Tag Archive for: beauty contest

चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्रिज्सकोवा ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता

चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने 71वें मिस वर्ल्ड (Miss World) 2024 का खिताब जीता है. 9 मार्च, 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुए ग्रैंड फिनाले में क्रिस्टीना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया. लेबनान की यास्मीना प्रथम उप-विजेता रहीं.

अन्य मुख्य बिन्दु

  • 71वीं मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में किया गया था जिसमें 120 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
  • पिछले साल की विजेता मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में वर्तमान मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा को ताज पहनाया.
  • मिस वर्ल्ड 2024 में 12 जज के पैनल में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज सेलेब्स शामिल थे, जिन्होंने यह फैसला लिया.
  • 24 वर्षीय क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हैं. मॉडल के रूप में काम करते हुए कानून और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन दोनों में दो डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही हैं.
  • इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2022 की विजेता सिनी शेट्टी ने मिस वर्ल्ड 2024 में भारत की दावेदारी की थी. लेकिन वह टॉप 4 में भी जगह नहीं बना पाईं और रेस से बाहर हो गई.
  • भारत ने छह बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. इनमें रीता फ़ारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000), और मानुषी छिल्लर (2017) शामिल हैं.

नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया की विजेता चुनी गई

राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को फेमिना मिस इंडिया विजेता के रूप में ताज पहनाया गया. नंदिनी को इम्फाल में 15 अप्रैल को आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2023 ग्रैंड फिनाले में विजेता चुना गया. यह फेमिना मिस इंडिया का 59वां संस्करण था.

  • 19 वर्षीय दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली उपविजेता और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी उपविजेता रहीं. राज्य की 30 विजेताओं में से इन महिलाओं को शीर्ष तीन के रूप में चुना गया है.
  • अब, नंदिनी गुप्ता ‘मिस वर्ल्ड 2024’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

सिनी शेट्टी मिस इंडिया 2022 की विजेता बनीं

सिनी शेट्टी मिस इंडिया (Miss India) 2022 की विजेता बनीं. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस इंडिया 2022 का ख़िताब सिनी शेट्टी को दिया गया। शेट्टी को फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का ताज उनकी पूर्ववर्ती मिस इंडिया 2020, मनासा द्वारा पहनाया गया। वह अब 71वें मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सिनी शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली हैं।

राजस्थान की रुबल शेखावत फेमिना मिस इंडिया 2022 की उपविजेता रहीं, जबकि उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिनाता चौहान दुसरे स्थान पर रहीं.

खुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड (Miss India World Wide) 2022 का खिताब खुशी पटेल को दिया गया है. इस प्रतियोगिता में अमेरिका की वैदेही डोंगरे को उप-विजेता और श्रुतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसकी घोषणा 25 जून को वाशिंगटन में आयोजित समारोह में की गयी.

समारोह में गुयाना की रोशनी रजाक को मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 घोषित किया गया. वहीं, यूएस की नव्या पिंगोल उप-विजेता रही, जबकि सूरीनाम की चिक्विता मलाहा तीसरे स्थान पर रही.

मुख्य बिंदु

  • खुशी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं. वह यूके में बायोमेडिकल साइंस में मेजर और साइकोलॉजी में माइनर की पढ़ाई कर रही हैं.
  • मिस इंडिया वर्ल्डवाइड, 2022 में भाग ले रही 12 शीर्ष प्रतियोगी विश्व स्तर पर विभिन्न अन्य प्रतियोगिताओं की विजेता थीं.
  • मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का आयोजन इंडिया फेस्टिवल कमेटी (IFC)  द्वारा किया जाता है.

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भारत की हरनाज संधू को दिया गया

भारत की हरनाज संधू को 70वां मिस यूनिवर्स (70th Miss Universe) 2021 चुना गया है. संधू की ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इस्राइल के इलियट में आयोजित किया गया था.

पंजाब की 21 वर्षीय हरनाज़ संधू ने फाइनल राउंड में पराग्वे की नादिया फरेरा (Nadia Ferreira) और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (Lalela Mswane) को हराकर ताज अपने नाम किया.

हरनाज संधू से पहले वर्ष 2000 में मिस लारा दत्ता ने यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. तब यह खिताब जीतने वाली वे दूसरी भारतीय सुंदरी थी. दत्ता से पहले 1994 में  का सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं.

मेक्सिको की एंड्रिया मेजा मिस यूनिवर्स चुनी गयीं, भारत की एडलाइन तीसरे स्थान पर रहीं

मेक्सिको की एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) को मिस 69वीं अंतरराष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2020 चुना गया है. 69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में किया गया था. जहां पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने विश्व सुंदरी का ताज मैक्सिको की एंड्रिया मेजा को पहनाया.

