IOA ने बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों से बहिष्‍कार का आह्वान वापस लिया

भारतीय ओलिम्पिक संघ (IOA) की वार्षिक आम बैठक 30 दिसम्बर को नई दिल्‍ली में हुई. बैठक में IOA ने 2022 के बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी प्रतियोगिता हटाये जाने के मुद्दे पर इन खेलों के बहिष्‍कार का आह्वान वापस ले लिया. बर्मिंघम खेलों से निशानेबाजी स्पर्धा के हटाए जाने के बाद भारत के इन खेलो के बहिष्कार की मांग उठ रही थी.

इस बैठक में भारत ने घोषणा की है वह 2026 या 2030 के राष्‍ट्रमंडल खेलों को भारत में आयोजित करने का प्रयास करेगा. IOA अब राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की जरूरी स्वीकृति लेने के लिए सरकार से संपर्क करेगा. भारत ने 2010 में इन खेलों की मेजबानी की थी.

IOA ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के बर्मिंघम खेलों से पहले अलग से राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी. उम्मीद है कि इससे 2022 खेलों से निशानेबाजी को हटाए जाने की भरपाई हो सकेगी. IOA, NRAI के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) के पास भेजेगा.

कोनेरू हम्‍पी विश्‍व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप की विजेता बनीं, चीन की लेई टिंगजी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्‍टर कोनेरू हम्‍पी ने महिला विश्‍व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है. रूस के मास्‍को में 29 दिसम्बर को कोनेरू ने चीन की लेई टिंगजी को टाईब्रेकर में हराकर इस खिताब की विजेता बनीं. 12वें दौर के बाद हम्‍पी और टिंगजी के नौ-नौ अंक थे, इसलिए आर्मेगेडोन गेम से विजेता का फैसला हुआ. टिंगजी को रजत, जबकि तुर्की की एकेटरिना अटालिक को कांस्‍य पदक मिला. पुरुष वर्ग में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने तीसरी बार इस खिताब का स्वर्ण पदक जीता.

रैपिड खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं

  • इसके साथ ही हम्‍पी मौजूदा प्रारूप में रैपिड खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं. इससे पहले, विश्‍वनाथन आनंद ने 2017 में ओपन वर्ग में यह खिताब जीता था.
  • भारत की सबसे युवा महिला ग्रैंडमास्टर हंपी ने साल 2016 में शतरंज को विराम देने का फैसला किया था. हंपी ने मां बनने के बाद शतरंज से दो साल का ब्रेक लिया था.
  • कोनेरू हंपी साल 2009-2011, 2011-12, 2013-14 और 2015-16 में FIDE (इंटरनेशनल शतरंज फेडरेशन) महिला ग्रैंड प्रिक्स श्रृंखला में उप-विजेता रही थी.

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को पुनः शामिल करने के लिए भारत से प्रस्ताव माँगा गया

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) ने 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को पुनः शामिल करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से प्रस्ताव माँगा है. म्यूनिख में राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की बैठक के बाद यह प्रस्ताव आया है.

2022 के राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को बाहर किये जाने पर भारत के कड़े विरोध के बाद ये प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव को जनवरी के प्रारंभ में राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की खेल समिति के सामने पेश करने को कहा गया है, जिसे मंजूरी के लिए इसकी कार्यकारी समिति को भेजा जायेगा.

भारतीय ओलंपिक संघ ने निशानेबाजी को राष्ट्रमंडल खेलों से हटाए जाने के विरोध में इन खेलों से हटने की धमकी दी थी. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने निशानेबाजी में हमेशा काफी पदक जीते हैं. 2018 में गोल्ड कोस्ट में संपन्न हुए पिछली राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने सात स्वर्ण सहित 16 पदक निशानेबाजी में जीते थे.

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया ने दशक की वनडे टीम घोष‍ित की, धोनी को इस टीम का कप्‍तान बनाया गया

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया ने हाल ही में दशक की वनडे टीम (ODI team of the decade) घोष‍ित की है. भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को इस टीम का कप्‍तान बनाया गया है. इस टीम में धोनी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम से व‍िराट कोहली और रोह‍ित शर्मा को भी शाम‍िल किया गया है.

