Tag Archive for: Archery

तीरंदाजी एशिया कप 2024 का बगदाद में समापन

तीरंदाजी एशिया कप (Archery Asia Cup) 2024 26 फ़रवरी को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता इराक के बगदाद में 20 फ़रवरी से खेला जा रहा था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में भारत ने 9 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित 14 पदक जीते थे. भारत सभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान के साथ-साथ पुरुष और महिला दोनों कंपाउंड स्पर्धाओं में भी पहले स्थान पर रहा था.
  • तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी ने एशिया कप 2024 तीरंदाजी स्टेज -1 विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में महिला व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज बोम्मदेवरा ने ओलंपियन तरूणदीप राय को 7-3 से हराकर पुरुष रिकर्व तीरंदाजी का खिताब जीता.
  • परनीत कौर ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए ईरान की फतेमेह हेम्मती को हराया, जबकि पुरुषों के खिताब के लिए प्रथमेश जावकर ने टीम के साथी कुशल दलाल को हराया.
  • सिमरनजीत कौर, दीपिका कुमारी और भजन कौर की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने फाइनल में करीबी मुकाबले में शूटआउट के जरिए उज्बेकिस्तान को 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरूणदीप राय की तिकड़ी ने पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में बांग्लादेश को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज और सिमरनजीत ने भी मिश्रित टीम रिकर्व में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और फाइनल में दीया सिद्दीकी और मोहम्मद सगोर इस्लाम की बांग्लादेशी टीम को मात दी.
  • अदिति स्वामी ने व्यक्तिगत महिला कंपाउंड स्पर्धा में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में टीम की साथी प्रिया गुर्जर को हराकर कांस्य पदक जीता.

एशिया कप 2024 तीरंदाजी: भारतीय पदक विजेता

  1. प्रथमेश जावकर, प्रियांश और कुशल दलाल – स्वर्ण पदक (पुरुष कंपाउंड टीम)
  2. प्रथमेश जावकर – स्वर्ण पदक (पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत)
  3. कुशल दलाल – रजत पदक (पुरुष कंपाउंड टीम)
  4. अदिति स्वामी, प्रिया गुर्जर और परनीत कौर – रजत पदक (महिला कंपाउंड टीम)
  5. परनीत कौर – स्वर्ण पदक (महिला कंपाउंड व्यक्तिगत)
  6. अदिति स्वामी – कांस्य पदक (महिला कंपाउंड व्यक्तिगत)
  7. प्रथमेश जावकर और अदिति स्वामी – स्वर्ण पदक (कंपाउंड  मिश्रित टीम)
  8. धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरूणदीप राय – स्वर्ण पदक (पुरुष रिकर्व टीम)
  9. धीरज बोम्मदेवरा – स्वर्ण पदक (पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत)
  10. तरूणदीप राय – रजत पदक (पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत)
  11. सिमरनजीत कौर, दीपिका कुमारी और भजन कौर – स्वर्ण पदक (महिला रिकर्व टीम)
  12. दीपिका कुमारी – स्वर्ण पदक (महिला रिकर्व व्यक्तिगत)
  13. सिमरनजीत कौर – रजत पदक (महिला रिकर्व व्यक्तिगत)
  14. सिमरनजीत कौर और धीरज बोम्मदेवरा – स्वर्ण पदक (रिकर्व मिश्रित टीम)

एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप: भारत नौ पदकों के साथ शीर्ष पर

एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (Asian Archery Championships) 2023 का 23 नवंबर को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित की गई थी.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ कुल 9 पदक हासिल कर शीर्ष पर रहे. दक्षिण कोरिया की टीम 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीतकर दूसरे स्थान पर रही.
  • चैंपियनशिप में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज राकेश कुमार ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, जिसके दम पर भारत ने दक्षिण कोरिया जैसी दिग्गज टीम को पीछे धकेलकर शीर्ष पर पहुंच गया.
  • राकेश और सूरज सिंह ने पुरूषों के कंपाउंड वर्ग में चीनी ताइपै के पुंग हुंग वू और चिह चियांग चांग को हराकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता.
  • राकेश ने शीतल देवी के साथ इंडोनेशिया के टी आडी आयुडिया फेरेली और केन एस को हराकर मिश्रित टीम वर्ग में भी स्वर्ण हासिल किया.
  • महिला कंपाउंड ओपन टीम में शीतल और ज्योति ने कोरिया की जिन यंग जियोंग और ना मि चोइ को हराकर स्वर्ण हासिल किया.
  • भारत ने महिला रिकर्व टीम फाइनल, पुरूष रिकर्व युगल, पुरूष रिकर्व डब्ल्यूवन युगल में रजत पदक जीता. सरिता ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीता.

