Tag Archive for: shooting

रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय शानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप (ISSF World Shooting Championships) 2022 में स्वर्ण पदक जीता है. रुद्राक्ष ने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता. इस जीत के साथ ही पाटिल ने 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए आहर्ता प्राप्त कर लिया है.

रुद्राक्ष, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दूसरे भारतीय हैं. बिंद्रा ने 2006 में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. विश्व चैम्पियनशिप में रुद्राक्ष ने पहली बार भाग लिया था.

इस चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की भारतीय टीम ने जर्मनी को हराया. स्पर्धा का स्वर्ण चीन ने, जबकि रजत पदक दक्षिण कोरिया ने जीता.

निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप मिस्र के काहिरा में 12 से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है.

ISSF विश्‍व कप में भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा, 15 पदक जीते

भारत ISSF शूटिंग विश्व कप (ISSF World Cup) 2022 में पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा. ने भारत इस विश्व कप में 5 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते.

4 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक के साथ कोरिया ने दूसरा और 4 स्वर्ण और 2  कांस्य पदक सहित कुल 6  पदक के साथ चेक गणराज्य तीसरे स्थान पर रहा.

मेराज अहमद खान स्किट स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

  • भारतीय निशानेबाज मेराज अहमद खान ने 18 जुलाई को ISSF विश्‍व कप में पुरुषों की स्किट स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीत. वह इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. मेराज ने कोरिया और ब्रिटेन के निशानेबाजों को मात देते हुए स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया.
  • भारतीय शूटर, पिस्टल और राइफल शूटिंग में कई पदक जीतते आए हैं, किन्तु अब स्कीट शूटिंग में भारत को पहली बार सफलता मिली है.

ISSF शूटिंग विश्व 2022: एक दृष्टि

  • यह ISSF शूटिंग विश्व कप का दूसरा चरण था जो कोरिया के चांगवान (Changwon) में 9 जुलाई से 21 जुलाई तक खेल गया था.
  • इस वर्ष यह दूसरी बार है जब भारतीय निशानेबाजों ने विश्वकप पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इससे पहले इस वर्ष काहिरा में पहला चरण जीता था.
  • भारत ने 2019 में ISSF विश्व कप के पांचों चरण जीते थे. वहीं 2021 में एक चरण में कामयाबी मिली थी.
  • अब भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाज अक्टूबर में काहिरा में ISSF विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगे. शॉटगन निशानेबाज क्रोएशिया में सितंबर में शॉटगन विश्व कप खेलेंगे.

ISSF जूनियर विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता: भारत पहले स्थान पर

ISSF जूनियर विश्‍व कप (ISSF WORLD CUP JUNIOR) 2022 निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय दल ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.

भारत ने 13 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीते. 4 स्वर्ण, 2 रजत और 5 स्वर्ण सहित 11 पदकों के साथ इटली दूसरे स्थान पर रहा. पोलैंड ने पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उसने 4 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते.

ISSF जूनियर विश्‍व कप 2022

ISSF जूनियर विश्‍व कप 2022, 9 मई से 20 मई तक जर्मनी के सुहल में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय दल का नेतृत्व निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने किया था.

ISSF निशानेबाजी विश्व कप: भारत चार स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

ISSF निशानेबाजी विश्व कप (ISSF World Cup) 2022 प्रतियोगिता मिस्र के काहिरा में 26 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था. इस विश्व कप में 60 देशों के 500 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिंदु

  • इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते. पदक तालिका में भारतीय दल शीर्ष पर रही.
  • इस प्रतियोगिता में नॉर्वे ने छह पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं, और वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. तीन स्वर्ण के साथ फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक सौरभ चौधरी ने जीता था. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्वर्ण पदक मैच में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को हराया.
  • अनीश भानवाला और रिदम सांगवान ने थाईलैंड के खिलाफ 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम मैच में स्वर्ण पदक जीता.
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में निवेथा परमनाथम, ईशा सिंह और रुचिरा विनरकर ने स्वर्ण पदक जीता.
  • महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत के लिए ईशा सिंह, राही सरनोबत और रिदम सांगवान ने स्वर्ण पदक जीता.

