Tag Archive for: National Summit

वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन, घोल को गुजरात की राज्य मछली घोषित किया गया

अहमदाबाद की साइंस सिटी में 21-22 नवंबर को वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत (Global Fisheries Conference India) 2023 आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला ने किया था. सम्मेलन में पांच हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस बैठक के हिस्से के रूप में मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था.
  • केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला फ्रांस, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, रूस समेत खाद्य विदेशी मिशनों और खाद्य और कृषि संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलनों में भी भाग लिया.

घोल मछली को गुजरात की राज्य मछली घोषित किया

  • वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत 2023 के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घोल मछली को गुजरात की राज्य मछली घोषित किया. यह भारत में पाई जाने वाली सबसे बड़ी मछलियों में से एक है.
  • यह मछली गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री इलाकों में पाई जाती है. यह मछली सुनहरे-भूरे रंग में पाई जाती है. इसका इस्तेमाल बियर और वाइन बनाने के लिए किया जाता है.

मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन

मेरी माटी मेरा देश अभियान का 31 अक्‍टूबर को समापन हो गया. इस अभियान का समापन कार्यक्रम नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के समापन का प्रतीक था. जो भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 12 मार्च 2021 को शुरू हुआ था.

मेरी माटी मेरा देश अभियान: मुख्य बिन्दु

  • मेरी माटी मेरा देश अभियान उन वीरों और वीरांगनाओं को एक श्रद्धांजलि थी जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.
  • यह कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन का प्रतीक होगा, जिसमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 766 जिलों के सात हजार ब्लॉकों से अमृत कलश यात्री शामिल थे.
  • इस यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से मिट्टी एकत्रित की गयी थी. ये मिट्टी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं दिल्ली पहुंची थी.
  • दिल्ली में उस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में डाला गया और इसी पवित्र मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया गया. यह देश की राजधानी के हृदय में अमृत महोत्सव की भव्य विरासत के रूप में मौजूद रहेगी.
  • गतिविधियों में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करने के लिए शिलाफलकम स्मारक का निर्माण शामिल था.
  • शिलाफलकम में लोगों द्वारा ‘पंच प्राण’ (प्रतिज्ञा लेना), ‘अमृत वाटिका’ (स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना), वसुधा वंदन विकसित करना और स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के सम्मान के लिए अभिनन्‍दन समारोह शामिल थे.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 31 अक्‍टूबर को मेरी माटी मेरा देश समापन कार्यक्रम को संबोधित किया था.

दिल्‍ली में भारतीय मोबाइल कांग्रेस की सातवीं बैठक आयोजित की गई

भारतीय मोबाइल कांग्रेस की सातवीं बैठक (7th India Mobile Congress) दिल्ली के भारत मंडपम में 27 से 29 अक्तूबर तक आयोजित की गई थी. बैठक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था.

मुख्य बिन्दु

  • बैठक का शुभारंभ करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार प्रत्येक नागरिक तक 5-जी कनेक्टिीविटी पहुंचाने का प्रयास कर रही है. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए चार लाख 5-जी केन्द्र बनाए गए हैं.
  • ये केन्द्र 97 प्रतिशत शहरों को और 80 प्रतिशत से अधिक आबादी को कवर करते हैं. उन्‍होंने कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड स्‍पीड में भारत 118वें स्थान से 43वें स्थान पर पहुंच गया है.
  • यह कार्यक्रम 5-जी अनुप्रयोग को प्रोत्साहन देकर 5-जी प्रौद्योगिकी से जुडे अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास है. इससे देश के साथ-साथ वैश्‍विक आवश्‍यकतों की पूर्ति होगी. साथ ही शिक्षा, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, विद्युत और परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा.
  • यह कार्यक्रम देश में 6-जी प्रौद्योगिकी और स्‍टार्ट-अप के अनुकूल माहौल बनाने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी.

नई दिल्ली में सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया

नई दिल्ली में 16 से 20 अकतूबर तक सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर को सम्मेलन में शामिल हुए थे.

मुख्य बिन्दु

  • इस शीर्ष स्तर के द्विवार्षिक सम्मेलन में भारतीय सेना से संबंधित नीतिगत निर्णयों के बारे में विचार-विमर्श किया जाता है.
  • सेना कमांडरों का यह सम्‍मेलन यह सुनिश्चित करता है कि भारतीय सेना प्रगतिशील, दूरदर्शी और भविष्‍य के लिए तैयार रहे.
  • सम्मेलन में भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डेय और वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी भी शामिल हुए थे.
  • इस सम्मेलन में सेना का शीर्ष नेतृत्व भारतीय सेना की रणनीतियों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा किया गया. इसके अलावा वर्तमान और भविष्‍य की सुरक्षा गतिविधियों के बारे में भी विचार-विमर्श हुआ.
  • सम्‍मेलन में मौजूदा तैयारियों, प्रशिक्षण मामलों, मानव संसाधन प्रबंध जैसे विभिन्‍न पहलुओं पर विचार हुआ.

