Tag Archive for: International Awards

भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ सीआर राव को सांख्यिकी में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

प्रमुख भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ और सांख्यिकीविद् सीआर राव को सांख्यिकी में 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. इस पुरस्कार को सांख्यिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के समान माना जाता है. 75 साल पहले उनके कार्यों ने सांख्यिकीय सोच में क्रांति ला दी थी.

मुख्य बिन्दु

  • सीआर राव, जो अब 102 वर्ष के हैं, उन्हें ओटावा, ओंटारियो, कनाडा में द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में इस जुलाई में 80,000 अमरीकी डालर के पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा.
  • सीआर राव का जन्म कर्नाटक के हदगली में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी और 1943 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में एमए किया. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के किंग्स कॉलेज से पीएचडी की डिग्री हासिल की.
  • वह वर्तमान में पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एमेरिटस और बफ़ेलो विश्वविद्यालय में रिसर्च प्रोफेसर हैं.
  • राव को कई सम्मान मिल चुके हैं. उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (1968) और 2001 में पद्म विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
  • सांख्यिकी में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक दो वर्ष में पाँच प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठनों के सहयोग से प्रदान किया जाता है.

वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार लुइस कैफरेली को देने की घोषणा

वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार (Abel Prize) अर्जेंटीना-अमेरिकी गणितज्ञ लुइस कैफरेली को देने की घोषणा हाल ही में की गयी है. इन्हें यह सम्मान गणित के कई क्षेत्रों में, जिसमें आंशिक अंतर समीकरण, विविधताओं की गणना और मुक्त सीमा समस्याएं शामिल हैं.

एबेल पुरस्कार (Abel Prize): एक दृष्टि

  • एबेल पुरस्कार प्रत्येक वर्ष गणित के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए नॉर्वे के राजा द्वारा प्रदान किया जाता है. यह गणित का नोबेल पुरस्कार से भी जाना जाता है.
  • यह पुरस्कार नार्वेजियन अकादमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स (Norwegian Academy of Science and Letters) द्वारा ओस्लो में प्रदान किया जाता है.
  • इस पुरस्कार की स्थापना के लिए नील्स हेनरिक एबेल मेमोरियल फंड की स्थापना 1 जनवरी, 2002 को नॉर्वे में की गई थी.
  • इस पुरस्कार के तहत 60 लाख नार्वेजियन क्रोनर (6 Million Norwegian Kroner) अर्थात 7 लाख 76 हजार अमेरिकी डॉलर के समतुल्य पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है.

प्रथम एबेल पुरस्कार

पहला एबेल पुरस्कार वर्ष 2003 में फ्रांस के गणितज्ञ जीन-पियर सेर को दिया गया था.

एबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय

श्रीनिवास एसआर वर्धन एक मात्र भारतीय गणितज्ञ हैं जिन्हें वर्ष 2007 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

कांग्रेस के नेता शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर’ से सम्मानित किया जाएगा. फ्रांस की सरकार थरूर के लेखन और भाषणों के चलते उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करेगी. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनेन ने थरूर को लिखित रूप से इस सम्मान के बारे में जानकारी दी.

शशि थरूर दो बार के लोकसभा सांसद हैं. केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट का वह प्रतिनिधित्व करते हैं. थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में 23 साल तक राजनयिक के तौर पर काम किया है. इससे पहले 2010 में स्पेनिश सरकार ने थरूर को Encomienda de la Real Order Espanola de Carlos III से सम्मानित किया था.

प्रतिष्ठित वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को रॉयल गोल्ड मेडल-2022 से सम्मानित किया जायेगा

प्रतिष्ठित भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को ‘रॉयल गोल्ड मेडल’ (Royal Gold Medal) 2022 प्रदान किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान उनके 70 वर्षीय करियर और 100 से ज्यादा परियोजनाओं में बेहद अहम उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया गया है.

रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) द्वारा दिया जाने वाला यह वास्तुकला के लिए दुनिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है. यह सम्मान आजीवन किए गए काम को मान्यता देने वाले रॉयल गोल्ड मेडल को व्यक्तिगत रूप से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा अनुमोदित किया जाता है और इसे ऐसे व्यक्ति या लोगों को दिया जाता है, जिनका वास्तुकला की उन्नति पर महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है.

बांग्लादेशी वैज्ञानिक व पाकिस्तानी अर्थशास्त्री सहित पांच को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

वर्ष 2021 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Raman Magsaysay Award) के लिए बांग्लादेश की वैक्सीन वैज्ञानिक डॉ. फिरदौसी कादरी और पाकिस्तान के अर्थशास्त्री मोहम्मद अमजद साकिब सहित पांच लोगों को चुना गया है.

