Tag Archive for: Squash

अनहत सिंह ने स्‍कॉटिश जूनियर ओपन स्‍कवॉश-2023 का खिताब जीत

भारतीय खिलाडी अनहत सिंह ने 31 दिसम्बर को स्‍कॉटिश जूनियर ओपन स्‍कवॉश (Scottish Junior Open) 2023 के गर्ल्‍स अंडर-19 स्‍पर्धा का खिताब जीत लिया. यह प्रतियोगिता एडिनबर्ग में आयोजित किया गया था. अनहत ने फाइनल में रॉबिन मैकअल्‍पाइन को 11-6, 11-1 और 11-5 से पराजित किया.

दिल्ली की अनहत ने अंडर-19 और सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में डबल रिकॉर्ड बनाया और आरंभिक मिक्‍ड डबल्‍स चैंपियनशिप और एशियन गेम्‍स दोनों में अभय सिंह के साथ मिक्‍स डबल्‍स का कांस्‍य पदक जीता.

भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीता

भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप (Asian Team Squash Championships) में पहला स्वर्ण जीता है. सौरव घोषाल की अगुवाई में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल की.

मुख्य बिन्दु

  • भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने दक्षिण कोरिया के चेउंग्जू में खेले गए एशियाई स्क्वैश टीम चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में कुवैत को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सौरव घोषाल ने अम्मार अल्तामिमी को हराकर टीम को अजेय बढ़त दिलाई थी.
  • पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारतीय टीम को दो मौकों पर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा था.
  • सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराने से पहले भारत ने कतर, पाकिस्तान, कुवैत, दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे पर जीत दर्ज करते हुए पूल A में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक

इस प्रतियोगिता में महिला टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. सेमीफाइनल में उसे मलेशिया ने 1-2 से हराया. महिला टीम पूल B में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. महिलाओं ने ईरान और सिंगापुर को हराया था. वहीं, हॉन्ककॉन्ग के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था.

भारत ने पहली बार विश्व डबल्स स्क्वॉश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

WSF विश्व डबल्स स्क्वॉश चैंपियनशिप (World Squash Doubles Championships) 2022, 5 से 9 अप्रैल तक स्कॉटलैंड के ग्लासग्लो में आयोजित किया गया था. WSF वर्ल्ड डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप के इतिहास में भारत ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता है.

मुख्य बिंदु

  • भारत की दीपिका पल्लीकल ने मिक्स्ड डबल्स में सौरव घोषाल और महिला डबल्स में जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता.
  • मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में दीपिका और सौरव की जोड़ी ने इंग्लैंड के एड्रेन वॉलर और एलिसन वॉटर्स की जोड़ी को हराया.
  • इसके बाद, पल्लिकल और जोशना चिनप्पा की जोड़ी ने महिला डबल्स का खिताब जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की साराह जेन पैरी और एलिसन वॉटर्स की जोड़ी को हराया.

सौरव घोषाल ने मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021 जीता

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी, सौरव घोषाल मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप (Malaysian Open Championships) जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने कुआलालंपुर में पुरुष एकल फाइनल में कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज (Miguel Rodriguez) को पराजित कर यह चैंपियनशिप अपने नाम किया.

मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021 का महिला एकल खिताब मलेशिया की आइफा आजमान (Aifa Azman) ने जीता.

जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप जीती

देश के शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता है. 15 फरवरी को चेन्नै में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में जोशना चिनप्पा महिला वर्ग का और सौरभ घोषाल पुरुष वर्ग का विजेता बना. शीर्ष वरीय जोशना ने तन्वी खन्ना के खिलाफ 8-11, 11-6, 11-4, 11-7 से जीत हासिल की.

जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल का यह क्रमश: 18वां और 13वां खिताब है. 1919 में जोशना ने पुणे में 16वां राष्ट्रीय खिताब जीतकर भुवनेश्वरी कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. उन्होंने पहला राष्ट्रीय खिताब 2000 में जीता था.