Tag Archive for: Badminton

भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुषों का डबल्‍स खिताब जीता

भारत के सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन (Korea Open Super 500 Badminton) टूर्नामेंट में पुरुषों का डबल्‍स खिताब जीत है. फाइनल में सात्‍विक और चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की दुनिया की नम्‍बर एक जोड़ी को पराजित किया.

भारतीय जोड़ी ने दुनिया की दूसरे नंबर की चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग पर सीधे गेम में रोमांचक जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था.

इस खिताब से पहले सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब जीते थे.

लक्ष्‍य सेन ने कनाडा ओपन बैडमिंटन में पुरुष एकल का खिताब जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन कनाडा ओपन बैडमिंटन (Canada Open Badminton) 2023 में पुरुष एकल के खिताब विजेता बन गए हैं. कनाडा के केलगेरी में 9 जुलाई को हुए फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने चीन के ली शी फेंग को से हराकर यह खिताब जीता.

इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में लक्ष्‍य सेन ने जापान के केंता निशिमोतो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पीवी सिंधु जापान की अकाने यामागुची से सेमीफाइनल में हार गई.

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Asia Mixed Team Championships) 2023 में कांस्य पदक हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला पदक है.

पीवी सिंधु के नेतृत्व में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में 14 से 19 फ़रवरी तक खेल गया था.

थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट 2022: भारत ने कुल 17 पदक जीते

थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट (Thailand Para Badminton International tournament) 2022 का 20 अगस्त को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने चार स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्‍य पदक सहित कुल 17 पदक जीते. यह प्रतियोगिता थाईलैंड के पताया में खेला गया था.

भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम की जोड़ी ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट के डबल्‍स मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीत लिया है. 20 अगस्त को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान की जोड़ी को पराजित कर यह पदक जीता.

वहीं महिला एकल मुकाबले में तीन महिलाएं मनदीप कौर, मनीषा रामदास और नित्या श्री सुमति सिवान ने अपने अपने मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता हैं.

मंदीप कौर ने फाइनल में मानसी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मनीषा रामदास ने फाइनल में जापान की कायदे कामियामा को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता.

पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन का खिताब जीता

सिंगापुर ओपन (Singapore Open) 2022 बैडमिंटन के महिला सिंगल्स का खिताब भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीता है. 17 जुलाई को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में सिंधु ने चीन की वैंग झी यी को पराजित कर यह खिताब जीत. इससे पहले सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की साएना कावाकामी को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

  • सिंधु का मौजूदा सत्र का यह तीसरा खिताब है. सिंधु ने इस साल यह पहला सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है. इससे पहले, सिंधु ने दो सुपर-300 टूर्नामेंट सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का खिताब जीता था.
  • सिंधु ओलिंपिक में रजत और कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं.
  • पुरुष एकल: इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के खिताब इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिनटिंग ने जीता. फाइनल में गिनटिंग ने एक गैर वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी नारोका कोडाई को हराया था.

भारत इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप बैडमिंटन का विजेता बना

भात ने थॉमस कप (Thomas Cup) बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 जीत लिया है. भारतीय टीम पहली बार इस चैम्पियनशिप का विजेता बना है. 15 मई को बैंकॉक में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हरा कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

भारत के लक्ष्‍य सेन, किदाम्बी श्रीकांत तथा चिराग शेट्टी और सात्विक साईंराज रनकी रेड्डी ने उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया और पहले तीन मैच जीत लिये.

नॉकआउट चरण में जहां इंडोनेशिया ने चीन और जापान को हराया था वहीं, भारत ने पांच बार के पूर्व चैम्पियन मलेशिया और 2016 के विजेता डेनमार्क को हराकर फाइनल में पहुंचा था. भारत पहली बार थॉमस कप के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा था.

थॉमस कप: एक दृष्टि

  • थॉमस कप (Thomas Cup) बैडमिंटन चैम्पियनशिप की इंग्लिश बैडमिंटन खिलाडी सर जॉर्ज एलन थॉमस ने की थी. प्रथम थॉमस कप का आयोजन 1949 में किया गया था. पहले यह टूर्नामेंट हर 3 साल में होता था, लेकिन 1982 के बाद से इसे 2 साल में आयोजित किया जाने लगा.
  • अब तक सिर्फ 32 बार थॉमस कप आयोजित हुआ है, जिसमें से सिर्फ 6 देश ही विजेता बन सके हैं. इनमें इंडोनेशिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने अब तक 14 बार थॉमस कप जीता है. इंडोनिशया के अलावा थॉमस कप जीतने वाले देश चीन 10 बार, मलेशिया 5 बार और डेनमार्क, जापान व भारत 1-1 बार शामिल हैं.
  • थॉमस कप में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के सदस्य देश भाग लेते हैं. डेनमार्क  को छोड़कर इस खिताब को एशियाई देशों ने ही जीता है. डेनमार्क ने 2016 के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-2 से हराते हुए पहली बार किसी गैर एशियाई देश के रूप में थॉमस कप जीता था.

