Tag Archive for: Film Awards

अमिताभ बच्चन लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा

हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को तीसरा लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड (Lata Dinanath Mangeshkar Award) 2024 से सम्मानित किया जाएगा.

मुख्य बिन्दु

  • इस पुरस्कार की घोषणा 16 अप्रैल 2024 को मुंबई में आयोजित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से आयोजित की गई.
  • अमिताभ को यह पुरस्कार लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 24 अप्रैल 2024 को मुंबई में दिया जाएगा.
  • ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से कई अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की गई. इसके तहत एआर रहमान को भारतीय संगीत के लिए, पद्मिनी कोल्हापुरी को सिनेमा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए, अभिनेता रणदीप हुडा को बेस्ट फिल्म प्रोडक्शन और एक्टर का विशेष पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई.
  • इस पुरस्कार की शुरुआत ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से भारत रत्न और स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर की स्मृति में वर्ष 2022 में की गई थी.
  • इससे पहले साल 2022 व 2023 में यह अवार्ड क्रमशः पीएम नरेन्द्र मोदी और गायिका आशा भोसले को दिया गया था.
  • लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा स्वरकोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में शुरू किया गया था.

66वां ग्रेमी अवॉर्ड: जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया सहित पांच भारतीय सम्मानित

66वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (66th Annual Grammy Awards) 2024 की घोषणा 4 फ़रवरी 2024 को की गयी थी. पुरस्कार समारोह लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो. कॉम एरिना में आयोजित किए गये थे.

मुख्य बिन्दु

  • इस अवॉर्ड समारोह में भारत के पाँच सुपरस्टार गायकों ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता. इनमें गायक शंकर महादेवन, तबला वादक जाकिर हुसैन, सेल्वागणेश विनायकराव और गणेश राजगोपालन शामिल हैं.
  • भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ का अवॉर्ड मिला.
  • शक्ति बैंड, में ज़ाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, जॉन मैक्लॉघलिन, गणेश राजगोपालन और सेल्वगणेश विनायकराम शामिल हैं.

66वां ग्रैमी पुरस्कार के मुख्य विजेताओं की सूची

  • बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम: शक्ति, दिस मोमेंट
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम: मिडनाइट्स (टेलर स्विफ्ट)
  • बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग: साज़ा, स्नूज़
  • बेस्ट कंट्री एल्बम: लैनी विल्सन, बेल बॉटम कंट्री
  • बेस्ट पॉप एकल प्रदर्शन: माइली साइरस, फ्लावर्स

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग श्रेणी में दिया जाता है.
  • ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ अमेरिका में रिकॉर्डिंग कलाकारों, संगीतकारों, निर्माताओं और इंजीनियरों का एक प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन है.
  • ग्रैमी अवार्ड समारोह म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित समारोहों में से एक है.जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर और पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर अवार्ड माना जाता है, उसी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवार्ड का महत्व है.
  • ग्रैमी अवार्ड में कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता है. हालांकि, विजेताओं को एक ग्रैमी प्रतिमा मिलती है, जो सोने की बनी एक मूर्ति होती है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.
  • रविशंकर वर्ष 1968 में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे.उन्होंने ‘सर्वश्रेष्ठ चैंबर संगीत प्रदर्शन’ की श्रेणी में ‘वेस्ट मीट्स ईस्ट’ नामक एल्बम के लिए जीता था.
  • भारत में, 2010 में एआर रहमान को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल साउंडट्रैक के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला था.

54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. इस महोत्सव का उद्घाटन और समापन समारोह श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी इन्‍डोर स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था.

