आयुडिया फेरेली और केन एस को हराकर मिश्रित टीम वर्ग में भी स्वर्ण हासिल किया.
  • महिला कंपाउंड ओपन टीम में शीतल और ज्योति ने कोरिया की जिन यंग जियोंग और ना मि चोइ को हराकर स्वर्ण हासिल किया.
  • भारत ने महिला रिकर्व टीम फाइनल, पुरूष रिकर्व युगल, पुरूष रिकर्व डब्ल्यूवन युगल में रजत पदक जीता. सरिता ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीता.