Tag Archive for: oscars

96वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार की घोषणा, ‘ओपेनहाइमर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

96वें ऑस्कर पुरस्कार (96th Academy Awards) 2024 के विजेताओं की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी. पुरस्कार समारोह परंपरागत रूप से अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था. इस पुरस्कार समारोह में 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया.

ओपेनहाइमर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

  • 96वें आस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अमेरिकी फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) को दिया गया.
  • यह फिल्म भौतिक वैज्ञानिक और परमाणु बम के आविष्कारक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जीवनी पर आधारित है. यह फिल्म क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है.
  • ओपेनहाइमर ने सर्वाधिक सात पुरस्कार जीते. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (किलियन मर्फी), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन और सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर का पुरस्कार भी जीता.

96वें ऑस्कर अकादमी के मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म: ओपेनहाइमर
  • सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: क्रिस्टोफर नोलन (फिल्म ओपेनहाइमर के लिए)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्टर: सिलियन मर्फी (फिल्म ओपेनहाइमर के लिए)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस: एम्मा स्टोन (फिल्म पुअर थिंग्स के लिए)
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: द बॉय एंड द हीरोन
  • सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्म: इंट्रस्ट ऑफ जोन (देश- यूनाइटेड किंगडम)
  • सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस: Da’Vine Joy Randolph (फिल्म द होल्डओवर्स के लिए)
  • सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर: रॉबर्ट डाउनी जूनियर (फिल्म ओपेनहाइमर के लिए)
  • सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर: 20 डेज इन मारियुपोल

ऑस्कर अकादमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ऑस्कर अकादमी पुरस्कार को ही ऑस्कर पुरस्कार के नाम से जाना जाता है. यह ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और सम्मानित पुरस्कार है.
  • यह पुरस्कार अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.
  • ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष के ग्रेमी पुरस्कार (संगीत के लिए), एमी पुरस्कार (टेलीविजन के लिए) और टोनी पुरस्कार (थिएटर के लिए) हैं.
  • ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं को ‘गोल्डन स्टैचू’ की एक प्रति प्रदान की जाती है. इस गोल्डन स्टैचू को आधिकारिक तौर पर ‘एकेडमी ऑफ मेरिट’ कहा जाता है.
  • पहला ऑस्कर पुरस्कार समारोह 16 मई,1929 को, हॉलीवुड में होटल रुज़वेल्ट में आयोजित किया गया था.

अब तक के भारतीय ऑस्कर विजेता

  1. भानु अथैया: वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए ऑस्कर (आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’).
  2. सत्यजीत रॉय: वर्ष 1992 में ‘लाइफ-टाइम अचीवमेंट’ कैटेगरी में ऑस्कर.
  3. एआर रहमान: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ संगीत और गुलजार के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए).
  4. गुलजार: वर्ष 2009 में एआर रहमान और गुलजार को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  5. रेसुल पोक्कुट्टी: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  6. फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’: वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यमेंट्री फिल्म का ऑस्कर (फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी द्वारा किया गया था. यह फिल्म भारत के हापुड़ में बनी है.)
  7. आरआरआर (ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फ़िल्म): एसएस राजामौली की फ़िल्म ‘आरआरआर’ ने 2023 में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का अकादमी पुरस्कार जीता था. ‘नातू नातू’ साउंडट्रैक को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ‘आरआरआर’ को ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फ़िल्म होने का गौरव हासिल है.

93वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा, ‘नोमैडलैंड’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

93वें ऑस्कर पुरस्कार (93rd Academy Awards) 2021 के विजेताओं की घोषणा 26 अप्रैल को की गयी. पुरस्कार समारोह परंपरागत रूप से अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था. पुरस्कार समारोह में दिवंगत अभिनेता इरफान खान और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को ‘स्मृति श्रेणी’ में श्रद्धांजलि दी गई.

नोमैडलैंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित तीन पुरस्कार

आस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अमेरिकी फिल्म नोमैडलैंड (Nomadland) को दिया गया. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अतिरिक्त दो अन्य श्रेणी में भी पुरस्कृत किया गया.

फिल्म नोमैडलैंड की निर्देशक चीनी मूल की क्लो झाओ (Chloe Zhao) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में आस्कर पुरस्कार जीतने वाली वह पहली एशियाई महिला हैं. इस फिल्म की अभिनेत्री Frances McDormand को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में पुरस्कृत किया गया.

माई ऑक्टोपस टीचर को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर का पुरस्कार

ऑस्कर पुरस्कारों में ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ (My Octopus Teacher) को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर का पुरस्कार मिला है जिससे भारतीय फिल्म निर्माता स्वाति थियागराजन ने एसोसिएट प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन मैनेजर के रूप काम किया है.

