Tag Archive for: ireland

साइमन हैरिस आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री चुने गए

साइमन हैरिस आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री होंगे. 24 मार्च को आयरलैंड की सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी ने उन्हें अपना नेता चुना था. साइमन हैरिस, लियो वराडकर की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

  • 37 वर्षीय हैरिस आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले भारतीय मूल के लियो वराडकर के पास सबसे युवा प्रधानमंत्री का खिताब था. वराडकर पहली बार 2017 में प्रधानमंत्री बने थे, तब वे 38 साल के थे.
  • आयरलैंड में अगले साल संसदीय चुनाव होने हैं. यानी उसके पास एक साल से ज्यादा का कार्यकाल नहीं होगा.
  • 9 अप्रैल को आयरिश संसद की बैठक शुरू होगी. इसके पहले हैरिस के अपने मंत्रिमंडल पर कोई फैसला लेने की उम्मीद नहीं है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

माइकल मार्टिन आयरलैंड के नये प्रधानमंत्री चुने गये, लियो वराडकर का इस्तीफा

माइकल मार्टिन को आयरलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. आयरलैंड की संसद के निचले सदन की विशेष बैठक में 27 जून को डबलिन में हुए मतदान में उन्हें प्रधानमंत्री चुना गया. मार्टिन के पक्ष में 93 मत जबकि उनके खिलाफ 63 मत डाले गये.

माइकल मार्टिन आयरलैंड के राजनीतिक दल ‘फियाना फाल पार्टी’ के नेता हैं. आयरिश संसद के वर्तमान निचले सदन में कुल 160 सीटें हैं. फियाना फाल पार्टी के सभी 84 सांसदों, फाइन गेल और ग्रीन पार्टी के संयुक्त गठबंधन ने श्री मार्टिन को नए प्रधानमंत्री के रूप में अपने नामांकन के लिए मतदान किया था.

भारतीय मूल के लियो वराडकर उप-प्रधानमंत्री होंगे

इससे पहले आयरलैंड के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के लियो वराडकर ने माइकेल मार्टिन के साथ ऐतिहासिक गठबंधन समझौते के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

समझौते के तहत नई सरकार में लियो वराडकर उप-प्रधानमंत्री होंगे और दो साल बाद फिर से प्रधानमंत्री के पद पर वापस आ जाएंगे. वराडकर आयरलैंड के राजनीतिक दल ‘फाइन गेल पार्टी, के नेता हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने चुनाव में हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया

आयरलैंड के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के लियो वराडकर ने एक संसदीय मतदान में करारी हार मिलने के बाद 21 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वराडकर को मतदान में पुन: निर्वाचन के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाया. उन्होंने आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिन्स को अपना इस्तीफा सौंपा. वराडकर नई सरकार के कमान संभालने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. वराडकर के पिता का जन्म मुंबई में हुआ था.

किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं

आयरलैंड में हुए आम चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. वराडकर की पार्टी ‘फाइन गाइल’ ने उन्हें फिर से राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया था लेकिन उन्हें 160 सदस्यीय सदन में केवल 36 मत मिले जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. ‘सिन फीन पार्टी’ अध्यक्ष मैरी लाउ मैक्डोनल्ड को 45 मत मिले और ‘फियान्ना फाएल’ के नेता माइकल मार्टिन को 41 मत मिले.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