विश्व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप: अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

विश्‍व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप (World Archery Championships) 2023 प्रतियोगिता 31 जुलाई से 6 अगस्त तक जर्मनी के बर्लिन में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 3 स्वर्ण और 1 कांस्य समेत कुल 4 पदक के साथ अपने अभियान को समाप्त किया था.

मुख्य बिन्दु

  • अदिति गोपीचंद स्वामी और ओजस देवताले ने क्रमश: महिलाओं और पुरुष की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
  • अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. अदिति ने कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
  • इस जीत के साथ, अदिति स्वामी सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पर शीर्ष पर रहने वाली सबसे कम उम्र की तीरंदाज बन गईं हैं.
  • पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में भारत के ओजस देवताले ने पौलेंड लुकास को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
  • ज्योति सुरेखा वेन्नम ने परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी के साथ मिलकर महिला कंपाउंड टीम के स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम ने फाइनल में मैक्‍सिको की टीम को पराजित किया.
  • ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में तुर्की की इपेक तोमरुक को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया.
  • प्रतियोगिता में भारत पहले स्थान रहा. 2 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदकों के साथ उत्तर कोरिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

विश्‍व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप: प्रियांश और अवनीत ने स्‍वर्ण पदक जीता

विश्‍व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Youth Championships) 2023, आयरलैंड के लिमेरिक में 3 से 9 जुलाई तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 5 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते.

मुख्य बिन्दु

  • भारतीय तीरंदाज प्रियांश और अवनीत कौर ने विश्‍व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Youth Championships) 2023 में कम्‍पाउंड स्‍पर्धा में जूनियर मिक्‍स्‍ड मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीता है. इस भारतीय जोडी ने फाइनल में इस्राइल को हराया.
  • प्रियांश  ने पुरुष अंडर-21 व्यक्तिगत फाइनल में स्लोवेनिया के अलजाज ब्रेंक को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  • अदिति स्वामी अमेरिका की लिएन ड्रेक को हराकर महिला विश्व चैंपियन बनीं थी.
  • भारत के मानव जाधव और एश्‍वर्या शर्मा की जोडी ने भी कैडेट मिक्‍स्‍ड कम्‍पाउंड स्‍पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्‍य पदक हासिल किया.

विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप: भारतीय तीरंदाजों ने 8 स्वर्ण समेत कुल 15 पदक जीते

16वां विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Youth Championships) 2021 प्रतियोगिता का 15 अगस्त को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 10-15 अगस्त तक पोलैंड में आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व राउंड में 8 स्वर्ण सहित 2 रजत 5 कांस्य सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए. पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर रहा. फ्रांस और मेक्सिको क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

महिलाओं की अंडर-18 रिकर्व स्पर्धा की पिछले साल की विजेता कोमालिका बारी ने अंडर-21 का खिताब भी अपने नाम किया. कोमालिका के अलावा भारत ने अंडर-21 रिकर्व टीम इवेंट में भी स्वर्ण जीता. इसके अलावा भारत ने मिश्रित स्पर्धा का स्वर्ण भी अपने नाम किया. बिशाल चांगमई ने अंडर-18 पुरुष रिकर्व तो मंजिरी मनोज ने महिलाओं की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप को 2022 तक के लिए स्थगित किया गया

अमेरिका में होने वाले विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप (World Archery Field Championships) को कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया. प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर 2020 में अमेरिका के यांकटन के NFAA तीरंदाजी केंद्र में होना था. यह तीरंदाजी सुविधा का सबसे बड़ा केंद्र है.

विश्व तीरंदाजी (WA) और यांकटन आयोजन समिति ने एथलीटों की सुरक्षा और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया है. WA ने 2021 के व्यस्त कैलेंडर की वजह से 2022 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया.

NADA ने राष्ट्रीय भाला फेंक खिलाडी अमित दहिया को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अनुशासनात्मक पैनल ने राष्ट्रीय भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाडी अमित दहिया को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया है. दहिया पर 2019 में राष्ट्रीय भाला फेंक ओपन चैंपियनशिप के दौरान डोप नमूने के लिए अपनी जगह किसी और को भेजने पर आरोप है. हरियाणा के सोनीपत में 16 अप्रैल 2019 को हुई इस प्रतियोगिता में दाहिया 68.21 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA): एक दृष्टि

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti Doping Agency) खेलों में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय संस्था है. यह युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त ईकाई है, जो खेलों में डोपिंग की जांच करती है.

विश्व तीरंदाजी ने शर्तों के साथ भारत पर लगा निलंबन हटाया

तीरंदाजी की वैश्विक संस्था विश्व तीरंदाजी (World Archery) ने भारत पर लगा निलंबन सशर्त हटा दिया है. यह निर्णय भारतीय तीरंदाजी संघ के 18 जनवरी को नयी दिल्ली में हुए चुनाव के बाद लिया गया. विश्व तीरंदाजी के अनुसार 23 जनवरी 2020 से भारतीय तीरंदाजों को विश्व तीरंदाजी की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की स्वीकृति होगी.

प्रतिबंध हटाते हुए विश्व तीरंदाजी ने भारतीय संघ (AAI) को निर्देश दिया कि वह खिलाड़ियों की सदस्यता पर स्थिति स्पष्ट करे, रणनीतिक योजना बनाए और संचालन के जुड़े अन्य मुद्दों को हल करे.

भारतीय तीरंदाजों को निलंबन के कारण तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर खेलना पड़ा जिससे ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उनकी संभावना पर सीधा असर पड़ा. प्रतिबंध हटने के बाद अब भारतीय तीरंदाज तिरंगे तले प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए स्वतंत्र होंगे.

गुटबाजी के कारण AAI को निलंबित किया गया था

विश्व तीरंदाजी ने उसके दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए AAI को 5 अगस्त को निलंबित कर दिया था. AAI के दो गुटों ने 9 जून 2019 को नयी दिल्ली और चंडीगढ़ में अलग-अलग चुना कराके केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीवीपी राव को अध्यक्ष चुना था. दो अध्यक्ष चुनने के बाद AAI को निलंबित कर दिया गया था.

अर्जुन मुंडा AAI के अध्यक्ष चुने गये थे

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को 18 जनवरी को हुए चुनाव में भारतीय तीरंदाजी संघ का नया अध्यक्ष चुना गया था. AAI के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा का समर्थन प्राप्त मुंडा ने बीवीपी राव को 34-18 से हराया था. यह चुनाव दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर कराए गए थे. इन चुनावों के लिए विश्व तीरंदाजी और भारतीय ओलिंपिक संघ ने पर्यवेक्षक भेजे थे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष चुने गये

हाल ही में संपन्न हुए भारतीय तीरंदाजी महासंघ के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को तीरंदाजी (आर्चरी) एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAI) का नया अध्यक्ष चुना गया. मुंडा ने विपक्षी बीवीपी राव को 34-18 वोटों के अंतर से हराया. अर्जुन मुंडा का कार्यकाल चार वर्षों का होगा. वहीं, हरियाणा के कैप्टन अभिमन्यू शर्मा ने उपाध्याक्ष का पद हासिल किया.

अर्जुन मुंडा तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. केंद्र सरकार में वे जनजातीय मामलों के मंत्री हैं. उनका तीरंदाजी से जुड़ाव रहा है. मुंडा के प्रयास से 2006 में सरायकेला के दुगुनी में झारखंड सरकार कल्याण विभाग की ओर से तीरंदाजी एकेडमी की स्थापना की गई थी.

चुनाव दिल्ली उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों पर
भारतीय तीरंदाजी को अगस्त 2019 में विश्व तीरंदाजी ने दो गुटों की गुटबाजी के कारण राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर दिया था. इनमें से एक गुट ने दिल्ली और दूसरे ने चंडीगढ़ में चुनाव कराए थे जो कि अन्तर्राष्ट्रीय संस्था के दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन था. यह चुनाव दिल्ली उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों पर संपन्न कराया गया था.

भारतीय तीरंदाज कोमालिका बारी ने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता


भारतीय तीरंदाज कोमालिका बारी ने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीता. मैड्रिड में 25 अगस्त को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में बारी ने जापान की सोनोदा वाका को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

जमशेदपुर की टाटा तीरंदाजी अकादमी की 17 साल की खिलाड़ी कोमालिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की दूसरी तीरंदाज बनीं. उनसे पहले दीपिका कुमारी ने 2009 में यह खिताब जीता था.

विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने अपनी दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ अभियान का समापन किया. भारतीय तीरंदाजों ने इससे पहले 24 अगस्त को मिश्रित जूनियर युगल स्पर्धा में स्वर्ण और 23 अगस्त को जूनियर पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य जीता था.

भारत ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारतीय तीरंदाजी टीम ने 23 अगस्त को विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में जूनियर कंपाउंड पुरुष टीम का कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम में सुखबीर सिंह, संगमप्रीत सिंह बिस्ला और तुषार फड़तारे शामिल थे.

मैड्रिड में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने कोलंबिया के जगदीप तेजी सिंह मेजिया, गोमेज जुलुगा फेलिप और टोरो वास्क्वेज मैनुअल की टीम को हराया.