93वें ऑस्कर के मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  • बेस्ट फिल्म: Nomadland (डायरेक्टर Chloe Zhao)
  • बेस्ट डायरेक्टर: चीनी मूल की Chloe Zhao (फिल्म – Nomadland)
  • बेस्ट एक्टर: Anthony Hopkins (फिल्म – द फादर)
  • बेस्ट एक्ट्रेस: Frances McDormand (फिल्म – Nomadland)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: Soul (सोल)
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: Another Round (डेनमार्क की फिल्म)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: Yuh-Jung Youn (फिल्म – मिनारी)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: Daniel Kaluuya (फिल्म – Judas and the Black Messiah)
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: माई ऑक्टोपस टीचर (My Octopus Teacher)

ऑस्कर पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ऑस्कर पुरस्कार को एकेडमी अवॉर्ड्स के नाम से भी जाना जाता है.
  • यह पुरस्कार अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.
  • ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष के ग्रेमी पुरस्कार (संगीत के लिए), एमी पुरस्कार (टेलीविजन के लिए) और टोनी पुरस्कार (थिएटर के लिए) हैं.
  • आस्कर पुरस्कार विजेताओं को ‘गोल्डन स्टैचू’ की एक प्रति प्रदान की जाती है. इस गोल्डन स्टैचू को आधिकारिक तौर पर ‘एकेडमी ऑफ मेरिट’ कहा जाता है.
  • पहला अकादमी पुरस्कार समारोह 16 मई,1929 को, हॉलीवुड में होटल रुज़वेल्ट में आयोजित किया गया था.

अब तक के भारतीय ऑस्कर विजेता

  1. भानु अथैया: वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए ऑस्कर (आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’).
  2. सत्यजीत रॉय: वर्ष 1992 में ‘लाइफ-टाइम अचीवमेंट’ कैटेगरी में ऑस्कर.
  3. एआर रहमान: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ संगीत और गुलजार के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए).
  4. गुलजार: वर्ष 2009 में एआर रहमान और गुलजार को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  5. रेसुल पोक्कुट्टी: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  6. फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’: वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यमेंट्री फिल्म का ऑस्कर (फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी द्वारा किया गया था. यह फिल्म भारत के हापुड़ में बनी है.)

फिल्म ‘द लास्ट कलर’ को ऑस्कर अवॉर्ड्स की फीचर फिल्म्स की लिस्ट में शामिल किया गया

फिल्म ‘द लास्ट कलर’ को ऑस्कर अवॉर्ड्स के फीचर फिल्म्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. ऑस्कर एकेडमी ने 2019 की 344 बेस्ट पिक्चर्स में इस फिल्म को शामिल किया है. इस लिस्ट का हिस्सा होने लायक बनने के लिए फिल्मों को लॉस एंजेलिस के कमर्शल मोशन पिक्चर थिएटर में 31 दिसंबर तक रिलीज होना होता है और कम से कम 7 दिनों तक चलना होता है.

फिल्म ‘द लास्ट कलर’ को यूएसए के 30वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 4 जनवरी 2019 को रिलीज किया गया था. यह फिल्म भारत में अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2019 में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी.

फिल्म ‘द लास्ट कलर’ की कहानी वृंदावन और वाराणसी में रहने वाली विधवा औरतों की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के निर्देशक विकास खन्ना हैं. यह उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म है. नीना गुप्ता ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.

92वां ऑस्कर पुरस्कार: भारत ने हिंदी फिल्म ‘गली बॉय’ और ‘मोती बाग’ को नामित किया

बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म श्रेणी

भारत ने 92वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर पुरस्कार) के बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म श्रेणी में हिंदी फिल्म ‘गली बॉय’ को अधिकारिक तौर पर नामित किया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 21 सितम्बर को इसकी घोषणा की.

गली बॉय: मुख्य तथ्य

  • रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं.
  • इस फिल्म को मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला चुका है.
  • फिल्म ‘गली बॉय’ मुराद नाम के लड़के की कहानी है जो रैपर बनने का सपना देखता है. हालांकि, गरीबी और समाज उसके सपने को हकीकत में तब्दील होने की राह में रोड़ा बनता है.
बेस्ट लघु फिल्म श्रेणी

भारत ने 92वें ऑस्कर पुरस्कार के बेस्ट लघु फिल्म (Documentary films) श्रेणी में ‘मोती बाग’ (Moti Bagh) को नामित किया है. यह फिल्म उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के कल्जीखाल ब्लॉक स्थित सांगुड़ा गांव के 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा पर बनी है.

मोती बाग: एक दृष्टि

  • मोती बाग को केरल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म समारोह (International short film festival) में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.
  • 59 मिनट की लघु फिल्म ‘मोती बाग’ को अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los angeles) में भी प्रदर्शित किया जाएगा.
  • इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन फिल्मकार निर्मल चन्द्र डंडरियाल ने किया है.
  • फिल्म की पटकथा कृषि, बागवानी, मधुमक्खी पालन, जल संरक्षण, रोजगार और पलायन समेत अन्य कई मुद्दों पर आधारित है.


लघु फिल्म ‘मोती बाग’ भारत से ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया

भारत ने 92वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर पुरस्कार) के लघु फिल्म (Documentary films) कैटिगरी में ‘मोती बाग’ (Moti Bagh) को नामित किया गया है. यह फिल्म उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के कल्जीखाल ब्लॉक स्थित सांगुड़ा गांव के 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा पर बनी है.

मोती बाग: एक दृष्टि

  • मोती बाग को केरल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म समारोह (International short film festival) में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.
  • 59 मिनट की लघु फिल्म ‘मोती बाग’ को अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los angeles) में भी प्रदर्शित किया जाएगा.
  • इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन फिल्मकार निर्मल चन्द्र डंडरियाल ने किया है.
  • फिल्म की पटकथा कृषि, बागवानी, मधुमक्खी पालन, जल संरक्षण, रोजगार और पलायन समेत अन्य कई मुद्दों पर आधारित है.