Tag Archive for: cricket

इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने 4 जनवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. इरफान जब 19 साल के थे तब उन्होंने 2003 में औस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पहला मैच खेला था. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला, जो टी-20 मैच था.

इरफान का प्रदर्शन: एक दृष्टि

  • इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 31.57 की औसत से 1105 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम 32.26 की औसत से 100 विकेट हैं.
  • वनडे में इरफान ने 120 मैच में खेले और 23.39 की औसत से 1544 रन बनाए. उनके नाम 5 अर्धशतक भी हैं, जबकि उन्होंने 173 विकेट झटके. वहीं, टी20 फॉर्मेट में इरफान ने भारतीय टीम के लिए 24 मैच में में 172 रन बनाए और 28 विकेट लिए.
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई टीमों के लिए इरफान पठान ने 103 मैच में 1139 रन बनाए 33.11 के औसत से 80 विकेट अपने नाम किए थे.

भारत ने वेस्टइंडीज से एक-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती

भारत ने वेस्टइंडीज से तीन एक-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. 22 दिसम्बर को कटक में खेले गये इस श्रृंखला की तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर यह श्रृंखला अपने नाम किया. वेस्टइंडीज़ से जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य को भारत ने 48.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस श्रृंखला का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से पराजित किया था. चेन्नई में खेले गये इस सीरीज के पहले मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था.

यह श्रृंखला कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारत की मेजवानी में 16 से 22 दिसम्बर तक खेला गया था. इस श्रृंखला के जीत के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 10वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती.

भारत ने बांग्लादेश से क्रिकेट टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती, पहला ‘दिन-रात’ का मैच गुलाबी गेंद से खेला गया

भारत ने बांग्लादेश के साथ खेले गये 2 मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-0 से जीत ली है. कोलकाता में खेले गये इस सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीती. ईशांत शर्मा को इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ और पूरे सीरीज के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

इस सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में गुलाबी गेंद से ‘दिन-रात’ (Day Night) में खेला गया था. भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों का यह पहला Day-Night टेस्ट मैच था.

इस जीत के साथ ही भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार बारहवीं जीत दर्ज की. यह भारत की पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत भी थी. भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला विश्‍व का पहला देश है.

इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया था. भारत ने इस मैच में पारी और 130 रन से जीता था. भारत ने बांग्लादेश को दोनों टेस्ट में पारी और रनों से अंतर से पराजित किया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी रांची और पुणे टेस्ट में पारी और रनों के अंतर से पराजित किया था.

अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेली और वे गुलाबी गेंद से टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

भारत ने बांग्लादेश से T-20 सीरीज 2-1 से जीती, दीपक चाहर का रिकॉर्ड


भारत ने बांग्लादेश से तीन T-20 मैचों का सीरीज़ 2-1 से जीत ली है. नागपुर में 10 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने बंगलादेश को 30 रन से पराजित कर यह सीरीज जीती.

इस सीरीज़ का पहला मैच बंगलादेश ने और दूसरा मैच भारत ने जीता था. इस श्रृंखला के बाद दो क्रिकेट टैस्‍ट मैचों की सीरीज़ भी खेली जायेगी. पहला मैच 14 नवम्‍बर से इन्‍दौर में खेला जायेगा.

दीपक चाहर का रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस सीरीज के अंतिम मैच में रिकॉर्ड बनाया. चाहर ने 3.2 ओवर में मात्र 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. पिछला रिकॉर्ड श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम था जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

चाहर T-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अपने लगातार तीन गेंदों में शफीउल इस्लाम, मुस्तफ़िज़ूर रहमान और अमीनुल इस्लाम को आउट किया.

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन मैचों की एक दिवसीय महिला क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से जीती

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन मैचों की एक दिवसीय महिला क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. एंटिगा के नॉर्थ साउंड में खेले गये इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज को छह विकेट से पराजित कर दिया. इस क्रिकेट श्रृंखला के दुसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 53 रन पराजित कर दिया था.

विजय हजारे ट्रॉफी 2019: कर्नाटक ने तमिलनाडु को चैम्पियन बना

कर्नाटक विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का विजेता रहा है. 25 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में कर्णाटक की टीम ने तमिलनाडु को हराकर चैम्पियन बना.

