भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को हराकर टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो टूर्नामेंट जीता

भारतीय महिला हॉकी टीम ‘टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो’ प्रतियोगिता का विजेता बना है. स्पेन के टेरेसा में खेले गए इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर विजेता बना.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में भारत और स्पेन के अलावा इंग्‍लैंड ने भाग लिया था. स्पेन और इंग्लैंड के चार मैचों में चार अंक रहे.
  • स्‍पेन की हॉकी फेडरेशन की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पेनिश हॉकी फेडरेशन टूर्नामेंट ने किया था.
  • इससे पहले, भारत ने अपने तीसरे मैच में इंग्‍लैंड को 3-0 से हराया था. प्रतियोगिता में चार मैचों में आठ अंकों के साथ भारत शीर्ष पर रहा.

भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुषों का डबल्‍स खिताब जीता

भारत के सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन (Korea Open Super 500 Badminton) टूर्नामेंट में पुरुषों का डबल्‍स खिताब जीत है. फाइनल में सात्‍विक और चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की दुनिया की नम्‍बर एक जोड़ी को पराजित किया.

भारतीय जोड़ी ने दुनिया की दूसरे नंबर की चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग पर सीधे गेम में रोमांचक जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था.

इस खिताब से पहले सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब जीते थे.

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पेरिस में आयोजित किया गया

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships) 8 से 17 जुलाई तक पेरिस के चार्लेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इसमें 107 देशों के 1200 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के लाल अजीत सिंह ने पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.
  • 65.41 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने चीन के चुनलियांग गुओ के  61.89 मीटर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिनका थ्रो 61.89 मीटर था.

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के पदक

स्वर्ण

  1. सुमित अंतिल – पुरुषों की भाला फेंक
  2. सचिन सरजेराव – पुरुष शॉट पुट
  3. अजीत सिंह – पुरुषों की भाला फेंक

रजत

  1. योगेश कथूनिया – पुरुषों का डिस्कस थ्रो
  2. निशाद कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  3. शैलेश कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  4. रिंकू हुडा – पुरुषों की भाला फेंक

कांस्य

  1. प्रवीण कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  2. एकता भ्याण – महिला क्लब थ्रो
  3. पूजा – महिला भाला फेंक

बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप का समापन, भारत तीसरे स्थान पर

एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप (Asian Athletics Championships) 2023 प्रतियोगिता 12 से 16 जुलाई तक थाईलैंड के बैंकॉक में स्थित सुफाचलासाई नेशनल स्टेडियम में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारतीय एथलीटों ने कुल 27 पदक जीते जिसमें 6 स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल थे. प्रतियोगिता में भारत तीसरे स्‍थान पर रहा.
  • 16 स्वर्ण, 11 रजत और 10 कांस्य पदक के साथ जापान पहले और 8 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदक के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा.
  • भुवनेश्वर 2017 के बाद एशियाई चैंपियनशिप में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. भुवनेश्वर में भी भारतीय एथलीटों ने कुल 27 पदक हासिल किए थे. हालांकि, वहां भारत ने 9 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य पदक जीते थे.

भारतीय स्वर्ण पदक विजेता: ज्योति याराजी (महिलाओं की 100 मीटर हर्डल स्पर्धा), अब्दुल्ला अबूबकर (पुरुषों का ट्रिपल जंप), पारूल चौधरी (महिलाओं का 3000 मीटर स्टीपलचेज़), अजय कुमार सरोज (पुरुषों का 1500 मीटर दौड़), तजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुषों का शॉट पुट), और मिश्रित 4×400 मीटर रिले टीम (राजेश रमेश, ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा, अमोज जैकब, सुभा वेंकटेशन).

लक्ष्‍य सेन ने कनाडा ओपन बैडमिंटन में पुरुष एकल का खिताब जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन कनाडा ओपन बैडमिंटन (Canada Open Badminton) 2023 में पुरुष एकल के खिताब विजेता बन गए हैं. कनाडा के केलगेरी में 9 जुलाई को हुए फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने चीन के ली शी फेंग को से हराकर यह खिताब जीता.

इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में लक्ष्‍य सेन ने जापान के केंता निशिमोतो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पीवी सिंधु जापान की अकाने यामागुची से सेमीफाइनल में हार गई.

विश्‍व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप: प्रियांश और अवनीत ने स्‍वर्ण पदक जीता

विश्‍व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Youth Championships) 2023, आयरलैंड के लिमेरिक में 3 से 9 जुलाई तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 5 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते.

मुख्य बिन्दु

  • भारतीय तीरंदाज प्रियांश और अवनीत कौर ने विश्‍व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Youth Championships) 2023 में कम्‍पाउंड स्‍पर्धा में जूनियर मिक्‍स्‍ड मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीता है. इस भारतीय जोडी ने फाइनल में इस्राइल को हराया.
  • प्रियांश  ने पुरुष अंडर-21 व्यक्तिगत फाइनल में स्लोवेनिया के अलजाज ब्रेंक को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  • अदिति स्वामी अमेरिका की लिएन ड्रेक को हराकर महिला विश्व चैंपियन बनीं थी.
  • भारत के मानव जाधव और एश्‍वर्या शर्मा की जोडी ने भी कैडेट मिक्‍स्‍ड कम्‍पाउंड स्‍पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्‍य पदक हासिल किया.

