Tag Archive for: statue of unity

SCO के आठ अजूबों की सूची में भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शामिल किया गया

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने भारत के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को अपने आठ अजूबों (Eight wonders of SCO) की सूची में शामिल किया है. इस उद्देश्य सदस्य देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देना है. दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के SCO के आठ अजूबों की लिस्ट में शामिल होने से SCO खुद सदस्य देशों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रचार करेगा.

उल्लेखनीय है कि अनावरण के सालभर बाद ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रोजाना देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या अमेरिका के 133 साल पुराने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के पर्यटकों से ज्यादा हो गई है. गुजरात स्थित इस स्मारक को देखने औसतन 15000 से अधिक पर्यटक प्रति-दिन पहुंच रहे हैं.

SCO के 8 अजूबे

  1. स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी (भारत)
  2. दामिंग पैलेस (चीन)
  3. मुग़ल विरासत (पाकिस्तान)
  4. लाहौर मुग़ल विरासत (पाकिस्तान)
  5. नवरुज़ पैलेस (ताजीकिस्तान)
  6. तमगली गोर्ज (कजाखस्तान)
  7. पो-ई-कलान काम्प्लेक्स (उज्बेकिस्तान)
  8. द गोल्डन रिंग (रूस)

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी: एक दृष्टि

  • स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.
  • यह प्रतिमा गुजरात में केवड़िया कॉलोनी में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के समीप है.
  • भारतीय मूर्तिकार राम वी सुतार ने इसका डिजायन तैयार किया था.
  • सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की इस प्रतिमा को सिर्फ चार सालों के भीतर बनाया गया है. इसे बनाने की लागत 2989 करोड़ रुपए आई है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 143वीं पुण्‍यतिथि के मौके पर 31 अक्टूबर, 2018 को उसका अनावरण किया था.

टाइम पत्रिका ने ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को दुनिया के 100 महानतम स्‍थानों की सूची में शामिल किया

मशहूर अमेरिकी पत्रिका टाइम ने वर्ष 2019 के विश्व के 100 नए ‘गौर करने लायक स्थानों’ को लेकर जारी ताजा सूची जारी की है. इस सूची में गुजरात की 597 फुट ऊंची ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को भी जगह दी है.

‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जो आजाद भारत के पहले गृह मंत्री के साथ ही उप-प्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है.