Tag Archive for: snooker

पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्वकप जीता

आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्वकप (Red Snooker World Cup) का ख़िताब भारत के शीर्ष स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के बाबर मसीह (Babar Masih) को पराजित कर इस ख़िताब के विजेता बने. यह पंकज आडवाणी का 24वां विश्व खिताब है. यह विश्वकप दोहा में आयोजित किया गया था.

इससे पहले पंकज आडवाणी ने लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराया था.

मार्क सेल्बी चौथी बार विश्व स्नूकर चैंपियन बने, शॉन मर्फी को पराजित किया

इस वर्ष यानी 2021 के विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप (World Snooker Championship) का ख़िताब इंग्लैंड के मार्क सेल्बी ने जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के ही शॉन मर्फी को पराजित कर यह चैम्पियनशिप जीती.

शॉन मर्फी ने चौथी बार यह चैम्पियनशिप जीती है. इससे पहले उन्होंने 2014, 2016 और 2017 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2021 प्रतियोगिता 17 अप्रैल से 3 मई तक इंग्लैंड के शेफिएल्ड क्रूसिबल थियेटर (Sheffield Crucible Theatre) में आयोजित किया गया था. इस चैम्पियनशिप के विजेता को पांच हजार पाउंड की राशी दी जाती हैं.

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के आयोजन विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन (World Professional Billiards and Snooker Association) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है.

पंकज आडवाणी और आदित्‍य मेहरा की जोड़ी IBSF विश्व स्नूकर टीम चैम्पियनशिप का विजेता बना

भारत के पंकज आडवाणी और आदित्‍य मेहरा की जोड़ी ने IBSF विश्व स्नूकर टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. म्‍यांमार के मांडले में 25 सितम्बर को खेले गये फाइनल में पंकज और आदित्‍य ने थाइलैंड की दूसरे नम्‍बर की टीम को पराजित किया. पंकज आडवाणी का यह 23वां स्‍वर्ण पदक है. आदित्‍य मेहरा का यह अब तक का पहला स्‍वर्ण पदक है.

गौरतलब है कि पंकज आडवाणी ने दुनिया में किसी भी क्यू खिलाडी से ज़यादा विश्व खिताब अपने नाम किए हैं और इसलिए उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्युइस्ट भी कहा जा सकता है.