भारत ने शॉट गन विश्‍वकप में पुरूषों की स्‍कीट टीम स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक जीता

भारत ने शॉट गन विश्‍वकप में पुरूषों की स्‍कीट टीम स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में भारत के मेराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खंगूरा की टीम ने यह पदक जीता. भारतीय टीम ने कजाकिस्‍तान के डेविड पोशीवालोफ, एडवर्ड येश्‍चेनको और एलेक्‍जेंडर मुखामेदिएव को पराजित कर तीसरा स्‍थान हासिल किया.

शॉट गन विश्‍वकप प्रतियोगिता मिस्र की राजधानी काहिरा में 25-27 को आयोजित की गयी थी. यह प्रतियोगिता अंतर्राष्‍ट्रीय निशानेबाजी संघ (ISSF) द्वारा आयोजित की जाती है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष चुने गये

हाल ही में संपन्न हुए भारतीय तीरंदाजी महासंघ के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को तीरंदाजी (आर्चरी) एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAI) का नया अध्यक्ष चुना गया. मुंडा ने विपक्षी बीवीपी राव को 34-18 वोटों के अंतर से हराया. अर्जुन मुंडा का कार्यकाल चार वर्षों का होगा. वहीं, हरियाणा के कैप्टन अभिमन्यू शर्मा ने उपाध्याक्ष का पद हासिल किया.

अर्जुन मुंडा तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. केंद्र सरकार में वे जनजातीय मामलों के मंत्री हैं. उनका तीरंदाजी से जुड़ाव रहा है. मुंडा के प्रयास से 2006 में सरायकेला के दुगुनी में झारखंड सरकार कल्याण विभाग की ओर से तीरंदाजी एकेडमी की स्थापना की गई थी.

चुनाव दिल्ली उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों पर
भारतीय तीरंदाजी को अगस्त 2019 में विश्व तीरंदाजी ने दो गुटों की गुटबाजी के कारण राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर दिया था. इनमें से एक गुट ने दिल्ली और दूसरे ने चंडीगढ़ में चुनाव कराए थे जो कि अन्तर्राष्ट्रीय संस्था के दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन था. यह चुनाव दिल्ली उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों पर संपन्न कराया गया था.

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को पुनः शामिल करने के लिए भारत से प्रस्ताव माँगा गया

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) ने 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को पुनः शामिल करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से प्रस्ताव माँगा है. म्यूनिख में राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की बैठक के बाद यह प्रस्ताव आया है.

2022 के राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को बाहर किये जाने पर भारत के कड़े विरोध के बाद ये प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव को जनवरी के प्रारंभ में राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की खेल समिति के सामने पेश करने को कहा गया है, जिसे मंजूरी के लिए इसकी कार्यकारी समिति को भेजा जायेगा.

भारतीय ओलंपिक संघ ने निशानेबाजी को राष्ट्रमंडल खेलों से हटाए जाने के विरोध में इन खेलों से हटने की धमकी दी थी. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने निशानेबाजी में हमेशा काफी पदक जीते हैं. 2018 में गोल्ड कोस्ट में संपन्न हुए पिछली राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने सात स्वर्ण सहित 16 पदक निशानेबाजी में जीते थे.

63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता भोपाल में संपन्न, मनु भाकर व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर

63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 19 से 24 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित किया गया था. भोपाल में पहली बार राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रमंडल खेलों में विजेता मनु भाकर औऱ अनीश भानवाला ने स्वर्ण पदक जीता. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए मनु ने कुल चार स्वर्ण पदक जीते. पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में अनीश भानवाला को स्वर्ण हासिल हुआ.

हिमाचल की जीना खिट्टा ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा का रजत मेहुली घोष को मिला जबकि अपूर्वी चंदेला के हिस्से में कांस्य पदक गया.

ISSF विश्‍वकप निशानेबाजी फाइनल्‍स 2019: पदक तालिका में भारत शीर्ष पर

ISSF विश्‍वकप निशानेबाजी फाइनल्‍स (ISSF World Cup Final) 2019 प्रतियोगिता 17 से 23 नवम्बर तक चीन के पुतियान में खेला गया.

