जम्‍मू कश्‍मीर की शीतकालीन राजधानी जम्‍मू से सचिवालय का कार्य शुरू

जम्‍मू कश्‍मीर में 25 अक्‍तूबर से से राज्‍य सरकार के सचिवालय ने शीतकालीन राजधानी जम्‍मू से काम करना शुरू कर दिया. जम्‍मू-कश्‍मीर में अर्द्धवार्षिक दरबार मूव व्‍यवस्‍था के तहत राज्‍य सचिवालय और राज्‍यपाल का कार्यालय मई से अक्‍तूबर तक छह महीने के लिए श्रीनगर में और नवम्‍बर से अप्रैल के छह महीने जम्‍मू में काम करता है. (Srinagar is the summer capital, and Jammu is the winter capital)

गुजराती कलैंडर विक्रम संवत के अनुसार नव वर्ष ‘बेस्तु वरस’ मनाया गया

दुनियाभर में गुजराती समुदाय 28 अक्टूबर 2019 (विक्रम संवत 2076) को नववर्ष ‘बेस्तु वरस’ मनाया. गुजराती कलैंडर विक्रम संवत के अनुसार नव वर्ष कार्तिक महीने की पहली तिथि को मनाया जाता है. बेस्तु-वरस के दिन दूसरों को क्षमा दी जाती है, बुरी स्मृतियों को भुलाया जाता है और नया वर्ष नए जोश और उल्लास के साथ शुरू किया जाता है. गुजरात में, आज के दिन ही व्यावसायिक नए खाता पुस्तकों की शुरुआत करते हैं.

उत्‍तर प्रदेश में अयोध्‍या दीपोत्‍सव 2019 का समारोह का अयोध्या में शुभारंभ

उत्‍तर प्रदेश में अयोध्‍या दीपोत्‍सव 2019 का समारोह 26 अक्टूबर को अयोध्या में शुरू हुआ. राज्‍य सरकार ने इस बार के अयोध्‍या दीपोत्‍सव को राज्‍य उत्‍सव का दर्जा दिया है. फिजी गणराज्‍य की संसद की उपाध्‍यक्ष और सहायक मंत्री वीना कुमार भटनागर इस आयोजन की मुख्‍य अतिथि हैं.

गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स
इस अद्भुत दीपावली पर सरयू घाट पर 5 लाख 51 हजार दिए जलाए गये. गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की टीम ने अयोध्या पर रेकॉर्ड दियों के जलाए जाने घोषणा की.

उत्‍तर प्रदेश में आपात सेवा नंबर 100 को बदलकर 112 किया गया

उत्‍तर प्रदेश में 26 अक्टूबर से आपात सेवा नंबर 100 को बदलकर 112 कर दिया गया. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में इस नये नंबर की सेवा की शुरूआत की. हेल्‍पलाइन नंबर 112, पुलिस, अग्निशमन, महिला सहायता और एम्‍बुलेंस सेवाओं के लिए उपलब्‍ध होगा.

राजगीर में विश्‍व शांति स्‍तूप की 50वीं जयंती मनाई गयी

बिहार के राजगीर में 25 अक्टूबर को विश्‍व शांति स्‍तूप की 50वीं जयंती मनाई गयी. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक बौद्ध भिक्षु, उपासक और जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, अमरीका सहित 13 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

समारोह को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा है कि भगवान बुद्ध और महात्‍मा गांधी के संदेश वर्तमान समय के संघर्षमय संकट को दूर करने में काफी मदद कर सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहले प्रखंड विकास परिषदों के चुनाव के परिणाम घोषित किये गये

जम्मू-कश्मीर 24 अक्टूबर को पहले प्रखंड विकास परिषदों (Block Development Council) के चुनाव के लिए मतदान हुए. इन चुनावों में लगभग 98 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया. यहाँ 316 प्रखंड विकास परिषदों में 280 प्रखंड में मतदान कराया गया था जबकि 27 प्रखंड परिषद निर्विरोध चुने गए थे.

चुनावों में निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने सबसे अधिक 217 प्रखंड में जीत हासिल की जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 81 और जम्‍मू-कश्‍मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने 8 और कांग्रेस ने 1 ब्‍लॉक में विजय प्राप्‍त की.

