ब्रेक डांस को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल में शामिल किया गया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ब्रेक डांस को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल में शामिल किया है. पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों में इसे पहली बार शामिल किया गया है. ओलंपिक में ब्रेक डासिंग को ‘ब्रेकिंग’ के नाम से जाना जाएगा.

IOC ने पेरिस ओलंपिक खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्यो ओलंपिक खेलों की तुलना में 10 कम कर दी है. अब वहां 329 पदक स्पर्धाएं होंगी. भारोत्तोलन की चार श्रेणियां कम कर दी गई. इसके अलावा स्केटबोर्डिग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया.

फोर्ब्स ने दुनिया की सौ शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 4 भारतीय महिलाओं को शामिल किया

फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2020 में दुनिया की सौ शक्तिशाली महिलाओं की सूची हाल ही में जारी की है. इस सूची में वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन सहित 4 भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया है.

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल शीर्ष स्थान पर

फोर्ब्स की इस सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल लगातार दसवीं बार शीर्ष स्थान पर हैं. वहीं यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहीं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सूची में तीसरे पायदान पर हैं.

4 भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सूची में 41वां स्थान मिला है. एचसीएल इंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा 55वें और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ 68वें पायदान पर रहीं. लैंडमार्क समूह की अध्यक्ष रेणुका जगतियानी को 98वां स्थान हासिल हुआ.

पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा की. पटेल ने साल 2002 में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा विकेटकीपर थे. उस समय उनकी उम्र 17 साल 153 दिन थी.

35 वर्षीय पार्थिव पटेल गुजरात राज्य से हैं. उन्होंने अपने 18 साल के करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे. उन्होंने 194 प्रथम श्रेणी मैचों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था.

लुईस हैमिल्टन ने बहरीन बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीता

हाल ही में संपन्न फॉर्मूला वन कार रेस ‘बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2020’ का खिताब ब्रिटेन के मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता में नीदरलैंड्स के रेड बुल रेसिंग टीम मेंबर मैक्स वेरस्टैपेन और थाईलैंड के अलेक्जेंडर एल्बोन क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

यह प्रतियोगिता बहरीन के बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में 29 नवम्बर को संपन्न हुआ था. यह 2020 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की पंद्रहवीं रेस थी.

इस जीत के साथ अब हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन के इतिहास में सबसे अधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है. यह हैमिल्टन की इस सीजन की 11वीं जीत और उनके करियर की 95वीं जीत थी.

अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप: चीन की चेन मेंग ने जीता

ITTF महिला विश्व कप (अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप) चीन की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी चेन मेंग (Chen Meng) ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में चेन मेंग ने हमवतन सुन यिंग्शा (Sun Yingsha) को पराजित किया.

यह प्रतियोगिता चीन के वैहै में आयोजित किया गया था. ITTF महिला विश्व कप का यह 24वां संस्करण था. तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में 15 देशों की कुल 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कोविड-19 के बाद यह चीन में आयोजित हुआ पहला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था.

मुंबई इंडियंस ने IPL क्रिकेट के 13वें सीजन का ख़िताब जीता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है. यह IPL का 13वां संस्करण था. 10 नवम्बर को खेले गये इस संस्करण के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. इससे पहले मुंबई ने IPL 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था.

IPL 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’ और ट्रेंट बाउल्ट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को सबसे ज्यादा रन-बनाने के लिए ‘ऑरेंज कैप’ और ‘गेम चेंजर ऑफ़ द सीज़न’ से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 30 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल के कगिसो रबाडा को ‘पर्पल कैप’ दिया गया.

पूरा टूर्नमेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया

IPL 2020 का आयोजन पहले मार्च में करवाया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. इस बार पूरा टूर्नमेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला गया. इस प्रतियोगिता के मैच UAE के तीन शहरो- दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले गये.

फ्रेंच ओपन टेनिस 2020: राफेल नडाल पुरुष एकल और इगा स्वोटेक महिला एकल की विजेता

फ्रेंच ओपन टेनिस 2020 प्रतियोगिता फ्रांस के पेरिस में स्टेड रोलैंड गैरोस में 21 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक खेला गया. यह फ्रेंच ओपन का 124वां संस्करण था. इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

वर्गविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगल्‍सराफेल नडाल (स्पेन)नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
महिला सिंगल्‍सइगा स्वोटेक (पोलैंड)सोफिया केनिन (अमेरिका)
पुरुष डबल्सAndreas Mies और Kevin Krawietz (जर्मनी)M. Pavic और B. Soares
महिला डबल्सTimea Babos (हंगरी) और Kristina Mladenovic (फ्रांस)D. Krawczyk और A. Guarachi

फ्रेंच ओपन टेनिस 2020: मुख्य बिंदु

  • यहराफेल नडाल का 13वां फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब और 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
  • महिला एकल में पोलैंड की इगा स्वोटेक इस चैम्पियनशिप के इतिहास में खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनीं हैं. वह एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली पोलिश टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं.

फ्रेंच ओपन टेनिस: दृष्टि

  • फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

पूर्व क्रिकेटर नीतू डेविड को महिला क्रिकेटरों के राष्ट्रीय चयन पैनल का प्रमुख नियुक्त किया गया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पूर्व क्रिकेटर नीतू डेविड को महिलाओं के राष्ट्रीय चयन पैनल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की. पैनल में अन्य सदस्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिठु मुखर्जी, रेणु मार्गेट, आरती वैद्य और वी कल्पना हैं. नीतू डेविड के नेतृत्व वाले पैनल को चार वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. उन्होंने हेमलता काला की अगुआई वाले पिछले पैनल का स्थान लिया है.

