Tag Archive for: Badminton

किदांबी श्रीकांत विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत BWF विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गये हैं. किदांबी ने रजत पदक जीता. स्पेन के हुएल्वा में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीकांत को सिंगापुर के लोह कीन यू (Loh Kean Yew) ने पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. BWF विश्व चैंपियनशिप 2021, 12 से 19 दिसंबर, 2021 तक स्पेन के ह्यूएलवा में आयोजित किया गया था.

किदांबी श्रीकांत विश्व चैंपियनशिप के पुरुषों के एकल में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं. अप्रैल 2018 में, उन्हें BWF रैंकिंग में विश्व नंबर 1 के रूप में स्थान दिया गया था.

पीवी सिंधु BWF वर्ल्ड  टूर फाइनल्स की उपविजेता बनी, आन सियोंग ने हराया

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स (BWF World Tour Finals) की उप-विजेता रहीं हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में दक्षिण कोरिया की आन सियोंग ने सिंधु को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. इस प्रकार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

सियोंग ने इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के खिताब जीते थे. उन्होंने अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी सिंधू को हराया था.

सिंधु मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं. यह तीसरा अवसर था जबकि सिंधू टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. वह 2018 में खिताब जीतकर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थी.

चीन ने जापान हराकर 15वीं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीटा

15वीं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब चीन ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता फाइनल में चीन ने गत चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. चीन के चेन किंग चेन और जिया यी फान ने युगल मुकाबले में जापान की युकी-मायू की जोड़ी को एक घंटे 57 मिनट में 29-27, 15-21, 21-18 से पराजित किया. यह मैच उबेर कप के इतिहास का सबसे लंबा मैच रहा.

दूसरे युगल मुकाबले में चीन की जोड़ी ने चार गेम प्वाइंट बचाते हुए मैच जीत लिया जिसके बाद तीसरे एकल मुकाबले की जरूरत नहीं पड़ी. चीन ने दोनों युगल मुकाबले और एक एकल मुकाबला जीता जबकि एक एकल मुकाबले में उसे हार मिली.

2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को दिया गया

2026 में आयोजित होने वाले विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को दिया गया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने इसकी घोषणा 14 जुलाई को की.

  • भारत को 2023 में सुदीरमन कप का आयोजन करना था, लेकिन BWF ने इस विश्व मिश्रित टीम चैंपियनशिप की मेजबानी चीन को सौंपने का फैसला किया है.
  • BWF ने चीन में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 2021 के सुदीरमन कप को चीन के शुजोऊ की जगह फिनलैंड के वांता में आयोजित करने का फैसला किया.
  • भारत ने 2026 में BWF विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी स्वीकार कर ली है. यह दूसरा अवसर होगा जबकि भारत विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. इससे पहले 2009 में हैदराबाद में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था.

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडी

  • पीवी सिंधू वर्तमान में महिला एकल की विश्व चैंपियन है. सिंधू ने इस प्रतियोगिता में दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीते हैं.
  • बी साई प्रणीत ने 2019 में स्विट्जरलैंड के बासेल में पुरुष एकल में विश्व चैंपियनशिप का पदक जीता था.
  • साइना नेहवाल ने 2015 और 2017 में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता था
  • अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा ने 2011 में लंदन में महिला युगल में कांस्य पदक हासिल किया था.

पीवी सिंधु स्विस बैडमिंटन ओपन 2021 की उप-विजेता बनीं

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, स्विस बैडमिंटन ओपन (Swiss Badminton Open) 2021 के महिला एकल की उप-विजेता रहीं हैं. 8 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने सिंधु को पराजित कर इस ख़िताब की विजेता बनीं. इस प्रकार मारिन ने स्वर्ण जबकि सिंधु ने रजत पदक जीता.

विश्व रैंकिंग में सातवें पायदान पर काबिज सिंधु पिछले 18 महीने में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेल रही थी. सिंधु की यह मारिन के खिलाफ लगातार तीसरी हार थी. मारिन ने इससे पहले थाईलैंड में आयोजित दोनों सुपर 1000 स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया था. वह HSBC BWAF विश्व टूर फाइनल्स में उप-विजेता रही थी. इस जीत से मारिन ने साल का अपना तीसरा खिताब जीता.

स्विस बैडमिंटन ओपन 2021: एक दृष्टि

  • स्विस बैडमिंटन ओपन (Swiss Badminton Open) 2021 प्रतियोगिता 2 से 7 मार्च तक स्विट्जरलैंड के सेंट जेकबशेल में खेला गया था.
  • इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का ख़िताब डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने थाईलैंड के कुनलवुत विटिडसन को पराजित कर जीता था.

चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने संन्‍यास लेने की घोषणा की

चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन (Lin Dan) ने 4 जुलाई को बैडमिंटन से संन्‍यास लेने की घोषणा की. डैन सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़‍ियों की श्रेणी में शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में बैडमिंटन के 9 प्रमुख खिताब जीते हैं, जिसमें विश्‍व चैंपियनशिप के पांच स्वर्ण पदक शामिल हैं.

36 वर्षीय इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने 2000 से खेलना शुरू किया था. लिन डैन ओलंपिक खेलों में दो बार और वर्ल्ड चैंपियन में पांच बार विजेता रह चुके हैं. उन्होंने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलंपिक्‍स खेलों में पुरुष एकल के स्वर्ण पदक जीते हैं.

लिन डैन ने 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. 2005, 2006 में उन्होंने वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 2019 में लिन डैन ने अपने करियर का दूसरा मलेशिया ओपन खिताब जीता था.

