ISSF विश्‍वकप निशानेबाजी फाइनल्‍स 2019: पदक तालिका में भारत शीर्ष पर

ISSF विश्‍वकप निशानेबाजी फाइनल्‍स (ISSF World Cup Final) 2019 प्रतियोगिता 17 से 23 नवम्बर तक चीन के पुतियान में खेला गया.

इस प्रतियोगिता में भारत के मनु भाकर और इलावेनिल वालारिवन ने 21 नवम्बर को स्‍वर्ण पदक जीता. मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया. मनु भाकर, हीना सिद्धू के बाद से विश्व कप में दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज़ बन गयी हैं.

मनु भाकर के अलावा भारत की एलावेनिल वालारियन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. एलावेनिल ने ताइवान की लिन यिंग शिन को पराजित किया.

एयर राइफल प्रतियोगिता में युवा दिव्यांश ने स्वर्ण पदक जीता. दिव्यांश ने पुरुषों की 10 मीटर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया. हंगरी के इस्तवान पेनी को रजत और स्लोवाकिया के पैट्रिक जेनी को कांस्य पदक मिला.

इस प्रतियोगिता में भारत तीन स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पहले स्थान पर जबकि 2 स्वर्ण 1 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा.

भारत ने वेस्टइंडीज से T20 महिला क्रिकेट सीरीज 5-0 से जीती

भारत ने वेस्टइंडीज से 5 मैचों की T20 महिला क्रिकेट सीरीज 5-0 से जीत ली है. प्रोविंस स्टेडियम में 21 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 61 रन से पराजित कर सभी मैच जीत लिए. भारतीय महिलाओं टीम ने वनडे सीरीज में भी ने 2-1 से जीत हासिल की थी.

इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 84 रन से जीता था जबकि दूसरे मैच में 10 विकेट से पराजित किया था. तीसरा मैच भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया था और चौथा मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की थी.

एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2019: भारत ने 5 स्वर्ण सहित कुल 12 पदक जीते

एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप (AIBA Youth World Boxing Championships) 2019 प्रतियोगिता मंगोलिया के उलानबातोर में 8 से 18 नवम्बर तक आयोजित किया गया. भारत ने इस चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण सहित कुल 12 पदक जीते. महिला वर्ग में नाओरि‍म चानू, विंका, सनामाचा चानू, पूनम और सुषमा ने स्वर्ण पदक जीते. पुरुष वर्ग में सेलाय साय और अंकित नरवाल ने रजत पदक हासिल किए. अरुणधति चौधरी, कोमलप्रीत कौर, जास्मिन, सतेंदर सिंह और अमन को कांस्य पदक प्राप्त हुए.

स्टीफैनोस सितसिपास ने डोमिनिक थिएम को पराजित कर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल का विजेता बना

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल (ATP World Tour Finals Tennis) 2019 का खिताब ग्रीस के स्टीफैनोस सितसिपास ने जीता है. लंदन के ओ टू अरिना में 18 नवम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में सितसिपास ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को पराजित कर इस खिताब का विजेता बना.

21 साल के सितसिपास ने इस प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया था. सितसिपास, ग्रीस के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती है. 2001 में लेटन ह्युइट के बाद से वे ये टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैँ और प्रतियोगिता के इतिहास के छठे सबसे युवा चैम्पियन बने हैं. वे पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए चैम्पियन बनने वाले सातवें खिलाड़ी हैं.

विश्व पैरा-एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप 2019: भारत ने 2 स्‍वर्ण सहित नौ पदक जीते, चीन पहले स्‍थान पर रहा

विश्व पैरा-एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships) 2019 दुबई में 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 2 स्‍वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्‍य सहित 9 पदक जीतकर 24वें स्थान पर रहा.

यह पैरा-एथेलेटिक्‍स प्रतियोगिता में भारत का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. अब तक 2017 में लंदन में आयोजित चैम्पियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा था जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने पांच पदक हासिल किए थे.

पदक तालिका में 25 स्‍वर्ण सहित 59 पदकों के साथ चीन पहले स्‍थान पर रहा. ब्राजील 14 स्‍वर्ण सहित 29 पदकों के साथ दूसरे, ब्रिटेन 13 स्‍वर्ण सहित 28 पदकों के साथ तीसरे, और अमरीका 12 स्‍वर्ण सहित 34 पदकों के साथ चौथे स्‍थान पर रहा. 2016 में डोपिंग प्रतिबंध के बाद प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे रूस ने 10 स्‍वर्ण सहित 41 पदक जीते.

संदीप चौधरी ने भाला फेंक स्‍पर्धा की F-64 श्रेणी में स्‍वर्ण पदक जीता. इस स्‍पर्धा में सुमित अंतिल को रज‍त पदक मिला. दूसरा स्‍वर्ण पदक जैवलिन थ्रो की F-46 श्रेणी में सुंदर सिंह गुर्जर को मिला. जबकि दूसरा रजत पदक ऊंची कूद में शरद कुमार ने हासिल किया.

भारत ने बांग्लादेश से T-20 सीरीज 2-1 से जीती, दीपक चाहर का रिकॉर्ड


भारत ने बांग्लादेश से तीन T-20 मैचों का सीरीज़ 2-1 से जीत ली है. नागपुर में 10 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने बंगलादेश को 30 रन से पराजित कर यह सीरीज जीती.

इस सीरीज़ का पहला मैच बंगलादेश ने और दूसरा मैच भारत ने जीता था. इस श्रृंखला के बाद दो क्रिकेट टैस्‍ट मैचों की सीरीज़ भी खेली जायेगी. पहला मैच 14 नवम्‍बर से इन्‍दौर में खेला जायेगा.