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक अमृतसर में आयोजित की गई

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (Northern Zonal Council) की 31वीं बैठक 26 सितम्बर को अमृतसर में हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी.

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल, चंडीगढ़ के प्रशासक, सदस्य राज्यों के वरिष्ठ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए थे.

गृह मंत्री ने कहा कि सरकार नशीले पदार्थों और आतंकवाद पर नकेल कसने में सफल रही है. जल्द ही हमारे देश की सीमाओं पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा.

श्री अमित शाह ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद के सभी सदस्यों से जल बंटवारे से संबंधित अपने विवादों को आपसी बातचीत से सुलझाने का आग्रह किया.

क्षेत्रीय परिषदें: एक दृष्टि

  • क्षेत्रीय परिषदें (Zonal Councils), केन्द्र एवं राज्यों के बीच आपसी मतभेदों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विचार-विमर्शों तथा परामर्शों के माध्यम से सुलझाने के लिए एक मंच प्रदान करती है.
  • वर्तमान में, भारत में छः क्षेत्रीय परिषद (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी) हैं. पांच क्षेत्रीय परिषद (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी) का गठन 1957 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के अंतर्गत हुआ था. उत्तर-पूर्वी परिषद का गठन 1971 के उत्तर-पूर्वी परिषद अधिनियम द्वारा हुआ था.
  • उत्तरी क्षेत्रीय परिषद: इसमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान राज्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं.
  • मध्य क्षेत्रीय परिषद: इसमें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं.
  • पूर्वी क्षेत्रीय परिषद: इसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्य शामिल हैं.
  • पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद: इसमें गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य और संघ राज्य क्षेत्र दमन-दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली शामिल है.
  • दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद: इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, राज्य और संघ राज्य क्षेत्र पुद्दुचेरी शामिल हैं.
  • उत्तर-पूर्वी परिषद: असम, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं.

अध्यक्ष और अन्य सदस्य

  • केन्द्रीय गृह मंत्री इन सभी परिषदों के अध्यक्ष होते हैं. प्रत्येक क्षेत्रीय परिषद में शामिल किये गए राज्यों के मुख्यमंत्री, रोटेशन से एक वर्ष की अवधि के लिये उस क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं.
  • मुख्यमंत्री और प्रत्येक राज्य से राज्यपाल द्वारा यथा नामित दो अन्य मंत्री और परिषद में शामिल किये गए संघ राज्य क्षेत्रों से दो सदस्य.

उद्देश्य

राष्ट्रीय एकीकरण को साकार करना. तीव्र राज्य संचेतना, क्षेत्रवाद तथा विशेष प्रकार की प्रवृत्तियों के विकास को रोकना.

प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ में पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का शुभारंभ किया.

मुख्य बिन्दु

  • इस योजना का उद्देश्य देश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक मदद के साथ ही स्‍थानीय उत्‍पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति तथा विविध विरासत को जीवित और समृद्ध रखना है.
  • पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक शिल्‍प-कलाओं को शामिल किया गया है. इस योजना को 13 हजार करोड रुपए के परिव्‍यय के साथ केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का उपयोग करके सामान्य सेवा केद्रों के माध्यम से विश्वकर्माओं का निशुल्क पंजीकरण किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत कामगारों को 15000 रुपए का टूलकिट, साथ ही एक लाख रुपए का लोन 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा और पहला लोन चुकाने के बाद 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा. इसका फायदा लाखों कामगारों को होगा.

प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ का लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17 सितम्बर को दिल्‍ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (IICC) का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित किया था. इसका नाम ‘यशोभूमि’ दिया गया है.

  • यशोभूमि का अभी पहला चरण ही पूरा हुआ है. इसके पूरा हो जाने के बाद यह दुनिया के सबसे बडे सम्‍मेलन और प्रदर्शनी स्‍थलों में से एक होगा.
  • ‘यशोभूमि‘ कन्वेंशन सेंटर प्रगति मैदान में तैयार किए गए ‘भारत मंडपम’ से भी बड़ा है, जहाँ हाल ही में जी-20 से जुड़ी बैठकों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
  • करीब 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का उपयोग विश्‍व स्‍तरीय बैठकों, प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा.

गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन आयोजित किया गया

गुजरात के गांधीनगर में 28 से 30 अगस्त तक सेमीकॉन इंडिया (SemiconIndia) सम्मेलन 2023 आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था.