पीवी सिंधू को BWF के ‘I am badminton’ अभियान का एबेंस्डर चुना गया

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू सहित आठ खिलाड़ियों को विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) के ‘आई एम बैडमिंटन’ (I am badminton) जागरूकता अभियान का एबेंस्डर चुना गया है. पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय हैं.

सिंधू के अलावा इस अभियान में कनाडा के मिशेल ली, चीन के झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग, इंग्लैंड के जैक शेपर्ड, जर्मनी के वालेस्का नोब्लाच, हांगकांग के चान हो युएन और जर्मनी के मार्क ज्वेलबर को भी शामिल किया गया है.

क्या है ‘आई एम बैडमिंटन’ अभियान?

‘आई एम बैडमिंटन’ अभियान बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) द्वारा शुरू किया गया एक जागरूकता कार्यक्रम है. इस अभियान में खिलाड़ियों को बैडमिंटन खेल के प्रति अपना लगाव और सम्मान व्यक्त करने का मंच दिया जाता है. इस मंच में वे ईमानदारी से और साफ सुथरा खेल खेलने की वकालत करते हैं.

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: विक्टर एक्सेलसन ने पुरुष और ताइ-ज़ू-यिंग ने महिला एकल खिताब जीता

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 प्रतियोगिता 11 से 15 मार्च तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के मुख्य विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल: डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल का खिताब जीता. एक्सेलसन ने फाइनल में ताइवान के टॉप सीड खिलाड़ी चोऊ तिएन चेन को 21-13, 21-14 से हराया.

महिला एकल: महिला एकल का खिताब ताईवान की ताइ-ज़ू-यिंग ने जीता. ताइ-ज़ू-यिंग तीसरी बार इस खिताब की विजेता बनी.फाइनल में उन्होंने चीन की चेन यूफेई को पराजित किया.

महिला डबल्स: यूकी फुकुशिमा-सयाका हिरोता की जापानी जोड़ी ने चीनी जोड़ी दू यूइ और ली यिन हुई को हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता.

पुरुष डबल्स: पुरुष डबल्स के फाइनल में जापान के यूता वातानाबे और हिरोयुकी एंडो की जोड़ी ने इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडियन और केविन संजय सुकामुलजो को हराया.

मिक्सड डबल्स: मिक्सड डबल्स के फाइनल में इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन और मेलाती दाएवा की जोड़ी ने थाईलैंड की देचापोल और सपसिरी की जोड़ी को मात दी.

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: एक दृष्टि

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championships) विश्व की प्राचीनतम एवं सम्माननीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में से एक है. इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. इसकी स्थापना 1998 में गिल्डफ़ोर्ड में आयोजित हुए प्रथम विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशीप की सफ़लता के बाद की गई थी.

तस्नीम मीर और मानसी सिंह ने ‘डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय 2020’ में कांस्य पदक हासिल किए

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर और मानसी सिंह ने ‘योनेक्स डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय 2020’ बैडमिंटन प्रतियोगिता के लड़कियों के एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए. यह पहली बार है, जब इस BWF जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री टूर्नामेंट में भारत ने दो कांस्य पदक हासिल किए.

नीदरलैंड के हार्लेम में खेली गई इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त तस्नीम को तीसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सो यूल ली ने हराया. एक अन्य सेमीफाइनल में मानसी को इंडोनेशिया की सैफी रिजका ने पराजित किया.

योनेक्स डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय 2020 प्रतियोगिता 26 फरवरी से 1 मार्च तक नीदरलैंड में खेला गया था. यह इस प्रतियोगिता का 40वां संस्करण था.

जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप जीती

देश के शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता है. 15 फरवरी को चेन्नै में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में जोशना चिनप्पा महिला वर्ग का और सौरभ घोषाल पुरुष वर्ग का विजेता बना. शीर्ष वरीय जोशना ने तन्वी खन्ना के खिलाफ 8-11, 11-6, 11-4, 11-7 से जीत हासिल की.

जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल का यह क्रमश: 18वां और 13वां खिताब है. 1919 में जोशना ने पुणे में 16वां राष्ट्रीय खिताब जीतकर भुवनेश्वरी कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. उन्होंने पहला राष्ट्रीय खिताब 2000 में जीता था.

भारत के लक्ष्‍य सेन ने स्‍कॉटि‍श ओपन के पुरूष सिंगल्‍स का खिताब जीता

भारत के लक्ष्‍य सेन ने स्‍कॉटि‍श ओपन (Scottish Open Badminton 2019) के पुरूष सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है. ग्‍लासगो में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लक्ष्‍य ने ब्राजील के गोर कोल्‍हो को पराजित कर इस खिताब का विजेता बना. तीन महीनों में लक्ष्‍य का यह चौथा खिताब है.

कोरिया जूनियर ओपन: भारत के मीराबा लुआंग बने चैंपियन, सतीश ने जीता कांस्य

भारत के मैसनाम मीराबा लुवांग ने कोरिया जूनियर ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज (Korea Junior Open International Challenge) 2019 में लड़कों के अंडर-19 वर्ग का खिताब जीत लिया. कोरिया के मीरयांग में खेले गये इस प्रतियोगिता में मैसनाम ने कोरिया के ली हाक जू को हराकर इस खिताब का विजेता बना. वहीं एक दूसरे मुकाबले में भारत के ही सतीश कुमार करुणाकरण ने इसी वर्ग में कांस्य पदक जीता.

इस साल मैसनाम का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब था. इससे पहले उन्होंने रूसी जूनियर और इंडिया जूनियर इंटरनेशनल के खिताब जीते थे.