Tag Archive for: Appointments National

अजय कुमार सूद को सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया

अजय कुमार सूद को सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर नियुक्ति को 20 अप्रैल को मंजूरी दी.

सूद प्रधानमंत्री के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष सलाहकार परिषद के सदस्य हैं. उन्हें PSA के पद पर तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है. वह प्रख्यात जीव विज्ञानी के विजय राघवन का स्थान लेंगे.

प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय: एक दृष्टि

  • PSA के कार्यालय का काम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को व्यावहारिक एवं उद्देश्यपरक सुझाव देना है.
  • इसका लक्ष्य सरकारी विभागों, संस्थानों और उद्योग के साथ साझेदारी में अहम आधारभूत ढांचे, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना है.

विनय मोहन क्वात्रा को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया, हर्षवर्धन श्रृंगला की लेंगे

नेपाल में भारत के वर्तमान राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. वह  हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगे. वह 30 अप्रैल को विदेश सचिव का कार्यभार संभालेंगे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने क्वात्रा की नियुक्ति को 4 अप्रैल को मंजूरी दी थी.

विनय मोहन क्वात्रा 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं. वर्ष 2020 में नेपाल में राजदूत नियुक्त किए जाने से पहले क्वात्रा ने अगस्त 2017 से फरवरी 2020 तक फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया था.

संजीव सान्याल को EAC-PM का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है. सान्याल वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत थे.

सान्याल फरवरी 2017 में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में वित्त मंत्रालय में शामिल हुए थे. इससे पहले वह ड्यूश बैंक में वैश्विक रणनीतिकार और प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर  रहे थे. उनके काम के लिए सिंगापुर सरकार भी सम्मानित कर चुकी है.

EAC-PM क्या है?

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) केंद्र सरकार द्वारा गठित एक स्वतंत्र निकाय है. यह प्रधानमंत्री को आर्थिक और इससे संबंधित मुद्दों पर सलाह देता है. इस परिषद के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय हैं.

पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO नियुक्त किये गये

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO नियुक्त किया गया है. उन्होंने जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का स्थान लिया है जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर के नए CEO को सालाना सैलरी के रूप में 10 लाख डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इससे पहले में पराग अग्रवाल ट्विटर में सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त थे.

पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है. पराग अग्रवाल 2011 से ही ट्विटर में काम कर रहे हैं.

जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इसलिए इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वह एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी सीईओ हैं. स्क्वायर की स्थापना उन्होंने ही की है. जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने 2006 में ट्विटर की स्थापना की थी.

अरूण कुमार मिश्रा राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नये अध्‍यक्ष नियुक्त किये गये

अरूण कुमार मिश्रा राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नये अध्‍यक्ष नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने अपना पदभार 2 जून को संभाल लिया. जस्टिस एचएल दत्तू के दिसंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने के बाद से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष पद खाली था.

अरूण कुमार मिश्रा उच्‍चतम न्‍यायालय के सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश हैं. न्‍यायमूर्ति मिश्रा सितम्‍बर 2020 में सेवानिवृत्‍त हुए थे.

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चयन समिति की सिफारिश के आधार पर न्‍यायमूर्ति मिश्रा को आयोग का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता वाली इस चयन समिति में गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला, राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश और राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे.

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग: एक दृष्टि

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) एक स्वतंत्र वैधानिक संस्था है. इसका गठन 12 अक्टूबर, 1993 को किया गया था. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. इसका आदर्श वाक्य ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ है.

यह संविधान द्वारा दिये गए मानवाधिकारों जैसे – जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार और समानता का अधिकार आदि की रक्षा करता है और उनके प्रहरी के रूप में कार्य करता है.

पीसी पंत को NHRC का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल चंद्र पंत को इसका कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको आयोग के अध्यक्ष के तौर पर कार्य करने के लिए अधिकृत किया.

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू के दिसंबर, 2020 को उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद से NHRC के अध्यक्ष का पद खाली है.

पीसी पंत को अप्रैल 2019 में NHRC का सदस्य नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह अगस्त 2014 से अगस्त 2017 तक उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर थे.

जीसी मुर्मू को OPCW ने बाहरी लेखा-परीक्षक के रूप में चुना

देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) जीसी मुर्मू को रासायनिक हथियार के निषेध संगठन (OPCW) ने बाहरी लेखा-परीक्षक के रूप में चुना है. OPCW के सदस्य देशों ने श्री मुर्मू को 2021 से शुरू हो रहे 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए बाहरी लेखा परीक्षक चुना है. इसके अलावा भारत को दो वर्षों के लिए एशिया के प्रतिनिधि के रूप में OPCW की कार्यकारी परिषद के सदस्य राज्य के रूप में चुना गया है.