प्रधानमंत्री का संबोधन: मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री में विश्व के निजी उद्यमियो से भारत के सेमीकंडक्‍टर उद्योग में निवेश का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सरकार देश में सेमीकंडक्‍टर विनिर्माण उद्योग लगाने वालों को पचास प्रतिशत वित्तीय सहायता दे रही है.
  • सरकार ने कुशल इंजीनियरों की तैयारी के लिए तीन सौ से अधिक शैक्षणिक संस्थानों की पहचान की है जो सेमीकंडक्‍टर क्षेत्र के अनुरूप पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएंगे.
  • सेमीकंडक्‍टर ईको-सिस्‍टम बनाने के लिए हमने अब हम अपने इंजीनियरिंग कर्रिकुलम में भी बदलाव कर रहे हैं. भारत में 300 से ज्‍यादा ऐसे बड़े कॉलेजों की पहचान की गई है, जहां सेमीकंडक्‍टर पर कोर्स उपलब्ध होंगे.
  • हमारा चिप्‍स-टू-स्‍टार्टअप प्रोग्राम इंजीनियरों की मदद करेगा. अनुमान ये है कि अगले पांच वर्षों में हमारे यहां एक लाख से ज्यादा डिजाइन इंजीनियर तैयार होने वाले हैं.

नई दिल्ली में 17वीं भारतीय सहकारिता कांग्रेस का आयोजन

17वीं भारतीय सहकारिता कांग्रेस का आयोजन 1-2 जुलाई को नई दिल्ली में किया गया था. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि यह आंदोलन किसानों की खुशहाली और सशक्‍तिकरण में उपयोगी है.

मुख्य बिन्दु

  • इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) ने किया था. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता केन्‍द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की थी. कार्यक्रम में लगभग पांच करोड़ सदस्य ऑनलाइन हिस्सा लिए थे.
  • कार्यक्रम का विषय था – अमृतकाल : सशक्‍त भारत के लिए सहाकारिता से खुशहाली. बैठक का उद्देश्‍य सहकारिता आंदोलन की प्रवृत्तियों पर चर्चा करना और सफल सहकारी समितियों की सर्वोत्तम कार्य शैलियों को अपनाना है.
  • इस दौरान सहकारिता क्षेत्र के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर चर्चा भी हुई. कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें स्‍व-सहायता समूह और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया.
  • प्रधानमंत्री ने सहकारी समितियों से पारदर्शी और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त प्रशासन का मॉडल बनने और व्‍यापक स्‍तर पर डिजिटल माध्‍यमों को अपनाने का आह्वान किया.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण और कृषि के हर क्षेत्र को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है. छोटे और मंझोले किसानों को सरकारी योजनाओं से बहुत लाभ हुआ है.

जी-20 देशों के श्रम संबंधी समूह की शिखर बैठक पटना में आयोजित की गई

जी-20 देशों के श्रम संबंधी समूह ‘श्रम-20’ की शिखर बैठक 22-23 जून तक बिहार की राजधानी पटना में आयोजित की थी.

मुख्य बिन्दु

  • इस शिखर सम्मेलन में मजदूर संगठनों के नेताओं, विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.
  • इस शिखर बैठक का उदघाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. इस आयोजन में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के अलावा राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम तथा विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
  • सम्मेलन के समापन दिवस पर कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें हुई. इन बैठकों में शामिल प्रतिनिधि सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा, महिलाओं और कार्य के भविष्य पर मसौदा वक्तव्य पर चर्चा किए.

ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की मंत्री स्तरीय बैठक

भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की प्रथम मंत्री स्तरीय बैठक 16 मई को ब्रसेल्स में आयोजित की गई थी. विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने इस बैठक में हिस्सा लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि भारत प्रतिभा के मामले में एक महत्वपूर्ण घटक है.
  • उन्होंने कहा कि जिम्मेदारीपूर्ण विकास और वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम से बचाने की दोहरी आवश्यकताएं पूरा करना आज सबसे बड़ी चुनौती है.
  • डॉक्टर जयशंकर ने सीमा पार सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित  डिजिटल क्षेत्र में विश्वास और पारदर्शिता के महत्व पर बल दिया.

सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 दिल्ली में आयोजित किया गया

सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 का पहला संस्करण 17 से 21 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुखों ने संबोधित किया.

मुख्य बिन्दु

  • सैन्य कमांडरों का यह सम्मेलन साल में दो बार आयोजित किया जाता है यह भारतीय सेना से जुड़ी नीतियों और विषयों पर विचार कर निर्णय लेने का महत्वपूर्ण मंच है.
  • सम्मेलन के पहले दिन सैन्य कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किए.
  • इस सम्मेलन में सेना में किए जा रहे सुधारों के अलावा विशेष रूप से अग्निपथ योजना और डिजिटलीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई.
  • सम्मेलन में मौजूदा और भविष्य में उभरने वाली सुरक्षा से जुड़ी परिस्थितियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया और सेना की संचालन तैयारियों का जायजा लिया गया.