मिस यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता में ब्राजिल की Julia Gama उप-विजेता रहीं. वहीं पेरू की Janick Maceta दूसरी उपविजेता और भारत की एडलाइन कैसलीनो (Adline Castelino) तीसरी उपविजेता बनीं.

जमैका की टोनी सिंह ‘मिस वर्ल्ड 2019’ बनीं, भारत की सुमन राव तीसरे स्थान पर

जमैका की टोनी एन सिंह ने ‘मिस वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता का उप-विजेता फ्रांस की ओपेली मेजिनो को चुना गया. मिस वर्ल्ड 2019 चुने जाने के बाद टोनी एन सिंह को 2018 की मिस वर्ल्ड वनेसा पोंस ने मिस वर्ल्ड का ताज सजाया.

यह मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता का यह 69वां संस्करण था. जिसका आयोजन लंदन में किया गया था. इस प्रतियोगिता में 120 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.

भारत की सुमन राव तीसरे स्थान पर रहीं
इस प्रतियोगिया में भारत की ओर से सुमन राव ने प्रतिनिधित्व किया था. वह इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहीं. सुमन मिस वर्ल्ड एशिया भी हैं और जून में सुमन को मिस इंडिया के लिए चुना गया था.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत

  • रीता फारिया मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उन्हें 1966 में यह खिताब दिया गया था.
  • 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड की दूसरी भारतीय विजेता बनी थी. इसके बाद डायना हेडन (1997 में), युक्ता मुखी (1999 में), प्रियंका चोपड़ा (2000 में) और मानुषी छिल्लर (2017 में) मिस वर्ल्ड की विजेता बनी थीं.

दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ने 68वीं मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीत

दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ने 8 दिसम्बर को 68वीं मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीत लिया. 67वीं मिस यूनिवर्स खिताब 2018 की विजेता रहीं फिलीपींस की कैटरियोना ग्रे ने सुश्री टुन्ज़ी को ताज पहनाया.

पोर्तो रिको की मेडिसन एंडरसन इस प्रतियोगिता की प्रथम उप-विजेता और मैक्सिको की एशले अल्विद्रेज दूसरी उप-विजेता रहीं.

यह सौन्दर्य प्रतियोगिता समारोह अमेरिका के अटलांटा में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में 90 देशों की प्रतियोगियों ने भाग लिया था.

वर्तिका सिंह ने इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधत्व किया था, जो टॉप-20 में शामिल रहीं. वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था.

जोजिबिनी तुंजी दक्षिण अफ्रीका की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं. इससे पहले यह खिताब 2017 में डेमी-लैग नेल-पीटर्स ने जीता था.

मेजर अब्दुल कादिर खान ने 53वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियशिप में रजत पदक जीता

भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर खान ने ’53वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019′ में रजत पदक जीता है. इस चैंपियनशिप का आयोजन 2 अक्टूबर को इंडोनेशिया में किया गया था.

मेजर अब्दुल कादिर भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल का हिस्सा हैं. उन्होंने पहली बार इस तरह की किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.

‘मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी’ सौंदर्य प्रतियोगिता भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी ने जीता

भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी ने हाल ही में ‘मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी’ सौंदर्य प्रतियोगिता जीता है. नाज ने यह प्रतियोगिता लगातार तीसरी बार जीतने में सफलता पाई है.

नाज को मॉरीशस के पोर्ट लुईस में आयोजित समारोह में ‘मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019’ का ताज पहनाया गया. मॉरिशस में नाज का मुकाबला 14 अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगियों से था.


भारतीय मूल की भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैंड का खिताब जीता

ब्रिटेन में डर्बी की रहने वाली भारतीय मूल की भाषा मुखर्जी ने 1 अगस्त को मिस इंग्लैंड (Miss England) का खिताब जीता. अब भाषा इंग्लैंड की ओर से मिस वर्ल्ड स्पर्धा में हिस्सा लेंगी. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2019 का आयोजन लन्दन में 14 दिसम्बर 2019 को किया जायेगा. भाषा मुखर्जी का जन्म भारत में हुआ था, बाद में उनका परिवार इंग्लैंड चला गया था.


विदिशा बालियान ने ‘मिस डेफ वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीता

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली विदिशा बालियान ने ‘मिस डेफ वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीता है. विदिशा बाधिर हैं और वह यह खिताब जीतने वाली पहली भीरतीय हैं. इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दक्षिण अफ्रीका की एक महिला ने हासिल की. यह प्रतियोगिता दक्षिण अफ्रीका के बोमबेला में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से बधिर उम्मीदवार भाग लेते हैं.