Tag Archive for: Important Days- October

10 नवंबर 2023: आठवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष धनवंतरि जयंती (धनतेरस) के दिन ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ (National Ayurveda Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानि 2023 में यह दिवस10 नवंबर को मनाया गया. यह दिवस आयुर्वेद के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरुकता लाने और आयुर्वेदिक जीवन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने इस दिवस की शुरुआत 2016 में हुई थी. इस वर्ष 23 अक्तूबर को सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया.

भगवान धन्वंतरी को आयुर्वेद का देवता कहा जाता है. उनके जन्मदिन यानी धनतेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान देवों और असुरों के सामने प्रकट हुए थे. वह अपने हाथ में अमृत और आयुर्वेद ग्रन्थ पकड़े हुए थे.

31 अक्टूबर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस

प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) मनाई जाती है. इस वर्ष यानी 2023 में उनकी 148वीं जयंती मनाई गयी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भागीदारी की. उन्होंने सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

राष्ट्रीय एकता दिवस

वर्ष 2014 से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है. देश में राष्ट्रीय एकता की भावना का संचार करने के उद्देश्य से इस दिन ‘रन फॉर यूनिटी दौड़’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

सरदार वल्‍लभ भाई पटेल: संक्षिप्त परिचय

सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्‍तूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था. वह भारत के लौह पुरूष के रूप में जाने जाते हैं. उन्‍होंने भारत के साथ पांच सौ से अधिक रजवाड़ों का विलय कराया था. 12 अक्‍तूबर 1947 को दशहरे के अवसर पर सरदार पटेल ने अखंड भारत की अवधारणा का आह्वान किया था.

सरदार पटेल ने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की और गृहमंत्री भी रहे. वे भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता थे. भारत गणराज्‍य के एक संस्‍थापक के रूप में पटेल ने देश की आजादी के लिए संघर्ष में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई.

गु़जरात के नर्मदा किनारे केवाडिया में सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ है. यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है, जो कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

31 अक्टूबर: विश्व नगर दिवस

प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को ‘विश्व नगर दिवस’ (World Cities Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस शहरीकरण की चुनौतियों का सामना करने और दुनिया भर में सतत शहरी विकास में योगदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

इस वर्ष यानि 2023 के विश्व नगर दिवस की थीम ‘सभी के लिए स्थायी शहरी भविष्य का वित्तपोषण’ (Financing sustainable urban future for all) है.

संयुक्त राष्ट्र ने विश्व नगर दिवस को मनाने का निर्णय 2013 में किया था. पहला विश्व नगर दिवस 2020 में मनाया गया था.

27 अक्तूबर 2023: 77वां पैदल सेना दिवस मनाया गया

भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष 27 अक्तूबर को में पैदल सेना दिवस (Infantry Day) मनाती है. इसी दिन 1947 में सेना की सिख रेजीमेंट ने वायुसेना के विशेष डकोटा विमान से श्रीनगर में लैंड कर जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों के चंगुल से बचाया था. 27 अक्तूबर 2023 को 77वां पैदल सेना दिवस मनाया गया.

पैदल सेना दिवस का इतिहास

  • भारत के आजादी के बाद 26 अक्टूबर, 1947 को जम्मू-कश्मीर का देश के साथ आधिकारिक तौर पर विलय हुआ था. जम्मू-कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत में विलय के कागजातों पर हस्ताक्षर किए. उसके बाद भारतीय सेना 27 अक्तूबर, 1947 को बडगाम हवाई अड्डे पर उतरी थी और इस दिन को ‘इन्फैंट्री दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
  • दरअसल, 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने 5 हजार कबायलियों को कश्मीर में घुसपैठ करके कब्जा करने के लिए भेजा था, तब कश्मीर के तत्कालीन शासक महाराजा हरि सिंह ने भारत सरकार से मदद मांगी. इसके बाद महाराजा हरि सिंह ने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • तब सेना की सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन से एक पैदल सेना का दस्ता विमान से दिल्ली से श्रीनगर भेजा गया. 27 अक्टूबर, 1947 को भारतीय पैदल सैनिकों ने कश्मीर को कबायलियों के चंगुल से छु़ड़ा दिया.