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया की ‘दशक की वनडे टीम’ में श्रीलंका के लस‍िथ मल‍िंगा, बांग्‍लादेश के शाक‍िब अल असन और अफगान‍िस्‍तान के राश‍िद खान इस टीम में शाम‍िल हैं.

उल्लेखनीय है कि धोनी को दुन‍िया के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में शुमार क‍िया जाता है. वे टीम की जरूरत के मुताब‍िक खेल सकते हैं. मौका पड़ने पर वे व‍िकेट पर रुककर स्‍कोर को आगे बढ़ाते हैं और जरूरत पड़ने पर बेहद तेजी से स्‍कोरबोर्ड को गत‍ि भी दे सकते हैं. व‍िकेट-कीपर के तौर पर भी वे टीम के ल‍िए बेहद उपयोगी साब‍ित हुए हैं.

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया की दशक की वनडे टीम इस प्रकार है:

रोह‍ित शर्मा, हाश‍िम अमला, व‍िराट कोहली, एबी ड‍िव‍िल‍ियर्स, शाक‍िब अल हसन, जोस बटलर, एमएस धोनी, राश‍िद खान, म‍िचेल स्‍टॉर्क, ट्रेंट बोल्‍ट और लस‍िथ मल‍िंगा.

भारतीय कप्तान विराट कोहली दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटरों में शामिल किये गये

विजडन क्रिकेट अलमानैक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है. कोहली के अलावा साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और एबी डि विलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और महिला क्रिकेट की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी इस सूची में शामिल किये गये हैं.

विराट कोहली को दशक की विजडन टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है जबकि वह एकदिवसीय टीम में भी शामिल हैं. कोहली ने पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों की मदद से 7,202 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 11,125 और टी20 में 2,633 रन बनाए. उनके नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं और वह केवल तेंडुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) से पीछे हैं. वह तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में कम से कम 50 की औसत से रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं.

63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता भोपाल में संपन्न, मनु भाकर व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर

63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 19 से 24 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित किया गया था. भोपाल में पहली बार राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रमंडल खेलों में विजेता मनु भाकर औऱ अनीश भानवाला ने स्वर्ण पदक जीता. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए मनु ने कुल चार स्वर्ण पदक जीते. पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में अनीश भानवाला को स्वर्ण हासिल हुआ.

हिमाचल की जीना खिट्टा ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा का रजत मेहुली घोष को मिला जबकि अपूर्वी चंदेला के हिस्से में कांस्य पदक गया.

भारत ने वेस्टइंडीज से एक-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती

भारत ने वेस्टइंडीज से तीन एक-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. 22 दिसम्बर को कटक में खेले गये इस श्रृंखला की तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर यह श्रृंखला अपने नाम किया. वेस्टइंडीज़ से जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य को भारत ने 48.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस श्रृंखला का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से पराजित किया था. चेन्नई में खेले गये इस सीरीज के पहले मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था.

यह श्रृंखला कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारत की मेजवानी में 16 से 22 दिसम्बर तक खेला गया था. इस श्रृंखला के जीत के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 10वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती.

फीफा क्लब विश्व कप 2019 फुटबॉल का खिताब लिवरपूल ने जीता

यूरोप की फुटबॉल क्लब ‘लिवरपूल’ ने फीफा क्लब वर्ल्ड (FIFA Club World Cup) 2019 कप का खिताब जीत लिया है. कतर में खेले गये इस मैच में लिवरपूल ने ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को 1 गोल से हरा कर यह कामयाबी हासिल की.

पहले और दूसरे हाफ में किसी भी टीम की तरफ से गोल नहीं किये जाने के कारण मुकाबले का फैसला इंजुरी टाइम में हुआ जब लिवरपूल के खिलाड़ी रोबर्टो फिरमिनो ने गोल कर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई.

इस जीत के साथ ही लिवरपूल इस खिताब को जीतने वाली दूसरी इंग्लिश टीम बन गई है इससे पहले 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह सफलता प्राप्त की थी.