54वां IFFI 2023: मुख्य बिन्दु

  • इस साल इफ्फी में 270 से ज्‍यादा फिल्में दिखाई गईं. पहली बार एक सिने मेला का भी आयोजन किया गया था.
  • इस वर्ष के महोत्‍सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्‍म ‘कैचिंग डस्‍ट’ से हुई थी. रॉबर्ट कोलोडनी निर्देशित अमेरिकी फिल्म ‘फेदरवेट’ समापन फिल्म थी.
  • ‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ श्रेणी में श्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म का पुरस्‍कार: लघु फिल्‍म ‘ओड’ ने ‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ श्रेणी में श्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता. इस श्रेणी की शुरुआत 2021 में भारत की आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में किया गया था.
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए स्‍वर्ण मयूर पुरस्‍कार: सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्रतिष्ठित ‘गोल्डन पीकॉक’ अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी भाषा की फिल्‍म, ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ को प्रदान किया गया. विजेता फिल्‍म को चालीस लाख रुपये का पुरस्‍कार दिया जाता है.
  • विशेष जूरी पुरस्कार: भारतीय फिल्मकार, अभिनेता और लेखक ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ में भूमिका के लिए अभिनेता पौरिया रहीमी सैम को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फ्रांसीसी अभिनेत्री मेलानी थिएरी को पार्टी ऑफ फूल्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: बुल्गारिया के निर्देशक स्टीफन कोमांडेरेव ने धोखे के सामने नैतिक समझौते की एक दमदार पड़ताल करने वाली फिल्म ‘ब्लागाज लेसन्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ‘सिल्वर पीकॉक’ पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार में 15 लाख रुपये, एक प्रमाणपत्र और सिल्वर पीकॉक मेडल शामिल है.
  • सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी): इस साल पहली बार सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार भी दिया गया. कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ ‘पंचायत सीज़न 2′ ने पहला सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (ओटीटी) पुरस्कार 2023 जीता.
  • सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.

प्रधानमंत्री के सहयोग से लिखी गीत ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखी गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ (Abundance in Millets) ग्रैमी अवार्ड (Grammy Awards) 2024 के लिए नामांकित किया गया है. इस गीत को भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से लिखा था.

मुख्य बिन्दु

  • मोटे अनाज के फायदों को बढ़ावा देने के लिए लिखे गये गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी (बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी) के तहत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.
  • दरअसल, वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में नामित किया गया है, जिसके लिए भारत द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया था और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था.
  • ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ गाने में प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ अंश हैं और इसमें मिलेट्स के फायदे बताए गए हैं.

69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: ‘रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट’ को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्कार

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 अकतूबर को नई दिल्‍ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार (69th National Film Awards) प्रदान किए. फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता केतन मेहता और गैर-फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता वसंत एस. साई ने की थी.

मुख्य पुरस्कार: के दृष्टि

  • आर. माधवन निर्देशित ‘रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट’ को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्कार दिया गया.
  • अल्‍लू अर्जुन को फिल्‍म ‘पुष्‍पा: द राईज’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार दिया गया.
  • आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाडी’ और कृति सेनन को ‘मिमि’ के लिए संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया.
  • पल्‍लवी जोशी को ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को फिल्‍म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्‍ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्कार फिल्म ‘आर-आर-आर’ को दिया गया.
  • विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्त पुरस्‍कार दिया गया.
  • निखिल महाजन को मराठी फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया गया.

दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 के दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया.

वहीदा रहमान को 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा

प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में यह घोषणा की थी.

पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित, वहीदा को भारतीय सिनेमा का स्तंभ माना जाता है. दिग्‍गज अभिनेत्री ने गाइड, रेशमा और शेरा समेत कई अन्य फिल्मों में यादगार किरदार निभाए.

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है.
  • यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो भारतीय सिनेमा के विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक धुंदीराज गोविंद फाल्‍के (दादा साहब फाल्के) के नाम पर दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 में हुआ था.
  • पहली बार यह सम्मान 1969 में 17वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.
  • इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.
  • वहीदा रहमान से पहले रजनीकांत (52वां 2020), आशा पारेख (51वां 2019), अमिताभ बच्चन (50वां 2018), को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th National Film Awards) की घोषणा 24 अगस्त को की गई थी. फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता केतन मेहता और गैर-फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता वसंत एस. साई ने की थी.

