Tag Archive for: Film Awards

68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: तान्हाजी को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) 2022 की घोषणा 22 जुलाई 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समरोह में की गयी. फिल्‍म निर्माता विपुल शाह की अध्‍यक्षता वाली जूरी ने इन पुरस्कारों की घोषणा की.

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘तुलसीदास जूनियर’ को दिया गया. इस फिल्म का निर्देशन मृदुल महेंद्र ने किया है. सुधा कंगारा के निर्देशन वाली तमिल फिल्‍म ‘सोरारई पोट्रू’ को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया. ‘तान्हाजी’ को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया.

68वां  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मुख्य पुरस्कारों पर एक दृष्टि

  • सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म: तान्हाजी (हिन्दी फिल्म)
  • सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: तुलसीदास जूनियर
  • सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: सूरराई पोट्रू (तमिल फिल्म)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस: अपर्णा बालामुरली (सूरराई पोट्रू)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्‍टर: अजय देवगन (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर), सूर्या (सूरराई पोट्रू)
  • सर्वश्रेष्ठ मेल प्लेबैक सिंगर: राहुल देशपांडे (मी वसंतराव)
  • सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर: नचम्मा  (एके अयप्पन कोशियम)
  • सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: सच्चिदानंदन केआर (एके अयप्पन कोशियम)
  • मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट: मध्य प्रदेश
  • स्पेशल मेंशन अवॉर्ड: यूपी और उत्तराखंड को संयुक्त रूप से

17वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया गया

17वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (MIFF) का आयोजन 29 मई से 4 जून तक मुंबई के वर्ली स्थित नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम में किया गया था. महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया था. इस दौरान दुनिया भर से वृत्तचित्र, लघु कथा और एनिमेशन फिल्मों का हाइब्रिड तरीके से प्रदर्शन किया गया.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने वृत्तचित्र, लघु कथा फिल्‍म और एनिमेशन फिल्मों के लिए शीर्ष पुरस्कार प्रदान किए.

MIFF 2022: मुख्य बिंदु

  • डच फिल्म ‘टर्न योर बॉडी टू द सन’ (Turn Your Body To The Sun) को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए गोल्डन शंख पुरस्कार दिया गया.
  • बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस साल उसे ‘कंट्री ऑफ फोकस’ चुना गया था. फिल्म ‘हसीना- ए डॉटर्स टेल’ सहित बांग्लादेश की 11 फिल्मों का एक विशेष पैकेज MIFF 2022 में प्रस्तुत किया गया.
  • मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (MIFF) का समापन 4 जून को हुआ. सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्‍टर एल मुरुगन और अन्य गणमान्‍य अतिथियों की उपस्थिति में यह समारोह आयोजित किया गया था.
  • MIFF में महोत्सव की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए एक गोल्‍डेन कौंच और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है. अन्य पुरस्कारों में 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार के अलावा सिल्‍वर कौंच, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए जाते हैं.

75वां कान फिल्‍मोत्‍सव 2022: फिल्म ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

75वां कांस फिल्म समारोह (75th Cannes Film Festival 2022) 17 मई से 28 मई तक फ्रांस के ग्रैंड लुमियर थिएटर में आयोजित किया गया था. यह इस फिल्‍मोत्‍सव का 75वाँ आयोजन था.

पुरस्कार विजेताओं का चयन फ्रांसीसी अभिनेता विन्सेंट लिंडन की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय जूरी ने किया था. इस जूरी में भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल थी.

इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पाल्म-डे ओर’ (The Palme d’Or) रूबेन ओस्टलंड द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस’ (Triangle of Sadness) को दिया गया.

शौनक सेन को ‘लोए द् ओर, पुरस्‍कार

भारतीय फिल्‍म निर्माता शौनक सेन को इस महोत्‍सव में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ‘लोए द् ओर’ (L’Oeil d’Or) पुरस्‍कार दिया गया है. शौनक सेन को यह पुरस्‍कार उनके वृत्‍तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीद्ज़’ (All That Breathes) के लिए दिया गया है.

