सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 का पहला संस्करण 17 से 21 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुखों ने संबोधित किया.
मुख्य बिन्दु
सैन्य कमांडरों का यह सम्मेलन साल में दो बार आयोजित किया जाता है यह भारतीय सेना से जुड़ी नीतियों और विषयों पर विचार कर निर्णय लेने का महत्वपूर्ण मंच है.
सम्मेलन के पहले दिन सैन्य कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किए.
इस सम्मेलन में सेना में किए जा रहे सुधारों के अलावा विशेष रूप से अग्निपथ योजना और डिजिटलीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई.
सम्मेलन में मौजूदा और भविष्य में उभरने वाली सुरक्षा से जुड़ी परिस्थितियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया और सेना की संचालन तैयारियों का जायजा लिया गया.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-04-24 20:14:332023-04-29 14:32:44सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 दिल्ली में आयोजित किया गया
पहला वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन 20-21 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसमें लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. जिसमें विदेशों के लगभग 171 प्रतिनिधि और भारतीय बौद्ध संगठनों ने हिस्सा लिया.
मुख्य बिन्दु
सम्मेलन का आयोजन संस्कृति मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से किया गया था.
वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का महत्व भारत के लिए अधिक है क्योंकि बौद्ध धर्म का उदय सबसे पहले भारत में ही हुआ था.
पहली बार विभिन्न देशों के प्रमुख बौद्ध भिक्षु भारत आए और शिखर सम्मेलन में भाग लिए.
इस शिखर सम्मेलन में इस बात पर चर्चा हुई कि बौद्ध दर्शन और विचार की मदद से समकालीन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए.
यह वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन अन्य देशों के साथ सांस्कृतिक और राजनयिक संबंधों को बढाने का एक माध्यम था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-04-21 23:31:462023-04-24 18:38:27पहला वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया
महिला-20 (W-20) अंतर्राष्ट्रीय बैठक हाल ही में राजस्थान के जयपुर में आयोजित की गई थी. इस दौरान जी-20 के 18 देशों की 120 महिला प्रतिनिधि अपने विचार रखे. इस बैठक में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी स्थिति में सुधार करने पर चर्चा हुई.
बैठक की कार्यसूची महिला उद्यमिता, जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व, लैंगिक डिजिटल विभाजन को कम करना, शिक्षा और कौशल विकास और जलवायु परिवर्तन पर आधारित पांच प्रमुख प्राथमिकताओं पर केंद्रित था.
महिला-20 (W-20): एक दृष्टि
W-20, G-20 का आधिकारिक समूह है, जिसकी स्थापना 2015 में तुर्की की अध्यक्षता में लैंगिक समानता के लिए की गई थी. W-20 की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा हैं.
इसका प्राथमिक उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, महिला अधिकारों की वकालत और इसके लिए एक मंच का निर्माण करना है, ताकि वे समानता के साथ अपनी राय रख सकें.
भारत के महिला 20 एजेंडे में पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं, जिनमें उद्यमिता क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व, लैंगिक डिजिटल असमानता, शिक्षा और कौशल विकास तथा जलवायु परिवर्तन शामिल हैं.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-04-18 15:32:352023-04-20 15:34:59महिला-20 अंतर्राष्ट्रीय बैठक जयपुर में आयोजित की गई
जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक 12-13 अप्रैल को वॉशिंग्टन डीसी में आयोजित की गई थी. यह बैठक भारत की जी20 की अध्यक्षता के अन्तर्गत आयोजित की गई थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और भारतीय रिजर्ब बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता की थी.
मुख्य बिन्दु
इस बैठक में जी20 सदस्य देशों के लगभग 350 प्रतिनिधि, 13 आमंत्रित देश और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों ने भागीदारी की.
यह बैठक वैश्विक अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय तंत्र, सतत वित्त, वित्तीय क्षेत्र, वित्तीय समावेशन और अंतर्राष्ट्रीय कराधान विषयों पर तीन सत्रों में आयोजित की गई थी.
यह बैठक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक समूह की 2023 की स्प्रिंग बैठकों से अलग आयोजित की गई थी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) और विश्व बैंक (WB) की वार्षिक बैठकों के लिए 10 अप्रैल से अमरीका के दौरे पर थे.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कल वाशिंगटन डीसी में वैश्विक सार्वभौम ऋण गोलमेज बैठक-जीएसडीआर में भाग लिया.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-04-14 20:04:492023-04-18 20:18:18जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक वॉशिंग्टन डीसी में सम्पन्न हुई
रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में 9 से 11 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. सम्मेलन में अमरीका, ब्रिटेन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बंगलादेश और कीनिया के प्रतिनिधि ने भाग लिया.
यह सम्मेलन वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों के बीच नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और सरकारी अधिकारियों को रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र के विषय पर अपने विचार और अनुभव साझा करने पर केंद्रित था.
सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न देशों के सर्वोत्तम प्रचलन, अनुभव और विशेषज्ञता साझा करना था. यह रक्षा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता के सरकार के लक्ष्य को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न देशों की सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और वैश्विक नेताओं के साथ सहयोग-समन्वय बढ़ाएगा.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-04-12 20:04:502023-04-18 20:16:36रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया
जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक 24-25 फ़रवरी को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. भारतीय अध्यक्षता में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की पहली बैठक थी.