डॉ. फिरदौसी और साकिब के अलावा इस सूची में फिलीपींस के मत्स्य एवं सामुदायिक पर्यावरणविद रॉबर्टो बैलोन, मानवीय कार्यों एवं शरणार्थी सहायता के क्षेत्र में काम करने वाले अमेरिकी नागरिक स्टीवन मंसी और इंडोनेशिया के खोजी पत्रकार वॉचडॉक शामिल हैं. विजेताओं को मनीला के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार केंद्र में 28 नवंबर को एक समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

वैक्सीन वैज्ञानिक 70 वर्षीय डॉ कादरी को वयस्कों, बच्चों और शिशुओं के लिए हैजा रोधी मुंह से दिया जाने वाला सस्ता टीका और टाइफाइड का टीका विकसित करने का श्रेय है.

64 वर्षीय पाकिस्तानी साकिब ने पहला ब्याज मुक्त माइक्रोफाइनेंस कार्यक्रम ‘अखूवत’ विकसित किया है. साकिब को पाकिस्तान में सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस संस्थान बनाने का श्रेय है.

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है. यह पुरस्कार एशिया के उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है, जिन्होंने गरीबी उन्मूलन और समाज के विकास में असाधारण योगदान दिया है. फ़िलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में यह पुरस्कार 1957 में शुरू किया गया था.

अब तक 53 भारतीयों को यह पुरस्कार मिल चुका है. पहला अवॉर्ड 1958 में विनोवा भावे को दिया गया था.

स्पेन ने भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया

स्पेन ने भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को “प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस अवार्ड” (Princess of Asturias Award) से सम्मानित किया है. उन्हें सामाजिक विज्ञान श्रेणी में सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार में 50,000 यूरो का नकद पुरस्कार, सहित जोआन मिरो की प्रतिमा प्रदान किया जाता है.

अकाल, मानव विकास का सिद्धांत, गरीबी असमानता आदि पर उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. सामाजिक विज्ञान श्रेणी में यह स्पेन का सर्वोच्च पुरस्कार है.

अमर्त्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. भारत सरकार ने 1999 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था.

भारतीय संरक्षणवादी नुक्लू फोम को 2021 के व्हिटली अवार्ड से सम्मानित किया गया

नागालैंड के संरक्षणवादी कार्यकर्त्ता नुक्लू फोम (Nuklu Phom) सहित विश्व के पांच व्यक्ति को व्हिटली अवार्ड (Whitley Awards) 2021 से सम्मानित किया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले और एक-मात्र भारतीय है. पुरस्कार समारोह का आयोजन ब्रिटेन के व्हिटली फंड फ़ॉर नेचर (WFN) ने 12 मई को किया था. पुरस्कार विजेताओं को 40,000 पाउंड की राशि प्रदान की जाती है.

नुक्लू फोम (Nuklu Phom) नागालैंड के संरक्षणवादी कार्यकर्त्ता हैं. वह अमूर बाज़ (Amur Falcons) पक्षी के संरक्षण के लिए जाने जाते है. उन्हें “नागालैंड के अमूर फाल्कन मैन” (Amur Falcon Man of Nagaland) के रूप में भी जाना जाता है. नागालैंड में करीब 10 लाख से अधिक अमूर बाज़ पाए जाते हैं. इस कारण नागालैंड को “Falcon Capital of the World” कहा जाता है.

व्हिटली अवार्ड्स (Whitley Awards): एक दृष्टि

व्हिटली अवार्ड्स के वार्षिक पुरस्कार है जिसे Whitley Fund for Nature (Whitley Fund for Nature) द्वारा प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार से उल्लेखनीय योगदान देने वले संरक्षण कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है. इस पुरस्कार को “ग्रीन ऑस्कर” (Green Oscar) भी कहा जाता है. व्हिटली फंड फ़ॉर नेचर की स्थापना एडवर्ड व्हिटली (Edward Whitley) ने 1994 में की थी.

जापान ने भारतीय शिक्षिका श्यामला गणेश को ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ से सम्मानित किया

जापान सरकार ने भारतीय शिक्षिका श्यामला गणेश को ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ (Order of Rising Sun) से सम्मानित किया है. उन्हें यह सम्मान भारत में जापान की बेहतर समझ को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच संबंध को प्रगाढ़ बनाने के लिए सम्मानित किया है.

ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन: एक दृष्टि

‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ जापान की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण के प्रचार और अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में उपलब्धि के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है. जापान के बादशाह मेइजी ने 1875 में इस सम्मान को शुरू किया था. यह जापानी सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च पुरस्कार है.

श्यामला गणेश

श्यामला गणेश, बेंगलुरु स्थित सेप्टुजेनिरेनियन संस्थान (Septuagenarian institution) में एक जापानी भाषा की शिक्षक हैं. श्यामला ने अपने पति गणेश के साथ 1983 में बेंगलुरु में जापानी भाषा स्कूल शुरू किया था.

अंजलि भारद्वाज सहित 12 को अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैंपियंस अवॉर्ड

अमेरिका ने 24 फरवरी को ‘अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैंपियंस अवॉर्ड’ (International Anticorruption Champions Award) के लिए 12 लोगों के नाम की घोषणा थी. इनमें भारत की सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज का नाम भी शामिल है.

48 वर्षीय अंजलि भारद्वाज सतर्क नागरिक संगठन की (SNS) संस्थापक हैं. यह नागरिकों का एक ऐसा समूह है, जो सरकार में पारदर्शिता और जवाबदेही तथा नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देता है. वे ‘सूचना के जन अधिकार का राष्ट्रीय अभियान’ की संयोजक हैं. उन्होंने भारत में सूचना के अधिकार आंदोलन में एक सक्रिय सदस्य के बतौर भूमिका निभाई है.

मणिपुर के थांगजाम धबाली सिंह को ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ से सम्मानित किया गया

जापान सरकार ने मणिपुर के डॉक्टर थांगजाम धबाली सिंह को ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ से सम्मानित किया है. उन्हें यह सम्मान भारत में जापान की बेहतर समझ को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच संबंध को प्रगाढ़ बनाने के लिए दिया गया है.

थांगजाम धबाली सिंह पेशे से एलोपैथिक डॉक्टर और मणिपुर पर्यटन फोरम (MTF) के संस्थापक हैं. उन्हें 29 अप्रैल को जापान की सरकार ने ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन-गोल्ड एंड सिल्वर रेज’ से सम्मानित किया.
सिंह ने द्वितीय विश्वयुद्ध के इम्फाल युद्ध की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कराया था जिसमें भारत में जापान के दूतावास के कई अधिकारियों समेत वहां के कई नागरिकों ने हिस्सा लिया था.

ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन: एक दृष्टि

‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ जापान की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण के प्रचार और अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में उपलब्धि के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है. जापान के बादशाह मेइजी ने 1875 में इस सम्मान को शुरू किया था.

IIT मद्रास के प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप का चयन निक्केई एशिया पुरस्कार के लिए किया गया

जापान के प्रतिष्ठित 25वें निक्केई एशिया पुरस्कार (25th Nikkei Asia Prize) 2020 की घोषणा 1 मई को गयी. IIT मद्रास के प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप

प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप का चयन ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ की श्रेणी में किया गया है. नैनो-प्रौद्योगिकी आधारित जल शुद्धिकरण (water purification) के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
उन्हें हाल ही में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

अन्य दो श्रेणी के पुरस्कार

भारतीय प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप के अलावे राम प्रसाद कदेल (नेपाल) को संस्कृति और समुदाय की श्रेणी में और एंथनी टैन और टैन होई लिंग (मलेशिया) को आर्थिक और व्यापार नवाचार श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जायेगा.

निक्केई एशिया पुरस्कार: एक दृष्टि

  • निक्केई एशिया पुरस्कार जापान द्वारा प्रत्येक वर्ष तीन श्रेणियों- ‘आर्थिक और व्यापार नवाचार’ (Economic and Bussiness Innovation), विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology) तथा संस्कृति एवं समुदाय (Culture and Community) में प्रदान किया जाता है.
  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (वर्ष 1997), इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति (वर्ष 2001) प्रो. सीएन राव (वर्ष 2008), डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी (वर्ष 2014), अक्षय पात्र फाउंडेशन (वर्ष 2016) तथा नंदन नीलेकणि (वर्ष 2017) को इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले भारतीय हैं.

भारतीय शिक्षाविद गीता सेन को डैन डेविड पुरस्कार से सम्मानित किया गया

भारतीय शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्त्ता गीता सेन को प्रतिष्ठित ‘डैन डेविड पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया है. उन्हें इस पुरस्कार के “वर्तमान” श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है. गीता सेन महिलाओं के अधिकारों, यौन स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है.

डैन डेविड पुरस्कार: एक दृष्टि

  • डैन डेविड पुरस्कार (Dan David Prize) प्रत्येक वर्ष इजराइल के डैन डेविड फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च के क्षेत्र में तीन श्रेणियों (अतीत, वर्तमान और भविष्य) में दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार के रूप में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाती है.
  • यह पुरस्कार पाने वाले भारतीयों में सीएनआर राव (2005), जुबिन मेहता (2007), अमिताव घोष (2010) और श्रीनिवास कुलकर्णी (2017) और इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम (2019) शामिल हैं.