Tag Archive for: cricket

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 क्रिकेट श्रृंखला 4-1 से जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला जीत ली. 3 दिसम्बर को बेंगलुरू में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराकर यह श्रृंखला 4-1 से जीत ली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान भारत की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. मेहमान टीम आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. इस मैच में अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

क्रिकेट विश्वकप 2023 का समापन, भारत उपविजेता बना

ICC पुरुष क्रिकेट विश्वकप (ICC Men’s Cricket World Cup) 2023 का 19 नवंबर को समापन हो गया. यह विश्वकप भारत की मेजबानी में 5 अकतूबर को शुरू हुआ था. भारत इस विश्वकप में उपविजेता रहा. ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को पराजित कर छठी बार विश्‍व चैम्पियन बना.

क्रिकेट विश्वकप 2023: मुख्य बिन्दु

  • फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.  241 रनों के लक्ष्य के जवाब में  ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत लगातार 10 मैच जीतकर विश्व कप फाइनल में पहुंचा था.
  • फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 137 रन बनाये और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
  • भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार दिया गया. कोहली ने 11 पारियों में कुल 765 रन बनाए हैं जो विश्व कप के एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.
  • मोहम्मद शमी 24 विकेट के साथ 2023 वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
  • 2023 विश्व कप का आधिकारिक थीम गीत ‘दिल जश्न बोले’ था. इस थीम गीत में बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणवीर सिंह और धनश्री वर्मा हैं. इसे स्टार म्यूजीशियन प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्र अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरन ने गाया है.

श्रीलंका को पराजित कर भारत एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup Cricket) 2023 का खिताब भारत ने जीता है. 17 सितम्बर को कोलंबो में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर विजेता बना. भारत आठवीं बार इस प्रतियोगिता का विजेता बना है.

मुख्य बिन्दु

  • टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर 2 गेंदों में 50 रन बना पाई. भारत ने 51 रन का लक्ष्‍य मात्र छह ओवर और एक गेंद में हासिल कर लिया.
  • मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए. उन्‍हें ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
  • भारत ने किसी भी वनडे फाइनल में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 263 गेंद शेष रहते मैच जीता.
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. उन्होंने 2003 में सिडनी में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था.
  • 50 ओवर के प्रारूप में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2001 में 274 गेंद शेष रहते हासिल की थी.
  • श्रीलंका ने ही कनाडा को 2003 में 272 गेंद शेष रहते, नेपाल ने अमेरिका को 2020 में 268 गेंद शेष रहते, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 264 गेंद शेष रहते 2007 में हराया. इसके बाद भारत की इस जीत का नंबर आता है.

दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ के विश्‍व खेलों (IBSA World Games) में भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम (Indian women’s blind cricket team) ने स्वर्ण और पुरुष टीम ने रजत पदक जीता. इन खेलों में क्रिकेट पहली बार शामिल किया गया था. यह खेल प्रतियोगिता इंग्‍लैंड में खेला गया था.

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित विश्‍व खेल 2023: मुख्य बिन्दु

इन खेलों में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम (Indian women’s blind cricket team) ने के बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर स्‍वर्ण पदक जीत लिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत को 115 रन का लक्ष्‍य दिया था. वर्षा से बाधित इस मैच में भारत के लिए 42 रन का लक्ष्‍य तय किया गया जिसे भारतीय टीम ने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित विश्‍व 2023 खेलों में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में, पाकिस्तान ने 185 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

भारत टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप का विजेता बना

टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप (Blind T20 World Cup) 2022 भारत ने जीत लिया है. 18 दिसम्बर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 120 रनों से हराया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 277 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन बनाए.

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍वकप का विजेता बना है. भारतीय टीम इससे पहले 2012 और 2017 में भी इस टूर्नामेंट को जीती थी.

पाकिस्तान को पराजित कर इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप का विजेता बना

इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप (T20 World Cup) 2022 का विजेता बना है. उसने 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

मुख्य बिन्दु

  • इंग्लैंड के सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया.
  • इंग्लैंड ने दूसरी बार यह विश्वकप जीत कर इतिहास रचा है. इंग्लैंड इस समय एकदिवसीय क्रिकेट और टी-ट्वेंटी विश्वकप चैम्पियन है.
  • T20 विश्वकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक खेला गया था. इस विश्वकप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
  • पहला T20 विश्वकप 2007 में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था. केवल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो बार T20 विश्वकप का विजेता बना है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीती

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. 11 अक्तूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला जीती.

दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने 19 ओवर एक गेंद में तीन विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया.

मोहम्‍मद सिराज को इस श्रृंखला में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन-ऑफ-द-सीरीज घोषित किया गया.

शेष भारत ने सौराष्ट्र को हराकर ईरानी ट्राफी क्रिकेट जीती

शेष भारत, ईरानी कप (Irani Cup) क्रिकेट ट्राफी 2022 का विजेता बना है. शेष भारत ने फाइनल में सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर यह प्रतियोगिता जीती.

ईरानी ट्रॉफी: एक दृष्टि

ईरानी ट्रॉफी भारत में खेला जाने वाला एक क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह टेस्ट मैच प्रारूप में खेला जाता है. यह मौजूदा रणजी ट्रॉफी विजेताओं और शेष भारत क्रिकेट टीम के बीच प्रतिवर्ष खेला जाता है. इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीत ली है. 25 सितम्बर को  हैदराबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

इसके साथ ही भारत ने एक कैलेण्डर वर्ष में सबसे अधिक टी-ट्वेंटी मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

एशिया कप क्रिकेट 2022: श्रीलंका ने पाकिस्तान को पराजित कर विजेता बना

एशिया कप क्रिकेट 2022 का विजेता श्रीलंका बना है. दुबई में 11 सितम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर यह खिताब जीता. श्रीलंका छठी बार एशिया कप का विजेता बना है.

फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना पायी.

श्रीलंका के ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. भानुका राजपक्ष को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

भारत ने सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीता है. इस वर्ष भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुँच पाई थी.

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है. उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है.

अपने 13 वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय करियर में सुरेश रैना ने 18 टेस्‍ट 226 एक दिवसीय और 78 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

मुंबई को पराजित कर पहली बार मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का विजेता बना

मध्य प्रदेश पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) क्रिकेट 2021-22 का विजेता बना है. मध्य प्रदेश की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई को छह विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. इसके साथ ही मध्य प्रदेश रणजी टॉफी जीतने वाली 20वीं टीम बनी.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 374 रन बनाए. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 536 रन बनाया. दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने 269 रन बनाए. मध्य प्रदेश के सामने 108 रन का लक्ष्य था. इसे मध्य प्रदेश ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट: एक दृष्टि

  • रणजी ट्रॉफी एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट है. यह टूर्नामेंट 1934 से खेला जा रहा है. पहला मैच 4 नवंबर 1934 से मद्रास और मैसूर के बीच चेपक ग्राउंड में खेला गया था. इसकी ट्रॉफी पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह द्वारा दान की गई थी.
  • मुंबई ने इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 41 बार जीता है. 1958-59 से लेकर 1972-73 तक मुंबई की टीम ने लगातार 15 बार खिताब जीता था.
  • रणजी ट्रॉफी का नाम नवानगर (वर्तमान में जामनगर) स्टेट के महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया है. वह भारत के पहले क्रिकेटर थे, जिन्हें इंग्लैंड की क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिला था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1896 से 1902 तक 15 टेस्ट मैच खेले. उस वक्त भारत की क्रिकेट टीम नहीं हुआ करती थी.