Tag Archive for: Gallantry Awards

राष्ट्रपति ने 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 22 जनवरी को नई दिल्ली में 19 बच्चों को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraskar) से सम्मानित किया. पुरस्कार पाने वालों में नौ बालक और दस बालिकाएं हैं.

मुख्य बिन्दु

  • हर साल, भारत सरकार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी)’ प्रदान करके उनकी असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देती है. राष्ट्रपति प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक और एक प्रमाण पत्र देते हैं.
  • पुरस्कार के लिए नामांकन भारत सरकार के पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) पर ऑनलाइन मोड में भेजे गए थे. कुल 1879 बच्चों ने आवेदन किया था जिनमें से 1597 को विचार के लिए उपयुक्त पाया गया. पुरस्कार विजेताओं का चयन महिला एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया गया.
  • इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में बहादुरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवाचार की श्रेणी में एक-एक बच्चा, सामाजिक सेवा की श्रेणी में चार, खेल की श्रेणी में पांच और कला तथा संस्कृति की श्रेणी में सात बच्चे शामिल हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के पुरस्कार विजेता

क्र. सं.नामराज्यश्रेणी
आदित्य विजय ब्रम्हणे (मरणोपरांत)महाराष्ट्रबहादुरी
अनुष्का पाठकउत्तर प्रदेशकला एवं संस्कृति
अरिजीत बनर्जीपश्चिम बंगालकला एवं संस्कृति
अरमान उबरानीछत्तीसगढ़कला एवं संस्कृति
हेतवी कांतिभाई खिमसुरियागुजरातकला एवं संस्कृति
इशफाक हामिदजम्मू एवं कश्मीरकला एवं संस्कृति
मोहम्मद हुसैनबिहारकला एवं संस्कृति
पेंड्याला लक्ष्मी प्रियातेलंगानाकला एवं संस्कृति
सुहानी चौहानदिल्लीनवाचार
आर्यन सिंहराजस्थानविज्ञान एवं प्रौ.
अवनीश तिवारीमध्य प्रदेशसमाज सेवा
गरिमाहरियाणासमाज सेवा
ज्योत्सना अख्तरत्रिपुरासमाज सेवा
सय्याम मजूमदारअसमसमाज सेवा
आदित्य यादवउत्तर प्रदेशखेल
चार्वी एकर्नाटकखेल
जेसिका नेयी सरिंगअरूणाचल प्रदेशखेल
लिन्थोई चनांबममणिपुरखेल
आर सूर्य प्रसादआंध्र प्रदेशखेल

राष्‍ट्रपति ने सशस्‍त्र बलों के कर्मियों को वीरता पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 नवम्बर को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में सशस्‍त्र बलों के कर्मियों को वीरता पुरस्‍कार और विशिष्‍ट सेवा अलंकरण से सम्‍मानित किया.

सप्‍पर प्रकाश जाधव – कीर्ति चक्र

राष्‍ट्रपति ने अभियांत्रिकी कोर के सप्‍पर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत शांतिकाल का दूसरा उच्‍चतम वीरता पुरस्‍कार कीर्ति चक्र से सम्‍मानित किया. श्री जाधव ने जम्‍मू-कश्‍मीर में एक अभियान के दौरान आतंकवादियों की साजिशों को विफल किया था.

मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल – शौर्य चक्र

मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया. उन्‍होंने पांच आतंकवादियों का सफाया किया और दो सौ किलोग्राम विस्‍फोटक सामग्री बरामद करने में अहम भूमिका निभाई.

नायब सूबेदार सोमबीर – शौर्य चक्र

नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया. उन्‍होंने जम्‍मू कश्‍मीर में एक अभियान के दौरान एक खूंखार आतंकवादी को मार गिराया था.

ग्रुप कैप्‍टन वर्धमान अभिनंदन – वीर चक्र

ग्रुप कैप्‍टन अभिनन्‍दन वर्धमान को वीर चक्र से सम्‍मानित किया गया. उन्‍होंने अपने कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण तथा शत्रु के सामने अदम्‍य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

राष्ट्रपति ने 455 वीरता पुरस्‍कार और रक्षा अलंकरण से सम्मानित करने की स्‍वीकृति दी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर सशस्‍त्र सैन्‍य कर्मियों को 455 वीरता पुरस्‍कार और रक्षा अलंकरण से सम्मानित करने की स्‍वीकृति दी. इनमें 1 महावीर चक्र, 5 कीर्ति चक्र, 5 वीर चक्र और 7 शौर्य चक्र शामिल हैं.

कर्नल बी संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र

16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. संतोष बाबू ने 2020 में गलवान घाटी में संघर्ष के दौरान अपनी शहादत दी थी.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा

प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की घोषणा 14 अगस्त को की गयी. राष्‍ट्रपति एवं सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद ने सैन्‍य बलों के जवानों के लिए 9 शौर्य चक्र सहित 84 वीरता पुरस्‍कारों की स्‍वीकृति दी.

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के हेड कांस्‍टेबल अब्‍दुल राशिद को मरणोपरांत कीर्ति चक्र दिया जायेगा. लेफ्ट‍िनेंट कर्नल कृष्‍ण सिंह रावत, मेजर अनिल उर्स और हवलदार आलोक कुमार दुबे को शौर्य चक्र प्रदान किया जायेगा. ये जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में शामिल थे. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विशाख नायर को भी शौर्य चक्र प्रदान किया जायेगा. शौर्य चक्र शांतिकाल का तीसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्‍कार है.

राष्‍ट्रपति ने सेना के 60 जवानों के लिए सेना पदक, नौसेना के लिए चार नौसेना पदक और वायुसेना के लिए पांच वायुसेना पदक भी मंजूर किये.

926 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्‍मानित किया जायेगा. 215 पुलिस कर्मियों को उल्‍लेखनीय वीरता के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी है. 80 पुलिस कर्मियों को विशिष्‍ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित किया गया है और 631 को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जायेंगे.

409 वीरता पुरस्‍कार और रक्षा अलंकरण से सम्मानित करने की स्‍वीकृति दी गयी

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर 25 जनवरी को सशस्‍त्र सैन्‍य कर्मियों को 409 वीरता पुरस्‍कार और रक्षा अलंकरण से सम्मानित करने की स्‍वीकृति दी.

गोरखा राइफल्‍स के लेफ्टिनेट कर्नल ज्‍योति लामा, सैन्‍य वायु रक्षा के मेजर विजेन्‍द्र सिंह, पैराशूट रेजिमेंट के नायब सूबेदार नरेन्‍द्र सिंह, जम्‍मू-कश्‍मीर लाइट इंफेन्‍ट्री के नाइक नरेश कुमार और बिहार रेजिमेंट के सिपाही करमदेव ओरांव को शौर्य चक्र दिया जायेगा. जाट रेजिमेंट के नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया जायेगा.

उत्‍तरी सैन्‍य कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह को परम विशिष्‍ट सेवा मेडल से सम्‍मानित किया जायेगा. राभारतीय तट रक्षक बल के पांच कर्मियों को तटरक्षक मेडल प्रदान करने की स्‍वीकृति दी गयी है.

राष्‍ट्रपति ने 4 कर्मियों को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक और 286 कर्मियों को ‘पुलिस पदक’ देने की स्‍वीकृति दी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरता के लिए चार पुलिस कर्मियों को ‘राष्‍ट्रपति पुलिस पदक’ और 286 कर्मियों को ‘पुलिस पदक’ देने की स्‍वीकृति भी प्रदान की है. विशिष्‍ट सेवा के लिए 93 पुलिस कर्मियों को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक और उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए 657 कर्मियों को पुलिस पदक से सम्‍मानित किया जाएगा.

राष्‍ट्रपति ने सेना के वायु रक्षा वाहिनी को कलर्स पुरस्कार प्रदान कर सम्‍मानित किया

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओडिसा में बहरामपुर के पास गोलाबांधा में आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में आयोजित एक समारोह में सेना के ‘वायु रक्षा वाहिनी‘ को कलर्स पुरस्कार प्रदान कर सम्‍मानित किया.

राष्ट्रपति कलर्स पुरस्कार किसी सशस्त्र बल संगठन के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान है. सेना की सबसे युवा कोर में से एक आर्मी एयर डिफेंस कोर को 25 साल पहले आर्टिलरी से पृथक कर अलग अस्तित्व किया गया था.


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा

प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की घोषणा 14 अगस्त को की गयी. राष्‍ट्रपति एवं सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद ने सशस्‍त्र बलों के कार्मिकों और अर्द्धसैनिक बलों के सदस्‍यों को 132 पुरस्‍कार देने की मंजूरी दी. इनमें दो कीर्ति चक्र, एक वीर चक्र, 14 शौर्य चक्र, सेना के लिए आठ पदक, 90 सेना पदक, 5 नौसेना पदक, 7 वायुसेना पदक और 5 युद्ध सेवा पदक शामिल हैं.

CRPF के हर्षपाल सिंह को कीर्ति चक्र: CRPF के डेप्युटी कमांडेंट हर्षपाल सिंह को भी उनकी वीरता के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. हर्षपाल सिंह को यह पुरस्कार पिछले साल सितंबर में जम्मू में जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मिला है.

इस वर्ष ये सम्मान भारतीय वायुसेना के बालाकोट एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान के हमले को विफल करने में उल्लेखनीय बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले योद्धाओं को भी दिया गया है.

अभिनंदन बर्धमान को वीर चक्र: वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन बर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. यह सम्मान जमीन, समुद्र या वायु में दुश्मन की उपस्थिति में उल्लेखनीय बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले योद्धाओं को दिया जाता है.

अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों पर जबरदस्त हमला किया था. अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन के जरिए पाकिस्तानी के अत्याधुनिक F-16 विमान को मार गिराया था. अभिनंदन के इस करिश्मे की हर तरफ चर्चा हुई थी क्योंकि F-16 विमान मिग-21 की तुलना में बेहद उन्नत और शक्तिशाली था. हालांकि इस दौरान अभिनन्दन भी दुर्घटना का शिकार हो गये और उनका विमान पाक-अधिकृत कश्मीर में जा गिरा. अभिनंदन को पाकिस्तान ने कैद कर लिया था, लेकिन भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ने पर विवश होना पड़ा था.

बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल 5 पायलट को वायु सेना मेडल: बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वॉड्रन लीडर्स राहुल बोसाया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी और शशांक सिंह को ‘वायु सेना मेडल’ से सम्मानित किया गया है. ये सभी मिराज 2000 लड़ाकू विमान के पायलट हैं. इन सभी पायलटों ने बड़ी ही सटीकता के साथ पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर हमला किया और उसे नेस्तनाबूद कर दिया. ये सभी बहादुर पायलट दुश्मन को नुकसान पहुंचाकर सुरक्षित भारतीय सीमा में लौट आए थे.

मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल: महिला स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा. मिंटी को यह पुरस्कार बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष के दौरान दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया है. मिंटी अग्रवाल ने विकट परिस्थितियों में गजब सूझ-बूझ दिखाई थी और विंग कमांडर अभिनंदन का बखूबी साथ दिया.

बालाकोट एयर स्ट्राइक: एक दृष्टि
भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट और पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद और चकोटी में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने इन जगहों पर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को हवाई हमले के जरिए पूरी तरह से नष्ट कर दिया. इस हमले में काफी संख्या में जैश के आतंकियों को मार गिराया गया था. भारतीय वायुसेना ने यह हमला मिराज-2000 लड़ाकू विमानों से 1000 पौंड वजन के लेजर गाइडेड बम से किया था.

भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में किये गये हमले में शामिल हुए आतंकियों के शिविरों पर किया था. पुलवामा हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी 2019 को किया गया था. इस हमले में CRPF के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इस आतंकी हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से सैकड़ों आतंकियों और उनके ट्रेनर्स को पाकिस्तान के बालाकोट में छिपा दिया गया था. दरअसल, उसने यह तैयारी 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को सोचकर की थी, पर इस बार भारतीय वायुसेना की कार्यवाही उसकी उम्मीद से परे निकला.

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी 2019 को भारत पर बदले की नीयत से हमले की कोशिश की. उसे भारतीय वायुसेना ने बखूबी नाकाम किया था. भारतीय पायलट्स पड़ोसी देश के जेट्स को बॉर्डर पार तक खदेड़ कर आए.


राष्ट्रपति ने अद्भुत साहस का प्रदर्शन करने वाले वीर जवानों को सम्मानित किया