मुख्य पुरस्कार विजेता: एक दृष्टि

  1. पाल्मे डी ओर: ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस (रूबेन ओस्टलंड द्वारा निर्देशित)
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: जर अमीर इब्राहिमी (होली स्पाइडर)
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: सॉंग कांग (हो ब्रोकर के लिए)
  4. ग्रैंड प्रिक्स: स्टार्स एट नून (क्लेयर डेनिस द्वारा निर्देशित) और क्लोज़ (लुकास धोंटे द्वारा निर्देशित)
  5. जूरी प्राइज: ईओ (जेरज़ी स्कोलिमोव्स्की द्वारा निर्देशित) और ले ओटो मोंटेग्ने (चार्लोट वेंडरमेर्श और फेलिक्स वैन ग्रोएनिंगन द्वारा निर्देशित)
  6. लोए द् ओर (Golden Eye): ऑल दैट ब्रीद्ज़ (भारतीय फिल्‍म निर्माता शौनक सेन द्वरा निर्देशित वृत्‍तचित्र)

कान फिल्मोत्सव: एक दृष्टि

कान फ़िल्मोत्सव (le Festival international du film de Cannes or simply le Festival de Cannes) का प्रारंभ 1939 में हुआ था. यह विश्व के सबसे सम्मान जनक फ़िल्म उत्सवों में से एक माना जाता है.

कान फिल्मोत्सव में भारत

  • प्रथम कान फिल्मोत्सव (1946) में चेतन आनंद की हिंदी फिल्म ‘नीचा नगर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था.
  • दूसरी बार 1956 में सत्यजीत राय की ‘पथेर पांचाली’ को यह पुरस्कार मिला.
  • कान में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ (1983) को स्पेशल जूरी अवार्ड और मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ (1988) को कैमरा डि ओर तथा आडियंस अवार्ड मिल चुका है.
  • भारतीय फिल्म निर्माता अच्युतानंद द्विवेदी की फिल्म ‘सीड मदर’ ‘इंटरनेशनल सेक्शन ऑफ नेसप्रेसो टैलेंट्स 2019’ श्रेणी में तीसरा पुरस्कार दिया गया.
  • भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को 2021 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया.

64वां ग्रेमी अवॉर्ड: भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को सम्मानित किया गया

64वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (64th Annual Grammy Awards) 2022 की घोषणा 4 अप्रैल की गयी थी. पुरस्कार समारोह पहली बार लास वेगास (अमेरिका) के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में आयोजित किए गये थे.

भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ कैटिगरी में सम्मानित किया गया

  • पुरस्कार समारोह में भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने अपना दूसरा ग्रैमी जीता. उन्हें यह अवॉर्ड ‘डिवाइन टाइड्स’ (Devine Tides) के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ (Best New Age Album) की कैटिगरी में दिया गया.
  • भारतीय-अमेरिकन आर्टिस्ट फाल्गुनी शाह को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ (A Colorful World) के लिए ‘बेस्ट चिंल्ड्रंस म्यूजिक एलबम’ (Best Children Music Album) कैटगरी में सम्मानित किया गया.
  • बेंगलुरु के रहने वाले रिकी केज ने 2015 में ‘विंड्स ऑफ समसरा’ (Winds of Samsara) एलबम के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एलबम’ कैटेगरी में पहला ग्रैमी जीता था. रिकी ये अवॉर्ड जीतने वाले चौथे भारतीय हैं और यह सम्मान पाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
  • अरोज आफताब ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं. उन्होंने ‘मोहब्बत’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी का ग्रैमी जीता.

64वां ग्रैमी पुरस्कार के मुख्य विजेताओं की सूची

  • एल्बम ऑफ द ईयर: जॉन बैटिस्ट
  • सॉंग ऑफ द ईयर: लीव द डोर ओपन
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: लीव द डोर ओपन
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: ओलिविया रोड्रिगो
  • बेस्ट कंट्री एल्बम: स्टार्टिंग ओवर
  • बेस्ट न्यू एज एल्बम: डिवाइन टाइड्स (भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज का एल्बम)
  • बेस्ट चिल्ड्रेन म्यूजिक: ए कलरफुल वर्ल्ड (भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह का एल्बम)

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.

79वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा, ‘पावर ऑफ द डॉग’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

79वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (79th Golden Globe Awards) की घोषणा 10 जनवरी को की गयी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित किया गया था.

इस समारोह में फिल्म ‘पावर ऑफ द डॉग’ (The Power of the Dog) ने दो सबसे बड़े पुरस्कार जीते हैं. इस फिल्‍म को ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और जेन कैंपियन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्‍कर मिला.

विल स्मिथ ने अपनी फिल्म किंग रिचर्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्‍कार जीता. निकोल किडमैन ने बीइंग द रिकार्डोस के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री के रूप में पांचवां गोल्डन ग्लोब जीता.