हेमलता काला की अगुआई वाले पिछले पैनल का कार्यकाल मार्च 2020 में ही समाप्त हो गया था. इसमें सुधा शाह, अंजलि पेंढारकर, शशि गुप्ता और लोपामुद्रा बनर्जी अन्य सदस्य थीं. पैनल ने ऑस्ट्रेलिया में महिला विश्व टी-20 के लिए टीम चुनी थी जो उनका अंतिम चयन था. इसमें भारतीय टीम उप-विजेता रही थी.

भारतीय स्पिनर डेविड ने 10 टेस्ट में 41 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकॉर्ड (53 रन देकर आठ विकेट) है जो उन्होंने 1995 में जमशेदपुर में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था.

इटालियन ओपन टेनिस: पुरुष का खिताब जोकोविच और महिला का खिताब सिमोना ने जीता

इटालियन ओपन टेनिस ( Italian Open Tennis) 2020 प्रतियोगिता 12 से 21 सितम्बर तक इटली के रोम में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के मुख्य विजेता हैं:

पुरुष एकल: इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब नोवाक जोकोविच ने जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में जोकोविच ने डिएगो श्वार्त्जमैन् को पराजित कर यह खिताब जीता.

महिला एकल: महिला एकल का खिताब सिमोना हालेप ने जीता. इस प्रतियोगिता के फाइनल में कैरोलिना प्लिसकोवा ने चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया था. हालेप उस समय 6-0, 2-1 से आगे थी.

अमरीकी ओपन 2020, डोमनिक ने पुरुष सिंगल्स जबकि नाओमी ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता

अमरीकी ओपन टेनिस 2020 प्रतियोगिता 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक न्यूयॉर्क के आर्थर ऐशे स्टेडियम में खेला गया. यह इस टूर्नामेंट का 140वां संस्करण था.

पुरुष सिंगल्स

अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स का खिताब ऑस्ट्रिया के डोमनिक थियम ने जर्मनी के अलेक्‍जेंडर जेवरेव को हराकर जीता. थियम ने जेवरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया. अमरीकी ओपन के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि किसी खिलाडी़ ने शुरूआती दो सेट हारने के बाद मैच में वापसी की और खिताब जीता. यह डोमिनिक थियम का पहला ग्रेंडस्‍लैम खिताब है.

महिला सिंगल्स

इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीता. ओसाका ने फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को पराजित किया. यह ओसाका का तीसरा ग्रेंडस्लैम खिताब है. इसके साथ ही वे तीन ग्रेंडस्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले, ओसाका ने 2018 में अमरीकी ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रतियोगिता भी जीती थी.

अमरीकी ओपन और ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स: एक दृष्टि

  • अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. यह प्रत्येक वर्ष न्यूयॉर्क शहर में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर (USTA Billie Jean King National Tennis Center) में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित की जाती है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में अमरीकी ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • अमरीकी ओपन साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला (जनवरी) ग्रैंड स्लैम है, इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और अमरीकी ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट जीता

विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने जीत लिया है. इनियन ने संभावित नौ में से 7.5 अंक जुटाए. वह छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रहे.

खिताब के अपने सफर के दौरान इनियन ने जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर बादुर जोबावा, सैम सेवियान, अमेरिका के सर्गेई एरेनबर्ग और उक्रेन के निजिक इलिया जैसे ग्रैंडमास्टर को हराया. इनियन और जुगिरो सनन के समान 7.5 अंक रहे लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण जीत दर्ज की.

हाल ही में भारत की शतरंज टीम ने इतिहास रचते हुए ऑनलाइन विश्व शतरंज ओलंपियाड में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था. भारत और रूस को इंटरनेट और सर्वर की खराबी के कारण इस शतरंज ओलंपियाड में संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के लिए यह पहला अवसर था जबकि उसने कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन किया.

बेल्जियम ग्रां प्री F1 2020 का खिताब लुईस हैमिल्टन ने जीता

फॉर्मूला वन (F1) बेल्जियम ग्रां प्री (Belgian Grand Prix) 2020 का खिताब ब्रिटेन के मर्सिडीज रेसर लुईस हैमिल्टन ने जात लिया है. यह प्रतियोगिता बेल्जियम के स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स में आयोजित किया गया था.

प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर फ़िनलैंड के मर्सिडीज रेसर वाल्टेरी बोटास और तीसरे स्थान पर नीदरलैंड के रेड बुल रेसर मैक्स वेरस्टेपेन रहे.

भारत और रूस ऑनलाइन फिडे शतरंज ओलंपियाड, 2020 के संयुक्त विजेता घोषित

भारत और रूस को ऑनलाइन फिडे शतरंज ओलंपियाड (FIDE online Chess Olympiad) 2020 का संयुक्त विजेता घोषित किया गया है. 30 अगस्त को तकनीकी खराबी के कारण के कारण बाधित फाइनल मैच में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

कोरोना महामारी को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने पहली बार ऑनलाइन चेस ओलंपियाड करवाया था. शतरंज में यह सबसे बड़ी टीम चैम्पियनशिप थी. इस ऑनलाइन टूर्नामेंट में 163 देशों ने हिस्सा लिया था।

सर्वर में खराबी के कारण फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ियों- निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का समय समाप्‍त होने जाने के बाद पहले रूस को विजेता घोषित कर दिया गया था. भारत ने इस विवादास्पद निर्णय के खिलाफ अपील की. अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के अध्यक्ष अरकडी दर्वोकोविच ने दोनों टीमों को स्वर्ण पदक देने का फैसला किया.