भारत, कुवैत को हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का 9वीं बार विजेता बना

भारत सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Championship) 2023 का विजेता बना है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराकर साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

ब्ल्यू टाइगर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉल टीम ने रिकॉर्ड नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीती है. इससे पहले भारतीय टीम 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 में जीत चुकी है.

दोनों टीमें खेल के निर्धारित समय में 1-1 गोल की बराबरी पर थी. भारत की ओर से लालियानजुआला छांगटे ने 38वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर किया था. भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया.

सुनील छेत्री की नेतृत्‍व भारतीय टीम टीम (ब्‍लू टाइगर्स) ने सेमीफाइनल में लेबनान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीता

ओलंपिक चैंपियन भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) 2023 का खिताब जीत लिया है. नीरज ने 87.66 मीटर भाला फेंककर खिताब अपने नाम किया. उन्‍होंने इस वर्ष मई में दोहा डायमंड लीग में भी जीत अपने नाम की थी.

प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेब्‍बर ने 87.03 मीटर भाला फेंक कर दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया. चेक गणराज्‍य के जैकब वैडलेच तीसरे स्‍थान पर रहे.

फ्रेंच ओपन टेनिस 2023: जोकोविच ने पुरुष और स्वितेक ने महिला एकल जीता

फ्रेंच ओपन टेनिस (French Open Tennis)  2023 प्रतियोगिता 22 मई से 11 जून तक पेरिस, फ्रांस में स्टेड रोलैंड गर्रोस में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल नोवाक जोकोविच ने जबकि महिला एकल इगा स्वितेक ने जीता.

फ्रेंच ओपन टेनिस 2023 के मुख्य विजेता: एक दृष्टि

पुरुष एकल: पुरुष एकल का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता. उन्होंने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रड को हराकर यह खिताब जीता.

जोकोविच का यह 23वां ग्रैंड स्लैम और तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब था. इसके साथ ही जोकोविच सर्वाधिक पदक जीतने के मामले में पहले स्थान पर या गए हैं. जोकोविच ने राफेल नडाल का रिकार्ड तोड़ा.

महिला एकल: विश्व की नंबर एक और पोलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वितेक (Iga Swiatek) ने महिला एकल का खिताब जीता. उन्होंने फाइनल में गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा को पराजित किया.  पांच साल में यह उनका तीसरा फ्रेंच खिताब है.

वर्गविजेताउप-विजेता
पुरुष एकलनोवाक जोकोविचकैस्पर रूड
महिला एकलइगा स्विकटेककैरोलिना मुचोवा
पुरुष डबलइवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेकसैंडर गिले और जोरान व्लीगेन
महिला डबलसीह सू-वेई और वांग शिनयुटेलर टोसेंड और लेलाह फर्नांडीज बियांका एंड्रीस्कू और माइकल वीनस
मिक्स डबलमियू काटो और टिम पुट्ज़बियांका एंड्रीस्कू और माइकल वीनस

फ्रेंच ओपन टेनिस: दृष्टि

  1. फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
  2. चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  3. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पेरिस डायमंड लीग में तीसरा स्थान प्राप्त किया

भारत के दिग्‍गज एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पेरिस डायमंड लीग (Paris Diamond League) 2023 में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

मुरली ने तीसरे प्रयास में 8.09 मीटर की छलांग लगाई. डायमण्‍ड लीग प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्‍थान पर पहुंचने वाले मुरली श्रीशंकर तीसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले नीरज चोपडा और विकास गौडा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का समापन, पंजाब विश्वविद्यालय पहले स्थान पर

तीसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल 23 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश में खेला गया था. लखनऊ के बाबू बनारसी दास खेल परिसर में इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से किया था. इन खेलों का समापन समारोह 3 जून को वाराणसी में हुआ था, जिनमें प्रधानमंत्री भी शामिल हुए थे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल 2023: मुख्य बिन्दु

  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल 2023 के प्रतियोगिताएं वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में आयोजित किए गए थे.इन खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4750 से ज्‍यादा एथलीटों ने भाग लिए था.
  • इस प्रतियोगिता में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ 26 स्वर्ण पदक, 16 रजत और 24 कांस्य के साथ पहले स्थान पर रहा.
  • गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर 22 स्वर्ण, 26 रजत और 17 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर और 16 स्वर्ण, 19 रजत और 6 कांस्य के साथ जैन विश्वविद्यालय कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा.पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला 12 स्वर्ण, 14 रजत और 8 कांस्य के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया.

भारत ने चौथी बार पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता

भारत ने चौथी बार पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीत लिया है. ओमान के सलालाह में 1 जून को खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल देश बन गया है.

भारत की ओर से अंगद बीर सिंह और अरिजीत सिंह हुंदल ने गोल किया. पाकिस्तान की ओर से एक मात्र गोल बशारत अली ने किया.

इससे पहले पूल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था. भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को 9-1 से और पाकिस्तान ने मलेशिया को 6-2 से हराया था.