कश्‍मीर घाटी में 128 खंडों में से 109 निर्दलीय उम्‍मीदवार विजय रहे जबकि BJP ने 18 और कांग्रेस 1 ब्‍लॉक में विजेता रहा. जम्‍मू संभाग में 88 खंडों में निर्दलीय उम्‍मीदवार जीत गए जबकि BJP ने 52 ब्‍लॉकों पर कब्‍जा किया. जम्‍मू कश्‍मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने आठ ब्‍लॉक जीत लिए. लद्दाख डिविजन में 20 ब्‍लॉकों में निर्दलीय उम्‍मीदवार और 11 ब्‍लॉकों में BJP ने सफलता प्राप्‍त की.

निवेश को आमंत्रित करने के लिए इंदौर में ‘मैग्निफिसेंट मध्यप्रदेश सम्मेलन’ का आयोजन किया गया

मध्य प्रदेश के इंदौर में 18 अक्टूबर को ‘मैग्निफिसेंट मध्यप्रदेश सम्मेलन’ (Magnificent Madhya Pradesh Summit) का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ, उद्योगपति आदि गोदरेज सहित अन्य उद्योगपतियों ने दीप प्रज्वलित कर इसकी कार्यक्रम की शुरुआत की थी. सम्मेलन का मक़सद उद्योगपतियों को राज्य में उद्योगों के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी देना और निवेश के लिए आमंत्रित करना था.

जम्‍मू कश्‍मीर के 62 साल पुरानी विधान परिषद को समाप्त किया गया

जम्‍मू कश्‍मीर के विधान परिषद का 18 अक्टूबर को अंत हो गया है. जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य प्रशासन ने जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 57 के तहत राज्य की 62 साल पुरानी विधान परिषद को समाप्त करने आदेश दिया था.

राज्‍य प्रशासन ने इस अधिनियम के तहत विधान परिषद के 116 सदस्‍य-कर्मचारियों को 22 अक्‍टूबर तक सामान्‍य प्रशासन विभाग में रिपोर्ट करने को कहा है. 31 अक्टूबर को जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य दो केन्‍द्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्‍मू-कश्‍मीर में बंट जायेगा.

छत्तीस सदस्यों वाली जम्‍मू-कश्‍मीर विधान परिषद का गठन सन 1957 में संसद द्वारा एक कानून पारित किये जाने के उपरान्त किया गया था. विधान परिषद 87 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिये एक उच्च सदन की तरह कार्य करती थी.

राजस्थान में पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया

राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है, जहां इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है. राजस्थान सरकार ने इससे पूर्व ई-सिगरेट और हुक्का बारों पर भी प्रतिबंध लगाया था.

पोनुंग डोमिंग अरुणाचल प्रदेश से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत होने वाली पहली महिला बनी

मेजर पोनुंग डोमिंग अरुणाचल प्रदेश से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत होने वाली पहली महिला सेना अधिकारी बनी हैं. उन्हें इससे पहले अरुणाचल प्रदेश से पहला आर्मी मेजर बनने का गौरव मिला हुआ था.

पोनुंग डोमिंग 2008 में लेफ्टिनेंट के रूप भारतीय सेना में दाखिल हुई थीं और साढ़े चार साल के भीतर वो मेजर के पद पर पहुंच गईं. साल 2014 में उन्होंने डेमोक्रेटिक रीपब्लिक ऑफ कांगो में यूनाइटेड नेशनल पीस कीपिंग मिशन ज्वाइन किया था.


मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म अभिनेता गोविंदा को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया

मध्य प्रदेश सरकार ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेता गोविंदा को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. गोविंदा को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने का उद्देश्य राज्य की परंपराओं और पर्यटन स्थलों की जानकारी को जनता तक पहुँचाना है. सरकार मध्यप्रदेश में एक फिल्म सिटी स्थापित करने की योजना है.


अरूणाचल प्रदेश में फुडुंग नदी पर बनी ‘दीक्षी जल विद्युत परियोजना’ का लोकार्पण किया गया

अरूणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने हाल ही में दीक्षी जल विद्युत परियोजना को कल राज्‍य के लोगों को समर्पित किया है. 24 मेगावॉट क्षमता वाली यह परियोजना पश्चिम कामेंग जिले के दीक्षी गांव में स्‍थापित की गई है.

देवी इनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फुडुंग नदी पर यह परियोजना निर्मित की गई है. इसे 4 वर्ष के रिकार्ड समय में पूरा किया गया है. इस पर 430 करोड़ रूपये की लागत आई है.