दीपक चाहर का रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस सीरीज के अंतिम मैच में रिकॉर्ड बनाया. चाहर ने 3.2 ओवर में मात्र 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. पिछला रिकॉर्ड श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम था जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

चाहर T-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अपने लगातार तीन गेंदों में शफीउल इस्लाम, मुस्तफ़िज़ूर रहमान और अमीनुल इस्लाम को आउट किया.

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने 15वें पुरूष हाकी विश्व कप की मेजबानी के लिये भारत को चुना

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने 2023 में होने वाले 15वें पुरूष हाकी विश्व कप की मेजबानी के लिये भारत को चुना है. इसकी घोषणा 8 अक्टूबर को स्विटजरलैंड के लॉसाने शहर में हुई FIH एक्जिक्यूटिव बोर्ड की बैठक में की गई. पुरूष हॉकी विश्व कप भारत में 2023 में 13 से 29 जनवरी तक खेला जायेगा.

लॉसाने में हुई बैठक में 2022 में होने वाले FIH महिला हॉकी विश्वकप की सह-मेजबानी के लिए स्पेन और नीदरलैंड्स को चुना गया. महिला हाकी विश्वकप 2022 में 1 से 17 जुलाई के बीच खेला जायेगा.

1971 के बाद से ये चौथा मौका होगा जब भारत हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा. भारत लगातार दूसरी बार पुरूष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले 2018 में पुरुष हॉकी विश्व कप के 14वें संस्करण का आयोजन ओडिशा के भुबनेश्वर में 28 नवम्बर से 16 दिसम्बर, 2018 के बीच किया गया था.

भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम को वर्ल्ड ओलिंपियन्स असोसिएशन ने ‘OLY’ की उपाधि से सममनित किया

वर्ल्ड ओलिंपियन्स असोसिएशन (WOA) ने भारत की बॉक्सर मैरी कॉम को ‘OLY’ की उपाधि से सममनित किया है. OLY (Olympian) उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने ओलिंपिक में पदक जीता हो और साथ ही समाज में ओलिंपिक मूल्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. ओलिंपिक मूल्य से मतलब सम्मान, दोस्ती और परिश्रम से है.

मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीत चुकी हैं. इतने पदक जीतने वाली वह अकेली अमेचर बॉक्सर हैं.

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन मैचों की एक दिवसीय महिला क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से जीती

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन मैचों की एक दिवसीय महिला क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. एंटिगा के नॉर्थ साउंड में खेले गये इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज को छह विकेट से पराजित कर दिया. इस क्रिकेट श्रृंखला के दुसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 53 रन पराजित कर दिया था.

14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप: दोहा में खेला जा रहा है

14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (14th Asian Shooting Championship) 3 से 13 नवम्बर तक दोहा में खेला जा रहा है.

इस चैंपियनशिप में भारतीय शूटर दीपक कुमार ने 5 नवम्बर को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता. इस जीत के साथ उन्होंने भारत के लिए तोक्यो ओलिंपिक 2020 का दसवां कोटा भी हासिल किया. दीपक भारत की तरफ से निशानेबाजी में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले 10वें पुरुष बन गए हैं.

भारत के मनु भाकर ने भी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वह मई में म्यूनिख वर्ल्ड कप के जरिये पहले ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं.

चिंकी यादव ने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ क्वालीफिकेशन स्कोर 588 अंक से निशानेबाजी में भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिलाया लेकिन वह 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत सकीं.

पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में संजीव राजपूत, शुभंकर प्रमाणिक और तरूण यादव ने 1865.1 के संयुक्त स्कोर से रजत पदक अपने नाम किया.

पुरूषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में उदयवीर सिद्धू ने 577 अंक से व्यक्तिगत रजत पदक हासिल किया जबकि उदयवीर, विजयवीर सिद्धू और गुरप्रीत सिंह ने 1710 अंक से टीम को स्वर्ण पदक दिलाया.

भारत ने जूनियर और युवा वर्गों में दबदबा जारी रखते हुए 11 और पदक हासिल किये जिसमें छह और स्वर्ण पदक शामिल हैं. देश के अभी तक टूर्नामेंट में 35 पदक हो गये हैं.

 

टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाज़ों ने अब तक रिकॉर्ड 15 कोटे हासिल

टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाज़ों ने अब तक रिकॉर्ड 15 कोटे हासिल कर लिए हैँ. दोहा में 14वीं एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में अंगद वीर सिंह बाजवा ने पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, इसी स्‍पर्धा का रजत पदक मेराज अहमद के नाम रहा. इस तरह अंगद और मेराज ने पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए देश के लिए दो और ओलिंपिक कोटे हासिल किये.

ओलिंपिक कोटा के मामले में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. लंदन ओलिंपिक 2012 में भारत के 11 निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया था जबकि रियो ओलिंपिक 2016 में 12 भारतीय निशानेबाज़ उतरे थे.

रग्बी विश्व कप 2019: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार विजेता बना

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रग्बी विश्व कप (Rugby World Cup) 2019 का खिताब जीत लिया है. जापान के योकोहोमा में 2 नवम्बर को खेले गये इस विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार खिताब विजेता बना.

विश्व कप जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका ने अब न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम नस्लभेद के कारण पहले दो विश्व कप में नहीं खेली थी. दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला ख़िताब 1995 में और दूसरा 2007 में जीता था.