Tag Archive for: Malaysia

मलेशिया ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा की आवश्यकता समाप्त किया

मलेशिया में 1 दिसंबर 2023 से देश में आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वीजा की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है. अब मलेशिया में भारतीय नागरिक 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं.

मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने 26 नवंबर को पुत्राजय में पीपुल्स जस्टिस पार्टी की वार्षिक बैठक में यह घोषणा की.
  • भारत के साथ साथ चीन के नागरिकों को भी 1 दिसंबर से मलेशिया में 30 दिनों तक वीजा मुक्त प्रवेश करने की अनुमति होगी.
  • मलेशिया ने आर्थिक वृद्धि बढ़ाने की दृष्टि से अतिरिक्त पर्यटकों के आगमन को बढावा देने के लिए यह कदम उठाया है.
  • इससे पहले श्रीलंका और थाईलैंड जैसे देश भी भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री एंट्री का ऐलान कर चुके हैं.

मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ ज़ाम्ब्री अब्दुल कादिर की भारत यात्रा

मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ. ज़ाम्ब्री अब्दुल कादिर 5 से 8 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. ये उनकी पहली भारत यात्रा थी. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच उन्नत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना था.

मुख्य बिन्दु

  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ छठी भारत-मलेशिया संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता की थी.
  • बैठक में राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, आर्थिक, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, संस्कृति, पर्यटन और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्र में उन्नत रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की गई.
  • दोनों पक्ष आपसी हित के क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा किए.

अनवर इब्राहिम मलेशिया के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए

अनवर इब्राहिम मलेशिया के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने 24 नवंबर को 10वें प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ ली. श्री अनवर इब्राहिम 1990 के दशक में मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

अनवर इब्राहिम ने 1971 में मलेशिया के मुस्लिम यूथ मूवमेंट (ABIM) की स्थापना की थी. बाद में वह यूनाइटेड मलेशियाई नेशनल ऑर्गनाइजेशन (UMNO) पार्टी में शामिल हो गए और वित्त मंत्री बने थे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी है. श्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि वे उनके साथ भारत-मलेशिया रणनीतिक साझेदारी और मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा रखते हैं.

भारत ओर मलेशिया के बीच युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ आयोजित किया गया

भारत ओर मलेशिया के बीच 13 से 16 अगस्त को द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ आयोजित किया गया था. यह अभ्यास मलेशिया के कुआंतान में आयोजित किया गया था.

यह भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) के बीच आयोजित किया जाने वाला पहला द्विपक्षीय अभ्यास था.

इस अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास किए गए. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूत करना और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना था.

इस्माइल याकूब को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया

इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob) को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. उन्होंने 21 अगस्त को मलेशिया के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इस्माइल इससे पहले मुहिद्दीन यासीन की सरकार में उप-प्रधानमंत्री थे. यासीन ने गठबंधन में अंतर्कलह के चलते बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 18 महीने से कम समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

इस्माइल याकूब UMNO के नेता हैं

इस्माइल के प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद देश में यूनाइटेड मलयज नेशनल ऑर्गनाइजेशन (UMNO) फिर से सत्ता में लौट आया है. साल 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से 2018 तक UMNO सत्ता में रहा है. 2018 में हुए चुनाव में उसे सत्ता गंवानी पड़ी थी.

मलेशिया के सुल्तान ने इस्माइल को प्रधानमंत्री नियुक्त किया

मलेशिया के सुल्तान अहमद शाह ने इस्माइल याकूब को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. मलेशिया में सुल्तान की भूमिका काफी हद तक औपचारिक होती है, लेकिन वह उस व्यक्ति को नियुक्त करता है जिसे वह मानता है कि संसद में उसे प्रधानमंत्री के रूप में बहुमत का समर्थन प्राप्त है और प्रांत के शासक उसे ऐसी नियुक्तियों पर सलाह दे सकते हैं. सुल्तान अहमद शाह ने कहा कि इस्माइल को 114 सांसदों का समर्थन यानी बहुमत हासिल है.

मुहिद्दीन यासीन ने मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

मोहिउद्दीन यासीन ने 1 मार्च को मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ ली. यासीन ने महातिर मोहम्मद का स्थान लिया है जिन्होंने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने महातिर की जगह खुद को पार्टी प्रेसिडेंट घोषित कर दिया था. 72 वर्षीय मुहिद्दीन महातिर सरकार में गृह मंत्री थे. उन्होंने ने 2009 से 2015 तक पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार में उप-प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था.

मलेशिया के राजा सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान शाह ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले महातिर मोहम्मद की सत्ता में वापसी की कोशिशों नकारते हुए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मोहिउद्दीन यासीन को नियुक्त किया.

महातिर मोहम्मद का इस्तीफा

94 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने मलेशिया के प्रधानमंत्री पद से 24 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था. उनकी पार्टी (युनाइटेड इंडेजेनियस पार्टी ऑफ मलेशिया या PPBM) गठबंधन से अलग हो गई थी. महातिर ने पार्टी अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

महातिर के इस्तीफा देने का कारण

हाल के दिनों में महातिर और अनवर इब्राहिम के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया था. दोनों ने 2018 में मिलकर सरकार बनाई थी. उस दौरान महातिर ने अपनी सहयोगी पार्टी को भी सत्ता सौंपने की बात कही थी. अनवर ने महातिर पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और सत्ता सौंपने का अपना वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया था.

भारत के द्विपक्षीय मामले में दखल देने के कारण महातिर चर्चा में रहे थे

महातिर मोहम्मद भारत के द्विपक्षीय मामले में दखल देने के कारण हाल के दिनों में चर्चा में रहे थे. उन्होंने भारतीय संविधान से अनुच्छेद-370 और 35A में संशोधन मामले में भारत विरोधी बयान दिया था. मोहम्मद ने भारतीय संसद से पारित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का भी विरोध किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने मलेशियाई राजदूत को बुलाकर साफ कर दिया था कि भारत इसे आंतरिक मामलों में दखल मानता है.

मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने इस्तीफा दिया

मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने 24 फरवरी को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा वहां के राजा सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान शाह को सौंपा. महातिर के इस्तीफे के साथ ही मलेशिया में अब नई सरकार के गठन की संभावनाएं तेज हो गईं हैं. महातिर ने उप-प्रधानमंत्री वान अजीजा वान इस्माइल को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है.

94 वर्षीय महातिर की पार्टी (युनाइटेड इंडेजेनियस पार्टी ऑफ मलेशिया या PPBM) गठबंधन से अलग हो गई है. महातिर ने पार्टी अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है.

महातिर के इस्तीफा देने का कारण

हाल के दिनों में महातीर और अनवर इब्राहिम के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया था. दोनों ने 2018 में मिलकर सरकार बनाई थी. उस दौरान महातिर ने अपनी सहयोगी पार्टी को भी सत्ता सौंपने की बात कही थी. अनवर ने महातिर पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और सत्ता सौंपने का अपना वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया.

भारत के द्विपक्षीय मामले में दखल देने के कारण महातिर चर्चा में रहे थे

महातिर मोहम्मद भारत के द्विपक्षीय मामले में दखल देने के कारण हाल के दिनों में चर्चा में रहे थे. उन्होंने भारतीय संविधान से अनुच्छेद-370 और 35A में संशोधन मामले में भारत विरोधी बयान दिया था. मोहम्मद ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का भी विरोध किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने मलेशियाई राजदूत को बुलाकर साफ कर दिया था कि भारत इसे आंतरिक मामलों में दखल मानता है.