Tag Archive for: athletics

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पेरिस में आयोजित किया गया

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships) 8 से 17 जुलाई तक पेरिस के चार्लेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इसमें 107 देशों के 1200 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के लाल अजीत सिंह ने पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.
  • 65.41 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने चीन के चुनलियांग गुओ के  61.89 मीटर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिनका थ्रो 61.89 मीटर था.

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के पदक

स्वर्ण

  1. सुमित अंतिल – पुरुषों की भाला फेंक
  2. सचिन सरजेराव – पुरुष शॉट पुट
  3. अजीत सिंह – पुरुषों की भाला फेंक

रजत

  1. योगेश कथूनिया – पुरुषों का डिस्कस थ्रो
  2. निशाद कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  3. शैलेश कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  4. रिंकू हुडा – पुरुषों की भाला फेंक

कांस्य

  1. प्रवीण कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  2. एकता भ्याण – महिला क्लब थ्रो
  3. पूजा – महिला भाला फेंक

बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप का समापन, भारत तीसरे स्थान पर

एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप (Asian Athletics Championships) 2023 प्रतियोगिता 12 से 16 जुलाई तक थाईलैंड के बैंकॉक में स्थित सुफाचलासाई नेशनल स्टेडियम में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारतीय एथलीटों ने कुल 27 पदक जीते जिसमें 6 स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल थे. प्रतियोगिता में भारत तीसरे स्‍थान पर रहा.
  • 16 स्वर्ण, 11 रजत और 10 कांस्य पदक के साथ जापान पहले और 8 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदक के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा.
  • भुवनेश्वर 2017 के बाद एशियाई चैंपियनशिप में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. भुवनेश्वर में भी भारतीय एथलीटों ने कुल 27 पदक हासिल किए थे. हालांकि, वहां भारत ने 9 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य पदक जीते थे.

भारतीय स्वर्ण पदक विजेता: ज्योति याराजी (महिलाओं की 100 मीटर हर्डल स्पर्धा), अब्दुल्ला अबूबकर (पुरुषों का ट्रिपल जंप), पारूल चौधरी (महिलाओं का 3000 मीटर स्टीपलचेज़), अजय कुमार सरोज (पुरुषों का 1500 मीटर दौड़), तजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुषों का शॉट पुट), और मिश्रित 4×400 मीटर रिले टीम (राजेश रमेश, ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा, अमोज जैकब, सुभा वेंकटेशन).

भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पेरिस डायमंड लीग में तीसरा स्थान प्राप्त किया

भारत के दिग्‍गज एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पेरिस डायमंड लीग (Paris Diamond League) 2023 में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

मुरली ने तीसरे प्रयास में 8.09 मीटर की छलांग लगाई. डायमण्‍ड लीग प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्‍थान पर पहुंचने वाले मुरली श्रीशंकर तीसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले नीरज चोपडा और विकास गौडा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष चुनी गईं

भारत की महान धाविका पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. वह IOA की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. 10 दिसंबर को होने वाले चुनावों में वे अध्यक्ष पद की एकमात्र उम्मीदवार थीं.

पीटी उषा कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के 95 वर्ष के इतिहास में पहली बार कोई ओलंपियन और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता इसका अध्यक्ष बनने जा रहा है.

जुलाई 2022 में पीटी उषा को राज्यसभा सांसद मनोनीत किया गया था.

18वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का समापन, अमेरिका शीर्ष स्थान पर

18वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (18th World Athletics Championships) 2022 का आयोजन 15 से 24 जुलाई तक संयुक्त राज्य अमेरिका के यूजीन और ओरेगोन में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में, अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा. उसने 13 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक जीते.
  • 4 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य सहित 10 पदक के साथ इथोपिया दूसरे और 2 स्वर्ण, 7 रजत और 1 कांस्य सहित 10 पदक के साथ जमैका तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत ने इस चैंपियनशिप में 1 पदक पदक जीता. यह पदक नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में जीता. भारत पदक तालिका में 33वें स्थान पर रहा.
  • नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में रजत पदक जीता था. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक एंडरसन पीटर्स ने अपने नाम किया था.
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से यह महज दूसरा पदक है. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) की भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक एंडरसन पीटर्स ने अपने नाम किया. एंडरसन ने अपने आखिरी अटेम्प्ट में 90.54 मीटर दूर जेवलिन फेंका था.

जेवलिन थ्रो स्पर्धा में नीरज चोपड़ा का पहला अटेम्प्ट फाउल रहा और दूसरे और तीसरे अटेम्प्ट में उनका जेवलिन क्रम से 82.39 और 86.37 मीटर का ही फासला तय कर पाया. चौथे अटेम्प्ट में नीरज के जेवलिन ने 88.13 मीटर का फासला तय किया. नीरज का पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से यह महज दूसरा पदक है. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

चौथे खेलो इंडिया युवा खेल 2021: हरियाणा पदक तालिका में शीर्ष पर

चौथे खेलो इंडिया युवा खेल महोत्सव 2021 हरियाणा में 4 से 13 जून तक खेला गया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंचकुला में इस खेल महोत्सव का आधिकारिक शुभारंभ किया था. यह खेलो इंडिया युवा खेल का चौथा संस्करण था जिसमें 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया.

चौथा खेलो इंडिया युवा खेल: मुख्य बिंदु

  • इन खेलों में हरियाणा ने कुल 137 पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा. उसने 52 स्वर्ण, 39 रजत और 46 कांस्य पदक जीते.
  • महाराष्ट्र ने 45 स्वर्ण, 40 रजत और 40 कांस्य पदक सहित 125 पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रहा. 22 स्वर्ण, 17 रजत और 28 कांस्य पदक जीतकर कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा.
  • समापन समारोह पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे.

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल 2022: जैन विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई तक बंगलुरू में किया गया था. इन खेलों का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किया गया था. यह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा संस्करण था. इन खेलों में 200 विश्वविद्यालयों के लगभग 4000 खिलाडीयों ने भाग लिया.

जैन विश्वविद्यालय ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्‍य पदक जीते. पदक तालिका में वह शीर्ष स्थान पर रहा. लवली प्रोफेशनल विश्‍वविद्यालय (LPU) पंजाब ने 17 स्‍वर्ण, 15 रजत और 19 कांस्‍य पदक जीतते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया.

नीरज चोपड़ा को लॉरियस विश्‍व खेल पुरस्‍कार के लिए नामित किया गया

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को प्रतिष्ठित लॉरियस विश्‍व खेल पुरस्‍कारों (Laureus World Sports Awards) के लिए नामित किया गया है. उन्हें लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 के लिए पांच अन्‍य खिलाड़ि‍यों के साथ नामित किया गया है.

24 वर्षीय नीरज तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. यह ओलिंपिक में एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक था.

विश्‍व एथलेटिक्‍स ने अंजू बॉबी र्जाज को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया

विश्‍व एथलेटिक्‍स ने भारत की लम्‍बी कूद की पूर्व एथलीट अंजू बॉबी र्जाज को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड (Woman of Year Award) से सम्मानित किया है. विश्‍व एथलेटिक्‍सने उन्‍हें यह पुरस्‍कार खेल को भारत में बढ़ावा देने और बहुत बडी संख्‍या में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए दिया है.

अंजू बॉबी र्जाज केरल की लंबी कूद की एथलीट हैं. उन्होंने 2005 के IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता था. वह 2013 में पेरिस में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट थीं. अंजू को 2002 में अर्जुन पुरस्कार, 2004 में पद्मश्री, 2003 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.

U20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप (World Athletics U20 Championships) 2021 का आयोजन 18 से 22 अगस्त तक केन्‍या की राजधानी नैरोबी में किया गया था. इस चैम्पीयनशिप में मेजवान देश केन्‍या ने 8 स्वर्ण 1 रजत और 7 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीते. वह पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा. इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल 2 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीते.

इस चैम्पीयनशिप में भारतीय रिले टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा. भारतीय टीम ने यह पदक मिश्रित 4×400 मीटर रिले स्पर्धां में जीता है. इस टीम में बरथ श्रीधर, प्रिया मोहन, सुमी और कपिल शामिल थे.

भारत के अमित खत्री ने 10 हजार मीटर पैदल चाल में रजत पदक हासिल किया. अमित खत्री ने यह दूरी 42 मिनट 17.49 सेकेंड में पूरी की. जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक केन्या के हेरिस्टोन वानयोनी ने जीता.

शैली सिंह ने लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में रजत पदक अपने नाम किया. उनहोंने 6.59 मीटर की लंबी कूद लगाई. वह केवल 1 सेंटीमीटर से स्वर्ण पदक से चूक गईं.

विश्व एथलेटिक्स के इतिहास में भारत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

विश्व एथलेटिक्स के इतिहास में भारत ने इससे पहले तक मात्र 4 पदक जीते थे. 2002 में डिस्कस थ्रो में भारतीय एथलीट सीमा अंतिल ने कांस्य पदक जीता था. भारत की ओर से 2014 में डिस्कस थ्रो में नवजीत कौर ढिल्लों ने कांस्य पदक, नीरज चोपड़ा ने 2016 में भाला फेक में स्वर्ण पदक और 400 मीटर दौड़ में हिमा दास ने 2018 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

शॅाट पुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में प्रतिबंधित किया गया

विश्‍व एथलेटिक्‍स परिसंघ ने भारतीय शॅाट पुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है. यह प्रतिबंध 27 जुलाई 2018 से प्रभावी होगा. केन्या के धावक और एशियन गेम्स में सिल्वर विजेता अलबर्ट रोप भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा है.

नवीन चिकारा 2018 में हुए डोप परीक्षण में विफल रहे थे. चिकारा ने 2018 फेडरेशन कप में अंतर राज्‍य चैंपियनशिप में उप-विजेता का रजत पदक जीता था. नवम्‍बर 2018 में उन्‍हें अस्‍थाई रूप से निलंबित किया गया था.

नवीन ने प्रतिबंधित GHRP-6 दवा ली थी

नवीन चिकारा के ब्लड सैंपल को कनाडा के मॉन्ट्रियल में वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा गया था, जो पॉजिटिव आया था. तब नवीन ने इसे स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्हें प्रतिबंधित GHRP-6 दवा के बारे में नहीं पता था, जो उन्होंने गलती से ली थी.