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Asia Championships) में कांस्य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी जब पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में 14-11 से आगे थी तो उन पर सर्विस करते हुए बहुत अधिक समय लेने के लिए एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगाई गई. इसके बाद लय गड़बड़ा गई और आखिर में वह 21-13, 19-21, 16-21 से हार गई.

मणिका बत्रा और अर्चना कामथ की जोडी ने विश्‍व टेबल टेनिस में कांस्‍य पदक जीता

विश्‍व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर (WTT Star Contender) 2022 प्रतियोगिता में मणिका बत्रा और अर्चना कामथ की जोडी ने कांस्‍य पदक जीता है. 30 मार्च को महिला डबल्स सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ली यू-झुन और चेंग आई-चिंग ने भारतीय जोडी को पराजित किया था.

विश्‍व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर (WTT Star Contender) 2022 प्रतियोगिता 25 मार्च से 31 मार्च तक क़तर की राजधानी दोहा में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानशेखरन क्रमशः महिला और पुरुष सिंग्लस के प्री क्‍वार्टरुाइनल में अपने अपने मैच हारकर बाहर हो गए थे.

लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के उपविजेता बने

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन, ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियंस (All England Open Badminton Championships) 2022 के उप-विजेता रहे हैं. बर्मिंघम में खेले गये फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलेसन (Viktor Axelsen) ने सेन को पराजित कर इस प्रतियोगिता के विजेता बने. लक्ष्‍य सेन ने सेमीफाइनल में मलेशिया के मौजूदा चैंपियन ली ज़ी जिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

मुख्य तथ्य: एक दृष्टि

  • 21 साल बाद किसी भारतीय ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई थी. वह फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने.
  • इससे पहले प्रकाश नाथ ने 1947, प्रकाश पादुकोण ने 1980 और 1981 और पुलेला गोपीचंद ने 2001 में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
  • 1980 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं.

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियंस: एक दृष्टि

  • ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियंस, बैडमिंटन का दुनिया का सबसे पुराना व प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1899 में हुई थी.
  • अभी तक सर जॉर्ज थॉमस (ब्रिटेन) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बने हुए हैं, जिनके नाम कुल 21 खिताब (चार मेंस सिंगल्स, नौ मेंस डबल्स और आठ मिक्स्ड डबल्स) दर्ज हैं.
  • अमेरिका की जूडी डेवलिन के नाम (10 वूमेंस सिंगल्स और सात डबल्स) ऑल इंग्लैंड ओपन में सबसे की सबसे सफल महिला खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 17 खिताब है. टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे अधिक 10 महिला सिंगल्स खिताब भी दर्ज हैं.
  • इंडोनेशिया के रूडी हार्टोनो सबसे अधिक आठ ऑल इंग्लैंड ओपन मेंस सिंगल्स खिताब जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है.

पीवी सिंधू स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स की विजेता बनीं

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन (Swiss Open Badminton) टूर्नामेंट 2022 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. 27 मार्च को बासल में खेले गये फाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम-रुंगफान (Busanan Ongbamrungphan) को पराजित कर इस प्रतियोगिता की विजेता बनीं.

सिंधु का इस वर्ष का यह दूसरा खिताब है. उन्होंने इससे पहले जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल जीता था. साइना नेहवाल के बाद वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं.

पीवी सिंधु दो बार ओलंपिक पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता है.

पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Tournament) का खिताब जीत लिया है. सिंधु ने फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद को हराकर इस प्रतियोगिता के महिला एकल की विजेता बनीं.

मुख्य बिंदु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

मिश्रित युगल: इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया.

पुरुष एकल: फाइनल में से एक के covid -19 के पॉजिटिव होने के कारण, अरनॉड मर्क्ले (Arnaud Merkle) और लुकास क्लेरबौट (Lucas Claerbout) को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

2022 सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 18 से 23 जनवरी 2022 तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था.

इंडिया ओपन टूर्नामेंट: लक्ष्‍य सेन पुरुष एकल का और रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी डबल्‍स का विजेता बना

पुरुष एकल: इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Badminton Tournament) 2022 के पुरुष एकल का खिताब लक्ष्‍य सेन ने जीता है. नई दिल्‍ली में 16 जनवरी को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने विश्‍व चैम्पियन सिंगापुर के लो क्यिां यीव को पराजित कर विजेता बना. यह लक्ष्‍य सेन का पहला सुपर 500 खिताब था. लक्ष्‍य सेन ने सेमीफाइनल में मलेशिया के नग जे योंग को हराया था.

पुरुष डबल्‍स: पुरुष डबल्‍स के फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्‍विक साइराज रेनकी रेड्डी की भारतीय जोडी ने इंडोनेशिया के मोहम्‍मद एहसान और हेन्‍द्रा सेतियावान की जोडी को पराजित किया था. यह जोड़ी इंडिया ओपन जीतने वाली भारत की पहली पुरुष जोडी बन गई है.

इंडिया ओपन

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2008 से भारत में आयोजित की जा रही है. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने इंडिया ओपन को वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट्स का दर्जा दिया है. इस वर्ष इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 11 से 16 जनवरी तक नई दिल्‍ली में खेला गया था.