Tag Archive for: formula one

फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन को ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई

सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई. उन्हें मोटरस्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए 15 दिसम्बर को प्रिंस ऑफ़ वेल्स की तरफ से यह सम्मान मिला. उन्हें लंदन के विंड्सर कासल में प्रिंस चार्ल्स ने यह सम्मान दिया. हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले अब ब्रिटेन के इकलौते अश्वेत ड्राइवर हैं.

हैमिल्टन चौथे फॉर्मूला वन रेसर बन गए हैं जिन्हें ब्रिटेन में सर की मानद उपाधि से नवाजा गया है. उनसे पहले जैक ब्राभम, स्टर्लिंग मोस और जैकी स्टीवर्ट को यह उपाधि मिल चुकी है.

लुईस हैमिल्टन

ब्रिटेन के 36 वर्षीय लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश फॉर्मूला वन में मर्सिडीज के रेसिंग ड्राइवर हैं. उनके नाम पर 103 रेस जीतने का रिकॉर्ड है और वह सर्वाधिक सात चैंपियनशिप जीतने के मामले में दिग्गज माइकल शूमाकर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं. हैमिल्टन हाल ही में संपन्न अबू धाबी ग्रां प्री 2021 में दुसरे स्थान पर रहे थे जिससे आठवीं चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे.

फॉर्मूल वन वर्ल्ड चैपियनशिप का खिताब मैक्स वर्स्टापेन ने जीता

रेड बुल के युवा ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन (Max Verstappen) ने 2021 अबू धाबी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वह फॉर्मूल वन वर्ल्ड चैपियनशिप (F1 World Title Championship) पर भी कब्जा करने में सफल रहे. इस मुकाबले में उन्होंने सात बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के मर्सिडिज ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को हराकर यह खिताब जीता.

मैक्स वर्स्टापेन बेल्जियम-डच रेसिंग युवा ड्राइवर है. वह वर्तमान में डच ध्वज के तहत रेड बुल के ड्राइवर हैं. वह 2015 ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री में फॉर्मूला वन में प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे कम उम्र के ड्राइवर बने. तब वह मात्र 17 साल के थे. 2021 वह यह चैंपियनशिप जीतने वाले पहले डच ड्राइवर बने हैं.

यूएस ग्रां प्री 2021 का खिताब नीदरलैंड के रेड बुल ड्राईवर मैक्स वेरस्टैपेन ने जीता

यूएस ग्रां प्री (United States Grand Prix) 2021 का खिताब मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने जीत लिया है. यह रेस संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्किट ऑफ द अमेरिका, ऑस्टिन, टेक्सास में आयोजित किया गया था.

मैक्स वेरस्टैपेन नीदरलैंड के रेड बुल के ड्राईवर हैं. वेरस्टैपेन की इस सीजन में यह आठवीं जीत है. यह रेस 2021 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप का 17वां दौर था.

इस रेस में ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राईवर लुईस हैमिल्टन  दूसरे स्थान पर जबकि मेक्सिको के रेड बुल ड्राईवर सर्जियो पेरेज़ (Sergio Perez) तीसरे स्थान पर रहे.

लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 के विजेता बने

ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 का खिताब ब्रिटेन के मर्सडीज ड्राईवर लुईस हैमिल्टन (Mercedes-Great Britain) ने जीत ली है. वह रिकॉर्ड आठवीं बार इस प्रतियोगिता के विजेता बने हैं.

इसका आयोजन 18 जुलाई, 2021 को यूनाइटेड किंगडम के सिल्वरस्टोन सर्किट में किया गया था. इस प्रतियोगिता में मोनाको के फेरारी ड्राईवर चार्ल्स लेक्लर दूसरे फिनलैंड के मर्सडीज ड्राईवर वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) तीसरे स्थान पर रहे.

लुईस हैमिल्टन ने बहरीन बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीता

हाल ही में संपन्न फॉर्मूला वन कार रेस ‘बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2020’ का खिताब ब्रिटेन के मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता में नीदरलैंड्स के रेड बुल रेसिंग टीम मेंबर मैक्स वेरस्टैपेन और थाईलैंड के अलेक्जेंडर एल्बोन क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

यह प्रतियोगिता बहरीन के बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में 29 नवम्बर को संपन्न हुआ था. यह 2020 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की पंद्रहवीं रेस थी.

इस जीत के साथ अब हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन के इतिहास में सबसे अधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है. यह हैमिल्टन की इस सीजन की 11वीं जीत और उनके करियर की 95वीं जीत थी.

बेल्जियम ग्रां प्री F1 2020 का खिताब लुईस हैमिल्टन ने जीता

फॉर्मूला वन (F1) बेल्जियम ग्रां प्री (Belgian Grand Prix) 2020 का खिताब ब्रिटेन के मर्सिडीज रेसर लुईस हैमिल्टन ने जात लिया है. यह प्रतियोगिता बेल्जियम के स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स में आयोजित किया गया था.

प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर फ़िनलैंड के मर्सिडीज रेसर वाल्टेरी बोटास और तीसरे स्थान पर नीदरलैंड के रेड बुल रेसर मैक्स वेरस्टेपेन रहे.

लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन स्पेनिश ग्रां प्री 2020 का खिताब जीता

ब्रिटेन के मर्सिडीज रेसर लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन स्पेनिश ग्रां प्री (Spanish Grand Prix) 2020 का खिताब जीत लिया है. हैमिल्टन ने दूसरे स्थान पर रहे नीदरलैंड के रेड बुल रेसर मैक्स वेरस्टापेन को पराजित किया. फिनलैंड के मर्सिडीज रेसर वालटेरी बोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया.

यह हैमिल्टन की इस सीजन की चौथी और उनके फॉर्मूला वन करियर की 88वीं जीत है. हैमिल्टन अब माइकल शूमाकर के फॉर्मूला वन में सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन जीत पीछे हैं. शूमाकर का फॉर्मूला वन में 91 जीत का रिकॉर्ड है. इस जीत के साथ हैमिल्टन ने ड्राइवरों की अंक तालिका में 37 अंक की बढ़त बना ली है.

लुइस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री 2020 खिताब जीता

ब्रिटेन के मर्सिडीज रेसर लुइस हैमिल्टन ने हाल ही में संपन्न हुई फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री (British Grand Prix) 2020 खिताब जीता लिया है. उन्होंने दूसरे स्थान पर रहे रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन से छह सेकंड कम समय लिया. फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे.

माइकल शूमाकर के रेकॉर्ड के करीब

यह लुइस के फॉर्मूला वन करियर की 87वीं जीत हासिल है. वह महान माइकल शूमाकर के रेकॉर्ड से चार खिताब दूर हैं. लुइस ने घरेलू सिल्वरस्टोन ट्रैक पर रिकॉर्ड सातवीं जीत दर्ज की है.

आखिरी क्षणों में लुइस की टीम मर्सीडीज के साथ वाल्टेरी बोटास दूसरे नंबर पर चल रहे थे, लेकिन जब तीन लैप बाकी थाे तब उनका टायर पंक्चर हो गया और वेर्सटाप्पेन को आगे निकलने का मौका मिल गया.

लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री जीता, माइकल शूमाकर के F1 रिकॉर्ड की बराबरी की

ब्रिटेन के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने 19 जुलाई को हंगरी ग्रां प्री (Hungary Grand Prix) 2020 जीत लिया. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बेल्जियम के मैक्स वर्साटाप्पेन (रेड बुल) और तीसरे स्थान पर फिनलैंड के मर्सिडीज रेसर वल्टारी बोटास रहे.

बुडापेस्ट (हंगरी) में खेले गये इस जीत के साथ ही लुईस ने माइकल शूमाकर का किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक 8वीं जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी की.

हैमिल्टन ने पहली बार 2007 में हंगरी में जीत दर्ज की थी. मर्सीडीज के साथ अपनी पहली जीत भी उन्होंने 2013 में हंगरी में ही हासिल की थी.

माइकल शूमाकर के नाम सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड

ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन की फार्मूला वन में यह 86वीं जीत है और अब वह जर्मनी के महान ड्राइवर शूमाकर के 91 जीत के रिकॉर्ड से पांच जीत दूर रह गए हैं. शूमाकर ने फ्रांसीसी ग्रां प्री आठ बार जीती थी.

लुईस हैमिल्टन ने स्टायरियन ग्रां प्री का खिताब जीता

मर्सिडीज के रेसर लुईस हैमिल्टन ने स्टायरियन ग्रां प्री (Styrian Grand Prix) 2020 का खिताब जीता लिया है. यह हैमिल्टन के करियर की 85वीं जीत है और वह माइकल शूमाकर के फार्मूला वन के रिकार्ड से छह जीत दूर रह गए हैं. माइकल शूमाकर ने अपनी अधिकतर जीत फेरारी के साथ दर्ज की थी.

वलटारी बोटास दूसरे स्थान पर

ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी वलटारी बोटास से 13.7 सेकेंड के लिए आगे रहे. रेड बुल के मैक्स वर्सटाप्पन तीसरे स्थान पर रहे. बोटास ने पिछले महीने आस्ट्रियाई ग्रां प्री का खिताब जीता था.

वाल्टेरी बोटास ने फार्मूला 1 ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता

मर्सिडीज रेसर फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास ने फॉर्मूला वन ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स (F1 Austrian Grand Prix) 2020 का खिताब जीत लिया है. यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में रेड बुल रिंग ट्रैक पर 5 जुलाई को संपन्न हुई थी.

यह 2020 फॉर्मूला वन की पहली रेस थी. इस प्रतियोगिता में फेरारी के चार्ल्स लेक्लर दूसरे और मैकलारेन के लैंडो नॉरिस तीसरे स्थान पर रहे.

फार्मूला 1 क्या है?

फार्मूला-1 यानि F-1 दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल रेस प्रतियोगिता है. इसका आयोजन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल (FIA) ऑटोमोबाइल नाम की संस्‍था करती है.

ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन का खिताब जीता

ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन का खिताब जीत लिया है. अमेरिकन ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहने के साथ ही हैमिल्टन ने इस खिताब को अपने नाम किया. हैमिल्टन का ये छठा विश्व खिताब है. हैमिल्टन ने ये खिताब 2 रेस शेष रहते हासिल कर लिया. मर्सिडीज़ चालक हैमिल्टन ने 19 रेस में से 10 रेस में जीत हासिल करते हुए खिताब जीता. हैमिल्टन के अब तक 381 अंक है. जबकि दूसरे स्थान पर मर्सिडीज़ के ही वाल्टेरी बोटास मौजूद है.

माइकल शूमाकर के बाद दूसरे स्थान पर
इस जीत के साथ ही लुइस हैमिल्टन सबसे अधिक खिताब जीतने के मामले में माइकल शूमाकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए. शूमाकर ने सबसे अधिक 7 बार फॉर्मूला वन का खिताब जीता है.