मुख्य बिन्दु
इस बैठक में जी-20 सदस्यों देशों के प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग 500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
बैठक के पहले सत्र में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्वरूप, सतत वित्त और बुनियादी ढांचे पर चर्चा की गई. दूसरा सत्र वित्तीय क्षेत्र और वित्तीय समावेश पर था. दूसरे सत्र का संचालन वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया.
अमरीका के वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना, सतत वित्त और बुनियादी ढांचे पर बैठक के पहले दो सत्रों और वित्तीय क्षेत्र तथा वित्तीय समावेशन के बारे में एक अन्य सत्र में शामिल हुए.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-02-26 07:54:182023-03-08 08:40:36बेंगलुरु में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक आयोजित की गई
मध्य प्रदेश के खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल (CWG) की पहली बैठक 22-25 फ़रवरी तक आयोजित की गई थी. यह बैठक पुरातात्विक वैभव की पुनर्स्थापना पर केन्द्रित था. बैठक में, दो अहम सत्रों में सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा हुई.
मुख्य बिन्दु
इस बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए खजुराहो नृत्य महोत्सव सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
प्रतिनिधियों को पश्चिमी समूह के मंदिरों का भी भ्रमण कराया गया. ये मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल हैं.
बाद में प्रतिनिधि खजुराहो के मंदिर देखे और हुनर हाट और खजुराहो नृत्य उत्सव जैसे आयोजनों में शामिल हुए.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-02-26 07:54:162023-03-08 08:39:48खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक
भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमरीका के समूह (I2U2) व्यापार मंच की बैठक 22 फ़रवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में हुई.
इसमें समूह देशों के अधिकारियों और व्यापारिक समुदाय के बीच सहयोग के अवसरों पर चर्चा की गई. पिछले साल जुलाई में I2U2 लीडर्स समिट के दौरान शुरु किए गए इस व्यापार मंच का इस तरह का यह पहला आयोजन था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-02-23 19:03:122023-03-03 19:38:45भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमरीका के समूह की बैठक
12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन (12th World Hindi Conference) 15 से 17 फरवरी तक फिजी के नादी में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन की मेज़बानी भारत और फिजी की सरकारें संयुक्त रूप से की थी. सम्मेलन का विषय है- ‘पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक’ था.
मुख्य बिन्दु
सम्मेलन का उद्घाटनविदेश मंत्री जयशंकर के साथ फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने किया था.
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर 15 से 17 फ़रवरी तक फिजी की यात्रा पर थे. डॉक्टर जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा थी.
डॉक्टर जयशंकर 18 फ़रवरी को ऑस्ट्रेलिया में सिडनी भी जाएंगे. डॉक्टर जयशंकर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार हो रहे रायसीना-ऐट-सिडनी सम्मेलन में भी भाग लेंगे.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-02-18 18:23:352023-02-20 18:30:4412वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया
बिजनेस-20 (बी 20) की पहली बैठक हाल ही में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित की गई थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्वनी वैष्णव, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, जी-20 के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखर और अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रमुख ने इस बैठक में भाग लिया था.
बी-20 की इस स्थापना बैठक का विषय ‘RAISE’ तय किया गया था जिसका विस्तारित रूप है जिम्मेदार, गतिशील, नवाचारी, सतत और समान अवसरों का व्यापार था.
बैठक में आयोजित कई पूर्ण सत्रों के दौरान पांच सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने जलवायु परिवर्तन, स्थिरता, डिजिटल परिवर्तन और वित्तीय समावेशन सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
उद्घाटन सत्र के बाद कई पूर्ण सत्र हुए, जहां जी-20 देशों के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन पर किए गए उपाय और वित्तीय समावेषण जैसे वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-01-27 10:47:512023-01-31 11:28:58बिजनेस-20 की पहली बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई
पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन (India Stack Developer Conference) 25 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन पूरी दुनिया में भारत के डिजिटल सामानों को व्यापक रूप से अपनाने के तरीकों और साधनों पर केंद्रित था.
सम्मेलन में 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिए जो उद्योग, सरकार, स्टार्ट-अप और यूनिकॉर्न और शिक्षा जगत से जुडे थे.
इस सम्मेलन में जी20 देशों और जी20 सचिवालय के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-01-26 23:47:562023-01-31 11:17:19पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया
मध्य प्रदेश के भोपाल में 21 से 24 जनवरी तक भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (India International Science Festival) 2023 का आयोजन किया गया था.
IISF 2023: मुख्य बिन्दु
IISF 2023 का आयोजन भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में किया गया था. इस महोत्सव की थीम ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ अमृतकाल की ओर अग्रसर’ था.
महोत्सव में देश के विभिन्न अंचलों से 8 हजार से अधिक नामचीन वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ता, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक तथा उद्योग जगत के विशेषज्ञ ने भाग लिया.
भोपाल में पहली बार आयोजित यह महोत्सव केन्द्रीय जैव प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, सीएसआईआर, अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और विज्ञान भारती के तत्वावधान में किया गया था.
विज्ञान महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी उपलब्धियों से आम लोगों को जोड़ना तथा स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवाचारों को प्रोत्साहित करना था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-01-26 10:47:552023-01-31 11:18:08भोपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन