Tag Archive for: Hong Kong

जॉन ली का-चिउ को हांगकांग का अगला मुख्य कार्यकारी चुना गया

हांगकांग के पूर्व सुरक्षा प्रमुख जॉन ली का-चिउ (John Lee Ka-chiu) को अगला नेता (मुख्य कार्यकारी) चुना गया है. हांगकांग की चुनाव समिति ने 8 मई को हुए चुनाव में जॉन ली को हांगकांग के अगले मुख्य कार्यकारी के रूप में चुना. इस चुनाव समिति में करीब 1,500 सदस्य शामिल हैं, जिसमें से अधिकतर चीन समर्थक हैं.

ली इस चुनाव में शामिल इकलौते उम्मीदवार थे और उन्हें समिति के सभी 1,500 सदस्यों में से ज्यादातर यानी 99 फीसदी से अधिक ने वोट दिया.

मुख्य बिंदु

  • जॉन ली 1 जुलाई को मौजूदा नेता कैरी लैम की जगह लेंगे. लैम के पांच साल के कार्यकाल में उनके इस्तीफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन हुए, प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की गयी थी.
  • 2021 में हांगकांग के चुनावी कानूनों में बड़े बदलाव किए गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल चीन के प्रति वफादार को ही शहर की कमान मिले. हांगकांग में विधायिका को भी पुनर्गठित किया गया था, ताकि विपक्ष की आवाज दबाई जा सके.
  • हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक खेमा लंबे समय से सार्वभौमिक मताधिकार की मांग कर रहा है. वर्ष 2014 की ‘अम्ब्रेला क्रांति’ और 2019 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भी यह एक प्रमुख मांग थी.
  • वह 2020 में चीन द्वारा हांगकांग पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के कट्टर समर्थक हैं, जिसका उद्देश्य असंतोष को खत्म करना है.
  • ली की निगरानी में हांगकांग नेशनल पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. यह पार्टी हांगकांग में लोकतंत्र का समर्थन करती है. इस पार्टी पर वर्ष 2018 में प्रतिबंध लगा दिया गया था.

हांगकांग: एक दृष्टि

  • हांगकांग, आधिकारिक तौर पर स्वायत्तता प्राप्त चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है. यहाँ “एक देश, दो कानून” के तहत विदेशी मामलों और रक्षा को छोड़कर यहाँ उच्च स्तर की स्वायत्तता प्राप्त है. विदेशी मामले और रक्षा चीन सरकार की जिम्मेदारी है.
  • हांगकांग की अपनी मुद्रा, कानून प्रणाली, राजनीतिक व्यवस्था, अप्रवास पर नियंत्रण, सड़क के नियम हैं और चीन से अलग यहां की रोजमर्रा के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलु हैं.
  • चीन ने हांगकांग (ब्रिटेन का उपनिवेश) को ब्रिटेन से सन् 1898 में 99 साल के पट्टे पर खरीदा गया था. यह पट्टा 1997 में समाप्त हो गया.  ब्रिटेन ने चीन को एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (SAR) के रूप में वापस कर दिया.

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का प्रदर्शन तेज हो गया है. 8 दिसम्बर को अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन करते हुए लाखों की भीड़ ने लोकतंत्र के समर्थन में रैली की.

हांगकांग में जून 2019 में एक विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ था. अब यह व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों में तब्दील हो गया है.

सरकार ने सहानुभूति के साथ लोगों की बात सुनेगी और आलोचना स्वीकार करने की बात खाई है. जून से अब तक हांगकांग में 6000 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और सैकड़ों घायल हुए हैं जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

चीन ने अमरीकी नौसेना के जहाजों और विमानों की हांगकांग यात्रा स्‍थगित की

चीन ने अमरीकी नौसेना के जहाजों और विमानों की हांगकांग यात्रा स्‍थगित और अमरीका के कई मानव अधिकार संगठनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप द्वारा मानव अधिकार और लोकतंत्र अधिनियम (हांगकांग ह्यूमन राईट्स एण्‍ड डेमोक्रेसी एक्‍ट) पर हस्‍ताक्षर किए जाने के बाद चीन ने यह कदम उठाया है. अधिनियम में हांगकांग को पर्याप्‍त स्‍वायत्‍तता की जांच के लिए वार्षिक समीक्षा की व्‍यवस्‍था है ताकि इसी के अनुसार दोनों देशों के बीच विशेष व्‍यापार जारी रखा जा सके.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हांगकांग ह्यूमन राईट्स एण्‍ड डेमोक्रेसी एक्‍ट, से हांगकांग के अंदरूनी मामलों में गंभीर हस्‍तक्षेप होता है.

उल्लेखनीय है कि हांगकांग में जारी लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मानव अधिकार और लोकतंत्र कानून को अपनी मंजूरी दी थी. इस कानून के तहत हांगकांग में हर साल लोकतांत्रिक अधिकारों और न्याय की समीक्षा करने का प्रावधान है.

अमेरिका ने हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने वाले दो विधेयकों पर हस्ताक्षर किए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हांगकांग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने वाले दो विधेयकों पर हस्ताक्षर किए हैं. पहले विधेयक के अनुसार हांगकांग, अमरीका से अपने विशेष अमेरिकी व्यापार दर्जे को बरकरार रख सकता है. दूसरे विधेयक में व्यवस्था की गई है कि अमेरिका, हांगकांग पुलिस को आंसू गैस और रबर की गोलियां नहीं बेची जा सकेगी.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि दोनों विधेयकों को इस उम्मीद से लागू किया जा रहा है कि चीन और हांगकांग के नेता और प्रतिनिधि अपने मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान निकाल सकें.

हांगकांग की सरकार ने नये अमरीकी कानूनों पर निराशा जताई है और कहा है कि यह कानून स्‍पष्‍ट रूप से शहर के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करते हैं.

हांगकांग प्रशासन ने विवादित प्रत्यर्पण कानून को वापस लिया

हांगकांग प्रशासन ने 23 अक्टूबर को विवादित प्रत्यर्पण कानून को वापस ले लिया. इस कानून के कारण वहां कई महीनों तक अराजक प्रदर्शन हो रहे थे. ये प्रदर्शन बाद में एक बड़े लोकतांत्रिक परिवर्तन के अभियान में बदल गये थे. इस कानून को वापस लिये जाने की प्रतीक्षा लंबे समय से हो रही थी.

हांगकांग के नेता केरी लैम ने इस साल के शुरूआत में प्रत्यर्पण संबंधी कानून की पेशकश की थी. इस कानून से वहां के नागरिकों को इस बात की चिंता थी कि इससे उन पर चीन की सख्त न्यायिक व्यवस्था में शामिल किये जाने का जोखिम खड़ा हो जायेगा. इस कानून के विरोध में जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गये थे.