24 अक्तूबर: विश्व पोलियो दिवस, जोनास साल्क का जन्मदिन

प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

विश्व पोलियो दिवस 2023 की थीम ‘माताओं और बच्चों के लिए एक स्वस्थ भविष्य’ (A healthier future for mothers and children) है.

जोनास साल्क का जन्मदिन

विश्व पोलियो दिवस जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट थे. उन्होंने दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी. डॉक्टर जोनास साल्क ने साल 1955 में पोलियो से बचाव की दवा दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था.

पोलियो क्या है?

पोलियो या पोलियोमेलाइटिस, एक अपंग यानी विकलांग करने वाली घातक बीमारी है. पोलियो वायरस के कारण यह बीमारी होती है. व्यक्ति से व्यक्ति में फैलने वाला यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी पर हमला कर सकता है, जिससे पक्षाघात होने की आशंका होती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रयासों से टीकाकरण अभियान ने दुनिया को पोलियो से बचाया. भारत 2012 में पोलियो मुक्त देश की लिस्ट में शामिल हो चुका है.

पोलियो संक्रमितों के सबसे अधिक मामले साल 1980 में देखे गए थे. उस समय WHO ने दुनियाभर में पोलियो टीकाकरण की शुरुआत की. भारत में पोलियो टीकाकरण की शुरुआत साल 1995 में हुई थी.

24 अक्टूबर 2023: 78वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को पूरे विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस (United Nations Day) मनाया जाता है. 1945 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र का गठन सभी के लिए शांति, विकास और मानव अधिकारों के समर्थन करने के लिए किया गया था.

इस वर्ष (2023 में) 78वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 24 अक्तूबर 1945 को विश्व के 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र अधिकार-पत्र पर हस्ताक्षर कर किया था. भारत शुरुआती दिनों से ही इसका सदस्य है. ‘संयुक्त राष्ट्र’ नाम अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने दिया था.

संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाएं हैं- अरबी, चाइनीज, अंग्रेजी, फ्रेंच, रसियन और स्पैनिश. आधिकारिक भाषाएं छह हैं, लेकिन यहां पर संचालन भाषा केवल अंग्रेजी और फ्रेंच हैं.

24 अक्टूबर: विश्व विकास सूचना दिवस, विश्व विकास सूचना दिवस के 17 सतत लक्ष्य

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को विश्व विकास सूचना दिवस (World Development Information Day) मनाया जाता है. यह दिवस आम जनता के बीच सूचना के प्रसार के महत्व को दर्शाता है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में विकास की समस्याओं की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने और उनके समाधान हेतु इस दिवस की शुरुआत की थी. महासभा ने यह निर्णय लिया था कि यह दिवस संयुक्त राष्ट्र दिवस की तारीख़ यानी 24 अक्टूबर को ही मनाया जाना चाहिए.

24 अक्टूबर को इस दिन को मनाने का फैसला किया गया था क्योंकि इसी तारीख को 1970 में द्वितीय राष्ट्र विकास दशक के लिए अंतर्राष्ट्रीय विकास रणनीति को अपनाया गया था.

विश्व विकास सूचना दिवस के 17 सतत लक्ष्य

  1. निर्धनता नहीं रहे
  2. कोई भूखा न रहे
  3. अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण
  4. सभी को गुणवत्ता युक्त शिक्षा
  5. लैंगिक समानता
  6. सभी को स्वच्छ जल और स्वच्छता
  7. सभी को सस्ती ऊर्जा
  8. सभ्य कार्य और आर्थिक विकास
  9. सभी देश में उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा का विकास
  10. हर जगह कम असमानता
  11. सतत शहर, और समुदाय का विकास
  12. जिम्मेदारी से खपत और उत्पादन
  13. सभी मिल कर जलवायु परिवर्तन से रक्षा
  14. महासागरों और समुद्री संसाधनों का संरक्षण और सतत उपयोग
  15. स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के सतत उपयोग को सुरक्षित और बढ़ावा
  16. शांतिपूर्ण समाजों को बढ़ावा देना और न्याय तक पहुंच प्रदान करना
  17. कार्यान्वयन के साधनों को मजबूत करना और सतत विकास के लिए वैश्विक भागीदारी को पुनर्जीवित करना

23 अक्तूबर: अन्तर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस

प्रत्येक वर्ष 23 अक्तूबर को अन्तर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (World Snow Leopard Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य इन प्राणियों का संरक्षण और हिमालय में वन्य जीवन की रक्षा करना है. 2015 को हिम तेंदुए के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया गया था.