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मुख्य बिन्दु

  1. आर माधवन निर्देशित रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया जाएगा. आर माधवन ने इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका भी निभाई है.
  2. अल्‍लू अर्जुन को पुष्‍पा दराइज के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के पुरस्‍कार के लिए चुना गया है. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाडी और कृति सेनन को मिमी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया जाएगा.
  3. पल्‍लवी जोशी को फिल्‍म कश्‍मीर फाइल्‍स के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता घोषित किया गया है.
  4. स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्‍कार आरआरआर को दिया जाएगा.
  5. विवेक अग्निहोत्री निर्देशित कश्‍मीर फाइल्‍स को राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार दिया जाएगा.
  6. सृष्टि लखेरा द्वारा निर्देशित एक था गांव को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
  7. निखिल महाजन को उनकी मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जायेगा.
  8. श्रेया घोषाल को तमिल फिल्म ‘इरविननिडल’ के गाने ‘मायावा चयावा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार और काल भैरव को फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘कोमुरम भीमडु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का पुरस्कार मिलेगा.
  9. चंद्रबोस को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार तेलुगु फिल्म ‘कोंडा पालम’ के लिये प्रदान किया जायेगा.
  10. ‘आरआरआर’ के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्‍ठ नृत्‍य निर्देशन का पुरस्‍कार मिलेगा. देवी श्रीप्रसाद को ‘पुष्पा द राइज’ और एम.एम.कीरावनी को ‘आरआरआर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार दिया जायेगा.
  11. ‘सरदार उधम’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिलेगा, भाविन रबाडी को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार दिया जायेगा.

80वां: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स: ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्कार

80वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (80th Golden Globe Awards) 2023 की घोषणा हाल ही में की गई थी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित किया गया था.

तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्‍कार

  • इस समारोह में भारतीय तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत (बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग) के लिए प्रतिष्ठित गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • फिल्‍म निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्‍म के गीत का संगीत निर्देशन एमएम कीरावानी ने किया है. गाने के गायक हैं-काला भैरवा और राहुल सिपलीगुंज.
  • गोल्डन ग्लोब जीत चुका ये गाना प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड के लिए ‘ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में भी मुकाबले में है.

80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2023 के मुख्य विजेताओं की सूची

  1. बेस्ट फिल्म  (ड्रामा)  — द फैबेलमैन्स
  2. बेस्ट फिल्म  (म्यूजिकल/कॉमेडी) — द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन
  3. बेस्ट एक्टर (ड्रामा)   —  ऑस्टिन बटलर (Elvis फिल्म के लिए)
  4. बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)   —  केट ब्लेन्चेट (Tar फिल्म के लिए)
  5. बेस्ट डायरेक्टर  —    स्टीवन स्पीलबर्ग (The Fabelmans फिल्म के लिए)
  6. सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत  —   भारतीय तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को

गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार: एक दृष्टि

गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार प्रत्येक वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) द्वारा मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को दिया जाता है. पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 में लॉस एंजिल्स (USA) में दिया गया था. एआर रहमान (2009/स्लमडॉग मिलियनेयर), गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Best Score category) प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे.

53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

भारत का 53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. महोत्सव में 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई गईं थीं.

मुख्य बिन्दु

  • उद्घाटन और समापन समारोह पणजी के निकट डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
  • महोत्सव का आरंभ डाइटर बर्नर द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्‍मा एंड ऑस्‍कर’ से हुआ था. समापन समारोह में करज़िस्तोफ़ ज़ानुसी द्वारा निर्देशित पोलैंड की फिल्‍म ‘परफेक्‍ट नम्‍बर’ दिखाई गई थी.
  • तेलुगू फिल्‍म के सुपरस्‍टार चिरंजीवी को समापन समारोह में वर्ष 2022 के इंडियन फ‍िल्‍म पर्सनैल‍िटी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया.
  • मणिपुरी सिनेमा के 50 वर्ष पूरे होने पर, एक विशेष पैकेज के तहत मणिपुर राज्य फिल्म विकास संस्था द्वारा बनाई गई पांच फीचर और पांच गैर-फीचर फिल्में दिखायी गईं.
  • राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने ’53 घंटे की चुनौती’ प्रतियोगिता का आरंभ किया था. इसके तहत 53 घंटे के अंदर पांच लघु फिल्में तैयार की गईं. टीम पर्पल द्वारा बनाई गई फिल्म ‘डियर डायरी’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई.
  • भारतीय पैनोरमा खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में दिखाई गईं, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा थीं.

68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आशा पारीख को दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार

68वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) का वितरण 30 सितम्बर को किया गया था. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया. इन पुरस्कारों की घोषणा जुलाई 2022 में की गई थी.

पुरस्कार समारोह में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 का दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया. वह फिल्म सेंसर बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन बनने का भी गौरव प्राप्त है.

श्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म पुरस्‍कार तमिल फिल्‍म सूराराइ पोट्टरू को दिया गया. श्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार हिन्दी फिल्म तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर को दिया गया.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: एक दृष्टि

  1. दादासाहेब फाल्‍के पुरस्कार (वर्ष 2020): आशा पारीख
  2. सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्म पुरस्कार: सूराराइ पोट्टरू (तमिल फिल्‍म)
  3. सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्म: तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर (हिन्‍दी फिल्‍म)
  4. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता: अजय देवगन और सूर्या (फिल्‍म तानहाजी द अन्‍शन वॉरियर और सोरारई पोर्ट ट्रू के लिए क्रमशः)
  5. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री: अर्पणा बालमुरली (फिल्‍म सोरारई पोर्ट ट्रू के लिए)
  6. सर्वश्रेष्‍ठ निदेशक: सचिदानंद के आर (मलयालम फिल्‍म ए के अय्यपनम कोश्‍यूम के लिए)
  7. सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म: सूमी (मराठी फिल्‍म)
  8. सर्वश्रेष्‍ठ गीत: मनोज मुंतसिर (हिन्‍दी फिल्‍म साइना के लिए)
  9. सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्‍व गायक: राहुल  देशपांडे (मराठी फिल्‍म मी बसन्‍तराव के लिए)
  10. सर्वश्रेष्ठ पार्श्‍व गायिका: ननचंबा (मलयालम फिल्‍म ए के अय्यपनम कोश्‍यूम के लिए)
  11. पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म: तालेदंडा (कन्‍नड़ फिल्‍म)
  12. सर्वश्रेष्‍ठ छायांकन: सुप्रतिमभोल (बंगाली फिल्‍म अभियात्रिक के लिए)

74वें प्राइमटाइम एमी पुरस्कार 2022 की घोषणा, ‘सक्सेशन’ को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार

74वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड (Primetime Emmy Awards) 2022 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरस्कार समारोह 12 सितंबर, 2021 को लॉस एंजिल्स (Los Angeles), कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था. समारोह में ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ (Succession) को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

2022 प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स के मुख्य विजेता

  • उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज़: सक्सेशन (Succession)
  • उत्कृष्ट अभिनेता-नाटक: ली जंग जे (कोरियन सीरीज स्क्विड गेम)
  • उत्कृष्ट अभिनेत्री-कॉमेडी: जीन स्मार्ट (कॉमेडी सीरीज हैक्स)
  • उत्कृष्ट निर्देशक-नाटक: ह्वांग डोंग-ह्युक (ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम)
एमी पुरस्कार: एक दृष्टि
  • प्राइमटाइम एमी पुरस्कार, एक अमेरिकी पुरस्कार है जो टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाता है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/नैशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.

67वां फिल्म-फेयर 2022 पुरस्कारों की घोषणा, फिल्म ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

भारतीय फिल्मों के लिए दिया जाने वाला ‘फिल्म-फेयर पुरस्कार 2022’ का वितरण समारोह 30-31 अगस्त को गुवाहाटी में आयोजित किया गया. पुरस्कार समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. यह फिल्म फेयर पुरस्कारों का 67वां संस्करण था.

67वें फिल्म-फेयर 2022 मुख्य पुरस्कारों की सूची

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म: शेरशाह (धर्मा प्रोडक्शंस)
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: रणवीर सिंह
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: कृति सनोन
  4. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: विष्णुवर्धन (शेरशाह)
  5. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: सुभाष घई