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2021 के मुख्य विजेताओं की सूची

  1. बेस्ट फिल्म  (ड्रामा)  —   द पॉवर ऑफ द डॉग
  2. बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/ कॉमेडी)    —   वेस्ट साइड स्टोरी
  3. बेस्ट एक्टर (ड्रामा)   —   विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
  4. बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)   —   निकोल किडमैन (बीइंग द रिकार्डोस)
  5. बेस्ट डायरेक्टर  —     जेन कैंपियन (पावर ऑफ द डॉग)

52वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव गोआ में आयोजित किया गया

52वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (IFFI) 21-29 नवम्बर तक गोआ में आयोजित किया गया था. इस महोत्‍सव का उद्घाटन सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था.  इस महोत्‍सव (IFFI) का समापन ईरान के फिल्‍म निर्देशक असगर फरहादी की फिल्‍म हीरो के प्रदर्शन के साथ हुआ.

52वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव: मुख्य बिंदु

  • पीकॉक पुरस्कार: महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार निदेशक मासाकाजू केन्येको की फिल्म रिंग वंडरिंग को प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-पुरूष का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार फिल्म गोदावरी में किए गए अभिनय के लिए जितेन्द्र जोशी को दिया गया. महिला वर्ग में सिल्वर पीकॉक पुरस्कार पराग्वे की एंजेला मोलिना को मिला.
  • विशेष जूरी पुरस्कार ब्राजील के रेनाता कार्वाल्हो को फिल्म फर्स्ट फालन में अभिनय के लिए और फिल्म गोदावरी को प्रदान किया गया. स्पेशल जूरी मेंशन पुरस्कार फिल्म डोर्म के लिए रोमन वास्यानोव को प्रदान किया गया.
  • जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस वर्ष नवगठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हंगरी के प्रतिष्ठित फिल्‍म निर्माता इस्तवान साबो को प्रदान किया गया.
  • पहली बार, पांच ब्रिक्स देशों यानी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की फिल्मों को फिल्मोत्सव के साथ ब्रिक्स फिल्म महोत्सव के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. यह पांचों  देश 52वें इफ्फी समारोह के फोकस देश भी हैं.

छठे ब्रिक्स फिल्म उत्सव का आयोजन

52वें IFFI के दौरान पहली बार ब्रिक्स फिल्म उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें ब्रिक्स फिल्म महोत्सव पुरस्कारों की घोषणा की गयी.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी फिल्म ‘बराकत’ और रूसी फिल्म ‘द सन अबव मी नेवर सेट्स’ को संयुक्त रूप से दिया गया. बराकत का निर्देशन एमी जेफ्ता ने जबकि द सन अवर मी नेवर सेट्स का निर्देशन हुसोव बोरिसोवा ने किया है.

49वां अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2021: तेहरान को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ से सम्मानित किया गया

49वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स (49th International Emmy Awards) 2021 की घोषणा 24 नवम्बर को की गयी. पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क शहर से में आयोजित किया गया था.

इस वर्ष एमी अवार्ड्स के लिए भारत से, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सीरियस मेन (Serious Men) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए, सुष्मिता सेन को आर्या (Aarya) में सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए और वीर दास को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी के लिए नामांकित किया गया था. हालांकि, भारत उपरोक्त किसी भी श्रेणी में जीत दर्ज नहीं कर सका.

मुख्य अवार्ड्स विजेताओं की सूची

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: डेविड टेनेंट, देस (यूके) के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: हेले स्क्वॉयर, एडल्ट मटेरियल (यूके) के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ नाटक श्रृंखला: तेहरान (इज़राइल)
  • सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज: कॉल माई एजेंट सीजन 4 (फ्रांस)

अब तक, एमी पाने वाला एकमात्र भारतीय शो दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) है जिसने 2020 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ से सम्मानित किया गया था. इस वेब-सीरीज़ के निर्माता और निर्देशक रिची मेहता हैं. इसमें अभिनेत्री शेफाली शाह ने मुख्य किरदार निभाया है.

अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स: एक दृष्टि

  • अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स एक टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/ इंटरनेशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.

67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 25 अक्तूबर को नई दिल्‍ली में विशेष समारोह में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) प्रदान
किये.

67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: एक दृष्टि

  • प्रख्‍यात अभिनेता सुपर स्टार रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया. उन्हें वर्ष 2019 का दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया है.
  • मलयालम फिल्म ‘मरक्कर अरबीकादिलिंते सिंघम’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन हैं.
  • संजय पूरन सिंह चौहान को हिंदी फिल्म ‘बहत्तर हुरैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार दिया गया.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मनोज बाजपेयी (हिंदी फिल्म ‘भोंसले’)  और धनुष (तमिल फिल्म ‘असुरन’) के लिए संयुक्त रूप से दिया गया.
  • कंगना रनौत को उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार मिला.
  • बी. प्राक को हिंदी फिल्म ‘केसरी’ के गाने “तेरी मिट्टी” के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का पुरस्कार दिया गया.
  • सिक्किम को सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार मिला.

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है.
  • यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो भारतीय सिनेमा के विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक धुंदीराज गोविंद फाल्‍के (दादा साहब फाल्के) के नाम पर दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 में हुआ था.
  • पहली बार यह सम्मान 1969 में 17वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.
  • अब तक 50 बार ये पुरस्कार दिया जा चुका है. रजनीकांत से पहले अमिताभ बच्चन को 50वां पुरस्कार (वर्ष 2018 के लिए) दिया गया था.
  • इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.

73वें प्राइमटाइम एमी पुरस्कार 2021 की घोषणा, द क्राउन को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार

73वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड (Primetime Emmy Awards) 2021 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरस्कार समारोह 19 सितंबर, 2021 को लॉस एंजिल्स (Los Angeles), कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था. प्राइमटाइम एमी पुरस्कार, एक अमेरिकी पुरस्कार है जो टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाता है.

2021 प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स के मुख्य विजेता

  • उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज़: द क्राउन
  • उत्कृष्ट हास्य श्रृंखला: टेड लास्सो
  • उत्कृष्ट अभिनेता-कॉमेडी: जेसन सुदेकिस (टेड लास्सो)
  • उत्कृष्ट अभिनेता-नाटक: जोश ओ’कोनोर
  • उत्कृष्ट अभिनेत्री-कॉमेडी: जीन स्मार्ट (हैक्स)
  • उत्कृष्ट अभिनेत्री-नाटक: ओलिविया कोलमैन (द क्राउन)
  • उत्कृष्ट निर्देशक-कॉमेडी: लुसिआ एनिएलो (हैक्स)
  • उत्कृष्ट निर्देशक-नाटक: जेसिका होब्स (द क्राउन)
एमी पुरस्कार: एक दृष्टि
  • एमी पुरस्कार एक टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/नैशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.

74वां कान फिल्‍मोत्‍सव 2021: फिल्म टाइटेन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया

74वां कांस फिल्म समारोह (74th Cannes Film Festival 2021) आधिकारिक रूप से 17 जुलाई को संपन्न हो गया. यह इस फिल्‍मोत्‍सव का 74वाँ आयोजन था.

इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पाल्म-डे ओर’ (The Palme d’Or) फिल्म ‘टाइटेन’ (Titane) को दिया गया. इस फिल्म की निर्देशक फ्रांस की जूलिया डुकोर्नो, पाल्म डी ओर (कांस फिल्म फेस्टिवल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार) जीतने वाली अब तक दूसरी महिला निर्देशक हैं. यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला महिला निर्देशक न्यूजीलैंड की जेन कैंपियन थीं. उन्हें यह पुरस्कार 1993 में फिल्म “द पियानो” के लिए दिया गया था.

74वें कांस फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अमेरिका के कालबे लैंड्री जोन्स को और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नॉर्वे की रेनेट रीन्सवे को दिया गया.

भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया.

मुख्य पुरस्कार विजेता: एक दृष्टि

  1. पाल्मे डी ओर – टाइटेन
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रेनेट रेंसिवा (द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड के लिए)
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कैलेब लैंडरी जोनस (निटरैम)
  4. ग्रैंड प्रिक्स – ए हीरो और कम्पार्टमेंट नंबर 6
  5. जूरी प्राइज – अहेड्स नी और मेमोरिया
  6. गोल्डन आई डॉक्यूमेंट्री पुरस्कार – ए नाइट ऑफ नोईंग नथिंग (भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया)

कान फिल्मोत्सव में भारत

  • प्रथम कान फिल्मोत्सव (1946) में चेतन आनंद की हिंदी फिल्म ‘नीचा नगर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था.
  • दूसरी बार 1956 में सत्यजीत राय की ‘पथेर पांचाली’ को यह पुरस्कार मिला.
  • कान में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ (1983) को स्पेशल जूरी अवार्ड और मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ (1988) को कैमरा डि ओर तथा आडियंस अवार्ड मिल चुका है.
  • भारतीय फिल्म निर्माता अच्युतानंद द्विवेदी की फिल्म ‘सीड मदर’ ‘इंटरनेशनल सेक्शन ऑफ नेसप्रेसो टैलेंट्स 2019’ श्रेणी में तीसरा पुरस्कार दिया गया.

कान फिल्मोत्सव: एक दृष्टि

कान फ़िल्मोत्सव (le Festival international du film de Cannes or simply le Festival de Cannes) का प्रारंभ 1939 में हुआ था. यह विश्व के सबसे सम्मान जनक फ़िल्म उत्सवों में से एक माना जाता है.

अनुपम खेर को ‘न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

अनुपम खेर को ‘न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (New York City International Film Festival) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार लघु फिल्म श्रेणी में फिल्म ‘हैप्पी बर्थडे’ (Happy Birthday) में अभिनय के लिए दिया गया है. पुरस्कार समारोह में इस फिल्म ने ‘सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म’ का पुरस्कार भी जीता.

फिल्म ‘हैप्पी बर्थडे’ का निर्देशन प्रसाद कदम द्वारा किया गया है. इस फिल्म का निर्माण FNP मीडिया द्वारा किया गया है. अनुपम के अलावा, हैप्पी बर्थडे में अहाना कुमरा ने अभिनय किया है.

93वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा, ‘नोमैडलैंड’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

93वें ऑस्कर पुरस्कार (93rd Academy Awards) 2021 के विजेताओं की घोषणा 26 अप्रैल को की गयी. पुरस्कार समारोह परंपरागत रूप से अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था. पुरस्कार समारोह में दिवंगत अभिनेता इरफान खान और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को ‘स्मृति श्रेणी’ में श्रद्धांजलि दी गई.

नोमैडलैंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित तीन पुरस्कार

आस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अमेरिकी फिल्म नोमैडलैंड (Nomadland) को दिया गया. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अतिरिक्त दो अन्य श्रेणी में भी पुरस्कृत किया गया.

फिल्म नोमैडलैंड की निर्देशक चीनी मूल की क्लो झाओ (Chloe Zhao) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में आस्कर पुरस्कार जीतने वाली वह पहली एशियाई महिला हैं. इस फिल्म की अभिनेत्री Frances McDormand को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में पुरस्कृत किया गया.

माई ऑक्टोपस टीचर को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर का पुरस्कार

ऑस्कर पुरस्कारों में ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ (My Octopus Teacher) को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर का पुरस्कार मिला है जिससे भारतीय फिल्म निर्माता स्वाति थियागराजन ने एसोसिएट प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन मैनेजर के रूप काम किया है.

93वें ऑस्कर के मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  • बेस्ट फिल्म: Nomadland (डायरेक्टर Chloe Zhao)
  • बेस्ट डायरेक्टर: चीनी मूल की Chloe Zhao (फिल्म – Nomadland)
  • बेस्ट एक्टर: Anthony Hopkins (फिल्म – द फादर)
  • बेस्ट एक्ट्रेस: Frances McDormand (फिल्म – Nomadland)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: Soul (सोल)
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: Another Round (डेनमार्क की फिल्म)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: Yuh-Jung Youn (फिल्म – मिनारी)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: Daniel Kaluuya (फिल्म – Judas and the Black Messiah)
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: माई ऑक्टोपस टीचर (My Octopus Teacher)

ऑस्कर पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ऑस्कर पुरस्कार को एकेडमी अवॉर्ड्स के नाम से भी जाना जाता है.
  • यह पुरस्कार अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.
  • ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष के ग्रेमी पुरस्कार (संगीत के लिए), एमी पुरस्कार (टेलीविजन के लिए) और टोनी पुरस्कार (थिएटर के लिए) हैं.
  • आस्कर पुरस्कार विजेताओं को ‘गोल्डन स्टैचू’ की एक प्रति प्रदान की जाती है. इस गोल्डन स्टैचू को आधिकारिक तौर पर ‘एकेडमी ऑफ मेरिट’ कहा जाता है.
  • पहला अकादमी पुरस्कार समारोह 16 मई,1929 को, हॉलीवुड में होटल रुज़वेल्ट में आयोजित किया गया था.

अब तक के भारतीय ऑस्कर विजेता

  1. भानु अथैया: वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए ऑस्कर (आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’).
  2. सत्यजीत रॉय: वर्ष 1992 में ‘लाइफ-टाइम अचीवमेंट’ कैटेगरी में ऑस्कर.
  3. एआर रहमान: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ संगीत और गुलजार के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए).
  4. गुलजार: वर्ष 2009 में एआर रहमान और गुलजार को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  5. रेसुल पोक्कुट्टी: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  6. फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’: वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यमेंट्री फिल्म का ऑस्कर (फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी द्वारा किया गया था. यह फिल्म भारत के हापुड़ में बनी है.)