हिम तेंदुए ऊंची पहाड़ी क्षेत्रों में 3,000 और 4,500 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं. जहाँ इनकी आबादी पाई जाती हैं उनमें उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, रूस, पाकिस्तान, मंगोलिया, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, भारत, चीन, भूटान और अफ़गानिस्तान शामिल हैं.

वर्ष 2019 के अन्तर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस के अवसर पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश में हिम तेंदुओं की गणना के लिए पहले राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया था.

भारत में हिम तेंदुए सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पूर्वी हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाते हैं. वैश्विक हिम तेंदुए की आबादी का 10 प्रतिशत हिम तेंदुआ भारत में पाया जाता है.

21 अक्टूबर: पुलिस स्‍मृति दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है. 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लद्धाख में हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में यह दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश के प्रति पुलिसकर्मियों की निष्‍ठा और सर्वोच्‍च बलिदान के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करना है.

पुलिस स्‍मृति दिवस: एक दृष्टि

  • 21 अक्तूबर 1959 को चीन के सैन्यकर्मियों ने लद्दाख में भारत के 20 जवानों के पुलिस दल पर फायरिंग की थी और ग्रेनेड से हमला किया था. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, सात घायलों को चीनी फौज ने कैद कर लिया था.
  • जनवरी 1960 में हुए राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में फैसला किया गया था कि 21 अक्तूबर पूरे भारत की पुलिस लाईन में बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
  • इस अवसर पर 34 हजार 408 अन्य पुलिसकर्मियों को भी याद किया जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए बलिदान दिया.

17 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस

प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है.

वर्ष 2023 के अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘सभ्य कार्य और सामाजिक सुरक्षा: सभी के लिए सम्मान को व्यवहार में लाना’ (Decent Work and Social Protection: Putting dignity in practice for all) है.

संयुक्त राष्ट्र ने अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस को मनाने की पहल 22 दिसम्बर 1992 को की थी. उसने वर्ष 2030 तक विश्व से गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.

16 अक्टूबर: विश्व खाद्य दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विश्व में लोगों को खाद्यान्न की महत्ता समझने और उसकी बर्बादी रोकने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया है.

वर्ष 2023 के विश्व खाद्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘जल ही जीवन है, जल ही भोजन है. किसी को भी पीछे न छोड़ें’ (Water is life, water is food. Leave no one behind) है.

विश्व खाद्य दिवस, संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के स्थापना दिवस के सम्मान में मनाया जाता है. इसकी स्थापना 16 अक्टूबर, 1945 को की गयी थी. FAO का मुख्यालय इटली के रोम में स्थित है.

5 अक्तूबर 2023: दूसरा राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाया गया

राष्‍ट्रीय जलीय जीव गंगा डॉलफिन के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्‍येक वर्ष 5 अक्‍टूबर को राष्‍ट्रीय डॉलफिन दिवस (National Dolphin Day) मनाया जाता है. 5 अक्तूबर 2023 को दूसरा राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाया गया. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने डॉल्फिन के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाए जाने की घोषणा मार्च 2022 में की थी. इस दिन डॉल्फ़िन के संरक्षण के लिए लोगों की भागीदारी पर भी ध्यान दिया जाएगा.

डॉल्फ़िन एक स्वस्थ जलीय पारिस्थितिकी तंत्र (aquatic ecosystem) के एक आदर्श संकेतक (indicator) के रूप में कार्य करती हैं, इस प्रकार डॉल्फ़िन का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है.

गंगा नदी में पायी जाने वाली डॉलफिन के संरक्षण के लिए बिहार ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है. राज्‍य सरकार की मांग पर केंद्र ने 2010 में गंगा डॉलफिन को राष्‍ट्रीय जलीय जीव घोषित किया था.