रासायनिक हथियार के निषेध संगठन (OPCW): एक दृष्टि

रासायनिक हथियार के निषेध संगठन (Organisation for Prohibition of Chemical Weapons) विश्व में रासायनिक हथियारों के समापन की दिशा में काम करने के लिए एक प्रतिष्ठित अंतर सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना 1997 में हुई थी. इसका मुख्यालय OPCW नीदरलैंड के हेग में है. भारत सहित 193 इसके सदस्य देश हैं.

श्री विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

श्री विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मई 2020 में राम शंकर कठेरिया का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद रिक्त था. श्री सांपला को आयोग के अध्यक्ष के साथ अरुण हलधर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, अंजू बाला और सुभाष रामनाथ पारधी को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

NCSC, अनुसूचित जातियों के लिए सामाजिक-आर्थिक विकास योजनाओं की योजना बनाने और उनके खिलाफ अत्याचारों की रोकथाम के लिए कार्य करता है.

श्री विजय सांपला पंजाब के होशियारपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2014-19 के बीच सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में काम किया था.

पूर्व क्रिकेटर नीतू डेविड को महिला क्रिकेटरों के राष्ट्रीय चयन पैनल का प्रमुख नियुक्त किया गया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पूर्व क्रिकेटर नीतू डेविड को महिलाओं के राष्ट्रीय चयन पैनल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की. पैनल में अन्य सदस्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिठु मुखर्जी, रेणु मार्गेट, आरती वैद्य और वी कल्पना हैं. नीतू डेविड के नेतृत्व वाले पैनल को चार वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. उन्होंने हेमलता काला की अगुआई वाले पिछले पैनल का स्थान लिया है.

हेमलता काला की अगुआई वाले पिछले पैनल का कार्यकाल मार्च 2020 में ही समाप्त हो गया था. इसमें सुधा शाह, अंजलि पेंढारकर, शशि गुप्ता और लोपामुद्रा बनर्जी अन्य सदस्य थीं. पैनल ने ऑस्ट्रेलिया में महिला विश्व टी-20 के लिए टीम चुनी थी जो उनका अंतिम चयन था. इसमें भारतीय टीम उप-विजेता रही थी.

भारतीय स्पिनर डेविड ने 10 टेस्ट में 41 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकॉर्ड (53 रन देकर आठ विकेट) है जो उन्होंने 1995 में जमशेदपुर में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था.

हरसिमरत कौर बादल ने केन्द्रीय मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दिया

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 17 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा. राष्ट्रपति ने श्रीमती कौर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनहोंने अपना इस्तीफा कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए पेश किए गए तीन कृषि क्षेत्र के बिलों के विरोध में दिया है.

हरसिमरत कौर बादल के पास खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार था. वह शिरोमणि अकाली दल (SAD) राजनीतिक दल से हैं. राष्ट्रपति ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को उनके वर्तमान विभाग के अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा है.

अजय भूषण पाण्डेय देश के नए वित्त सचिव नियुक्त किये गये

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी अजय भूषण पाण्डेय को देश का नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है. उन्होंने राजीव कुमार का स्थान लिया है, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 4 मार्च को पाण्डेय की नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

अजय भूषण पाण्डेय इससे पहले राजस्व सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वे आधार नंबर जारी करने वाले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO के रूप में नौ साल तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वित्त मंत्रालय के सभी सचिवों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी को वित्त सचिव बनाया जाता है.

अरिवंद कृष्णा IBM के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये

भारतीय मूल के अरिवंद कृष्णा को इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. वह लंबे समय से CEO रहीं वर्जिनिया रोमेट्टी की जगह लेंगे. कृष्णा 6 अप्रैल को IBM के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालेंगे.

फिलहाल अरविंद कृष्णा क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर के लिए वाइस प्रेसिडेंट हैं, जहां वह IBM बिजनेस यूनिट का नेतृत्व करते हैं. अरविंद की मौजूदा जिम्मेदारियों में IBM क्लाउड, IBM सिक्योरिटी और कॉग्निटिव एप्लिकेशन बिजनेस और IBM रिसर्च भी शामिल हैं.

अरविंद कृष्णा ने IIT कानपुर से उन्होंने अंडर ग्रैजुएट डिग्री हासिल की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलनॉइज, अर्बाना शैंपेन से पीएचडी भी की है.

IBM: एक दृष्टि
IBM, इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन का संक्षिप्त रूप है. यह अमेरिका की कंपनी है जो विश्व के कई देशों में कार्य करती है. यह कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के साथ-साथ होस्टिंग तथा कंसल्टिंग सेवा भी प्रदान करती है.