कर्नाटक ने घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) चौथी बार जीता है. इसके पहले, 2013-14, 2014-15 और 2017-18 में भी कर्नाटक ही विजेता रहा था.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से क्रिकेट टेस्‍ट मैच श्रृंखला 3-0 से जीती, रोहित शर्मा प्‍लेयर ऑफ द सीरीज

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन क्रिकेट टेस्‍ट मैच की श्रृंखला 3-0 से जीत लिया. भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला क्‍लीन स्वीप किया है.

रांची में खेले गये इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक पारी और 202 रन से हराकर जीत दर्ज की.

विराट कोहली की कप्‍तानी में भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 11वी सीरीज़ जीती है. मोहम्‍मद शमी ने इस श्रृंखला में 13 विकटें लिए। रोहित शर्मा तीसरे टेस्‍ट में दोहरा शतक लगाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ के साथ ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ भी रहे. इस जीत से भारत 240 अंकों के साथ ICC टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर आ गया है.

रोहित शर्मा ने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

इस श्रृंखला में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के घरेलू सरजमीं पर औसत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर 50 पारियों में 98.22 का औसत था जिसे रोहित शर्मा ने 18 पारियों में 99.84 की औसत के साथ तोड़ दिया है.

भारत-दक्षिण अफ्रीका ए‍कदिवसीय महिला क्रिकेट सीरीज: भारत ने 3-0 से जीती

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन ए‍कदिवसीय महिला क्रिकेट मैच की सीरीज 3-0 से जीत ली है. वडोदरा में 14 अक्टूबर को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह रन से हराकर यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

भारत-दक्षिण-अफ्रीका क्रिकेट टेस्ट सीरीज: भारत को 1-0 की बढ़त, अश्विन ने रिकार्ड की बराबरी की

विशाखापत्‍तनम में भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हरा दिया. 395 रन के लक्ष्‍य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ सीरीज़ में भारत को 1-0 की बढ़त मिल गयी है.

भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन और दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन बनाकर घोषित की थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 431 रन बनाए थे.

अश्विन ने मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी की: भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने 66वें टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करने के श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने थ्यूनिस डि ब्रून को बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की.


दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज: रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर दोनों पारियों में शतक लगाया. वह बतौर सलामी बल्लेबाज पदार्पण मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. रोहित ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 तथा दूसरी पारी में 127 रन की शतकीय पारी खेली थी.

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड: रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में 13 छक्के लगाये. उन्होंने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम के नाम था. अकरम ने 1996 में एक टेस्ट मैच में 12 छक्के लगाये थे.

भारत ओर दक्षिण अफ्रीका के बीच T-20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई

भारत ओर दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गई. बेंगलुरू में 22 सितम्बर को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. भारत से जीत के लिए मिले 135 रन के लक्ष्य को अफ्रीकी टीम ने 16.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

धर्मशाला में होने वाला इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. इस सीरीज का दूसरा मैच मोहाली में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला दो अक्टूबर से शुरू होगी.


पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लिया

पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की 17 सितंबर को घोषणा की. उन्होंने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी मैच 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला. मोंगिया ने भारतीय टीम के लिए 57 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने कभी टेस्ट मैच नहीं खेला.


भारत अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना

भारत ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 14 सितम्बर को खेले गये फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर विजेता बना. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 32.4 ओवर में 106 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश 101 रन पर ऑल आउट हो गई. 5 विकेट लेने वाले वाले अथर्व अंकोलेकर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

भारतीय टीम सातवीं बार चैंपियन बनी

साल 1989 में शुरू हुए एशिया कप में भारत ने सातवीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वह 1989, 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018 में भी यह खिताब जीत चुकी है. हालांकि 2012 में भारत को ये कप पाकिस्तान के साथ साझा करना पड़ा था. खास बात यह है कि भारत ने बीते चार साल में तीसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है.

श्रीलंका की मेजवानी में खेला गया

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 5 सितम्बर से 14 सितम्बर तक श्रीलंका की मेजवानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. इन टीमों को दो ग्रुप-A और ग्रुप-B में बांटा गया था.
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कुवैत.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और UAE.

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट: भारतीय टीम

ध्रुव चंद जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), सुवेदार पारकर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन आजाद, शास्वत रावत, वरुण लवांडे, सलिल अरोड़ा, करन लाल, अथर्व अंकोलेकर, पंकज यादव, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल.