Tag Archive for: Film Awards

फिल्म अभिनेता रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

दिग्गज फिल्म अभिनेता रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार (51st Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें वर्ष 2019 का दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 1 अप्रैल को इसकी घोषणा की.

दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए रजनीकांत के नाम का चुनाव सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है. इस ज्यूरी में आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई जैसे कलाकार शामिल थे.

रजनीकांत

  • रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था. वह फिल्मों में आने से पहले बस कंडक्टर की नौकरी करते थे.
  • रजनीकांत ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत बालचंद्र की तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ से की थी. इस फिल्म में कमल हासन और श्रीविद्या भी थे. रजनीकांत ने अपने अभिनय की शुरुआत कन्नड़ नाटकों से की थी. दुर्योधन की भूमिका में रजनीकांत घर-घर में लोकप्रिय हुए थे.
  • कई नकारात्मक किरदारों का अभिनय करने के बाद नायक के रूप में रजनीकांत की पहली फिल्म एसपी मुथुरमन की फिल्म ‘भुवन ओरु केल्विकुरी’ थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म अंधा कानून थी.

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है.
  • यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो भारतीय सिनेमा के विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक धुंदीराज गोविंद फाल्‍के (दादा साहब फाल्के) के नाम पर दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 में हुआ था.
  • पहली बार यह सम्मान 1969 में 17वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.
  • अब तक 50 बार ये पुरस्कार दिया जा चुका है. रजनीकांत से पहले अमिताभ बच्चन को 50वां पुरस्कार (वर्ष 2018 के लिए) दिया गया था.
  • इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.

78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा, ‘नोमेडलैंड’ को बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार

फिल्‍म और टेलीविजन की दुनिया के प्रतिष्ठित 78वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (78th Golden Globe Awards) की घोषणा 1 मार्च को की गयी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित की गयी थी. कोरोना महामारी के कारण इस बार यह पुरस्‍कार समारोह वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया था। एमी पोयलर और टीना ने इसकी मेजवानी की थी.

इन पुरस्‍कारों के लिए नामांकन की घोषणा तीन फरवरी को ही कर दी गई थी। इसके तहत 2020 और 2021 की शुरूआत में आई फिल्‍मों और टीवी कार्यक्रमों और उनके कलाकारों को पुरस्‍कृत किया गया।

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2021 के मुख्य विजेताओं की सूची

  • बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा) – नोमेडलैंड (Nomadland)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) – एंड्रा डे (फिल्म: The United States vs. Billie Holiday)
  • बेस्ट एक्टर (ड्रामा) – मा रेनीस ब्लैक बॉटम (फिल्म: Chadwick Boseman)
  • बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/कॉमेडी) – बोरट सब्सीक्वन्ट (फिल्म: Borat Subsequent Movie film)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल/कॉमेडी) – रोसमंड पाइक (फिल्म: I Care A Lot)
  • बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) – साचा बैरन कोहेन (फिल्म: Borat Subsequent Movie film)
  • बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा) – द क्राउन (The Crown)

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड: एक दृष्टि

  • गोल्डन ग्लोब (Golden Globe) पुरस्कार को ऑस्कर के बाद फिल्म के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है.
  • प्रत्येक वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित करता है.
  • पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 को लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ था.
  • हर वर्ष जनवरी में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड को 90 अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारों के मतों (वोट्स) के आधार पर दिया जाता है.

51वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव गोवा में आयोजित किया गया

51वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (IFFI 2020) 16 से 24 जनवरी तक गोवा के पणजी में आयोजित किया गया था. इस दौरान भारतीय पैनोरमा, कैलिडोस्‍कोप, विश्‍व पैनोरमा और अन्‍य वर्गों में कुल 224 फिल्‍में दिखाई गईं थीं. विश्‍व के देशों की श्रृखंला में इस वर्ष का महोत्‍सव बांग्‍लादेश पर केन्‍द्रि‍त (कंट्री ऑफ फोकस) था.

इस महोत्‍सव का समापन समारोह पणजी के पास श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था. हिंदी फिल्‍मों की अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री जीनत अमान समारोह की मुख्‍य अतिथि थीं. इस अवसर पर भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के विजेताओं की भी घोषणा की गयी.

IFFI 2020 मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  • महोत्‍सव में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार विटोरियो स्‍टोरेरो को दिया गया. इनको सिनेमेटोग्राफी के तीन ऑस्‍कर मिले हैं.
  • प्रतिष्ठित स्‍वर्ण मयूर पुरस्‍कार (गोल्डन पीकॉक पुरस्कार) डेनमार्क की फिल्म ‘इनटू दि डार्कनेंस’ को दिया गया.
  • इंडियन पर्सनेलेटी ऑफ द ईयर पुरस्‍कार प्रसिद्ध एक्‍टर, प्रोडयूसर, डायरेक्‍टर, सिंगर इन हिन्‍दी एंड बंगाली सिनेमा श्री विश्‍वजीत चैटर्जी को दिया गया.

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव फिल्म पुरस्कार

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020 में देश एवं दुनिया की कुल 20 फिल्मों को पुरस्कार दिए गये. इनमें छह फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय और 14 फिल्मों को राष्ट्रीय श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. भारत अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020 का आयोजन 22-25 दिसम्बर को वर्चुअल माध्यम से किया गया था.

मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

अंतराष्ट्रीय श्रेणी
‘आत्मनिर्भर भारत और/या विश्व कल्याण के लिए विज्ञान’ विषय पर केंद्रित फिल्म का सर्वोच्च पुरस्कार जर्मनी के अंग्रेजी भाषा की फिल्म ‘द इंस़ेक्ट रेस्क्यूअर्स’ को दिया गया.

‘विज्ञान तथा कोविड-19 पर जागरूकता और अन्य स्वास्थ्य आपात स्थितियां’ विषय पर केंद्रित समारोह का सर्वोच्च पुरस्कार ईरान के अश्कान हतामी द्वारा निर्देशित पारसी भाषा की फिल्म ‘नाइट नर्स’ को मिला है.

राष्ट्रीय श्रेणी
स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्मित फिल्मों में अंग्रेजी फिल्म ‘द ट्रायल्स ऐंड ट्रिअम्फ्स ऑफ जीएन रामचंद्रन’ को ‘आत्मनिर्भर भारत और/या वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान’ विषय पर समारोह का सर्वोच्च पुरस्कार मिला है. इस फिल्म का निर्माण विवेक कन्नादी और निर्देशन राहुल अय्यर ने किया है.

‘कोविड-19 जागरूकता तथा विज्ञान और अन्य स्वास्थ्य आपात स्थितियां’ विषय पर हिंदी फिल्म ‘राजा, रानी और वायरस’ को स्वतंत्र फिल्मकारों की श्रेणी में समारोह का सर्वोच्च पुरस्कार दिया गया. इस फिल्म का निर्माण बीकन टेलीविजन ने और निर्देशन सीमा मुरलीधरा ने किया है.

इन दोनों पुरस्कारों के रूप में प्रत्येक को एक लाख रुपये नकद, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है.

भारत अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF)

छठा भारत अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020 का आयोजन 22-25 दिसम्बर को वर्चुअल माध्यम से किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महोत्‍सव का उद्घाटन किया था.  IISF 20200 का लक्ष्य युवाओं में 21वीं शताब्दी के कौशल विकसित करना था. इस वर्ष IISF का छठा संस्करण था.

समाज में वैज्ञानिक मानसिकता को बढ़ावा देने के लिये विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने विज्ञान भारती के साथ मिलकर वर्ष 2015 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) की परिकल्‍पना की थी.

IISF का उद्देश्य आम लोगों को विज्ञान के साथ जोड़ना है. साथ ही इस सोच को विकसित करना है कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित लोगों के जीवन में सुधार लाने में किस तरह सहायक हो सकते हैं. इस महोत्सव का दीर्घकालिक उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान का अध्ययन करने के लिए प्रेरित करना है.

48वां अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2020: दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ से सम्मानित किया गया

48वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स (48th International Emmy Awards) 2020 की घोषणा 24 नवम्बर को की गयी. पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क शहर से विडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित की गयी थी.

समारोह में भारत की ड्रामा सीरीज में ‘दिल्ली क्राइम’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ से सम्मानित किया गया. दिल्ली क्राइम अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब-सीरीज़ है. इस वेब-सीरीज़ के निर्माता और निर्देशक रिची मेहता हैं. इसमें अभिनेत्री शेफाली शाह ने मुख्य किरदार निभाया है.

मुख्य अवार्ड्स विजेताओं की सूची

सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज: दिल्ली क्राइम
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज: निनगुएम दा ओलहांदो (नोबडीज लुकिंग)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: बिली बैरेट (रिस्पांसिबल चाइल्ड)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: ग्लेंडा जैक्सन (एलिजाबेथ इज मिसिंग)

अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स: एक दृष्टि

  • अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स एक टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/ इंटरनेशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.

मलयालम फिल्मों के निर्देशक हरिहरन को केरल सरकार का जेसी डेनियल पुरस्कार

मलयालम फिल्मों के निर्देशक हरिहरन को मलयालम सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए जेसी डेनियल पुरस्कार (JC Daniel Award 2020) से सम्मानित किया गया है. जाने-माने लेखक एमटी वासुदेवन नायर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति ने पिछले पांच दशक में मलयालम सिनेमा में योगदान के लिए हरिहरन के नाम का चयन किया.

जेसी डेनियल पुरस्कार

जेसी डेनियल पुरस्कार केरल सरकार का सर्वोच्च सम्मान है. मलयालम में पहली मूक फिल्म बनाने वाले जेसी डेनियल के नाम पर हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है. इसके तहत पांच लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं.

IIFFB 2020: ओम पूरी को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार

इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IIFFB) 2020 के पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गयी थी. यह पुरस्कार वितरण समारोह अमेरिका के बोस्टन में आयोजित किया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार का आयोजन वर्चुअली किया गया था। इस समारोह में 15 भाषाओं की 110 से ज्यादा फिल्मों को प्रदर्शित किया गया।

IIFFB पुरस्कार समारोह में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओम पूरी को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ओम पूरी का 2016 में निधन हो गया था। यह पुरस्कार उनकी पत्नी नंदिता पुरी को सौंपा गया।

समारोह में भारतीय शेफ विकास खन्ना को ‘प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘कांती’ को दिया गया.

उषा मंगेशकर को गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया गया

महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज गायिका उषा मंगेशकर को वर्ष 2020-21 के ‘गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर सम्मान’ से सम्मानित किया है. राज्य के संस्कृति मंत्री अमित देशमुख की अध्यक्षता वाली समिति ने अवॉर्ड के लिए सर्वसम्मति से ऊषा मंगेशकर को चुना था.

महाराष्ट्र सरकार 1992 से यह पुरस्कार दे रही है और अब तक आशा भोसले, सुमन कल्याणपुर, संगीतकार राम लक्ष्मण, उत्तम सिंह और उषा खन्ना को यह अवार्ड दिया जा चुका है. लता मंगेशकर सम्मान के विजेता को पांच लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं. इसकी स्थापना वरिष्ठ कलाकारों और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए की गयी थी.

प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप 45वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के ब्रैंड ऐंबैसडर की सूची में शामिल

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप को 45वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2020 के ब्रैंड-ऐंबैसडर्स की सूची में शामिल किया गया है. इस फिल्म फेस्टिवलल का आयोजन 10 से 19 सितंबर 2020 तक होना है.

पहली बार डिजिटल प्लैटफॉर्म

इस साल कोरोना महामारी के कारण TIFF के आयोजन में कुछ बदलाव किए जाएंगे. इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग में सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. TIFF के इतिहास में पहली बार टोरंटो के बाहर के लोगों को कनेक्ट करने के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म भी लाया जा रहा है.

कृष्णेंदु मजुमदार BAFTA के नए अध्यक्ष, 73 साल के बाद भारतीय अध्यक्ष चुना गया है

टीवी प्रड्यूसर कृष्णेंदु मजुमदार को BAFTA (The British Academy of Film and Television Arts) का नया अध्यक्ष चुना गया है. कृष्णेंदु मजुमदार अगले 3 सालों तक इस पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे. कृष्णेंदु इससे पहले एक साल तक BAFTA के उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. उन्हें BAFTA के डिजिटल ऐनुअल जेनरल मीटिंग में अध्यक्ष चुना गया.

कृष्णेंदु मजुमदार पिछले 35 सालों के इतिहास में BAFTA के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष और पिछले करीब 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय BAFTA का चेयरपर्सन बना हो.

फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन ने सम्मानित किया गया

फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन ने सम्मानित किया गया है. कुमार को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए WBR गोल्डन ऐरा ऑफ बॉलीवुड से नवाजा गया. कुमार को यह पुरस्कार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, उपाध्यक्ष उस्मान खान और प्रोफेसर राजीव शर्मा ने दिया.

मनोज कुमार को भारत सरकार ने 1992 में पद्मश्री से और 2015 में दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया था. मनोज को देशभक्ति की फिल्मों के लिए जाना जाता है. वे ‘हरियाली और रास्ता’, ‘वो कौन थी’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘उपकार’ जैसी बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं.

हाल ही में संस्था ने दिलीप कुमार का भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया था. उन्हें यह अवॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा उनके जन्मदिन पर प्रदान किया गया था. दिलीप कुमार को 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

65वां फिल्म-फेयर 2020 पुरस्कारों की घोषणा, फिल्‍म ‘गली ब्‍वॉय’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

भारतीय फिल्मों के लिए दिया जाने वाला ‘फिल्म-फेयर पुरस्कार 2020’ का वितरण समारोह 15-16 मार्च को गुवाहाटी में आयोजित किया गया. पहली बार फिल्म-फेयर पुरस्कार समारोह मुंबई से बाहर आयोजित की गयी थी. यह फिल्म फेयर पुरस्कारों का 65वां संस्करण था.

65वें फिल्म-फेयर 2020 में हिन्‍दी फिल्‍म गली ब्‍वॉय ने कई पुरस्‍कार जीते. समारोह में रणबीर सिंह को इस फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता और आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार मिला. इसी फिल्‍म ने सर्वोत्‍तम निर्देशक का पुरस्‍कार जोया अख्‍तर को दिया गया. समारोह में रमेश सिप्पी को लाइफटाइम अचीवमेंट, गोविंदा को एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड मिला.

64वें फिल्म-फेयर 2019 मुख्य पुरस्कारों की सूची

सर्वश्रेष्ठ फिल्म: गली बॉय
सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स फिल्म: सोनचिड़िया और आर्टिकल 15
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: रणवीर सिंह (गली बॉय)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: आलिया भट्ट (गली बॉय)
सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स अभिनेता: आयुष्मान खुराना (आर्टिकल 15)
सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स अभिनेत्री: तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर (सांड की आंख)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: जोया अख्तर (गली बॉय)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: रमेश सिप्पी
एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड: गोविंदा

फिल्मफेयर पुरस्कार: एक दृष्टि

  • फिल्मफेयर पुरस्कार अंग्रेजी की फ़िल्मफ़ेयर पत्रिका द्वारा हिन्दी फिल्म के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते हैं.
  • इसकी शुरुआत सबसे पहले 1954 में हुई जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना हुई थी.
  • पुरस्कार जनता के मत एवं ज्यूरी के सदस्यों के मत के आधार पर दिये जाते हैं.
  • अब पुरस्कारों में ‘क्रिटिक्स अवार्ड’ भी दिये जाते हैं जिसके फैसले में दर्शक शामिल नहीं होते हैं बल्कि फिल्मों के श्रेष्ठ आलोचक इसके निर्णायक होते हैं.
  • 21 मार्च 1954 को आयोजित पहले पुरस्कार समारोह में सिर्फ 5 पुरस्कार दिए गये थे जिसमें दो बीघा ज़मीन को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए बिमल राय (दो बीघा ज़मीन), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दिलीप कुमार (दाग), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मीना कुमारी (बैजू बावरा), एवं इसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए नौशाद को पुरस्कार दिए गये थे.