इस प्रतियोगिता में भारत के मनु भाकर और इलावेनिल वालारिवन ने 21 नवम्बर को स्‍वर्ण पदक जीता. मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया. मनु भाकर, हीना सिद्धू के बाद से विश्व कप में दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज़ बन गयी हैं.

मनु भाकर के अलावा भारत की एलावेनिल वालारियन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. एलावेनिल ने ताइवान की लिन यिंग शिन को पराजित किया.

एयर राइफल प्रतियोगिता में युवा दिव्यांश ने स्वर्ण पदक जीता. दिव्यांश ने पुरुषों की 10 मीटर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया. हंगरी के इस्तवान पेनी को रजत और स्लोवाकिया के पैट्रिक जेनी को कांस्य पदक मिला.

इस प्रतियोगिता में भारत तीन स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पहले स्थान पर जबकि 2 स्वर्ण 1 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा.

14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप: दोहा में खेला जा रहा है

14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (14th Asian Shooting Championship) 3 से 13 नवम्बर तक दोहा में खेला जा रहा है.

इस चैंपियनशिप में भारतीय शूटर दीपक कुमार ने 5 नवम्बर को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता. इस जीत के साथ उन्होंने भारत के लिए तोक्यो ओलिंपिक 2020 का दसवां कोटा भी हासिल किया. दीपक भारत की तरफ से निशानेबाजी में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले 10वें पुरुष बन गए हैं.

भारत के मनु भाकर ने भी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वह मई में म्यूनिख वर्ल्ड कप के जरिये पहले ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं.

चिंकी यादव ने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ क्वालीफिकेशन स्कोर 588 अंक से निशानेबाजी में भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिलाया लेकिन वह 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत सकीं.

पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में संजीव राजपूत, शुभंकर प्रमाणिक और तरूण यादव ने 1865.1 के संयुक्त स्कोर से रजत पदक अपने नाम किया.

पुरूषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में उदयवीर सिद्धू ने 577 अंक से व्यक्तिगत रजत पदक हासिल किया जबकि उदयवीर, विजयवीर सिद्धू और गुरप्रीत सिंह ने 1710 अंक से टीम को स्वर्ण पदक दिलाया.

भारत ने जूनियर और युवा वर्गों में दबदबा जारी रखते हुए 11 और पदक हासिल किये जिसमें छह और स्वर्ण पदक शामिल हैं. देश के अभी तक टूर्नामेंट में 35 पदक हो गये हैं.

 

टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाज़ों ने अब तक रिकॉर्ड 15 कोटे हासिल

टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाज़ों ने अब तक रिकॉर्ड 15 कोटे हासिल कर लिए हैँ. दोहा में 14वीं एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में अंगद वीर सिंह बाजवा ने पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, इसी स्‍पर्धा का रजत पदक मेराज अहमद के नाम रहा. इस तरह अंगद और मेराज ने पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए देश के लिए दो और ओलिंपिक कोटे हासिल किये.

ओलिंपिक कोटा के मामले में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. लंदन ओलिंपिक 2012 में भारत के 11 निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया था जबकि रियो ओलिंपिक 2016 में 12 भारतीय निशानेबाज़ उतरे थे.

ISSF शूटिंग विश्‍वकप का रियो द जनेरो में आयोजन: भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

ISSF शूटिंग विश्‍वकप राइफल/पिस्‍टल चैम्पियनशिप का आयोजन 26 अगस्त से 3 सितम्बर तक ब्राजील के रियो द जनेरो में किया गया. भारत इस प्रतियोगिता में 5 स्‍वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्‍य पदकों के साथ पदक तालिका में सबसे ऊपर रहा.

मनु भाकर और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने दस मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्पर्धा के फाइनल में अपने ही देश की यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को हराया. इससे पहले महिलाओं की दस मीटर मिक्‍स्‍ड टीम एयर राइफल शूटिंग में अपूर्वी चंदेला ने अपने जोड़ीदार दीपक कुमार के साथ निशाना लगाते हुए भारत के लिए स्‍वर्ण पदक जीता.


ISSF निशानेबाजी विश्व कप में भारत ने शीर्ष स्थान पर रहा