फीफा क्लब विश्व कप: एक दृष्टि

  • ‘फीफा क्लब विश्व’ कप फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सदस्यों के वरिष्ठ पुरुषों की क्लब टीमों द्वारा खेला जाने वाला एक वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है.
  • यह एक अन्तरमहाद्वीपीय (इंटरकांटिनेंटल) फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसमें एशिया, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, ओशिनिया और मेजबान देश की राष्ट्रीय चैंपियन से महाद्वीपीय क्लब चैंपियन के बीच प्रतियोगिता होता है.

फीफा ने बेल्जियम को वर्ष 2019 की ‘सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम’ के पुरस्कार से सम्मानित किया

फुटबॉल की नियामक संस्था (फीफा) ने बेल्जियम को वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम को लगातार दूसरी बार इस सम्मान से सम्मानित किया गया है. इससे पहले वह 2015 और 2018 साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीत चुका है. बेल्जियम ने 2019 के सभी अपने 10 A-स्तर के मैच जीते हैं और उसने यूएफा यूरो-2020 के लिए क्वॉलिफाई किया है.

फीफा वर्ल्ड रैंकिंग्स

बेल्जियम इस समय फीफा वर्ल्ड रैंकिंग्स में शीर्ष पायदान पर, वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे पायदान पर हैं. फीफा के शीर्ष तीन रैंकिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन टॉप पांच में बदलाव हुआ है. इंग्लैंड एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि उरुग्वे दो पायदान ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर है.

मूवर ऑफ द इयर 2019

फीफा ने बेल्जियम के अलावा एशियाई चैंपियन कतर को ‘मूवर ऑफ द इयर-2019’ के पुरस्कार के लिए चुना है. कतर ने दिसंबर 2018 की फीफा रैंकिंग्स के बाद से 25 मैचों में 138 अंक हासिल किए हैं. कतर ने इन 25 मैचों में 16 जीते, 2 ड्रॉ खेले और सात हार गये. कतर ने अपनी रैंकिंग्स में 38 स्थानों का सुधार किया है और वह इस समय 55वें पायदान पर है.

भारतीय शतरंज खिलाडी विश्वनाथन आनंद की किताब ‘माइंड मास्टर्स’ का विमोचन

भारतीय शतरंज खिलाडी विश्वनाथ आनंद की किताब ‘माइंड मास्टर्स का 14 दिसम्बर को विमोचन किया गया. द हिन्दू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एन राम ने खेल लेखक सुसैन निनान की मौजूदगी में इस किताब का विमोचन किया. इस किताब में शतरंज और कम्प्यूटर के विभिन्न पहलुओं के बारे में लिखा है जिसमें इस खेल में आये बदलाव का भी जिक्र है.

विश्वनाथन आनंद पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन हैं. वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड 1991-92 में दिया गया था. 2007 में उन्हें पद्मश्री सम्मान दिया गया था.

क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा भारत में स्पेन के फुटबाल कलब ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए

भारतीय क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा भारत में स्पेन के टॉप डिविजन फुटबाल लीग ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए हैं. ला लीगा लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने किसी गैर-फुटबालर को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है. ला लीगा ने 2017 के बाद से ही भारत में इस खेल के प्रसार के लिए कई कदम उठाए हैं.

‘ला लीगा’ फुटबॉल लीग: एक दृष्टि

  • कैम्पयोनेतो नैत्योंई दे लिगा दे प्रिमेरा दिविशीयन, जिसे सामान्यतः ‘ला लीगा’ के नाम से भी जाना जाता है, स्पेन की फुटबॉल लीग प्रतियोगिता है.
  • यह विश्व की लोकप्रिय फुटबॉल लीग में से एक है. ‘ला लीगा’ फुटबॉल लीग की शुरुआत 1929 में हुई थी.
  • ला लीग में हिस्सा लेने वाली टीम हैं– बार्सिलोना, रियाल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड, आइबार, एस्पान्योल, जिरोना, रियाल बेतिस, लेवान्ते, वेलेंशिया, रियाल सोसिएदाद.

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन T-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीती

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन T-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली है. 11 दिसम्बर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 67 रनों से हरा कर यह सीरीज अपने नाम की. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए.

वेस्टइंडीज ने 8 दिसम्बर को तिरुअनंतपुरम में खेले गये इस सीरीज के दूसरे मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें भारत ने वेस्‍टइंडीज को छह विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी.