Tag Archive for: Boxing

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत पदक तालिका में पहले स्थान पर

13वें महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women World Boxing Championship) 2023 का आयोजन 15 से 26 मार्च तक भारत की मेजबानी में दिल्ली में किया गया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भारत को चार स्वर्ण पदक मिले और पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.

मुख्य बिन्दु

  • लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन एन पार्कर को मात दी.
  • निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को फाइनल में पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
  • भारतीय मुक्केबाज नीतू घंगघस ने मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को हराकर न्यूनतम वजन वर्ग (48 किग्रा वर्ग में) का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
  • स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. स्वीटी ने फाइनल में चीन की बॉक्सर को हराया.
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 12 में से चार स्वर्ण पदक जीता. भारत इस प्रतियोगिता में पहले और चीन दूसरे स्थान पर रहा.
  • छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं.

विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी चैम्पियशिप 2022: भारत दूसरे स्‍थान पर रहा

भारत, विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियशिप (IBA Youth World Championships) 2022 में चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्‍य सहित कुल 11 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा.

यह प्रतियोगिता 14 से 26 नवंबर तक स्‍पेन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में सुरेश विश्‍वनाथ, वंशराज, देविका घोरपडे और रविना ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. भावना शर्मा, कीर्ति और आशिष ने रजत पदक हासिल किया. तमन्‍ना, कुंजरानी देवी, लशु यादव और मुस्कान ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया.

इस प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्‍य सहित कुल 10 पदक जीतकर उज्बेकिस्तान ने पहला स्थान प्राप्त किया. तीसरा स्थान इंग्लैंड ने प्राप्त किया.

लवलीना बोरगोहेन IBA एथलीट कमेटी की अध्यक्ष चुनी गईं

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) ने भारतीय महिला बॉक्सर (मुक्केबाज) लवलीना बोरगोहेन को IBA एथलीट समिति की अध्यक्ष और भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को सदस्य के रूप में चुना गया है।

लवलीना को 2022 महिला विश्व चैम्पियनशिप में हुए चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा वोट मिले थे और इस तरह उन्हें बोर्ड की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक 2021 की कांस्य पदक विजेता हैं. ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं. इससे पहले विजेंदर सिंह (2008 कांस्य)  और एमसी मैरी कॉम (2012 कांस्य) ने ओलंपिक में यह उपलब्धि प्राप्त की थी.

12वीं IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप इस्ताम्बुल में खेला गया

12वीं IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 (IBA Women’s World Boxing Championships) 8 से 20 मई तक तुर्की के इस्ताम्बुल में खेला गया था. इस चैंपियनशिप में 93 देशों के 400 से अधिक मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था.

IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: मुख्य बिंदु

  • भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण और 2 कांस्य सहित कुल 3 पदक जीते, और वह पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा.
  • इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता. निकहत ने 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में थाईलैंड की जि़तपोंग जुतामस को हरा कर यह पदक अपने नाम किया. भारत की मनीषा ने 57 किलो ग्राम वर्ग में और परवीन हुड्डा ने 63 किलो ग्राम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया.
  • 5 स्वर्ण और 2 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीतकर तुर्की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. आयरलैंड और कनाडा क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व ओलंपिक खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने किया था. इस खेल में भारत से शामिल शामिल  अन्य प्रतिनिधि पूजा रानी, नंदिनी, निकहत जरीन, नीतू, अनामिका, शिक्षा, मनीषा, परवीन और स्वीटी थे.

थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट: 15 सदस्यीय भारतीय दल ने 3 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते

थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Thailand Open International Boxing Tournament) 2022, थाईलैंड के फुकेट शहर में 2 से 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में 15 सदस्यीय भारतीय दल ने 3 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते.

मुख्य बिंदु

  • इस प्रतियोगिता में भारत के गोविंद साहनी (48 किग्रा), अनंत चोपडे (54 किग्रा) और सुमित (75 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता.
  • चार अन्य भारतीय मुक्केबाजों मोनिका (48 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और आशीष कुमार (81 किग्रा) ने फाइनल में हार के बाद रजत पदक जीता.
  • मनीषा (57 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और भाग्यबती कचारी (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
  • भारतीय मुक्केबाजों ने इस बार पिछले वर्ष के आठ पदकों (एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य) से पदक तालिका में बेहतर प्रदर्शन किया.

सरकार ने भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ को मान्यता दी

सरकार ने भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (IAKO) को खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता प्रदान की है. खेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा 2 जुलाई को की.

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ, World Association of Kickboxing Organizations (WAKO) से संबद्ध है, जो किकबॉक्सिंग के लिए एक विश्व निकाय है.

IAKO 30 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का भी अस्थायी मान्यता प्राप्त सदस्य है. उसे पूर्ण मान्यता देने के बारे में जुलाई में तोक्यो में IOC के सत्र में फैसला लिया जायेगा.

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (IAKO)

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (Indian Association of Kickboxing Organisation) भारत में किकबॉक्सिंग का राष्ट्रीय महासंघ है. इसकी स्थापना 1993 में भारत में किकबॉक्सिंग गतिविधियों को नियंत्रित करने और बढ़ावा देने के लिए की गई थी.

31वां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021: पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर

31वां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) 2021 प्रतियोगिता 24 से 31 मई तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते.

पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर कजाकस्थान रहा. उसने 8 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीता. उज्बेकिस्तान और मंगोलिया ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

भारतीय दल से संजीत कुमार (91 kg पुरुष वर्ग) और पूजा रानी (75 kg महिला वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीते. भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम इस चैंपियनशिप के फाइनल में कजाकिस्तान के नाज़िम किजाइबे (Nazym Kyzaibay) से हार गईं.

भारतीय विजेता दल: एक दृष्टि

स्वर्ण पदक: संजीत कुमार और पूजा रानी.
रजत पदक: अमित पंघाल, शिव थापा, मैरी कॉम, लाल बुअत सैनी और अनुपमा कुंडू.
कांस्य पदक: वरिंदर सिंह, विकास कृष्ण यादव, शाहीन मौसवी, मोनिका, साक्षी चौधरी, जैस्मीन, सिमरनजीत कौर, लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा.

विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी चैंपि‍यनशिप 2021, पदक तालिका में भारत का पहले स्थान पर

विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी चैंपि‍यनशिप (AIBA Youth World Boxing Championship) 2021 प्रतियोगिता 13 से 23 अप्रैल तक पोलैंड के किएल्‍स में आयोजित किया गया था. 20 मुक्‍केबाजों के भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में 8 स्‍वर्ण और 3 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते.

पदक तालिका में भारत का प्रथम स्थान रहा. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रूस और तीसरे स्थान पर उज्बेकिस्तान रहा. भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा. इसके पहले का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 2018 में हंगरी में रहा था, तब भारत ने 10 पदक जीते थे.

वर्ष 2023 की विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता ताशकंद में आयोजित की जाएगी

वर्ष 2023 की पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता (AIBA Men’s World Boxing Championship) उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में होगी. अंतर्राष्ट्रीय मुक्के बाजी संघ (AIBA) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने अपनी उज्बेकिस्तान यात्रा के दौरान इसकी पुष्टि की.

उज्‍बेकिस्‍तान मुक्‍केबाजी संघ द्वारा सफल बोली लगाए जाने के बाद ताशकंद को 2023 के पुरुषों की विश्‍व मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है.

35वां बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट: भारतीय मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण सहित 10 पदक जीते

35वें बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट (35th Boxam International Tournament) में भारतीय मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण, आठ रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीत लिए हैं. यह प्रतियोगिता 1 से 7 मार्च तक स्पेन के कास्टेलोन में खेला गया था.

भारतीय विजेता: एक दृष्टि

  • भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने 63 किग्रा स्पर्धा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल में डेनमार्क के मुक्केबाज को हराकर यह पदक जीता.
  • महिलाओं में भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) और जैसमीन (57 किग्रा) ने दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता.
  • पुरुषों में विकास कृष्ण, मोहम्मद हुसामुद्दीन, आशि‍ष कुमार, सुमी सांगवान और सतीश कुमार ने रजत पदक अपने नाम किया.
  • छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीता था.

भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम को AIBA के ‘चैंपियंस एंड वेटरंस समिति’ का अध्यक्ष चुना गया

भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने ‘चैंपियंस एंड वेटरंस समिति’ (Champions and Veterans Committee) का अध्यक्ष चुना है. AIBA के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने वोटिंग द्वारा मैरीकॉम का चुनाव किया. AIBA अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने इसकी घोषणा 3 मार्च को की.

चैंपियंस एंड वेटरंस समिति

चैंपियंस एंड वेटरंस समिति का गठन दिसंबर 2020 में किया गया था. इसका गठन विश्व मुक्केबाजी में बदलाव और बेहतरी के उद्देश्य से किया गया है. इसमें दुनियाभर के सम्मानजनक दिग्गज और उन चैंपियन मुक्केबाजों को शामिल किया गया है जो अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं.

एमसी मैरीकॉम

एमसी मैरीकॉम छह बार की विश्व चैंपियन हैं. वह इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. वे दूसरी और आखिरी बार ओलंपिक में भाग लेंगी.

मुक्केबाजी विश्व कप 2020: भारत ने तीन स्वर्ण सहित जीते नौ पदक जीते

मुक्केबाजी विश्व कप (Boxing World Cup) 2020 का 19 दिसम्बर को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता जर्मनी के कोलन में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने नौ पदक जीते. जिनमें तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य शामिल हैं. मुक्केबाजी विश्व कप में भारत की ओर से पांच महिला और आठ पुरुष मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था.

तीन स्वर्ण पदक हासिल करने वाले मुक्केबाज अमित पंघाल, मनीषा मौन और सिमरनजीत कौर हैं. भारत की AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने जर्मनी की स्थानीय मुक्केबाज माया क्लेनहंस को 60 किग्रा वर्ग में पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.

महिला मुक्केबाजी के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में दो भारतीय मुक्केबाज मनीषा मौन और दो बार के AIBA महिला युवा विश्व चैंपियन साक्षी चौधरी का मुकाबला था. इस मुकाबले को मनीषा ने 3 -2 से जीतकर स्वर्ण जीता, जबकि साक्षी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और 2019 के ASBC एशियाई चैंपियन पंघाल ने पुरुषों के फ्लाइवेट (52 किग्रा) में राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता जीती. उन्हें जर्मनी के अरगिष्टी टर्टरयान ने वाकओवर दे दिया और पंघाल ने फाइनल में बिना लड़े स्वर्ण पदक हासिल कर लिया.

सतीश कुमार चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल सके जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सोनिया लाठेर (57 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) गौरव सोलंकी (57 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक जीता.